पुलिस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
पुलिस लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 25 फ़रवरी 2014

जैसलमेर में देह व्यापार गिरोह पकड़ा। . जैसलमेर पुलिस कि बड़ी कार्यवाही ,

जैसलमेर में देह व्यापार गिरोह पकड़ा। . जैसलमेर पुलिस कि बड़ी कार्यवाही ,


जैसलमेर शहर जैसलमेर में पर्यटन सीजन के समय आये दिन देह व्यापार की सुचनाओं को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर विकास शर्मा द्वारा वृताधिकारी वृत जैसलमेर सोहनराम एवं शहर कोतवाल वेदप्रकाश आरपीएस को देह व्यापार करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। उक्त निर्देशों की पालना में शहर में लगातार रात्रि कालीन गश्त को तेज किया गया। आज दिनांक 25.02.2014 को सोहनराम आरपीएस वृताधिकारी वृत जैसलमेर बमय जाब्ता कानि0 नरेन्द्रसिंह 416, जरिये सरकारी वाहन बोलेरो आरजे 15 युए 0843 चालक राजु राम न0 1051 के रात्रि में शहर मे गष्त करते हुए जरिये मोबार्इल फोन पर सूचना मिली कि हाऊसिंग बोर्ड जैसलमेर के क्वार्टर न0 पी-4 मे इन्द्र कुमार उर्फ राजू व उसकी एक सहयोगिनी कविता उर्फ चांदनी किराये से रहते है। तथा अवैध देह व्यापार का धंधा करते है। जिस पर सोहनराम उप अधीक्षक वहां से रवाना होकर थाना कोतवाली पहुंचे तथा थाना पर तैनात कानि0 जालम सिंह न0 237 को मुखबीर सूचना से अवगत करवाया जाकर सादा वस्त्रो मे डेकोय (बाग्स ग्राहक) मामूर किया तथा थाना से वृताधिकारी मय पुलिस जाब्ता नरेन्द्र सिंह कानि, महिला कानि0 श्रीमति विमला न0 838, मामूरा डेकोय जालम सिंह कानि न0 237 जरिये सरकारी बोलेरो आरजे 15 युए 0843 चालक राजू राम न0 1051 व श्री प्रेमषंकर मुआ 67, अचला राम कानि न0 164, श्रीमति निर्मला महिला कानि0 841 जरिये सरकारी जीप आरजे 15 युए 0743 चालक जगरूपा राम न0 1079 के थाना से रवाना होकर हाऊसिंग बोर्ड कोलोनी जैसलमेर पहुंचे, डेकोय जालम सिंह को सादा वस्त्रो मे बाग्स गा्रहक के रूप मे क्वार्टर न0 टी-4 पर भेजा जाकर निर्देष दिये। जहा पर कानि जालमसिंह को सुचना अनुसार सही बात लगने पर वृताधिकारी मय जाब्ता को र्इशारा किया गया तो वृताधिकारी मय जाब्ता तुरंत क्वार्टर न0 टी-4 के मैन गेट पर पहुंचे। जहां पर एक व्यकित गेट को बंद करने ही लगा। लेकिन पुलिस जाब्ता ने तुरंत दरवाना खोल दिया तथा दरवाजा देने वाले ने अपना नाम इन्द्र कुमार पुत्र तमाकी मल जाति ंिसंधी उम्र 44 साल नि0 532 सिंधी कोलोनी राजा पार्क पुलिस थाना मानसरोवर जिला जयपुर होना बताया। जिसके बाद वृताधिकारी वृत जैसलमेर द्वारा उक्त क्वारटर की तलाशी ली गर्इ तो उस क्वार्टर में विजय सिंह पुत्र रूप सिंह जाति राजपूत उम्र 22 साल नि0 आर्इंता देउंगा थाना मोहनगढ जिला जैसलमेर तथा प्रिया पोदार पुत्री रणजीत पोदार जाति पोदार उम्र 23 साल नि0 रानागढ थाना गाजनापुर जिला नोदिया (पषिचम बंगाल), पिंकी पोदार पुत्री राधाकांत जाति पोदार उम्र 21 साल नि0 रानागढ थाना गाजनापुर जिला नोदिया (पषिचम बंगाल, कविता उर्फ चांदनी पुत्री राधाकांत जाति पोदार उम्र 35 साल नि0 रानागढ थाना गाजनापुर जिला नोदिया (पषिचम बंगाल) को देह व्यापार करने तथा इन्द्र कुमार पुत्र तमाकी मल जाति ंिसंधी उम्र 44 साल नि0 532 सिंधी कोलोनी राजा पार्क पुलिस थाना मानसरोवर जिला जयपुर को शहर में देह व्यापार चलाने के जूर्म में गिरफतार किया गया तथा पुलिस थाना कोतवाली में पीटा एक्ट के तहत मुकदमा जर्द किया गया।



