जालोर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
जालोर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

सोमवार, 20 फ़रवरी 2017

जालोर महाशिवरात्रि पर्व के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त



जालोर महाशिवरात्रि पर्व के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त

जालोर 20 फरवरी - जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने जालोर जिले मेें महाशिवरात्रि के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 14 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है जो कि 24 फरवरी को जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होगें ।

जिला मजिस्ट्रेट अनिल गुप्ता ने जिले में 24 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व पर आवश्यक कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट यथा जालोर, आहोर, सायला, भीनमाल, रानीवाडा को सम्बन्धित मुख्यालय क्षेत्रा का कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है वही उपखण्ड मजिस्ट्रेट सांचैर को सांचैर तहसील क्षेत्रा के अधिकार प्रदत्त किये है जबकि जालोर, सायला, आहोर, बागोडा, भीनमाल, रानीवाडा, जसवन्तपुरा एवं सांचैर तहसीलदारों को सम्बन्धित तहसील क्षेत्रों का का कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया गया है । उक्त कानून व्यवस्था के प्रभारी अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट जालोर रहेंगे।

उन्होने बताया कि नियुक्त किये गये सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने सम्पूर्ण कार्य क्षेत्रा में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिम्मेदार होगे तथा कोई भी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपना कार्य क्षेत्रा नही छोडेगें साथ ही अवकाश पर नही जायेगे । सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने कार्य क्षेत्रा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के सम्बन्ध में पुलिस अधिकारियों से विचार विमर्श कर लोक शांनि एवं कानून व्यवस्था सम्बन्धी पूर्व उपाय सुनिश्चित करेगें । उन्होने निर्देशित किया कि उक्त पर्व पर अपने क्षेत्रा में किये जाने वाले आयोजनों के सम्बन्ध में आवश्यक प्रशासनिक एवं पुलिस व्यवस्था पूर्व में सुनिश्चित की जावें ।

----000---

जिला स्तरीय पुलिस जबावदेही समिति की बैठक सम्पन्न

जालोर 20 फरवरी - जिला स्तरीय पुलिस जबावदेही समिति के अध्यक्ष बागसिंह राव की अध्यक्षता में समिति की सोमवार को बैठक सम्पन्न हुई जिसमें राज्य स्तरीय समिति के दिशा निर्देशों की जानकारी दिये जाने के साथ ही समिति द्वारा किये जाने वाले कार्यो के बारे में बताया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के कक्ष में सोमवार को जिला स्तरीय पुलिस जबावदेही समिति के अध्यक्ष बागसिंह राव की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें समिति के सदस्य सचिव पी.डी. धानिया एवं सदस्य मोहनलाल परमार (जालोर) व फोजाराम मीणा (पावटा) उपस्थित थें। बैठक में समिति के अध्यक्ष ने गत 24 जनवरी, 2017 को जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समिति के प्रमुख निर्णयों की जानकारी दी। बैठक में तय किया गया कि सदस्यों के परिचय पत्रा बनाये जाये तथा समिति की बैठक प्रत्येक माह में आयोजित की जायें। बागसिंह ने बताया कि समिति को वर्तमान में पुलिस जबावदेही से सम्बन्धित कोई शिकायत प्राप्त नही हुई है तथा जब भी शिकायत प्राप्त होगी उसकी पूर्ण सुनवाई की जाकर तथ्यात्मक जानकारी अधिकृत अधिकारियों व राज्य स्तरीय समिति की भिजवाई जायेगी। उन्होनें समिति के कार्यो की जानकारी देते हुए बताया कि अधीनस्थ पंक्ति के पुलिस कार्मिक के विरूद्व ‘‘ घोर अवचार‘‘ के अभिकथनों की या तो स्वप्रेरण से या शिकायत पर जांच करना और अपनी सिफारिशें सम्बन्धित अनुशासनिक अधिकारी को भिजवाई जायेगी तथा अनुशासनिक अधिकारी द्वारा तीन माह के भीतर उसका निर्णय कर उसकी प्रति समिति को भिजवायेगें।

बैठक मे समिति के सदस्य पी.डी. धानिया ने बताया कि जिला स्तरीय समिति राज्य के गृह मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करेगी तथा इसमें किसी भी स्तर पर कोत्ताही नही बरती जायेगी। बैठक में समिति के सदस्य मोहनलाल परमार एवं फोजाराम ने भी अपने सुझाव दियें।

----000----

जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक मंगल को



जालोर 20 फरवरी - जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की त्रौमासिक बैठक 21 फरवरी मंगलवार को जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की जायेगी।

ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक ने बताया कि जिला स्तरीय आरसेटी की बैठक 21 फरवरी को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पूर्वान्ह 12.30 बजे आयोजित की जायेगी जिसमें वित्तीय वर्ष 2016-17 में किये गये कार्यो की समीक्षा के अतिरिक्त आगामी वित्तीय वर्ष के प्रशिक्षण कलेण्डर का अनुमोदन सहित स्वरोजगार के लिए विभिन्न कार्यो व प्रगति की चर्चा की जायेगी।

----000---

संस्था प्रधानोें की सैटेलाईट से होगी वीसी



जालोर 20 फरवरी - राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जिले के संस्था प्रधानो की आमुखीकरण श्रृंखला के तहत सैटेलाइट प्रसारण के माध्यम से 25 फरवरी को प्रत्यक्ष संवाद किया जायेगा।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ललित शंकर आमेटा ने बताया कि जिले में आईसीटी तृतीय चरण के 75 विधालयों में 25 फरवरी को प्रातः 10.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक प्रत्यक्ष संवाद किया जायेगा इसलिए सम्बन्धित संस्था प्रधान पूर्ण तैयारी के साथ वीसी में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। उन्होनें बताया कि प्रत्यक्ष संवाद कार्यक्रम में शासन सचिव एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक के उद्बोधन के अतिरिक्त विषय विशेषज्ञों द्वारा आवश्यक जानकारी व वार्ता दी जायेगी।

----000---

जालोर पंचायत समिति क्षेत्रा के नोडल संस्था प्रधानों की बैठक



जालोर 20 फरवरी - जालोर पंचायत समिति क्षेत्रा के नोडल संस्था प्रधानों की बैठक 23 फरवरी को स्थानीय हनुमान शाला परिसर में आयोजित की जायेगी।

जालोर के ब्लांक प्रारभ्भिक शिक्षा अधिकारी किशनाराम विश्नोई ने बताया कि जालोर पंचायत समिति के नोडल संस्था प्रधानों की मासिक बैठक 23 फरवरी को प्रातः 11.00 बजे ब्लांक प्रारभ्भिक शिक्षा कार्यालय हनुमानशाला परिसर में आयोजित की जायेगी। उन्होनें संस्था प्रधानो को निर्देेशित किया कि वे बैठक में आवश्यक सूचनाओं सहित उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

----000---

गुरुवार, 2 फ़रवरी 2017

जालोर युवा पंजीकरण महोत्सव में होगा मतदाताओं का पंजीकरण



जालोर युवा पंजीकरण महोत्सव में होगा मतदाताओं का पंजीकरण

जालोर 2 फरवरी - जिले में 18 से 19 आयु वर्ग के मतदाताओं के पंजीयन के लिए 1 से 28 फरवरी तक ‘‘युवा पंजीकरण महोत्सव’’ के तहत विशेष अभियान संचालित किया जायेगा जिसमें विधान सभावार पात्रा युवक व युवतियों के नाम मतदाता सूचियों में जोडे जाने का कार्य किया जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) अनिल गुप्ता ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले मे ं18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के पंजीयन के लिए विशेष अभियान ‘‘युवा पंजीकरण महोत्सव’’ का आयोजन 1 फरवरी से 28 फरवरी तक किया जायेगा जिसके तहत जिले में 18-19 आयु वर्ग के वंचित पात्रा युवक-युवतियों के नाम मतदाता सूची में जोडे़ जायेंगे। युवा पंजीकरण महोत्सव के तहत 1 फरवरी से 28 फरवरी तक चयनित महाविद्यालयों व विद्यालयो में शिविर का आयोजन कर अधिक से अधिक युवाओं के नाम मतदाता सूची में पंजीकरण करवाये जायेंगे तथा शिविर के दिन विद्यालयों में वाद-विवाद, स्लोगन व प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का आयोजन कर वातावरण निर्माण किया जायेगा। उन्होनें बताया कि जिले में 15 हजार मतदाताओं का पंजीकरण किये जाने के निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप प्रत्येक विधान सभा क्षेत्रा में 3-3 हजार का पंजीकरण किया जायेगा।

उन्होंने जिले की पांचों विधानसभाओं के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों (एसडीएम) को निर्देशित किया हैं कि वे सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रा के प्रत्येक भाग की सांख्यिकी समीक्षा के अनुसार कमजोर वाले विशेष क्षेत्रों में आंवटित लक्ष्यों के अनुरूप कार्यवाही करें। उन्होनें निर्देशित किया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार सीनियर सैकण्डरी स्कूल, काॅलेज, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो, बालिका सी. सैकण्डी स्कूल, महिला विद्यालयों व शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में सम्बन्धित बीएलओ, सुपरवाईजर, ब्राण्ड एम्बेसेडर को मय मतदाता सूची 2017 व प्रपत्रा 6 आवेदन पत्रा के साथ उपस्थिति के लिए पाबन्द करें साथ ही पटवारी, ग्रामसेवक, आंगनवाडी कार्यकत्र्ता, आश सहयोगिनी, एएनएम, एस.एच.जी. आदि को विशेष लक्ष्य आवंटित कर युवा मतदाताओं को शत-प्रतिशत पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें।

---000---

निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन 4 फरवरी को
जालोर 2 फरवरी - जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के उप चुनाव के तहत निर्वाचक नामावलियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम किया जायेगा तथा 4 फरवरी को सम्बन्धित वार्ड की निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन होगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल गुप्ता ने जिले के सभी निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार जिले में 31 दिसम्बर, 2016 को पंचायती राज संस्थाओं में रिक्त हुए पदें के उप चुनाव के पूर्व सम्बन्धित वार्ड की मतदाता सूचियों का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता तिथि 1 जनवरी, 2017 के अनुसार किया जायेगा जिसके तहत 4 फरवरी को निर्धारित स्थलों पर निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन किया जाकर उसकी सूचना उक्त दिवस पर 12.00 बजे तक प्रस्तुत करें तथा निर्धारित कार्यक्रम के अनुरूप दावें व आपत्तियाॅं प्राप्त कर उसकी पूरक सूची तैयार करें। उन्होनें निर्देशित किया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत 3 मार्च को अन्तिम प्रकाशन कर उसकी सूचना उसी दिवस मध्यान्ह 1.00 बजे तक ईमेल से अनिवार्य रूप से भिजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

----000---

राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष शुक्रवार को भीनमाल आयेंगे
जालोर 2 फरवरी - राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश टायसन 3 फरवरी शुक्रवार को भीनमाल आयेंगे जहां वे भीनमाल नगरपालिका कार्यालय में सफाई कर्मचारियों व अधिकारियों की बैठक लेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष (दर्जा राज्य मंत्राी) चन्द्रप्रकाश टायसन 3 फरवरी शुक्रवार को जोधपुर से प्रातः 7 बजे प्रस्थान कर प्रातः 11 बजे भीनमाल पहुंचेंगे जहां वे भीनमाल नगरपालिका कार्यालय में समस्त स्थाई व अस्थाई सफाई कर्मचारी एवं अधिकारियों की बैठक लेंगे तथा ठेके पर कार्यरत सफाई कर्मचारी के साथ भी बैठक करेंगे तत्पश्चात् दोपहर 12 बजे भीनमाल से पिण्डवाला के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

परिपक्वता प्रपत्रा व दस्तावेज आॅनलाईन भिजवायें
जालोर 2 फरवरी - जिले में 1 अप्रेल 2017 से 31 मार्च 2018 के मध्य सेवानिवृत होने वाले समस्त राज्यकर्मियों परिपक्वता स्वत्व प्रपत्रा सम्बन्धी समस्त दस्तावेज आॅनलाईन विभागीय पोर्टल पर सबमिट कर हार्डकाॅपी राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जालोर को भिजवाये।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की सहायक निदेशक सुनिता यादव ने बताया कि जिले में 1 अप्रेल, 2017 से 31 मार्च, 2018 के मध्य सेवानिवृत होने वाले समस्त राज्यकर्मियों की राज्य बीमा पाॅलिसी 1 अप्रेल, 2017 को परिपक्व होगी इसलिए ऐसे समस्त कार्मिक 15 फरवरी, 2017 तक परिपक्वता स्वत्व प्रपत्रा सम्बन्धी समस्त दस्तावेज आॅनलाईन विभागीय पोर्टल पर सबमिट कर हार्डकाॅपी राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जालोर को भिजवाये ताकि उनके प्रकरण पत्रावली व खाते इत्यादि संकलित करने की कार्यवाही की जाकर परिपक्वता दिनांक को भुगतान अधिकार पत्रा जारी किये जा सके।

