बुधवार, 30 मार्च 2016

जालोर भजन संध्या में लोक भजन गायकों ने बनाया भक्तिमय माहौल



जालोर भजन संध्या में लोक भजन गायकों ने बनाया भक्तिमय माहौल
जालोर 30 मार्च - राजस्थान दिवस समारोह के उपलक्ष्य में मंगलवार को वीरम मंच पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित भजन संध्या में जालोर जिले के अनेक लोक भजन गायकों ने विभिन्न देवी देवताओं के लोक भजन तथा गुरू वन्दनाओं आदि की आकर्षक प्रस्तुतियाॅं देकर माहोल को भक्तिमय बना दिया।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, जालोर नगर परिषद के सभापति भंवरलाल माली, अतिरिक्त जिला कलेक्टर आशाराम डूडी, उप पुलिस अधीक्षक रघुनाथ गर्ग, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जवाहर चैधरी, जालोर उपखण्ड अधिकारी हरफूल पंकज, नगर परिषद के आयुक्त अर्जुनदान देथा तथा उप सभापति श्रीमती मंजु सोंलकी की उपस्थिति में आयोजित भजन संध्या में माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवल्लन कर विधिवत रूप से कार्यक्रम का शुभारभ्भ किया गया तत्पश्चात जालोर जिले के ख्याति प्राप्त लोक भजन गायक जोग भारती ने गुरू की महिमा पर आधारित ‘‘ कुण गुरू, कुण चेला....... कुण है ठाकर कुण है चाकर...... पांच तत्व री बनी पोटली, एक दिन जासी आदि लोक भजन सुनाकर कार्यक्रम को ऊॅचाईयाॅ प्रदान की वही श्रीमती मधु शर्मा के साथ उन्होनें चैसठ जोगणी देवरिये रम जाये...... आकर्षकक युगल भजन की प्रस्तुती की।

भजन संध्या में सांचैर तहसील क्षेत्रा के सरनाऊ के बाल कलाकर सुरेश लौहार ने अपनी बाल मंडली के साथ ‘‘ ओ मन मारूो कागा सरूपी.......भजन की बेहत्तर प्रस्तुती देकर उपस्थित श्रौताओं का मन मोह लिया वही सामतीपुरा से आये लोक गायक वालाराम चैधरी ने सतगुरू की आराधना, रामा ग्राम के भजन गायक सुखदेव सेन ने गणपति व गुरू वन्दना, जालोर के राजू वैष्णव ने चालो सतसंग में..... एवं जालोर के ही ललित वैष्णव ने कृष्ण भक्ति पर तथा फारूख शेख दीवाना ने खम्मा खम्मा म्हारी रूणिचे रा धणी.....आदि भजन सुनाये जबकि जालोर फुटरमल शर्मा ने भी लोक भजन की प्रस्तुति दी। भजन सन्ध्या के अन्त में लोक भजन गायकों को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर जालोर के जिला परिवहन अधिकारी नानजीराम गुलसर, जालोर तहसीलदार ममता लहुआ, जालोर नगर परिषद के नेता प्रतिपक्ष मिश्रीमल गहलोत, पार्षद श्रीमती रेखा माली, साहित्यकार परमानन्द भट्ट सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थें।

----000----

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें