अजमेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
अजमेर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 21 जनवरी 2017

अजमेर आनासागर चैपाटी का होगा सागर विहार काॅलोनी तक विस्तार

अजमेर आनासागर चैपाटी का होगा सागर विहार काॅलोनी तक विस्तार शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने महापौर व कलक्टर के साथ किया निरीक्षणसागर विहार की पाल के किनारे बनेगा उद्यान, गंदे पानी की समस्या का भी होगा निराकरण

अजमेर, 21 जनवरी। अजमेर को स्मार्ट सिटी बनाए जाने के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत आनासागर चैपाटी का विस्तार सागर विहार काॅलोनी तक किया जाएगा। सागर विहार की पाल के किनारे उद्यान विकसित किया जाएगा। साथ ही क्षेत्रा में भरने वाले बरसाती और गंदे पानी की निकासी के लिए भी स्थायी उपाय किया जाएगा। पुष्कर रोड स्थित पुरानी विश्राम स्थली पर भी पुराने निर्माण ढहा कर पाथवे बनाया जाएगा। यहां वाटर एम्यूजमेंन्ट पार्क की संभावनाओं को तलाशा जाएगा।
शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत एवं जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल के साथ सागर विहार काॅलोनी की पाल के साथ बने नए पाथवे का निरीक्षण किया। शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. देवनानी ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत चैपाटी का विस्तार आनासागर सर्कुलर रोड पर शिव मन्दिर से सागर विहार काॅलोनी स्थित पाथवे तक किया जाएगा। इस पाथवे को आगे नयी चैपाटी से भी जोड़ा जाएगा।
प्रो. देवनानी ने बताया कि सागर विहार काॅलोनी में झील के किनारे काफी सरकारी भूमि अनुपयोगी पड़ी है। इस भूमि पर उद्यान का विकास किया जाएगा। पाथवे एवं उद्यान को आधुनिक ढंग से विकसित किया जाएगा। क्षेत्रा में बरसाती एवं गंदा पानी भरने की बड़ी समस्या है। इसके निराकरण के लिए यहां छोटा सीवरेज ट्रीटमेंन्ट प्लांट या अन्य उपाय किए जाएंगे।
इसी तरह पुरानी विश्राम स्थली का भी निरीक्षण कर पाथवे निर्माण पर चर्चा की गई। प्रो. देवनानी ने बताया कि यहां पुराने निर्माण हटाकर पाथवे बनाया जाएगा। साथ ही वाटर एम्यूजमेंन्ट पार्क की संभावना भी तलाशी जाएगी।
महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि अजमेर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जाने का कार्य प्रारम्भ हो चुका है। सुभाष उद्यान और आनासागर के सौन्दर्यीकरण के साथ ही हैरिटेज वाॅकवे तथा जयपुर रोड सौन्दर्यीकरण का कार्य भी करवाया जा रहा है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत सुभाष उद्यान में कल्चरल पार्क, शहर के प्रमुख मार्गो व चैराहो पर मूर्ति व कला की स्थापना, शहर में टूरिस्ट इंफाॅर्मेशन सेन्टर का निर्माण, आनासागर के चारों ओर एम्फीथियेटर, पैदल व साईकिल का ट्रेक, सोलर लाईट, म्यूजिकल फाउंटेन, वाॅटर स्पोर्टस, हैरिटेज म्यूजियम आदि कार्य भी प्रस्तावित किए गए हैं। इसी तरह शहर में ओपन एयर जिम, थीम बेस्ड पार्क, रैन वाॅटर हाॅरवेस्टिंग कार्य, जलापूर्ति से संबंधित कार्य, बाईक शेयरिंग योजना, फुट ओवर ब्रिज, प्लानटेशन, वैण्डिंग जोन, दुकानों का फ्रंट सौंदर्यीकरण, स्मार्ट क्लास, रिजनल साईंस सेन्टर, लाईब्रेरियों का सशक्तिकरण, डिजीटल लाईब्रेरी, मल्टी स्किल इंस्टीटयूट, स्टार्टअप हब, वाई फाई कनेक्टिीविटी, स्मार्ट ट्रांसर्पोटेशन आदि कार्य भी कराए जाएंगे।