---000---

शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविरों का आयोजन
जालोर 2 फरवरी - पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर के तहत 3 फरवरी शुक्रवार को विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों का आयोजन किया जायेगा जिसमें ग्रामीणजनों की विभिन्न जन समस्याओं के निराकरण सहित संचालित योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में प्रति शुक्रवार को चिन्हित स्थानों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसके निर्धारित कार्यक्रम के तहत 3 फरवरी को आईपुरा, नोसरा, सांफाडा, केशवना, कोरा, दासपां, रानीवाडाकल्लां, हरियाली व जाखल ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

----000----

बुधवार, 1 फ़रवरी 2017

जालोर श्रीमती मनन चतुर्वेदी पावली ग्राम में सरस्वती के मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुई



जालोर श्रीमती मनन चतुर्वेदी पावली ग्राम में सरस्वती के मंदिर प्रतिष्ठा समारोह में शामिल हुई
जालोर 1 फरवरी -राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने भीनमाल तहसील के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पावली में आयोजित माँ सरस्वती के मन्दिर प्रतिष्ठा समारोह में सम्मिलित हुई।

समारोह में बसन्त पंचमी के पावन पर्व पर माँ सरस्वती को वंदन करते हुए श्रीमती मनन चतुर्वेदी और भारत सरकार के संसदीय सलाहकार संदीप सैनी ने माँ सरस्वती मंदिर का रिबन काटकर लोकार्पण किया। समारोह में राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने विद्यालय के बच्चों व ग्रामीणें को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें अपने आपको आज के युग में सुरक्षित रहना और अपनों को भी सुरक्षित रखने के साथ ही किसी असहाय को संरक्षण देने जैसी विचारधारा अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज जिस कदर बालिकाओं के साथ घटनाऐं घट रही है उससे लगता है कि राजस्थान में युवाओं द्वारा एक सशक्त कदम उठाकर इस बुराई के खिलाफ लडाई लडनी चाहिए। नाबालिग बालिकाओं के साथ हो रही दुखद घटनाओं को रोकने के लिए हर व्यक्ति को साथ होकर ही जागरूकता के लिए संघर्ष किया जा सकता है। स्कूल में बच्चों को भी नैतिक शिक्षा का अध्ययन करवाना चाहिए जिससे बच्चों में व्यवहारिकता और आत्मीयता तथा रिश्तों का मतलब भी समझ सके।

श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने पावली से रवाना होकर डोरडा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अचानक रूककर निरीक्षण करने के दौरान बच्चों द्वारा बसन्त पंचमी का पर्व मनाया जा रहा था। इस दौरान उन्होंने छात्रा-छात्राओं को खेल-खेल में आयोग और आयोग की गतिविधियों व शक्तियों की जानकारी दी। उन्होंने डोरडा से रवाना होकर जसवन्तपुरा कस्तूरबां गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया तो बालिकाऐं कक्षाओं में पढाई करते हुए दिखी। उन्होंने बालिकाओं को पोक्सो एक्ट के नियम की जानकारी दी तथा ब्राउसर वितरित किये साथ ही बालिकाओं को गुड टच और बेड टच की जानकारी भी दी। उन्होंने विद्यालय में साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिये।

उन्होंने जसवन्तपुरा से जयपुर जाते हुए पुलिस थाना बागरा का औचक निरीक्षण किया जहां उन्होंने थाने का रिकाॅर्ड और चाइल्ड डेस्क का निरीक्षण किया तथा उन्होंने चाइल्ड डेस्क प्रभारी के पद पर तुरन्त प्रभाव से नियुक्ति के निर्देश दिये।

इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. ज्योतिप्रकाश अरोडा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

-----000----

65 ग्राम पंचायतों में गुरूवार को होगा सामाजिक अंकेक्षण कार्य

जालोर 1 फरवरी - महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना एवं इन्दिरा आवास योजना अन्तर्गत तृतीय चरण में 2 फरवरी गुरूवार को चतुर्थ चरण में जिले की 65 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें गठित दलों की ओर से सामाजिक अंकेक्षण की रिपोर्ट प्रपत्रा-8 व प्रपत्रा-9 को पढकर सुनाये जाने के साथ आपत्तियाॅ आदि भी प्राप्त की जाएगी।

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार महात्मा गांधी नरेगा योजना एवं इन्दिरा आवास योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 के द्वितीय छः माही तक के पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत समस्त कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण कार्य जिला स्तर व ब्लाॅक स्तर पर गठित दलों द्वारा किया जाएगा जिसके तहत चतुर्थ चरण में 2 फरवरी को जिले की 65 ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिला कलक्टर द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक ग्राम सभा में उपस्थित रहकर सामाजिक अंकेक्षण का पर्यवेक्षण करेंगे तथा अपनी रिपोर्ट प्रपत्रा-10 में तैयार कर प्रस्तुत करेंगे।

उन्होने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रथम चरण में जिले की 65 ग्राम पंचायतों में जालोर पंचायत समिति के नारणवास, सिवणा, ओडवाडा, सांथू, मडगांव, बिबलसर व आकोली में, सायला पंचायत समिति के डांगरा, बिशनगढ़, नरसाणा, तीखी, सांफाडा, केशवना, आलासन, बैरठ, बाकरा व उम्मेदाबाद में, आहोर पंचायत समिति के पादरली, वलदरा, भूती, पांचोटा, रोडला, चुण्डा, आहोर, शंखवाली व घाणा में, भीनमाल पंचायत समिति के दासपां, कुका, राह, नांदिया, धुम्बडिया, कालेटी, बागोडा, मोरसीम व नया मोरसीम में, जसवंतपुरा पंचायत समिति के गजीपुरा, चान्दूर, पावली, सेरणा, बासडाधनजी व सीकवाडा में, रानीवाडा पंचायत समिति के दांतवाडा, गांग,रोपसी, डूंगरी, कूडा, कोटडा, मैत्राीवाडा व भाटीप में, सांचैर पंचायत समिति पुर, गुन्दाऊ, खारा, सांकड, धानता, अरणाय, बिजरोल, दुगांवा व लाछीवाड में तथा चितलवाना पंचायत समिति के विरावा, दूठवा, देवडा, खेजडियाली, काछेला, डउकियों व साहू की ढाणी व डूंगरी ग्राम पंचायतों में रिकाॅर्ड की जाॅच की जाएगी ।

---000----

केशलेस ट्रांजेक्शन पर वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन
जालोर 1 फरवरी - वित्तीय साक्षरता एवं साख परामर्श केन्द्र जालोर के तत्वाधान में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जालोर में केशलेस ट्रांजेक्शन एवं वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों को केशलेस ट्रांजेक्शन की जानकारी प्रदान की गई।

शिविर में मार्गदर्शी बैंक के सहायक प्रबन्धक देवकान्त शर्मा ने पाॅवरपोईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से केशलेस ट्रांजेक्शन के विभिन्न माध्यम यथ - मोबाईल वालेट, मोबाईल बैंकिंग, इंटनरेट बैंकिंग, आधार इनेब्लड पेमेंट सिस्टम एवं एटीएम आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा केशलेस ट्रांजेक्शन के दौरान रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया। इस अवसर पर वित्ती साक्षरता एवं साख परामर्श केन्द्र जालोर के परामर्शदाता बी.सी.शर्मा ने विद्यार्थियों को विभिन्न बैंकिंग योजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए बैंक से जुड़ने एवं केशलेस ट्रांजेक्श्न के अधिकाधिक उपयोग करने का परामर्श दिया। आरसेटी के अनुदेशक योगेश दवे ने आरसेटी द्वारा संचालित विभिन्न स्किल डवलपमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी तथा विद्यार्थियों को अपने क्षेत्रा के आस-पास के बेरोजगार युवक-युवतियों को आरसेटी द्वारा संचालित विभिन्न स्किल डवलपमेन्ट प्रशिक्षण का लाभ उठाने का अनुरोध किया।

कार्यक्रम में काॅलेज के प्रवक्ता हरिश चैधरी ने विद्यार्थियों को आज के परिपेक्ष्य में केशलेस ट्रांजेक्शन का महत्व बताते हुए इसका उपयोग करने के लिए आह्वान किया। इस अवसर पर प्राचार्य एम.एल. जांगिड ने कार्यक्रम आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।

---000---

एनपीएस कार्मिक प्रान डिटेल में आईडी नम्बर अंकित करवाये
जालोर 1 फरवरी - जिले के एनपीएस कार्मिक जिनके प्रान डिटेल में एम्पलोई आईडी नम्बर अंकित नहीं है वे अपने विभाग के माध्यम से निर्धारित प्रपत्रा की पूर्ति कर राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग को भिजवाये ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सकें।

राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग की सहायक निदेशक सुनिता यादव ने बताया कि जिले के जिन एनपीएस कार्मिको के प्रान डिटेल में एम्पलोई आईडी नम्बर अंकित नहीं वे अपने विभाग के माध्यम से एनेक्सर एस-2 की पूर्ति कर अपने आहरण एवं वितरण अधिकारी के माध्यम से राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग को भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि उनका मनोनयन का विवरण उनके प्रान डिटेल में अपडेट किया जा सके।

---000---

मंगलवार, 31 जनवरी 2017

जालोर जालोर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत होगा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन



राज्य के लोकायुक्त 6 फरवरी को भीनमाल आयेंगे
जालोर 31 जनवरी - राज्य के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी 6 फरवरी को भीनमाल आयेंगे जहां वे पंचायत समिति हाॅल में जन साधारण से शिकायतें प्राप्त करने के उपरान्त गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेगें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी 6 फरवरी सोमवार को भीनमाल आयेंगे तथा स्थानीय पंचायत समिति सभा कक्ष में लोकायुक्त सचिवालय के अधिकारियों द्वारा दोपहर 3.30 बजे से 4.30 बजे तक जन साधारण से शिकायतें प्राप्त की जायेगी तथा सांयकाल 4.30 बजे से 5.30 बजे तक लोकायुक्त न्यायमूर्ति एस.एस.कोठारी गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों एवं उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे।

उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति किसी लोक सेवक के विरूद्ध लोकायुक्त अधिनियम के अधीन अपनी शिकायत 6 फरवरी को दोपहर 3.30 बजे से दोपहर 4.30 बजे तक भीनमाल पंचायत समिति हाॅल में प्रस्तुत कर सकेगे। उन्होने बताया कि शिकायतकत्र्ता को लोक सेवक के विरूद्ध की जाने वाली शिकायत के लिए ‘‘शिकायत पत्रा‘‘ निर्धारित प्रारूप में मय पचास पैसे के कोर्ट फीस स्टाम्प चस्पा करना होगा तथा शिकायत के समर्थन में दस रूपये के नाॅन ज्यूडिशियल स्टाम्प पर तस्दीकशुदा शपथ पत्रा भी अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने भीनमाल उपखण्ड अधिकारी को निर्देशित किया है कि वे उपखण्ड मुख्यालय, तहसील एवं पंचायत स्तर के सभी कार्यालयों के नोटिस बोर्ड पर ‘‘शिकायत पत्रा’’ निर्धारित प्रारूप में चस्पा करवाना सुनिश्चित करें।

----000---

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्राी 2 फरवरी को सांचैर आयेंगे
जालोर 31 जनवरी - मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्राी पारस चन्द्र जैन 2 फरवरी को सांचैर आयेंगे तथा स्थानीय सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करने के उपरान्त अगले दिन माउण्ट आबू के लिए प्रस्थान करेगें।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि मध्यप्रदेश के ऊर्जा, नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग मंत्राी पारस चन्द्र जैन 2 फरवरी को दोपहर 2 बजे आबूरोड़ से प्रस्थान कर सांयकाल 4 बजे सांचैर पहुचेगे तथा रात्रि विश्राम सांचैर डाक बंगले में करेंगे तथा 3 फरवरी को प्रातः 10 बजे सांचैर से वाया माउण्ट आबू, सिरोही, एकलिंगी, निम्बाहेडा, नीमच, मंदसौर व जावरा होते हुए उज्जैन जायेंगे।

---000---

जालोर सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत होगा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन
जालोर 31 जनवरी - जिले में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत 28 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह आगामी 6 फरवरी तक आयोजित किया जायेगा जिसमें सडकों की सुरक्षा सहित वाहन चालकों की जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रम किये जायेगें।