इसके साथ-साथ शहर में देह व्यापार करने वालों को चिनिहत किया गया है तथा उनके विरूद्ध भी शीघ्र कार्यवाही अमल में लार्इ जायेगी।

मंगलवार, 28 जनवरी 2014

जैसलमेर बेरहमी से बैल को ट्रेक्टर से कुचलकर मारने वाले बाप बेटा गिरफतार


बेरहमी से बैल को ट्रेक्टर से कुचलकर मारने वाले बाप बेटा गिरफतार

दो मुलजिम गिरफतार, वाका में प्रयुक्त ट्रेक्टर जब्त

जैसलमेर पुलिस थाना मोहनगढ हल्का क्षेत्र के खीवंसर ग्राम में बाप बेटे ने मिलकर एक बैल को बेरहमी से ट्रेक्टर से कुचलकर मार दिया, जिस पर पुलिस थाना में बाबूराम पुत्र सुखाराम एवं अम्बालाल उर्फ आम्बाराम पुत्र बाबूराम के विरुद्व गौंवंश अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर दोनों मुलजिमों को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है तथा वाका में प्रयुक्त किये गये ट्रेक्टर को जब्त कर लिया हैं। पुलिस थाना मोहनगढ पर दिनांक 27.01.2014 को प्रात: र्इत्तला मिली की खींवसर ग्राम में ट्रेक्टर से कुचलकर एक बैल को मार दिया हैं जिस पर थानाधिकारी मोहनसिंह बमय जाब्ता के खींवसर ग्राम पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया, वहीं मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए रविन्द्र बोथरा थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जैसलमेर एवं बुधपुरी स्वामी, वृताधिकारी, वृत नाचना भी मौके पर पहुंचे तथा बाबूराम को उसी दिन गिरफतार कर लिया, वहीं उसका पुत्र ट्रेक्टर लेकर फरार हो गया जिसे देर रात्रि गिरफतार किया गया, दोनों मुलजिमों को न्यायालय में पेश किया गया।


बैल को बडी बेरहमी से 02 किमी तक दौडाया एवं फिर ट्रेक्टर उसके उपर से निकाल दिया -

बाप बेटे ने 8 वर्षीय बैल को गांव से अपना ट्रेक्टर पीछे दौडाकर 02 किमी तक दौडाया, जब बैल दौडाने से पुरी तरह थक गया तो निर्दयतापूर्वक ट्रेक्टर से उसको टक्कर मारी तथा जब बैल नीचे गिर गया तो उसकी गर्दन के उपर से ट्रेक्टर को निकाल दिया, जिससे बैल की मौके पर ही मौत हो गर्इ। घटनास्थल पर ही मोहनगढ के पशु चिकित्सक चांगदेव कामटे से पोस्टमार्टम करवाया गया।

अपनी पत्नी  के बैल द्वारा सींग मारने से क्रोधित हुआ था बाबूराम -

घटना के दिन बाबूराम की पत्नी को इसी बैल ने सींग मारा था, जिससे बाप बेटे दोनों आग बबुला हो गये तथा बदला लेने की नियत से इन्होने मिलकर बैल को मारने की सोची तथा फिर बैल को 02 किमी तक दौडाकर आखिर उसकी जान ले ही ली।


ट्रेक्टर एंव अम्बालाल उर्फ आम्बाराम को पकडने हेतु पुलिस द्वारा पैदल 15 किलोमीटर पिछा किया -

बैल को मारने के उसी समय अम्बालाल उर्फ आम्बाराम अपना वाका में प्रयुक्त किया गया ट्रैक्टर लेकर खींवसर से भाग गया तथा अपने 3 पीटीएम सिथत मुरब्बे में ट्रेेक्टर को खडा करके दक्षिण दिशा में भाग गया, जिस पर पुलिस ने ट्रेक्टर को जब्त कर कब्जा पलिस में ले लिया तथा वहां से मुलजिम अम्बालाल उर्फ आम्बाराम के पद चिन्हों के आधार पर पुलिस टीम ने उसका पीछा करना शुरु किया करीब 15 किमी तक पुलिस ने उसका पैदल पीछा किया, परन्तु मुरब्बों में वर्तमान में उगी सरसों की फसल एवं ज्यादा झाडियां होने के कारण भागने में सफल हो गया परन्तु पुलिस द्वारा चारों तरफ की गर्इ नाकाबंदी एवं तत्परता के कारण मुलजिम घबरा मोहनगढ आ गया जिसे गिरफतार कर लिया गया।