नौजवान शहीद हेमू कालानी से सीखे देशभक्ति का जज्बा - प्रो. देवनानीशिक्षा राज्यमंत्राी ने हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया
अजमेर, 21 जनवरी। शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि शहीद हेमू कालानी देश के युवाओं के लिए सदैव प्रेरणा के स्त्रोत रहेंगे। नौजवानों को उनसे देशभक्ति का जज्बा सीखना चाहिए। सिंधी समाज सदैव से राष्ट्र भक्त रहा है। देश की तरक्की में सिंध का भी पूरा योगदान है।
शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज शहीद हेमू कालानी बलदान दिवस पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमोें में भाग लिया। डिग्गी चैक पर आयोजित रैली को संबोधित करते हुए प्रो. देवनानी ने कहा कि सिंधियत एक संस्कृति है जो हमे देश की जड़ों से जुड़े रहना सिखाती है। भारत के सिंधी समुदाय के लोग पूरे विश्व में कहीं पर भी हो वे अपनी मातृभूमि के साथ जुडे रहना नहीं भूलते।
उन्होंने कहा शहीद हेमू कालानी हमेशा से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत रहे है। हमें उनसे देशभक्ति का जज्बा सीखकर राष्ट्र के उत्थान में सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस तरह के जननायकों को उचित सम्मान देने के प्रति कृतसंकल्प है। हमने राज्य के पाठ्यक्रम में भी जननायकों को उचित स्थान दिया है ताकि युवा उनसे प्रेरणा लेकर राष्ट्रवाद सीखे और जीवन में आत्मसात भी करें।
शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो.वासुदेव देवनानी ने पड़ाव स्थित आदर्श विद्यालय में सिंधी शिक्षा विकास समिति द्वारा गरीब बच्चों को स्कूल फीस वितरण के लिए आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी बच्चों को शिक्षा के क्षेत्रा में हर संभव सुविधा देने के लिए पूरी गम्भीरता से कार्य कर रही है। विद्यार्थियों को शिक्षा को पूरी गम्भीरता से आत्मसात कर अपना भविष्य बनाना चाहिए।




कचहरी रोड से पालबीसला तक बनेगा वैकल्पिक मार्ग - श्री हेड़ाअजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने पर हुआ आयोजन
प्रो. देवनानी, श्रीमती भदेल एवं श्री चैधरी सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंचे कार्यक्रम में
अजमेर, 21 जनवरी। अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा ने कहा कि वर्ष 2017 में अजमेर शहर, किशनगढ़ एवं पुष्कर सहित जिला विकास के पथ पर अग्रसर होगा। अजमेर में यातायात समस्या के निराकरण के लिए कचहरी रोड़ से पालबीसला होते हुए श्रीनगर रोड तक वैकल्पिक मार्ग तैयार कराया जाएगा। जयपुर रोड पर अशोक उद्यान के पास महर्षि दयानन्द सरस्वती का राष्ट्रीय स्तर का स्मारक भी तैयार कराया जाएगा।
अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री हेडा के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने पर आज कार्यक्रम आयोजित किया गया। शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, पुष्कर नगर पालिका अध्यक्ष श्री कमल पाठक, जिला कलक्टर एवं एडीए आयुक्त श्री गौरव गोयल, दैनिक नवज्योति के प्रधान सम्पादक श्री दीनबंधु चैधरी, प्रो. बी.पी.सारस्वत, श्री अरविंद यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी।
इस अवसर पर श्री हेड़ा ने कहा कि अजमेर शहर को यातायात की परेशानी से मुक्ति दिलाने के लिए पालबीसला वैकल्पिक सड़क का निर्माण कराया जाएगा। महर्षि दयानन्द सरस्वती की निर्वाण स्थली अजमेर में शहर के लोगों एवं पर्यटकों को उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व से अवगत कराने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का स्मारक अशोक उद्यान के पास बनवाया जाएगा।
शहर में प्रवेश के मुख्य मार्ग जयपुर रोड से बस स्टैण्ड एवं सावित्राी चैराहा से जनाना अस्पताल के मार्गों को सिक्स लैन रोड में परिवर्तित किया जाएगा। इसी तरह अजमेर से पुष्कर टनल का कार्य भी इसी वर्ष शुरू होगा।
उन्होंने कहा कि प्राधिकरण ने पिछले एक वर्ष में शहर को महाराणा प्रताप स्मारक, लैजर शो, सीवरेज ट्रीटमेंन्ट प्लान्ट, नयी चैपाटी, कपड़ा बैंक, रेलवे स्टेशन का सौन्दर्यीकरण, नाका मदार रेलवे ओवर ब्रिज, ब्यावर रोड पर ट्रांसपोर्ट नगर का विकास, पंचशील ई ब्लाॅक योजना, 10 बस शैल्टर, यूनीपोल एवं 3 एलईडी स्क्रीन आदि की सौगात दी है। पुष्कर में खेल मैदान के लिए प्राधिकरण द्वारा 50 लाख, रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के लिए एक करोड़ एवं किशनगढ़ में सड़क निर्माण के लिए लाखों रूपए की स्वीकृति दी गई है। उन्होंने कहा कि पत्राकार काॅलोनी योजना के तहत अब तक आवंटन से शेष रहे पत्राकारों को भी जल्द ही भूखण्ड दिए जाएंगे।
कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा कि अजमेर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। अजमेर राजस्थान का एक मात्रा शहर है जहां स्मार्ट सिटी, हैरिटेज सिटी, अमृत एवं प्रसाद योजना के तहत कार्य चल रहे है। शहर को सुनियोजित तरीके से विकसित किया जाएगा। कार्यक्रम में बीएसयूपी योजना के लाभार्थियों तथा पंचशील ई ब्लाॅक योजना के आवंटियों को पट्टा वितरण किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