जिला परिवहन अधिकारी जालोर प्रेमराज खन्ना ने बताया कि 1 फरवरी को राजकीय महाविद्यालय जालोर में सडक सुरक्षा थीम आधारित महाविद्यालय स्तरीय नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा साथ ही स्कूलों व काॅलेजों में सडक-सुरक्षा का प्रचार-प्रसार व इम्मानुअल स्कूल में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा हेलमेट, सीटबेल्ट की विशेष संयुक्त चैकिंग की जायेगी। इसी प्रकार 2 फरवरी को शिक्षा विभाग द्वारा अन्तर्विद्यालय निबन्ध, क्वीज, पोस्टर, श्लोगन, गीत व जिंगल लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा तथा पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों यथा लेन ड्राईविंग, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात करना, गलत दिशा में ड्राईविंग, शराब पीकर वाहन चलाना, बिना हेलमेट वाहन चलाना, सीट बेल्ट न लगाना आदि के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। इसी भांति 3 फरवरी को परिवहन विभाग व स्वायत शासन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में जिले के सभी नगरीय निकायों में सड़क सुरक्षा जन जागृति अभियान का आगाज किया जायेगा जिसमें मुख्यमंत्राी के सड़क सुरक्षा संदेश को पढ़ा जायेगा। इस अभियान मेंजन प्रतिनिधि, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वाहन डीलर्स, एनजीओ व सामाजिक संस्थाऐं आदि सहभागिता निभायेंगे। इस दौरान सडक सुरक्षा किट की सामग्री का वितरण किया जायेगा तथा सड़क सुरक्षा पर आधारित वीडियों एवं फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा।

उन्होंने बतााया कि अभियान के तहत 4 फरवरी को परिवहन व पुलिस विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के तहत कार्यवाही की जायेगी तथा गैर मोटरचालित वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप व रिफ्लेक्टर लगाये जायेंगे तथा 5 फरवरी को कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा गीतों एवं फिल्मों के प्रदर्शन की समुचित व्यवस्था की जायेगी तथा पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों के तहत कार्यवाही जायेगी तथा 6 फरवरी को समापन समारोह में विजेताओं को पारितोषिक वितरण किया जायेगा।

---000---

आदर्श विद्यालयों की अभिमुखीकरण कार्यशाला 3 फरवरी को भीनमाल में

जालोर 31 जनवरी - जिले के आदर्श विद्यालयों के संस्था प्रधानों की एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला 3 फरवरी को आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनमाल मंे आयोजित की जायेगी।

रमसा के जिला परियोजना समन्वयक ललित शंकर आमेटा ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद के तत्वाधान में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रभावी क्रियान्विति तथा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आदर्श वि़द्यालय योजना के तहत माध्यमिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत जिले के प्रथम चरण के 39 एवं द्वितीय चरण के 56 विद्यालयों के समस्त संस्था प्रधानों की एक दिवसीय अभिमुखीकरणए कार्यशाला 3 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे से आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनमाल में आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि आदर्श विद्यालय सम्बन्धी समस्त सूचनाओं के साथ संस्था प्रधान समय पर उपस्थित रहेंगे तथा अनुपस्थित रहने वाले संस्था प्रधानों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी।

अतिरिक्त जिल परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि कार्यशाला में मुख्यमंत्राी जन सहभागिता, विद्यालय विकास योजना, शारदे बालिका छात्रावास, व्यावसायिक शिक्षा, आईसीटी एवं आईईडीएसएस, आदर्श विद्यालय योजना का चरणवार प्रभावी क्रियान्वयन पर सार्थक संवाद स्थापित किया जायेगा ।

----000---

एसडीएमसी की दो दिवसीय कार्यशाला आहोर व भीनमाल में

जालोर 31 जनवरी - राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद की योजनान्तर्गत राउमावि आहोर व भीनमाल में 1 व 2 फरवरी को एसडीएमसी के सदस्यों की दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की जायेगी।

रमसा के अति. जिला परियोजना समन्वयक प्रकाशचन्द्र चैधरी ने बताया कि जिले के 126 सदस्यों की कार्यशाला भीनमाल व आहोर राउमावि में आयोजित की जायेगी जिसमें नवाचारी गतिविधियों की जानकारी सदस्यों को दी जायेगी।

---000---

संस्था प्रधान अब होगा पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी
जालोर 31 जनवरी -राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर ग्राम पंचायत के विद्यालय के संस्था प्रधान के पद को ‘पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी’ नामित किया है।

अतिरिक्त जिला प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी मुकेश सोलंकी ने बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर ग्राम पंचायत के विद्यालय के संस्था प्रधान के पद को ‘पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी’ नामित किया है । पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी का मुख्यालय व कार्यालय सम्बन्धित विद्यालय होगा तथा विद्यालय ग्राम पंचायत में स्थित समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्य़ालयों के लिए सर्व शिक्षा अभियान योजना के तहत पंचायत रिसोर्स सेन्टर का कार्य करेगा।

उन्होंने बताया कि पदेन पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी ग्राम पंचायत मंे संचालित पंचायती राज के अधीन समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के निरीक्षण, प्रशासनिक एवं अकादमिक पर्यवेक्षण का कार्य करेंगे साथ ही प्रारम्भिक शिक्षा गतिविधियों के प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए सम्बन्धित ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) से समन्वय रखेंगे। पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी ग्राम पंचायत में स्थित पंचायती राज के अधीन समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक वि़द्यालयों के विकास के लिए कार्य योजना तैयार करना, पंचायत रिसोर्स सेन्टर फेसीलिटेटर को आवंटित समस्त कार्य तथा ग्राम पंचायत की मासिक बैठकों में उपस्थित होकर ग्राम पंचायत में स्थित पंचायती राज के अधीन संचालित समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्य़ालयों की शिक्षण व्यवस्था के सम्बन्ध मंे प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे साथ ही शिक्षा विभाग द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों की पालन सुनिश्चित करेंगे।

---0000---

सोमवार, 30 जनवरी 2017

जालोर शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम व बापू के प्रिय भजनों की प्रस्तुति



जालोर शहीद दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम व बापू के प्रिय भजनों की प्रस्तुति
जालोर 30 जनवरी -शहीद दिवस पर सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित महात्मा गांधी सर्किल पर बापू के प्रिय भजनों एवं रामधुन का आयोजन किया गया तथा दो मिनिट का मौन रख कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

जिला प्रशासन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा जालोर नगर परिषद द्वारा सोमवार को शहीद दिवस पर कलेक्ट्रेट परिसर में महात्मा गांधी सर्किल पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम जिला कलक्टर अनिल गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीना द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात् उपस्थित सभी अधिकारियों व गणमान्य नागरिकों तथा कर्मचारियों ने गंाधीजी की प्रतिमा के समक्ष पुष्प अर्पित कियें। समाज कल्याण विभाग के अधिकारी डा. ज्योति प्रकाश अरोडा के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में रघुपति राघव राजा राम.......... रामधुन सुनाई गई तथा बापू के प्रिय भजन यथा साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल,...... वैष्ण्व जन तो तेने कहिये............ हे राम हे राम जग में तेरो साचो नाम .......आदि भजनों की प्रस्तुती दी गई। कार्यक्रम के तहत निर्धारित 11.00 बजे भारत के स्वतंन्त्राता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रद्धासुमन अर्पित किये गये।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर पी.एस. नागा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चैधरी, जालोर तहसीलदार सुश्री ममता लहुआ, कोषाधिकारी कानाराम प्रजापत, जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मंगलसिंह राजपुरोहित, बार एसोसियेशन के अध्यक्ष रमेश सोलंकी, वरिष्ठ अधिवक्ता नैनसिंह सांथू, सूचना विज्ञान अधिकारी संजय रामदेव, वरिष्ठ लेखाधिकारी मगनलाल परिहार एवं किशोर गृह अधीक्षक श्रीमती टीना अरोडा सहित बडी संख्या में अधिवक्ता, नागरिक एवं कार्मिक तथा समाज कल्याण विभाग के छात्रावासो में अध्ययनरत छात्रा व छात्रायें आदि उपस्थित थी।

---000---

सडक सुरक्षा सप्ताह के शुभारभ्भ पर रैली का आयोजन



जालोर 30 जनवरी - जिला प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा 28 वें सडक सुरक्षा सप्ताह के अन्तर्गत सोमवार को नगर परिषद से रैली का आयोजन किया गया जिसे जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल एवं पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

राज्य सरकार के निर्देशानुसार 28 वें सडक सुरक्षा सप्ताह (30 जनवरी से 6 फरवरी तक) के शुभारभ्भ अवसर पर जिला प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा सोमवार को प्रातः जालोर नगर परिषद से रैली निकाली गई जिसे जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल एवं पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नगर परिषद से रवाना होकर सूरजपोल, गांधी चैक, तिलक द्वार, हरिदेव जोशी सर्किल होते हुए पुनः परिषद के प्रांगण में पहुंची। रैली में पुलिस के जवान, स्कूली बच्चे, एनसीसी के स्वयंसेवक एवं ट्रक यूनियन तथा बस यूनियन के पदाधिकारी शामिल थे। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी प्रेमराम खन्ना, उप पुलिस अधीक्षक शैतान सिंह एवं ट्रेक्टर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष अम्बालाल माली सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

सरकारी वाहनों व आॅटो रिक्शा पर लगाये गये रिफलेक्टर



जालोर 30 जनवरी - सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत सोमवार को सांयकाल कलेक्ट्रेट परिसर में सरकारी वाहनों एवं आॅटो रिक्शा तथा जीप आदि वाहनों पर लाल व सफेद रंग के रिफलेक्टर लगायें गये।

28 वें सडक सुरक्षा सप्ताह के प्रथम दिवस पर जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने राजकीय वाहनों एवं आॅटो रिक्शा आदि पर रिफलेक्टर लगाये जाने का विधिवत कार्य का शुभारभ्भ किया तथा सर्वप्रथम जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने स्वयं अपने वाहनों के आगे सफेद रंग की तथा पीछे लाल रंग की पट्टिका लगाकर अभियान का श्रीगणेश किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने बताया कि सडक सुरक्षा सप्ताह के तहत पूरे जिले में अभियान के अन्तर्गत बसों, जीपों, टैªेक्टरों, ट्रोलों, तिपहिया व दुपहिया वाहनों आदि पर रिफलेक्टर लगाये जायेगे तथा आमजन को जागरूक करने के लिए विभिन्न वार्ता व समझाईश आदि का कार्य किया जायेगा। जिला परिवहन अधिकारी प्रेमराज खन्ना ने बताया कि लाल व सफेद रंग के आकर्षक रिफलेक्ट्रर स्थानीय फर्म परिहार कन्सट्रेक्शन के महेन्द्र परिहार व मुकेश परिहार द्वारा सप्ताह के दौरान निर्धारित स्थानों पर केम्प लगाये जाकर लगाये जायेगें।

कार्यक्रम के दौरान कलेक्ट्रेट में स्थित सभी राजकीय वाहनों एवं जालोर नगर के विभिन्न आॅटो चालकों ने अपने-अपने वाहनों पर रिफलेक्ट्रर लगायें । इस दौरान ट्रेक्टर व टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष अम्बालाल माली सहित बडी संख्या में अधिकारी व वाहन चालक उपस्थित थें। इस दौरान सडक सुरक्षा से सम्बन्धित पेप्लेट भी वितरित किये गयें।

-----000---

एक दिवसीय कौशल एवं उद्यमिता शिविर में 224 युवा लाभाविन्त



जालोर 30 जनवरी- रोजगार विभाग द्वारा एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन स्थानीय राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान जालोर में किया गया जिसमें 224 बेरोजगारों को लाभाविन्त किया गया।

जिला रोजगार अधिकारी आनन्द कुमार सुथार ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार एक दिवसीय कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बेरोजगार आशार्थियों को राजकीय विभाग, प्रशिक्षण संस्थानों व निजी क्षेत्रा के नियोजकों द्वारा उनके संस्थान से सम्बन्धित रोजगार के अवसरो, स्वरोजगार व प्रशिक्षण से लाभान्वित किया जाकर कैरियर सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गई।

उन्होनें बताया कि शिविर में आईटीआई अधीक्षक देवेन्द्र मिश्रा, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहनलाल, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम के जिला प्रबन्धक राजेन्द्रसिंह, जिला उद्योग केन्द्र, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, अनुजा निगम व राष्ट्रीय आजीविका मिशन द्वारा अपने विभागों से सम्बन्धित बेरोजगार आशार्थियों को जानकारी दी गई । शिविर में निजी क्षेत्रा के नियोजक काॅसमाॅस मैनपाॅवर लि. अहमबदाबाद, एल एण्ड टी अहमदाबाद, आईसीआईसीआई एकेडमी अहमदाबाद, रिलायबल फस्र्ट अहमदाबाद, ईगल आई सिक्युरिटी अहमदाबाद, यूरेका फाॅब्र्स जालोर, चेकमेट, सर्विसेज जयपुर, संजीवनी क्रेडिट सोसायटी जालोर, आईएल एण्ड एफ एस प्रशिक्षण सांचैर, आरसेटी जालोर के योगेश दवे व लीड बैंक जालोर द्वारा उपस्थित बेरोजगार आशार्थियों का साक्षात्कार द्वारा प्रारम्भिक चयन एवं प्रशिक्षण के लिए आवेदन भरवाये गये साथ ही अपने संस्थान से सम्बन्धित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