सोमवार, 27 जनवरी 2014

बाड़मेर पुलिस कि हेल्प लाइन शुरू

बाड़मेर पुलिस कि हेल्प लाइन शुरू



बाड़मेर बाड़मेर जिला पुलिस ने पहल करते हुए आम जन के लिए हेल्प लाइन आरम्भ कि हें। पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने बताया कि जिले में सार्वजनिक व लोक स्थानो पर समाज से जुड़े अपराधों को रोकने एवं महिला बच्चों तथा अन्य पीडि़तो की समस्याओं के प्रति पुलिस की संवेदनषीलता बढाने हेतु जिला स्तर पर पुलिस उप अधीक्षक एच.सीएसटी सैल बाड़मेर के सुपरवीजन में पुलिस नियंत्रण कक्ष में दिनांक 26.01.2014 को हेल्प लार्इन स्थापित की गर्इ है। जिनके नोडल अधिकारी श्री मोतीराम स.उ.नि पुलिस नियंत्रण कक्ष है, जिनके हेल्प लार्इन नम्बर 9530438100 है एवं र्इ-मेल आर्इ,डी बतपउमबवदजतवसइंतउमतहउंपसण्बवउ है । इस नम्बरों व र्इ-मेल पते पर स्त्री प्रताड़ना व स्त्री उत्पीड़न से संबंधित, बच्चों से संबधित, अनुसूचित जाति व जनजाति तथा कमजोर वर्गो से संबंधित व माफिया गतिविधियों से संबंधित सूचना दी जा सकती है। इसके अतिरिक्त स्कूलोंकालेजों व शैक्षणिक संस्थानों मे षिकायत पेटी रखी गर्इ है।

शुक्रवार, 1 मार्च 2013

जैसलमेर में क़ानून और शांति व्यव्श्था बनाये रखने के निर्देश

जैसलमेर में क़ानून और शांति व्यव्श्था बनाये रखने के निर्देश

जैसलमेर जिले में थाना स्तर पर कानून व्यवस्था मजबूत बनाने एवं आपसी समन्वय को बनाये रखने हेतु आज  पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जिले के समस्त वृताधिकारियों /थानाधिकारियों के साथ ॔॔अपराध गोष्ठी॔॔ का आयोजन किया गया। उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक  पंकज चौधरी के अलावा रामसिंह मीणा, अति0 पुलिस अधीक्षक, जैसलमेर, शायरसिंह, वृताधिकारी वृत जैसलमेर, सुनिल के पंवार आरपीएस, शहर कोतवाल एवं जिले के समस्त थानाधिकारी शरीक हुए। गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात की, ओर समस्त अधिकारियों से आपसी समन्वय एवं मिलजूल कर कार्य करने की समझाईश की। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी से पुलिस थानो पर आने वाले परिवादियो के साथ अच्छा व्यवहार करने निष्पक्ष रूप से कानूनी कार्यवाही अमल में लाने हेतु निर्देशित किया, ताकि पुलिस का कार्य जाति, धर्म, क्षैत्र आदि की संकीर्णता से ऊपर उठकर हो सके। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त वृताधिकारियों/थानाधिकारियों को अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकायों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्रों में चोरियों पर रोक लगाने हेतु गस्त एंव नाकाबंदी करने के कठोर निर्देश दिये। इसके आलावा समस्त थानाधिकारियों को अपने थानो में एक्शन प्लान के तहत स्थाई वारंटियॉ, उदघोषित अपराधियों तथा भगोडो को गिरफतार करने के निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपने हल्खा क्षैत्र में इंस्दादी कार्यवाही, एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही, लोकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा इसके साथसाथ जिले में शराब तस्करो के विरूद्ध भी कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये तथा समस्त अधिकारियों से मेलजोल करके कार्य करने के निर्देश दिये। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त थानाधिकारियों को अपनेअपने हल्खा क्षैत्र में आने वाली समस्त होटलो के संचालको को होटल में ठहरने वालो से परिचय प्राप्त करने हेतु निर्देशित करने की हिदायते दी।