अजमेर महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण



अजमेर महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण
खानपुरा क्षेत्रा के लिए की विकास कार्यों की घोषणाएं
अजमेर, 21 जनवरी। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने शनिवार को खानुपरा जवाहर नगर क्षेत्रा में लगभग 30 लाख की लागत से निर्मित सड़कों का लोकार्पण किया तथा क्षेत्रा के विकास के लिए कई घोषणाएं की।

उन्होंने खानपुरा जवाहर नगर क्षेत्रा के निवासियों को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए नए विकास कार्यों की घोषणा की। विधायक स्थानीय क्षेत्रा विकास कोष के माध्यम से 5 लाख की राशि से सामुदायिक महिला स्नानघर बनवाया जाएगा। साथ ही नगर निगम के वार्ड संख्या 25 में प्रकाश नोगिया के घर से शंकर लाल बोहरा के घर तक, कैलाश नोगिया के घर से रतनलाल प्रजापति के घर तक, उस्मान खान के घर से लक्ष्मण सिंह रावत के घर तक तथा फारूख जी अध्यापक के घर से विद्यादायिनी स्कूल तक की सड़कों का निर्माण भी विधायक कोष के माध्यम से करवाए जाने की घोषणा की। इसी प्रकार आदर्श नगर पुलिस थाने से खानपुरा सामुदायिक भवन तक लगभग एक करोड़ की लागत से सड़क बनवायी जाएगी। इसका शीघ्र ही शिलान्यास करके निर्माण आरम्भ किया जाएगा। अजमेर डेयरी के पास वाली रेलवे फाटक पर लगभग 22 करोड़ की लागत से ओवर ब्रिज तथा अण्डरपास का निर्माण करवाया जाएगा। रेलवे क्रासिंग पर पुलिया बनने से क्षेत्रावासियों को सुगम आवागमन उपलब्ध होगा। पुलिया निर्माण के लिए स्थानीय निवासी श्रीमती रूकमा बाई ने महिला एवं बाल विकास मंत्राी का आभार जताया।

श्रीमती भदेल ने यह घोषणाएं वार्ड संख्या 25 में रामदेव मन्दिर से रावतों के घरों से होते हुए दूसरे रामदेव मन्दिर तक तथा महादेव सिंह रावत के घर के सामने वाली सड़क के निर्माण कार्यों के लोकार्पण अवसर पर की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि खानपुरा गांव के विकास के लिए राज्य सरकार हर संभव मदद देने के लिए तैयार है। क्षेत्रा की समस्याओं के निस्तारण के लिए 20 लाख की राशि से सड़क बनायी गई थी। इसके पश्चात निवासियों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए पाइपलाइन बिछाई गई और अजमेर डेयरी के पास उच्च जलाशय का निर्माण कर पानी की समस्या का निस्तारण किया गया। वर्तमान राज्य सरकार द्वारा क्षेत्रा के निवासियांे को अधिकाधिक सुविधाएं उपलब्घ करवाने के लिए समस्त संसाधन प्रदान किए गए। इसी मुख्य सड़क को विधायक कोष से निर्माण करवाकर क्षेत्रा वासियों को लाभान्वित किया गया है।