शिविर में रोजगार के लिए 143 आशार्थियों का प्रारम्भिक चयन, 74 प्रशिक्षण के लिए आवेदन भरवाना तथा 7 स्वरोजगार के चयन किया जाकर कुल 224 बेरोजगार आशार्थियों को लाभान्वित किया गया। शिविर के दौरान रोजगार विभाग के रणछोड राजपुरोहित, धन्नाराम व किरण सिंह ने शिविर सम्बन्धी कार्य सम्पादित किया।

---000----

स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले में उल्लेखनीय कार्य



जालोर 30 जनवरी - स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत जिले में वर्ष 2016-17 के तहत शौचालय निर्माण के आंवटित लक्ष्य के मुकाबले 106 प्रतिशत कार्य किया गया है वही जनवरी माह में जिले को आंवटित 5 करोड की राशि सभी विकास अधिकारियों को आंवटित कर दी गई है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत वर्ष 2016-17 में जिले को 80 हजार 399 व्यक्तिगत परिवारों में शौचालय निर्माण का लक्ष्य मिला था जिसके मुकाबले अब तक 85 हजार 239 शौचालयों का निर्माण किया जाकर 106 प्रतिशत प्रगति अर्जित की गई वही जिले में 100 ग्राम पंचायातों को खुले में शौच मुक्त किये जाने के लक्ष्य के विपरीत अब तक 99 ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त कर दिया गया है।

जालोर पंचायत प्रसार अधिकारी अनिल व्यास ने बताया कि जालोर जिले में माह जनवरी, 2017 में 5 करोड की राशि प्राप्त हुई थी जिसमें सभी पंचायत समितियों द्वारा की गई प्रगति के आधार पर यह राशि विकास अधिकारियों को आवंटित कर दी गई है।

----000---

शुक्रवार, 27 जनवरी 2017

जालोर राज्य के गृह मंत्राी कटारिया शनिवार को केशवना आयेंगे



जालोर राज्य के गृह मंत्राी कटारिया शनिवार को केशवना आयेंगे
जालोर 27 जनवरी -राज्य के गृह मंत्राी गुलाबचन्द कटारिया 28 जनवरी शनिवार को केशवना ग्राम आयेंगे जहां वे धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के गृह एवं न्याय, गृह रक्षा एवं नागरिक सुरक्षा, जेल, आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग मंत्राी गुलाबचन्द कटारिया 28 जनवरी शनिवार को प्रातः 11 बजे जीरावल (सिरोही) से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे केशवना ग्राम पहुंचेंगे जहां वे धार्मिक कार्यक्रम में भाग लेंगे तत्पश्चात् दोपहर 3 बजे केशवना से उदयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

गुरुवार, 26 जनवरी 2017

जालोर जिले में¬ गणतन्त्रा दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न मुख्य समारोेह में राज्य मंत्राी राणावत ने किया ध्वजारोहण

जालोर जिले में¬ गणतन्त्रा दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न

मुख्य समारोेह में राज्य मंत्राी राणावत ने किया ध्वजारोहण

जालोर, 26 जनवरी - 68 वाॅ गणतंत्रा दिवस समारोह आज जालोर जिले म¬ें हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य समारोह शाह पंूजाजी गेनाजी स्टेडियम म¬े सम्पन्न हुआ जहां पर ऊर्जा राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने ध्वजारोहण कर समारोेह का शुभारम्भ किया।

जालोर स्टेडियम म¬े आयोजित मुख्य समारोह मंे ऊर्जा राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने मुख्य अतिथि के रूप में ध्वजारोहण के बाद परेड का निरीक्षण किया तथा परेड कमाण्डर कैलाश दान के नेतृत्व मे मार्च पास्ट की सलामी ली। मुख्य समारोह में जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल, जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, राज्य पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी, पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना, सीजेएम तनसिंह चारण एवं जालोर नगर परिषद के सभापति भंवरलाल माली उपस्थित थे। समारोह के दौरान लगातार हो रही वर्षा के बावजूद मार्च पास्ट मंे पुलिस दल का नेतृत्व खेताराम ने किया वही महिला पुलिस दल का श्रीमती सरिता ने, होमगार्ड दल का लालाराम सैन एवं एनसीसी का खेतसिंह सोंलकी ने नेतृत्व किया। मुख्य समारोह म¬े अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस.नागा ने महामहिम राज्यपाल का आम जनता के नाम सन्देश का पठन् किया ।

मुख्य समारोह मे रा.बा.उ.माध्यमिक विधालय प्रताप चैक की बालिकाआंे ने हरियाणावी गीत पर म्हारे चूनडी मंगा दे रे..................पर आकर्षक सामूहिक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुती दी वही जालोर पब्लिक स्कूल की बालिकाओं ने देश रंगीला रंगीला देश मैरा रंगीला......... गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुती कर उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया जबकि महावीर मूल बधिर विधालय के छात्रों ने भी अपनी प्रस्तुति दी ।

समारोह में राज्य मंत्राी पुष्पेन्द्र सिंह राणावत ने मुख्य अतिथि के नाते उपस्थित सभी नागरिकों को गणतन्त्रा दिवस की बधाई देते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्राी नरेन्द्र मोदी एवं राज्य की यशस्वी मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुधरा राजे के नेतृत्व में विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से विकास के कीर्तिममान अर्जित किए है तथा मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान मुख्य मंत्राी राजश्री योजना तथा भामाशाह स्वास्थ्य बीमा आदि अनेक लोक कल्याणकारी योजनाओं से राज्य की तस्वीर बदल रही है तथा देश आगे बढ रहा है। उन्होने उपस्थित आमजन से आहवान् किया कि वे केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं एवं अभियानों में अपनी सक्रिय भागाीदारी निभायें।

समारोह म¬े मुख्य अतिथि पुष्पेन्द्रसिंह राणावत एवं जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने विभिन्न क्षैत्रों मे उल्लेखनीय कार्यो के लिये 54 व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्रा व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया । समारोह म¬े भारत स्काउट व गाईड के बालचरो ने पिरामिड तथा नेहरू युवा केन्द्र द्वारा के लोक कलाकारों ने परम्परागत वेश भूषा म¬े डांडिया पर आकर्षक लोक नृत्य किया। इस अवसर पर निकटवर्ती बिछावाडी ग्राम के बाल कलाकार प्रवीण चैहान ने ऊॅट के द्वारा अच्छे करतब दिखाये जिसे दर्शकों ने सराहा। समारोह म¬े वन विभाग, पशुपालन विभाग, मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान, जलदाय विभाग, सर्व शिक्षा अभियान, निर्वाचन विभाग, पुलिस विभाग, जालोर सहकारी उपभोक्ता भंडार, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, महिला एवं बाल विकास विभाग, 108 एम्बुलेस एवं रसद आदि 14 विभागों द्वारा आकर्षक झांकिया निकाली गई।

समारोह म¬ें पूर्व विधायक रामलाल मेघवाल, जालोर प्रधान सुश्री संतोष, सांचैर प्रधान हनुमानाराम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पी.डी. धानिया, जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम चैधरी, उप पुलिस अधीक्षक दुर्गसिंह राजपुरोहित, समाजसेवी राम कुमार भूतडा, जालोर विकास समिति के सचिव मोहन पाराशर एवं जालोर ग्रेनाईट एसोसियेशन के अध्यक्ष लाल सिंह सहित बडी संख्या मे विभिन्न अधिकारी, जनप्रतिनिधि, कर्मचारी, नागरिक एवम् महिला¬ व बच्चे उपस्थित थे। समारोह का संचालन अनिल शर्मा एवं निशा कुट्टी ने किया ।

मुख्य समारोह के पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर मेे जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता एवं जिला परिषद भवन पर जालोर जिला प्रमुख डाॅ. वन्नेसिंह गोहिल ने ध्वजारोहण किया वही जिला एवं सेशन न्यायाधीश कमलचन्द नाहर ने जिला एवं सेशन न्यायालय भवन पर, पुलिस अधीक्षक भवन पर पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने एवं पेंशन समाज के कार्यालय पर अध्यक्ष धनराज दवे तथा बार एसोसियेशन भवन पर रमेश सोंलकी ने ध्वजारोहण किया जबकि उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय, उप पंजीयक कार्यालय एवं जिला कारागृह आदि पर भी ध्वजारोहण किये गये।

----000---

शनिवार, 21 जनवरी 2017

जालोर अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर विकास कार्यो के अंजाम दें - कमसा


जालोर अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर विकास कार्यो के अंजाम दें - कमसा
प्रभारी मंत्राी ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में की योजनाओं की समीक्षा
जालोर 21 जनवरी - जालोर जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं तथा विकास कार्यो का क्रियान्वयन अधिकारी क्षेत्रा के जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर अंजाम दें तथा जन कल्याणकारी कार्यो का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार भी किया जाना सुनिश्चित करें ताकि जरूरतमंद व्यक्ति योजनाओं से लाभाविन्त हो सकें।

राज्य की जन जाति क्षेत्राीय विकास विभाग की राज्य मंत्राी एवं जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा शनिवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रही थी। बैठक में राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित, राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल, आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित एवं जिले के प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीना उपस्थित थें। बैठक में जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा ने फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा कि राज्य सरकार ने बालिकाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्राी राजश्री योजना प्रारभ्भ की है जिसमें बालिका के जन्म से लेकर उसके बालिग होने तक 50 हजार रूपयों की राशि विभिन्न चरणों में दी जाती है इसलिए चिकित्सा विभाग इस योजना का अधिकाधिक प्रचार प्रसार करते हुए प्रसूता महिलाओं एवं बालिकाओं को योजनाओं को जानकारी दें तथा कार्यशालाओं का भी आयोजन करें।

उन्होनें अधिकारियों को कहा कि वे अपने विभाग के विभिन्न विकास कार्यो के शुभारभ्भ के दौरान क्षेत्रा के जन प्रतिनिधियों एवं प्रबुद्व नागरिकों को भी सूचित करें ताकि कार्य में पारदर्शिता होने के साथ ही वे भी विकास कार्यो में सहभागी बन सकें। उन्होनें ग्रामीण गौरव पथ एवं सडकों की समीक्षा के दौरान सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया कि सडकों के निर्माण कार्यो एवं पेचवर्क के दौरान वे इनकी प्रभावी माॅनिटरिंग होनी चाहिए तथा गुणवत्ता के मामलों में किसी भी स्तर पर शिथिलता नही बरती जानी चाहिए। उन्होनें अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे केन्द्र व राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जन कल्याणकारी कार्यो में आवश्यक गति लाते हुए आमजन की समस्याओं का प्रथम प्राथमिकता से निराकरण भी करें।

बैठक में राज्य के विशेषयोग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित ने कहा कि श्रमिकों के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं के तहत लम्बित प्रकरणों का निपटारा करते हुए श्रमिक हिताधिकारियों को शीघ्र ही मुआवजा दे वही राज्य पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी ने समीक्षा के दौरान कहा कि प्रसूता महिलाओं को प्रसव के बाद दिये जाने वाले मुख्यमंत्राी के बधाई संदेश के साथ ही बालिकाओं से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी उन्हें फोल्डर में दी जाये ताकि वे समय-समय पर इसका लाभ उठा सकें।

बैठक में आहोर विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने नर्मदा नहर परियोजना में गति लाने की आवश्यकता जताते हुए कहा कि नर्मदा नहर परियोजना एवं जलदाय विभाग के अधिकारी आपस में समन्वय रखते हुए निर्धारित ग्रामीण क्षेत्रों में पीने का पानी प्राथमिकता से पहुचाये। उन्होनें क्षेत्रा में राजकीय विद्यालय में वाटर हार्वेस्टिग के तहत निर्मित टांको की उपयोगिता एवं गुणवत्ता पूर्ण नव निर्माण की भी आवश्यकता जताई वही जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल ने भागली व पांथेडी ग्रामों में नव निर्मित सडकों के स्तर पर भी यथेष्ट ध्यान देने तथा सम्बन्धित ठेकेदारों को पाबन्द करने की भी आवश्यकता जताई।

बैठक में जालोर जिले के प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीना ने फ्लैगशिप योजनाओं तथा विभिन्न विकास कार्यो की विस्तार से समीक्षा करते हुए वाटरशेड के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया कि मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण के तहत सभी कार्यो की आगामी 28 जनवरी तक वित्तीय स्वीकृतियाॅ जारी हो जानी चाहिए वही चिकित्सा विभाग भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत विभिन्न गंभीर बीमारियों यथा कंेसर, हृदयरोग एवं किडनी आदि के मामलों में स्वीकृत की जाने वाली राशि तथा मुख्यमंत्राी राजश्री योजना में दी जाने वाली चरणबद्व राशि की आमजन को जानकारी दें। उन्होने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियन्ता को सांकरणा, सरवाना व सुंथडी में ग्रामीण गौरव पथ के निर्माण में आ रही रूकावटों के लिए क्षेत्रा के जनप्रतिनिधियों के साथ समझाईश करने के भी निर्देश दिए। उन्होनें बैठक में उपस्थित विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रा में श्रमिक कल्याण योजना के तहत लाभाविन्त किये जाने वाले श्रमिक हिताधिकारियों के मामलों में विस्तार से जानकारी संकलित कर भिजवायें ताकि आवश्यक कार्यवाही की जा सकें।

बैठक मे जिला कलेक्टर ने पाॅवर पोईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्राी राजश्री योजना, पाॅस से राशन वितरण, अन्नपूर्णा भंडार, ग्रामीण गौरव पथ, भामशाह योजना, ई-मित्रा, आदर्श विद्यालय , पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविर, कौशल रोजगार प्रशिक्षण, न्याय आपके द्वार एवं राजस्थान सम्पर्क समाधान आदि योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में विस्तार से बताया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना, जालोर प्रधान सुश्री संतोष, रानीवाडा प्रधान श्रीमती रमीला, चितलवाना प्रधान हनुमान प्रसाद, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम, जिलाअध्यक्ष रविन्द्रसिंह बालावत व सरजूबाल मंतड सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

----000---

रैली को जिला कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी

जालोर 21 जनवरी - राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को जिला मुख्यालय पर प्रातः रैली का आयोजन किया गया जिसे जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत वातावरण निर्माण के उद्देश्य से शनिवार को प्रातः जिला मुख्यालय पर रैली का आयोजन किया गया जिसे जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली नगर परिषद से रवाना होकर अस्पताल चैराहे, हरिदेव जोशी सर्किल बाई पास होते हुए पुनः नगर परिषद पर आकर विसर्जित हुई। इस दौरान जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम, अतिरिक्त जिलाशिक्षा अधिकारी भैराराम चैधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें। रैली में नगर की विभिन्न राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों के बालक बालिकाओं एवं नर्सिग प्रशिक्षुओें ने भाग लिया।

----000---

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का शिलान्यास रविवार को

जालोर 21 जनवरी - राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के तहत जालोर शहर में लाल पोल कच्ची बस्ती में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का शिलान्यास रविवार को किया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जी.एस. देवल ने बताया कि राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कच्ची बस्ती लाल पोल के भवन का शिलान्यास 22 जनवरी रविवार को क्षेत्राीय सांसद देवजी पटेल, जालोर विधायक श्रीमती अमृता मेघवाल एवं भाजपा जिला अध्यक्ष रविन्द्र सिंह बालावत तथा नगर परिषद के सभापति भंवरलाल माली के द्वारा किया जायेगा। उन्होनें बताया कि इस अवसर पर आउटरिच सैशन हैल्थ केम्प्प का भी आयोजन किये जाने के अतिरिक्त चिकित्सा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी जायेगी तथा रोगियों की जांच कर निःशुल्क दवाईया भी दी जायेगी।

----000---

फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण 23 से
जालोर 21 जनवरी - जालोर, भीनमाल व सांचैर में 23 से 25 जनवरीे तक रबी फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण आयोजित किये जायेगे जिसमें सम्बन्धित क्षेत्रों के राजस्व अधिकारी व कृषि अधिकारी तथा नियुक्त कार्मिक उपस्थित रहेगें ।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार रबी वर्ष 2016-17 का फसल कटाई प्रयोग प्रशिक्षण 23 जनवरी सोमवार को प्रातः 11.00 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित किया जायेगा जिसमें जालोर, सायला व आहोर तहसील क्षेत्रों के नियुक्त अधिकारी व कार्मिक भाग लेगे वही 24 जनवरी को भीनमाल उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित प्रशिक्षण में भीनमाल,बागोडा व जसवन्तपुरा तहसील क्षेत्रों के तथा 25 जनवरी को सांचैर में आयोजित प्रशिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम में रानीवाडा, सांचैर व चितलवाना के अधिकारी व कार्मिक उपस्थित होगें। उन्होनें बताया कि प्रशिक्षण में सम्बन्धित क्षेत्रांे के सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार, आफिस कानूनगों, भू अभिलेख निरीक्षक, सम्बन्धित कृषि विभाग के अधिकारी एवं पंचायत समिति के प्रगति प्रसार अधिकारी तथा सांख्यिकीय सेवा के कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेगें ।

---000----

विद्युत दुर्घटना में मृतक की पत्नी को 5 लाख का मुआवजा
जालोर 21 जनवरी - मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देश पर जोधपुर डिस्काॅम ने एक व्यक्ति की विद्युत दुर्घटना में मृत्यु होने पर पांच लाख रूपये की मुआवजा राशि स्वीकृत की है।

जालोर जिले के परावा निवासी नरेन्द्र कुमार की गत 4 मई, 2016 को सांचैर क्षेत्रा के भादरणा मंे हुई विद्युत दुर्घटना में करंट लगने से मृत्यु हो गई थी जिस पर मुख्य मंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देश पर जोधपुर डिस्कांम द्वारा मृत्तक की पत्नी श्रीमती सौरभ पारीक के नाम पांच लाख रूपयों की मुआवजा राशि स्वीकृत की गई है।

----000---



शुक्रवार, 20 जनवरी 2017

जालोर जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा के लिए 28 को रेल जायेगी भगत की कोठी से



जालोर जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा के लिए 28 को रेल जायेगी भगत की कोठी से

जालोर 20 जनवरी - देवस्थान विभाग द्वारा दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2016 के तहत जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा 28 जनवरी से प्रस्तावित की गई है जिसके लिए ट्रेन 28 जनवरी को भगत की कोठी (जोधपुर) स्टेशन से संचालित होगी।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि देवस्थान विभाग द्वारा दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना 2016 के तहत जगन्नाथपुरी तीर्थ यात्रा 28 जनवरी से प्रस्तावित की गई है जिसके निर्धारित कार्यक्रमानुसार जगन्नाथपुरी की ट्रेन भगत की कोठी रेल्वे स्टेशन जोधपुर से रात्रि 11.30 बजे रवाना होगी। उन्होंने जालोर व भीनमाल के उपखण्ड अधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देशित किया कि जगन्नाथपुरी यात्रा में जाने वाले चयनित तीर्थ यात्रियों को 28 जनवरी को सायं 8 बजे भगत की कोठी रेल्वे स्टेशन (जोधपुर) पर पहुंचने के लिए अनिवार्य रूप से सूचित करें। ---000---
प्रभारी मंत्राी व सचिव जिलाधिकारियों की लेगे समीक्षा बैठकजालोर 20 जनवरी - जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा की अध्यक्षता में 21 जनवरी शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारियों की बैठक होगी जिसमें जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं एवं प्रगति की समीक्षा की जायेगी।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य की जनजाति क्षेत्राीय विकास विभाग राज्य मंत्राी व जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा एवं जिले के प्रभारी सचिव कंुजीलाल मीना 21 जनवरी शनिवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक लेगें जिसमें जिले में संचालित फ्लैगशिप योजनाओं एवं विकास कार्यो की प्रगति आदि की समीक्षा करेगें। उन्होनें सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे बैठक में पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
---000---
अजा के 9 व्यक्तियों को आर्थिक सहायता राशि स्वीकृतजालोर 20 जनवरी - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने जिले में अनुसूचित जातियों के व्यक्तियों पर होने वाले उत्पीडन के सन्दर्भ में तत्काल राहत पहुंचाने के लिए 9 व्यक्तियों के लिए 14 लाख 17 हजार 500 रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की हैं।
जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने जिले में अनुसूचित जााितयों के व्यक्तियों पर होने वाले उत्पीड़न के सन्दर्भ में तत्काल राहत पहुंचाने के लिए अलग-अलग आदेश जारी कर 14 व्यक्तियों के नाम 14 लाख 17 हजार 500 रूपयों की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है जिसके तहत रामदेव काॅलोनी जालोर निवासी मीठालाल पुत्रा हंसाराम जाति राव को 1 लाख 80 हजार, श्रीमती पंखी देवी पत्नी धेवरचंद जाति राव को 1 लाख 80 हजार, धेवरचंद पुत्रा हंसाराम जाति राव को 1 लाख 80 हजार, मिश्रीमल पुत्रा हंसाराम जाति राव को 1 लाख 80 हजार व श्रीमती महादेवी उर्फ खमादेवी जाति राव को 1 लाख 80 हजार रूपये स्वीकृत किये गये है वही खारडा ग्राम के खेमाराम पुत्रा कबीराराम जाति मेधवाल को 22 हजार 500 रूपये, बिशनगढ़ निवासी सांवलाराम पुत्रा गेपराराम जाति मेधवाल को 75 हजार रूपये, भंवरानी निवासी लालाराम पुत्रा मानाराम जाति सरगरा को 1 लाख 20 हजार तथा डूंगरवा निवासी सुश्री विमला पुत्राी बगदाराम जाति मेहतर को 3 लाख रूपयों की राशि अनुसूचित कल्याण मद से स्वीकृत की गई है।
---000---

गुरुवार, 19 जनवरी 2017

जालोर प्रभारी मंत्राी शनिवार को लेंगी जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक



जालोर प्रभारी मंत्राी शनिवार को लेंगी जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक

जालोर 19 जनवरी - जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा 21 जनवरी शनिवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगी।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य की जनजाति क्षेत्राीय विकास विभाग राज्य मंत्राी व जिले की प्रभारी मंत्राी श्रीमती कमसा 20 जनवरी को सायं जालोर पहुंचकर रात्रि विश्राम जालोर सर्किट हाऊस में करेंगी तथा 21 जनवरी को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगी।

---000---

शुक्रवार को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण शिविरों का आयोजन



जालोर 19 जनवरी - पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर के तहत 20 जनवरी शुक्रवार को विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर शिविरों का आयोजन किया जायेगा जिसमें ग्रामीणजनों की विभिन्न जन समस्याओं के निराकरण सहित संचालित योजनाओं की जानकारी दी जायेगी।

जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में प्रति शुक्रवार को चिन्हित स्थानों पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसके निर्धारित कार्यक्रम के तहत 20 जनवरी को रामा, बाला, चैराऊ, आसाणा, नांदिया, जैसावास, भाटीप, मेडा, मोदरा, सेरणा, परावा, डावल, पमाणा व बिजरोल खेडा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

----000----

वित्तीय साक्षरता शिविर में दी केशलेस ट्रांजेक्शन की जानकारी



जालोर 19 जनवरी - वित्तीय साक्षरता एवं साख परामर्श केन्द्र जालोर के तत्वाधान में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रणछोड नगर (लेटा) में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों एवं उपस्थित ग्रामीणों को बचत एवं केशलेस ट्रांजेक्शन की जानकारी प्रदान की गई।

शिविर की अध्यक्षता करते हुए मार्गदर्शी बैंक अधिकारी एम.एस.राठौड ने वर्तमान के परिपेक्ष्य में केशलेस ट्रांजेक्शन के महत्व एवं इसके उपयोग के बारे में बताते हुए केशलेस ट्रांजेक्शन के दौरान सावधानियां रखने की बात कही। इसी प्रकार वित्तीय साख एवं परामर्श केन्द्र जालोर के परामर्शदाता बी.सी.शर्मा ने विद्यार्थियों केा बचत की आदत डालने तथा बचत राशि बैंक खातों में जमा करने सहित विभिन्न बैंकिंग योजनाओं से सम्बन्धित जानकारी दी। कार्यक्रम के अन्त में संस्था प्रधान शेषाराम ने विद्यार्थियों से बैंक बचत खाता खुलवाने का आह्वान किया।

शिविर में गत वर्ष परीक्षा मंे प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों, खिलाडियों व स्वच्छता में प्रथम रहने वाले विद्यार्थियों को पारितोषिक एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये।