उन्होंने कहा कि खानपुरा क्षेत्रा के पशुपालकों के लिए मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा बजट में पशु चिकित्सालय खोलने की घोषणा की गई। इससे पशु पालकों को बीमार पशुओं के लिए स्थानीय स्तर पर पशु चिकित्सक की सेवाएं उपलब्ध हो रही है।

उन्होंने कहा कि खानपुरा की आंगनबाड़ी प्रदेश ही नहीं पूरे देश के लिए रोल माॅडल बनेगी। इसमें शुद्ध पेयजल, शौचालय के साथ-साथ उच्च गुण्वात्ता के निर्माण करवाए गए है। आंगनबाड़ी केन्द्र को बिजली उसकी छत पर स्थापित सोलर पैनल से प्राप्त होगी। इस कारण इसे एनर्जी एफिशियंस ईको फ्रेंडली आंगनबाड़ी की तरह विकसित किया जाएगा। आंगनबाड़ी में पूर्व प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों को सहशैक्षिक गतिविधियों से जोड़कर अच्छी आदतों के निर्माण के लिए आधुनिक तकनीक का सहयोग लिया गया है। केन्द्र में एलईडी टीवी के माध्यम से पाठ्य सामग्री उपलब्घ करवायी गई है।

उन्होंने कहा कि देश के नागरिकों द्वारा अदा किए गए कर से सरकारे जनता के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाती है। विकास कार्यों के लिए धनराशि कर के माध्यम से ही प्राप्त होती है। सरकार द्वारा करवाए गए विकास कार्य जनता के धन से ही होते है। इसलिए सार्वजनिक सम्पत्ति की सुरक्षा तथा देखभाल अपनी समझकर की जानी चाहिए। समाज का सम्पूर्ण विकास जाति, वर्ग एवं धर्म से ऊपर उठकर कार्य करने से ही हो सकता है। जमीनी स्तर पर कार्य करने वाले व्यक्तियों के जनप्रतिनिधि बनने से क्षेत्रा के विकास को गति मिलती है। सामाजिक क्षेत्रा में कार्य करने वाले व्यक्तियों में ईमानदारी एवं वफादारी अवश्य होनी चाहिए। क्योंकि ये समाज को नयी दिशा देने का कार्य करते है।

स्थानीय निवासियों ने लोकार्पण समारोह के अवसर पर श्रीमती भदेल को गुड़ से तोलकर सम्मान व्यक्त किया।

श्री कंवल प्रकाश किशनानी ने कहा कि राज्य सरकार क्षेत्रा के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है। खानपुरा क्षेत्रा को विकास के माध्यम से अग्रणी बनाया जाएगा।

इस अवसर पर नगर निगम के पार्षद दुर्गा प्रसाद, अजमेर विकास प्राधिकरण के सहायक अभियंता श्री राजेन्द्र कुड़ी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।



महिला एवं बाल विकास मंत्राी ने किया चैक वितरण

18 व्यक्तियों को किया लाभान्वित


अजमेर, 21 जनवरी। महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने 18 व्यक्तियों को शनिवार को चैक वितरित कर लाभान्वित किया।

श्रीमती भदेल ने वैवेकिक अनुदान कोष के माध्यम से जरूरतमंद 18 व्यक्तियों को एक-एक हजार रूपए का चैक वितरित किया।

प्रदेश में अलग पहचान बनाएगा अजमेर- प्रो. देवनानी
वार्ड 46 एवं 48 में विकास कार्यों का शुभारम्भ
अजमेर, 21 जनवरी। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर स्मार्ट सिटी के रूप में एक अलग पहचान कायम करेगा। स्मार्ट सिटी सहित अन्य योजनाओं में 2600 करोड़ रूपये के कार्यों से शहर के विकास को नई गति मिलेगी। आगामी कुछ वर्षो में अजमेर प्रदेश में विशिष्ट स्थान के साथ पहचाना जाएगा।