---000---

शिक्षा विभागीय ब्लाॅक स्तरीय वीडियो काॅन्फ्रेसिंग शुक्रवार को



जालोर 19 जनवरी - जिले के समस्त राजकीय माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों मंें शाला दर्पण प्रभारियों की शिक्षा विभागीय ब्लाॅक स्तराीय वीडियो काॅन्फ्रेंस 20 जनवरी शुक्रवार को प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 1 बजे तक ब्लाॅक स्तरीय अटल सेवा केन्द्रों के माध्यम से आयोजित होगी।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद जालोर के कार्यक्रम अधिकारी हनुमान कुमार दवे ने बताया कि वीडियो काॅन्फ्रेन्स में आंगनवाडीयों के समन्वयन से सम्बन्धित डेटा की शीघ्र प्रविष्ठि एवं नियमित अद्यतन कार्य के बारे में जानकारी दी जायेगी । उन्होंने बताया कि राजकीय विद्यालयों के शाला दर्पण प्रभारी आंगनवाडी से सम्बन्धित सूचना, राजकीय विद्यालयों में 500 मीटर की परिधि में संचालित आंगनवाडी केन्द्र का नाम व क्रमांक, आंगनवाडी में 3 से 6 वर्ष तक बालक-बालिका का पृथक-पृथक नामांकन एवं ईसीसीई प्रभारी का नाम आदि सूचनाओं के साथ ब्लाॅक स्तरीय अटल सेवा केन्द्र पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।

----000---

जिला स्तरीय निष्पादक समिति की बैठक 23 को



जालोर 19 जनवरी - राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद के तहत संचालित विभिन्न गतिविधियों व कार्यक्रमों की समीक्षा के लिए 23 जनवरी को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय निष्पादक समिति की बैठक आयोजित की जायेगी।

जिला परियोजना समन्वयक एवं जिला शिक्षा अधिकारी ललित शंकर आमेटा ने बताया कि जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में 23 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे कलेक्टेªट सभा कक्ष में जिला स्तरीय निष्पादक समिति की बैठक सम्पन्न होगी जिसमें आदर्श एवं उत्कृष्ट विधालयों की समीक्षा, शारदे बालिका छात्रावास की प्रगति, माॅडल स्कूल, वर्ष 2017-18 की वार्षिक योजना का अनुमोदन, निर्माण कार्यो की प्रगति एवं परिषद द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों आदि पर विचार विमर्श किया जायेगा।

----000---

बुधवार, 18 जनवरी 2017

जालोर गणतन्त्रा दिवस समारोह की व्यवस्थाओं के लिए बैठक सम्पन्न

जालोर  गणतन्त्रा दिवस समारोह की व्यवस्थाओं के लिए बैठक सम्पन्न

जालोर 18 जनवरी - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक सम्पन्न हुई जिसमें गणतन्त्रा दिवस समारोह के तहत अब तक की गई व्यवस्थाओं की पुर्न समीक्षा की गई।
जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों से कहा कि गणतन्त्रा दिवस समारोह को गरिमापूर्ण एवं आकर्षक ढंग से मनाये जाने के लिए सम्बन्धित विभाग सौपी गई व्यवस्थाओं को मनोयोग के साथ निर्धारित समय में पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें तथा इस राष्ट्रीय कार्यक्रम में किसी भी स्तर पर ढिलाई नही बरतें। उन्होनें बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि जिला स्तरीय समारोह में व्यायाम प्रदर्शन आकर्षक ढंग से होने के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत चयनित किये जाने वाले नृत्य व गीत गणतन्त्रा दिवस की गरिमा के अनुरूप होने चाहिए वही गणतन्त्रा दिवस के जिला स्तरीय कार्यक्रम में निजी विधालयों की सक्रिय सहभागिता भी सुनिश्चित करें। उन्होनें नगर परिषद के आयुक्त को निर्देशित किया कि स्टेडियम मैदान के सम्पूर्ण परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ ही टेन्ट एवं फर्नीचर आदि की सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को अपनी स्वयं की देखरेख में किया जाना सुनिश्चित करें वही शहर की साफ सफाई व प्रमुख स्थानों पर रोशनी आदि भी करें।
उन्होनें गणन्त्रात दिवस समारोह में झांकियों की समीक्षा के दौरान उपस्थित अधिकारियों को कहा कि झांकिया आकर्षक होने के साथ ही समाज को शिक्षा एवं प्रेरणा देने वाली थीम पर आधारित होनी चाहिए वही सरकार द्वारा संचालित फ्लैगशिप योजनाओं को भी इंगित किया जाना चाहिए। बैठक में उन्होनें परेड निरीक्षण, मार्च पास्ट, व्यायाम प्रदर्शन, प्रशस्ति पत्रा वितरण आदि की भी समीक्षा की।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस.नागा ने कहा कि गणतन्त्रा दिवस पर सांयकाल वीरम मंच पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में अधिकतम 15 प्रस्तुतियों का ही चयन किया जाना चाहिए वही सभी अपने परिवारजनों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में आयें। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने कहा कि जिन विभागों द्वारा झांकियाॅ प्रदर्शित की जानी है वे शीघ्र ही झांकी की विषय वस्तु की जानकारी भिजवायें ताकि उसके अनुरूप आवश्यक कार्यवाही की जा सकें।
बैठक में जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम, जालोर नगर परिषद के आयुक्त त्रिकमदान चारण, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जी.एस. देवल, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. एस.पी. शर्मा, जिला परिवहन अधिकारी प्रेमराज खन्ना, जिला शिक्षा अधिकारी रामकृष्ण मीना व अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी प्रभुदान राव एवं रंगकर्मी व उद्घोषक अनिल शर्मा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं के प्रभारी अधिकारी आदि उपस्थित थें।
----000---




फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति मेंकोत्ताही नही बरतें - कलक्टर

जालोर 18 जनवरी - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति में किसी भी स्तर पर ढिलाई नही बरते तथा वांछित सूचनाओं का सम्प्रेषण निर्धारित समय में किया जाना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थें। उन्होेने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी फ्लैगशिप योजनाओं से जुडे सम्बन्धित विभाग निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्यवाही करते हुए इसकी प्रभावी ढंग से माॅनिटरिंग भी करें साथ ही फ्लैगशिप योजनाओं के सम्बन्ध में वांछित सूचनाओं को अपटेड करते हुए इन्हे शीघ्र ही भिजवायें। उन्होने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक माह के द्वितीय गुरूवार को जिला स्तरीय जन सुनवाई में अनिवार्य रूप से उपस्थित होना सुनिश्चित करें। उन्होनें कहा कि राजस्थान सम्पर्क समाधान के तहत अधिकारी 60 दिवस से अधिक की अवधि के मामलों में तत्परता से कार्यवाही करें।
उन्होनें जिले में आंगनवाडी केन्द्रों के भवन निर्माण की समीक्षा के दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना को निर्देशित किया कि वे इसकी स्वयं प्रभावी माॅनिटरिंग करते हुए सम्बन्धित क्षेत्रों के ग्रामसेवकों को पाबन्द करें कि वे केन्द्रो के भूमि सम्बन्धी पट्टों में लापरवाही नही बरते तथा शीघ्र ही शेष स्वीकृतियाॅं भी जारी करवाये ताकि इनका यथा समय में निर्माण कार्य प्रारभ्भ हो सकें। उन्होनें बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी आर.के. मीना को निर्देशित किया कि विधुत विहीन राजकीय विधालयों में विधुत कनेक्शन के लिए तत्परता से कार्य करने के साथ ही अध्ययनरत विद्यार्थियों के शत प्रतिशत आधार कार्ड जारी करवाने के सम्बन्ध में कार्यवाही करें तथा जहां पर भी 50 से अधिक विद्यार्थियों के आधार कार्ड बनवाये जाने है उनकी सूची भिजवाये ताकि वहा पर शिविर आयोजित किया जाकर आधार कार्ड बनवाये जा सकें। उन्होनें आदर्श विधालयों में शौचालयों की स्थिति तथा शाला दर्पण के तहत प्रमुख बिन्दुओं की सूचना 31 जनवरी तक भिजवाने के भी निर्देश दियें
मुख्य मंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण की समीक्षा करते हुए जिला कलेक्टर ने वाटरशेड के अधीक्षण अभियन्ता के.एल. मीना को निर्देशित किया कि वे इसकी प्रभावी माॅनिटरिंग करते हुए स्वीकृत सभी कार्यो को प्रारभ्भ करवाये। उन्होनें बैठक में जिला आबकारी अधिकारी को निर्देशित किया कि जिले में जहा पर भी बिना अनुमति के दुकानें या उप शाखायें संचालित की रही है उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही करें वही खनि अभियन्ता को अवैद्य खनन करने वालों के विरूद्व तत्परता से कार्यवाही करनें के भी निर्देश दियें। उन्होनें डिस्कांम के अधिशाषी अभियन्ता को निर्देशित किया कि रानीवाडा क्षेत्रा में बन्द पडे आर.ओ. को शीघ्र ही विधुत कनेक्शन से जुडवायें।
उन्होनें बैठक में भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्य मंत्राी राजश्री योजना, कौशल विकास योजना, भामाशाह पशु बीमा योजना, भामाशाह योजना, अन्नपूर्णा भंडार योजना, ई-पालनहार योजना एवं स्वच्छ भारत मिशन आदि योजनाओं की भी समीक्षा की।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस. नागा ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर 60 दिवस से अधिक अवधि के मामलों की जानकारी दी वही जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने पंचायत राज विभाग द्वारा संचालित विकास कार्यो के सम्बन्ध में बताया। इस अवसर पर जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम एवं जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत एवं सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।
----000---
बीस सूत्राी कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न

जालोर 18 जनवरी - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में बीस सूत्राी कार्यक्रम की जिला स्तरीय बैठक सम्पन्न हुई जिसमें अर्जित की गई उपलब्धियों की समीक्षा की गई
कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बुधवार को सम्पन्न हुई बैठक में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बीस सूत्राी कार्यक्रम में चालू माह में अर्जित की प्रगति की समीक्षा करते हुए कहा कि श्रेणी गणना के सूत्रों सहित विभिन्न सूत्रों में प्रगति को बढायें जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें वही प्रधान मंत्राी ग्रामीण आवास योजना एवं शहरी आवास योजन के तहत वांछित लक्ष्यों की दिशा में भी ठोस व प्रभावी कार्यवाही की आवश्यकता है इसलिए सम्बन्धित अधिकारी कार्य योजना के अनुरूप लक्ष्यों की सुनिश्चितता करें।
इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर प्रहलाद सहाय नागा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम , जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियन्ता कमलजीत सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।
----000---
जिला समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

जालोर 18 जनवरी - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण सम्बन्धी जिला समन्वय समिति की त्रौमासिक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों व अधिनियम की प्रभावी ढंग से कार्यवाही की समीक्षा की गई।
बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि माता-पिता की सेवा नही करने वाले लोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित उपखण्ड मजिस्ट्रेट के समक्ष शिकायत की जा सकती है जिस पर अधिनियम के तहत आवश्यक कार्यवाही की जाती है तथापि जारी नियमों का यथेष्ट प्रचार-प्रसार करते हुए राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप कार्यवाही की जानी होगी। बैठक में समिति के पदेन सदस्य सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डा. ज्योति प्रकाश अरोडा ने वरिष्ठ नागरिकों के हितों व संरक्षण के लिए किये जाने वाले कार्यो एवं अधिनियम के सम्बन्ध में जानकारी दी।
बैठक में अतिरिक्त कलेक्टर पी.एस. नागा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना, उप पुलिस अधीक्षक शैतानसिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जी.एस.देवल एवं प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा. एस.पी. शर्मा सहित समिति के सदस्य उपस्थित थें।
----000---

एडीजे कोर्ट ने हत्या के मुजरिम को उम्रकैद की सजा सुनाई



जालोर एडीजे कोर्ट ने हत्या के मुजरिम को उम्रकैद की सजा सुनाई
जालोर अपरजिला एवं सेशन न्यायालय के न्यायाधीश अनिल कुमार आर्य ने हत्या के आरोपी को सोमवार को आजीवन कारावास तथा 5 हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित करने के आदेश दिए हैं। आरोपियों ने मकान की छत पर सोते वक्त हमला कर एक व्यक्ति की जान ले ली थी। साथ ही उसकी पत्नी को गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

अभियोजन के अनुसार पुलिस थाना बागोड़ा निवासी गलबाराम पुत्र वचनाराम प्रजापत ने गत 21 जुलाई 2010 को मामला दर्ज करवाया था कि रात में उसका बड़ा भाई पारसराम (35) उनकी पत्नी मोवन (38) रात्रि में घर के छत पर सो रहे थे। इसी दौरान हीराराम पुत्र भावाराम प्रजापत गलबाराम पुत्र भावाराम प्रजापत ने पारसाराम पर धारदार हथियार छुरे कुल्हाड़ी से हमला किया, जिससे पारसाराम की मौके पर ही मौत हो गई तथा उसकी पत्नी की ओर से बीच-बचाव करने पहुंची उसकी पत्नी पर भी हमला कर आरोपियों ने उसे घायल कर दिया था। घटना के दौरान पड़ोसी भगसिंह हनुमानाराम ने बीच बचाव किया। इस दौरान आरोपी भागते समय आरोपियों ने गवरी पत्नी उतमाराम को धारदार हत्या से जान से मारने की कोशिश की। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर लिया था। पुलिस ने मामले का गहनता से अनुसंधान करने के बाद कोर्ट में चालान पेश कर दिया था। इस मामले की सुनवाई के दौरान मामला एडीजे शेष|पेज13




कोर्टभीनमाल में दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद न्यायाधीश अनिलकुमार आर्य ने साक्ष्यों के आधार पर हत्या के आरोपी हीराराम पुत्र भावाराम प्रजापत को आजीवन कारावास पांच हजार रुपए के अर्थदंड से दंडित किया। मुलजिम को अदम अदायगी के रूप में पांच माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा। सरकार की ओर से पैरवी अपर लोक अभियोजक भोपालसिंह राठौड़ ने की।

मंगलवार, 17 जनवरी 2017

, जालोर गणतन्त्रा दिवस समारोह की समीक्षा बैठक मंगलवार को

, जालोर गणतन्त्रा दिवस समारोह की समीक्षा बैठक मंगलवार को
जालोर 17 जनवरी - गणतन्त्रा दिवस समारोह के आयोजनार्थ विभिन्न व्यवस्थाओं की समीक्षा बैठक 18 जनवरी बुधवार को जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी।
अतिरिक्त जिला कलक्टर पी.एस.नागा ने बताया कि गणतन्त्रा दिवस समारोह 2017 के आयोजनार्थ विभिन्न सौपी गई व्यवस्थाओं की पुर्न समीक्षा बैठक 18 जनवरी को दोपहर 12.00 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। उन्होनें सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया वे अब तक की गई कार्य व्यवस्थाओं रिपोर्ट सहित बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
----000---
मतदाताओं की जागरूकता के लिए फोटो प्रदर्शनी का आयोजन

जालोर 17 जनवरी - राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी के उपलक्ष्य में स्थानीय सूचना केन्द्र में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिसमें निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त 24 पेनल्स का प्रदर्शन किया गया है।
जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) दौलतराम ने बताया कि राज्य निर्वाचन विभाग व जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार स्थानीय सूचना केन्द्र में दो दिवसीय प्रदर्शनी लगाई गई है जिसमें मतदाताओं की जागरूकता के तहत मतदाता बनने के लिए योग्यताएॅ व निर्धारित फार्म, मतदान व मतगणना, लोक तन्त्रा की आवाज, वोट का अधिकार, यूथ पाॅवर, महिलाओं की सहभागिता एवं राजस्थान में चुनावी महोत्सव के रंग आदि शीर्षक से सम्बन्धित विभिन्न फोटो युक्त 24 पैनल्स प्रदर्शित किये गये है तथा यह प्रदर्शनी 18 जनवरी तक दर्शकों के लिए कार्यालय समय में खुली रहेगी।

---000---
उपाध्यक्ष देवासी बुधवार को मोकनी ग्राम आयेगें

जालोर 17 जनवरी - राजस्थान पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी 18 जनवरी को मध्याह 1.00 बजे सायला तहसील के मोकनी ग्राम पहुचेगे जहां पर आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के उपरान्त पुनः सिरोही के लिए प्रस्थान करेगें।
----000---
मेगा विधिक चेतना शिविर की व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी व सहायक प्रभारी नियुक्तजालोर 17 जनवरी - जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर योजना के तहत सायला उपखण्ड मुख्यालय पर 29 जनवरी आयोजित होने वाले शिविर की आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किये है।
जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर योजना के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सायला उपखण्ड मुख्यालय के पंचायत समिति सभा कक्ष में 29 जनवरी रविवार को प्रातः 10.00 बजे मेंगा विधिक चेतना शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसके सफल आयोजन के लिए सायला के उपखण्ड अधिकारी को प्रभारी एवं सायला के तहसीलदार को सहायक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
----000---
जिला समन्वय समिति की बैठक 18 कोजालोर 17 जनवरी - सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा माता-पिता एवं वरिष्ठ नागरिकों के भरण पोषण के लिए गठित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक 18 जनवरी को जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक एवं समिति के पदेन सदस्य डा.ज्योति प्रकाश अरोडा ने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा माता-पिता ओर वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण तथा नियम 2010 के अन्तर्गत जिला स्तर पर अधिनियम के प्रभावी और समन्वित क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक जिला कलेक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में 18 जनवरी को दोपहर 1.45 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की जायेगी।
----000---
 

सोमवार, 16 जनवरी 2017

जालोर समन्वय व टीम भावना से बाल कल्याण के कार्यो को अंजाम दें- श्रीमती मनन चतुर्वेदी

 जालोर  समन्वय व टीम भावना से बाल कल्याण के कार्यो को अंजाम दें- श्रीमती मनन चतुर्वेदी
बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने ली जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक
जालोर 16 जनवरी - राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने कहा कि बाल कल्याण से जुडे विभिन्न कल्याणकारी कार्यो व योजनाओं के लिए पुलिस प्रशासन एवं बाल कल्याण समिति आपस में समन्वय एवं टीम भावना से कार्य करते हुए जिले में सकारात्मक कार्यो को अंजाम दे वही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग अपने विभागीय कार्यो को गति देते हुए प्रभावी माॅनिटरिंग भी करें।

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी सोमवार को स्थानीय कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक में समीक्षा के दौरान निर्देशित कर रही थी। श्रीमती चतुर्वेदी ने कहा कि बच्चों के कल्याण से जुडे विभिन्न विषयों एवं योजनाओं आदि में जिले में गठित बाल कल्याण समिति जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग से बेहत्तर सतत् सम्पर्क बनाये रखते हुए लम्बित प्रकरणों का प्राथमिकता से निपटारा करवायें। उन्होनें कहा कि जिले में कमजोर एवं पीडित बच्चों के कल्याण के लिए सम्बन्धित विभिन्न विभाग यदि यह ठान ले कि जिले की तस्वीर बदलनी है तो कोई ताकत नही रोक सकती लेकिन इसके लिए अपनी आत्मा को जागृत करना होगा।

उन्होने कहा कि जिले के स्कूलों एवं आंगनवाडी केन्द्रो के लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्रा बालक -बालिकाओं तक पहुचाना होगा वही आंगनवाडी केन्द्रो में आने वाले जरूरतमंद बालकों तक निर्धारित पोषाहार एवं सुविधायें भी उन्हें यथा समय पर मुहैया करवानी होगी। उन्होनें कहा कि बाल कल्याण समिति निर्धारित अवधि में अपनी बैठकें करने के साथ ही पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर औचक निरीक्षण करें तथा पीडित बच्चों व बच्चियों को निर्धारित मापदण्ड के तहत उन्हें आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवायें तथा इस कार्य में किसी भी स्तर पर ढिलाई नही बरतें।

बैठक में समीक्षा के दौरान अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में बालकों के वांछित अधिकार एवं सरंक्षण के लिए बेहत्तर व सर्वश्रैष्ठ कार्य करने वाले जिले को आगामी 16 जनवरी, 2018 को राज्य स्तर पर सम्मानित किया जायेगा जायेगी वही इसी तर्ज पर जिले में 10-10 आदर्श ग्राम बनाये जाने की दिशा में भी आवश्यक कार्य किया जायेगा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक कल्याणमल मीना ने जिले में गुमशुदा बालकों की जानकारी देते हुए कहा कि कुल 107 दर्ज मामलों में से मात्रा 11 बालक ही नही मिल पाये है जिनके लिए आवश्यक प्रयास किये जा रहे है। उन्होनें कहा कि जिले में ईट भट्े, होटलों व अन्य धंधों में लिप्त बालकों को पुनः उनके परिजनों तक पहुचानें एवं शिक्षा के जोडने का कार्य ओर अधिक प्रभावी तरीके से किया जायेगा। बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.एस. नागा ने बताया कि जिले में बाल कल्याण से जुडे विभिन्न कार्यक्रमों एवं आर्थिक सहायता आदि के मामलों में अधिक तत्परता से कार्य किया जायेगा वही जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मंगलसिंह राजपुरोहित ने कहा कि पोस्कों से सम्बन्धित 5 मामले लम्बित है जिनका शीघ्र ही निस्तारण किया जायेगा उन्होनें आंगनवाडी केन्द्रों द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही पोषाहार सामग्री का प्रभावी तरीके से वितरण करने की आवश्यकता जताई।

बैठक में जिला सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डा. ज्योति प्रकाश अरोडा ने जिले में बाल कल्याण अधिकारिता विभाग के अधीनस्थ संचालित विभागीय गतिविधियों के सम्बन्ध में जानकारी दी जबकि किशोर गृह की अधीक्षक श्रीमती टीना अरोडा ने किशोर गृह के कार्यो के बारे में बताया। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग की उप निदेशक सती चैधरी ने विभागीय जानकारी दी। बैठक में बाल कल्याण समिति के सदस्य ठाकराराम, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य अचलाराम, जिलाशिक्षा अधिकारी प्राथमिक के.आर.मीना, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मोहनलाल, जिला नियोजन अधिकारी आनन्द सुथार एवं जालोर नगर परिषद के आयुक्त त्रिकमदान चारण एवं नगर परिषद की उप सभापति श्रीमती मंजु सोंलकी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थें।

-----000---

चतुर्वेदी ने वात्सल्य केयर होम का किया निरीक्षण, बच्चों के साथ घुल मिलकर खेली अन्तांक्षरी
जालोर 16 जनवरी - राज्य के बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर संचालित वात्सल्य चाईल्ड केयर होम का निरीक्षण किया तथा बच्चों से रूबरू होते हुए उनकी हौसला अफजाई की तथा बच्चों के साथ अन्ताक्षरी खेलेने के बाद उनके साथ भोजन भी किया।

राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी दोपहर में नर्मदा काॅलोनी में स्थित वात्सल्य चाईल्ड केयर होम( विशेष बाल गृह) पहुची जहां पर अध्यनरत 21 बालक व बालिकाओं से रूबरू होते हुए उनसे गीत व भजन भी सुनें तथा परिचय के दौरान हकलाने वाले बालक फिरोज से आत्मीयता से बात करते हुए उन्हे नही हकलाने के गुर भी सिखायें। उन्होनें बच्चों के मध्य बैठकर अन्ताक्षरी भी की जिसमें दो पक्षों ने देश भक्ति गीतों व भजनों की प्रस्तुती दी। कार्यक्रम के दौरान बालक जनकसिंह ने महाराणा प्रताप से सम्बन्धित गीत गाया वही बालक भवर ने कभी प्यासे का पानी पिलाया नही गीता गाया।

श्रीमती चतुर्वेदी के कार्यग्रहण के एक वर्ष पूर्ण होने पर उन्होनें बालकों के साथ केक काटा तथा बालकों को अपने हाथों से खिलाया। आयोग की अध्यक्ष ने बालक व बालिकाओं के लिए अलग-अलग संचालित दोनो भवनों का निरीक्षण भी किया तथा मध्यान्ह का भोजन बालकों के साथ ग्रहण किया। इस अवसर पर जिला बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष मंगलसिंह राजपुरोहित, सदस्य ठाकराराम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डा. ज्योति प्रकाश अरोडा किशोर गृह की अधीक्षक श्रीमती टीना अरोडा उपस्थित थी वही केयर होम के संचालक जगदीश कुमार सांखला ने संचालित गतिविधियों एवं आवश्यकताओं के सम्बन्ध में जानकारी दी।

----000---

मेगा विधिक चेतना शिविर को आपसी समन्वय से सफल बनायें- नाहर
सायला में मेगा विधिक चेतना शिविर के आयोजनार्थ बैठक सम्पन्न

जालोर 16 जनवरी - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला सेशन न्यायाधीश कमलचन्द नाहर ने कहा कि 29 जनवरी रविवार को सायला उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर को पूर्व की भांति आपस में समन्वय व टीम वर्क से सफल बनाते हुए जरूरत मंद लोगों को अधिकाधिक रूप से लाभाविन्त करें।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला सेशन न्यायाधीश सोमवार को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में 29 जनवरी रविवार को सायला उपखण्ड मुख्यालय पर आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर की व्यवस्थाओं के निर्धारण के लिए आयोजित बैठक में उपस्थित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होनें कहा कि सरकार की लोक कल्याणाकारी योजनाओं की जन साधारण तक पहुच सुनिश्चित करने के उद्देयय से आयोजित होने वाले मेगा विधिक चेतना शिविर के लिए सौपे गये दायित्वों का निवर्हन उत्साह व जोश के साथ करें वही सरकार की मंशा के अनुरूप जरूरतमंद व्यक्ति को लाभाविन्त करने के महत्ती कार्य में अपनी सक्रिय भूमिका निभायें।