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज वार्ड संख्या 46 एवं 48 में सड़क, नाली एवं अन्य विकास के लाखों रूपये के कामों का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में उन्होंने कहा कि अजमेर शहर में आजादी के बाद पहली बार इतनी बड़ी और शानदार योजना लागू की गई है। योजना अजमेर का ना सिर्फ नक्शा बदलेगी बल्कि यह विकास में भी हमें कई साल आगे कर देगी। आनासागर झील के चारों ओर पाथवे, सर्किट हाउस से जुड़ी पहाड़ी पर झरना एवं लवकुश उद्यान में कैफेटेरिया भी बनाया जाएगा। इसके तहत आगामी 25 जून से पूर्व कुछ कार्य पूरे कर लिए जाएंगे और कुछ कार्य शुरू करवा दिए जाएंगे। अरबन हाट में खादी मेला 22 जनवरी से

मिलेंगी रियायती दरों पर सामग्री
अजमेर, 21 जनवरी। राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में खादी मेला रविवार 22 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होगा।

जिला उद्योग केन्द्र के संभाग खादी अधिकारी श्री मूल सिंह रावत ने बताया कि खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित होने वाले इस खादी मेले में 50 से अधिक स्टाॅल अपने गुणवत्ता पूर्ण उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री करेंगे। मेले में खादी संस्थाओं की स्टाॅल्स पर ऊनी, सूती, रेशमी तथा पोली खादी के सैकड़ों उत्पाद उपलब्ध रहेंगे। इन पर राज्य सरकार द्वारा विशेष छूट भी प्रदान की जाएगी। साथ ही मेले में ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के दैनिक घरेलू उत्पाद उपलब्ध करवाएं जाएंगे। इनमें हरबल प्रोडक्ट, आचार, पापड़, मंगोड़ी, अगरबत्ती, आयुर्वेदिक उत्पाद, नमकीन, लेदर उत्पाद, मिट्टी के खिलौने एवं सजावटी सामग्रीयां विशेष आकर्षण का केन्द्र रहेगी। खाने -पीने के शौकिन व्यक्तियों के लिए फूड कोर्ट स्थापित किया गया है। यहां नसीराबाद का कचैड़ा एवं भेलपुरी सहित विविध व्यंजनों का स्वाद लिया जा सकता है।

उन्होंने बताया कि यह खादी मेला औद्योगिक ईकाइयों के उत्पादों को सीधे उपभोक्ता को उपलब्ध करवाने के लिए है। उत्पादक से सामग्री सीधे ग्राहक तक पहुंचने से उपभोक्ता को उचित कीमत पर उच्च गुणवत्ता की सामग्री प्राप्त होगी। जिलेवासियों को एक ही छत के नीचे विभिन्न उत्पाद कम कीमत पर उपलब्ध रहेंगे।

शुक्रवार, 20 जनवरी 2017

अजमेर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लगेगी प्रदर्शनी



अजमेर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लगेगी प्रदर्शनी
अजमेर, 20 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2017 के उपलक्ष्य में प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि 24 तथा 25 जनवरी को सूचना केन्द्र में जिला स्तरीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन 24 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल द्वारा किया जाएगा।




जिला आयोजना समिति की बैठक एक फरवरी को
अजमेर, 20 जनवरी। जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया की अध्यक्षता में बुधवार एक फरवरी को प्रातः 11 बजे जिला आयोजना समिति की बैठक आयोजित होगी।

मुख्य आयोजना अधिकारी श्रीमती बीना वर्मा ने बताया कि इस बैठक में जिला वार्षिक योजना 2016-17 के अन्तर्गत दिसम्बर 2016 तक की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा करने के साथ ही ग्राम पंचायत विकास नियोजन वर्ष 2017-18 के निर्माण पर भी चर्चा की जाएगी।


मतदाता दिवस का समारोह जवाहर एवं तोपदड़ा स्कूल में
सभी मतदान बूथों पर मनेगा मतदाता दिवस


अजमेर, 20 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा अजमेर उत्तर का मतदाता दिवस समारोह राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में प्रातः 10 बजे तथा अजमेर दक्षिण का मतदाता दिवस समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा में प्रातः 9.30 बजे से आयोजित होगा।