उन्होनें कहा कि विभिन्न विभाग अपने-अपने विभागों की लोक कल्याणकारी कार्यो के तहत पात्रा व्यक्तियों को लाभाविन्त किए जाने के लक्ष्यों के अनुरूप कार्यवाही वही शिविर के दौरान प्रचार-प्रसार सामग्री के माध्यम से आम लोगों को जागरूक भी करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक कल्याण मल मीना ने कहा कि सभी को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप कार्य करना होगा तथा दुर्घटनाओं में कमी लाने के महत्ती उदृेश्य से सडक सुरक्षा के प्रति भी जानकारी देनी होगी।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर पी.एस.नागा ने कहा कि सामाजिक लोक कल्याण की विभिन्न योजनाओं के तहत पात्रा लोगों को लाभाविन्त करने की दिशा में मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर महत्वपूर्ण है इसलिए जन कल्याणकारी योजनाओं से जुडे विभिन्न विभागों के अधिकारी योजनाबद्व ढंग से आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप आवश्यक कार्यवाही करते हुए लोगों को लाभाविन्त करवायें। उन्होने कहा कि सायला उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित पचंायत समिति के सभा भवन में आयोजित होने वाले शिविर के निर्धारित समय के पूर्व वहाॅ पर पहुचकर अपनी विभागीय व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के साथ ही अपने विभाग की प्रचार सामग्री भी लगाये तथा फोल्डर एवं पेम्पलेटों का वितरण भी करें। उन्होनें बैठक में विभिन्न विभागों के लिए आंवटित लक्ष्यों की जानकारी दी।

बैठक में विचार विमर्श के उपरान्त सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, जोधपुर विधुत वितरण निगम, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग एवं चिकित्सा विभाग आदि को शिविर में लाभाविन्त किए जाने के लिए लक्ष्यों का भी आवंटन किया गया तथा शिविर के सफल आयोजन आदि के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारियाॅं भी सौपी गई। बैठक में सायला उपखण्ड अधिकारी केशव मिश्रा, जालोर उपखण्ड अधिकारी दौलतराम एवं आहोर उपखण्ड अधिकारी प्रकाशचन्द्र अग्रवाल सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित थें।

----000---

राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के अन्तर्गत फोटो प्रदर्शनी 17 व 18 को



जालोर 16 जनवरी -जिला मुख्यालय पर 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के अन्तर्गत 17 व 18 जनवरी को सूचना केन्द्र में फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जायेगा।

जालोर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (एसडीएम) दौलतराम ने बताया कि निर्वाचन विभाग व जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाये जाने के तहत 17 व 18 जनवरी को जिला मुख्यालय पर स्थित सूचना केन्द्र में फोटो प्रदर्शनी आयोजित की जायेगी।

---000---




अध्यापक-अभिभावक परिषद में हुई शैक्षिक-सहशैक्षिक गतिविधियों पर चर्चा
जालोर 16 जनवरी - आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालोर में संस्था प्रधान अमरसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में अध्यापक-अभिभावक परिषद की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें अभिभावकों ने प्रधानाचार्य के साथ विद्यालय की शैक्षिक एवं सहशैक्षिक गतिविधियों, परीक्षा परिणाम के गुणवत्ता एवं सुधार पर चर्चा करते हुए सुझाव दिए।

बैठक में अभिभावकों ने कक्षाध्यापक एवं विषयाध्यापकों से विद्यार्थियों की व्यक्तिगत प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए होने वाली समस्याओं पर खुलकर चर्चा की। बैठक के पश्चात् भामाशाह एवं समाजसेवी श्याम गोयल द्वारा विद्यार्थियों को नोट बुक वितरित की गई। विद्यालय के संस्था प्रधान द्वारा भामाशाह श्याम गोयल एवं एसएमसी के अध्यक्ष लेहराराम का सम्मान किया गया।

इस अवसर पर मनीष ठाकुर, शांतिलाल दवे, भानुप्रकाश दवे, मोहम्मद जलालुद्दीन, देवीलाल गेहलोत, कैलाश ओझा, राजू शेख, मंजू देवी, भंवरसिंह राठौड सहित अभिभावक एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

---000---

शाला दर्शन पोर्टल पर नामांकन अपडेशन की अन्तिम तिथि 20
जालोर 16 जनवरी - जालोर पंचायत समिति के समस्त संस्था प्रधान शाला दर्शन पोर्टल पर अन्तिम तिथि 20 जनवरी तक नामांकन अपडेशन कर सकते है।

शाला दर्शन प्रभारी जबरसिंह देवडा ने बताया कि राजस्था प्रारम्भिक शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार समस्त संस्था प्रधानों को शाला दर्शन पोर्टल पर नामांकन अपडेशन की अंतिम तिथि 20 जनवरी है। उन्होंने बताया कि संस्था प्रधान 20 जनवरी तक प्रपत्रा 3 व 3-ए का प्रिन्ट आउट निकालकर उसमें आवश्यक संशोधन कर ब्लाॅक प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय मंे भिजवाना सुनिश्चित करे तथा इस अवधि के पश्चात् किसी विद्यालय के नामांकन में अंतर पाया जाता है तो सम्ब्न्धित संस्था प्रधान जिम्मेदार रहेगा जिसके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।

----0000---

शुक्रवार, 13 जनवरी 2017

जालोर बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष 16 को लेगी बैठक



जालोर बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष 16 को लेगी बैठक
जालोर 13 जनवरी -राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी 16 जनवरी सोमवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला अधिकारियों की बैठक लेगी।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष (दर्जा राज्य मंत्राी) मनन चतुर्वेदी 15 जनवरी को सिरोही से सायं 4 बजे प्रस्थान जालोर पहुंचेंगी तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाऊस में करेंगी। उन्होने बताया कि श्रीमती चतुर्वेदी 16 जनवरी सोमवार को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में प्रशासन एवं जिला अधिकारियों के साथ बैठक लेंगी तथा सायंकाल 4 बजे जालोर से अजमेर के लिए प्रस्थान करेंगी।

जालोर आपदा विभाग द्वारा जिले को 10 करोड 57 लाख की कृषि आदान अनुदान राशि आंवटित



जालोर आपदा विभाग द्वारा जिले को 10 करोड 57 लाख की कृषि आदान अनुदान राशि आंवटित



जालोर 13 जनवरी - राज्य के आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग द्वारा संवत् 2072 में फसल खरीफ में खराबे के तहत जिले के 9 हजार 239 कृषको को कृषि आदान अनुदान का भुगतान करने के लिए 10 करोड 57 लाख 70 हजार रूपयों की राशि आंवटित की गई है जिसे सम्बन्धित कृषकों के बैक खाते में सीधे हस्तान्तरित की जायेगी।

जिला कलक्टर (आपदा प्रबन्धन एवं सहायता) अनिल गुप्ता ने बताया कि फसल खरीफ संवत् 2072 वर्ष 2015 मंे फसल खराबा पेटे लघु व सीमान्त कृषकों से भिन्न बडे कृषक जिनकी फसल में 50 से 75 प्रतिशत तक खराबा हुआ था उन्हें 2 हैक्टेयर तक कृषि आदान अनुदान का भुगतान करने के लिए आपदा प्रबन्धन एवं सहायता विभाग द्वारा 12 जनवरी 2017 को 10 करोड 57 लाख 70 हजार रूपयों की राशि का आवंटन किया गया जिसे आज ही जालोर केन्द्रीय सहकारी बैंक लिमिटेड जालोर के माध्यम से कृषकों के खातों में सीधे हस्तान्तरण करवाने के लिए बैंक को भिजवाई गई है जिसके तहत सम्बन्धित कृषको के बैंक खातों में सीधे राशि जमा की जायेगी।

उन्होनें बताया कि कृषि आदान अनुदान राशि के तहत जालोर तहसील क्षेत्रा के 305 कृषको के लिए 33 लाख 9 हजार रूपयें, आहोर तहसील क्षेत्रा के 6 हजार 930 कृषकों के लिए 7 करोड 92 लाख 66 हजार रूपयें, सांचैर तहसील क्षेत्रा के 1 हजार 786 कृषकों के लिए 2 करोड 8 लाख 8 हजार रूपयें एवं चितलवाना तहसील क्षेत्रा के 218 कृषकों के लिए 23 लाख 87 हजार रूपयों की राशि जालोर केन्द्रीय सहकारी बैक को हस्तान्तरित की गई है जिसें बैक द्वारा कृषकों के बैंक खातों में सीधे जमा की जायेगी।

उन्होनें बताया कि उक्त राशि के अतिरिक्त पूर्व में राज्य सरकार द्वारा खरीफ संवत् 2072 के लिए जिले के 97 हजार 421 लघु व सीमान्त कृषकों को 44 करोड 31 लाख 38 हजार रूपयों की राशि बैंक खातों में भुगतान के रूप में हस्तान्तरित की गई थी।

----000---

पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष देवासी का 2 दिवसीय दौरा

जालोर 13 जनवरी - राज्य के पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी 14 व 15 जनवरी को जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेगें।

जिला कलक्टर ने बताया कि राज्य के पशुपालक कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष भूपेन्द्र देवासी ( उप राज्य मंत्राी) 14 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे सिरोही से रवाना होकर रामसीन आयेगे जहा पर पशुपालक सम्मेलन में भाग लेने के उपरान्त सांयकाल सिरोही जायेगे तथा सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेगें। उन्होने बताया कि देवासी 15 जनवरी को सिरोही से प्रातः 9.00 बजे रवाना होकर 12.00 बजे सांचैर पहुचेगे तथा रघुनाथ डेयरी में आयोजित पशुपालक कार्यक्रम में भाग लेने के बाद दोपहर 3.00 बजे मालगांव तहसील रेवदर के लिए प्रस्थान करेगें।

-मेगा विधिक चेतना शिविर की तैयारियों के लिए 16 को बैठक

जालोर 13 जनवरी - जिला एवं सत्रा न्यायाधीश कमलचन्द नाहर की अध्यक्षता में 16 जनवरी को कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें 29 जनवरी को सायला उपखण्ड मुख्यालय पर सम्पन्न होने वाले मेगा विधिक चेतना शिविर की पूर्व तैयारियों की समीक्षा की जायेगी।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर योजना के तहत 29 जनवरी को सायला मुख्यालय पर पंचायत समिति हाॅल में शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसकी तैयारियों के सम्बन्ध में जिला एव सत्रा न्यायाधीश की अध्यक्षता में 16 जनवरी को दोपहर 4.30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित की जायेगी।

---000---

अजा-जजा के व्यक्तियों पर अत्याचार सम्बन्धी समीक्षा बैठक

जालोर 13 जनवरी - अनुसूचित जाति -जनजाति के व्यक्तियों पर अत्याचार सम्बन्धी प्रकरणों की तिमाही समीक्षा बैठक जिला कलक्टर अनिल गुप्ता की अध्यक्षता में 16 जनवरी को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जायेगी।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. ज्योतिप्रकाश अरोडा ने बताया कि बैठक में 1 अक्टूबर 2016 से 31 दिसम्बर 2016 तक अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों पर अत्याचार सम्बन्धी प्रकरणों की समीक्षा की जायेगी।

---000----

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में व्यावसायिक एवं कौशल दक्षता प्रदर्शनी का आयोजन
जालोर 13 जनवरी - औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय युवा सप्ताह ( 12 से 19 जनवरी) के तहत व्यावसायिक एवं कौशल दक्षता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जिसें दर्शक राजकीय कार्य दिवसों में प्रातः 10.00 बजे से सांयकाल 5.00 बजे तक देख सकेगें।

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के अधीक्षक ने बताया कि प्रति वर्ष की इस वर्ष भी स्वामी विवेकानन्द जयन्ती (राष्ट्रीय युवा सप्ताह 12 से 19 जनवरी) के तहत संस्थान में व्यावसायिक एवं कौशल दक्षता प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जिसमें संस्थान के नियमित संचालित व्यवसाय यथा वायरमेन, फीटर व वैल्डर के प्रशिक्षणार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के चार्ट व माॅडल का प्रदर्शन किया गया है। उन्होनें बताया कि तकनीकी कौशल की गुणवत्ता एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण के प्रति जागरूकता के उदृेशय से लगाई गई प्रदर्शनी का आम दर्शक सहित विशेषकर कक्षा आठवी से बारहवीं तक के छात्रा-छात्रायें राजकीय कार्य दिवसों में प्रातः 10.00 बजे से सांयकाल 5.00 बजे तक अवलोकन कर सकेगें।

-----000---