विधानसभा क्षेत्रा अजमेर उत्तर एवं दक्षिण के समस्त मतदान केन्द्रों पर भी मतदाता दिवस मनाया जाएगा। मतदान केन्द्रों पर नियुक्त बीएलओ 23 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय से इस संबंध में सामग्री प्राप्त करेंगे।


मतदाता दिवस की रैली का आयोजन 24 जनवरी को
अजमेर, 20 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को विद्यार्थियों द्वारा रैली का आयोजन किया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम ने बताया कि रैली के सफल संचालन के लिए राजकीय मोईनिया ईस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य को संयोजनक बनाया गया है। यह रैली मोईनिया ईस्लामिया स्कूल से प्रातः 9.30 बजे आरम्भ होकर रेलवे स्टेशन, कचहरी रोड, स्वामी काॅम्पलेक्स से सूचना केन्द्र तक जाएगी। रैली में 10 से अधिक विद्यालयों के विद्यार्थी, एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउटस भाग लेंगे।







तबीजी में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 21 से
अजमेर, 20 जनवरी। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र, तबीजी में ’किसानो की समृद्वि बढ़ाने एवं आजीविका सुरक्षा हेतु बीजीय मसालें’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 21 जनवरी से होगा।

अनुसंधान केन्द्र के निदेशक डाॅ. गोपाल लाल ने बताया कि इस संगोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र अजमेर तथा सुपारी एवं मसाला विकास निदेशालय, कालीकट के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्रा में मुख्य अतिथि पद्म भूषण डाॅ आर.एस.परोदा. अध्यक्ष, टास नई दिल्ली एवं पूर्व सचिव कृषि अनुसंधान शिक्षा विभाग, महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. त्रिलोचन महापात्रा, सचिव कृषि अनुसंधान, शिक्षा विभाग एवं महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली करेंगे। इसमें देश के विभिन्न कृषि अनुसंधान संस्थान एवं कृषि विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों एवं छात्रों के अतिरिक्त मसाला उद्यम से जुडे़ व्यापारी एवं प्रगतिशील किसान भी सम्मिलित होगें। इस दो दिवसीय संगोष्ठी के अंतर्गत बीजीय मसाला फसलों की उत्पादकता व लाभवृद्धि हेतु नवआयामी उपायों पर गहन चर्चा हेतु सात सत्रों का आयोजन किया जायेगा। इनमें फसल सुधार, फसल उत्पादन, फसल सुरक्षा, यंत्राीकरण एवं मूल्य-संवर्धन, गुणवत्ता, व्यापार एवं तकनीकी हस्तांतरण इत्यादि विषय सम्मिलित हैं। भारत के जाने-माने संस्थानांे, कृषि विश्वविद्यालयांे से आमंत्रित विशेषज्ञों द्वारा 30 विशिष्ठ शोध पत्रा एवं वैज्ञानिकों द्वारा लगभग 200 शोध पत्रा प्रस्तुत किये जायेगें एवं इन सब पर गहन चर्चा व विचार विमर्श भी होगा। इस संगोष्ठी में लगभग 250 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे।




गुरुवार, 19 जनवरी 2017

अजमेर बर्ड फेयर का समापन पर्यटकों को देखने को मिलेगा खुबसूरत नजारा - श्रीमती अनिता भदेल प्रति वर्ष लगेगा बर्ड फेयर - जिला कलक्ट



गगवाना में पशुचिकित्सा शिविर 23 जनवरी को
अजमेर, 19 जनवरी। पशुपालन विभाग राजस्थान की ओर से 14 जनवरी से 31 जनवरी तक मनाये जा रहे पशु कल्याण पखवाडे़ के अन्तर्गत बहुउद्ेदशीय पशु चिकित्सालय नया बाजार अजमेर की ओर से ग्राम गगवाना में दिनांक सोमवार 23 जनवरी को पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा। उप निदेशक डाॅ. नवीन परिहार नें बताया कि इस शिविर में पशुचिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा अपनी सेवाऐं दी जायेगी। पशुओं की चिकित्सा के अतिरिक्त श्वानों में रेबीज रोग से बचाव हेतु निःशुल्क रेबीज टीकाकरण भी किया जाएगा। साथ ही पशुओं को रोगों से बचाने की जानकारी दी जाएगी।




सतर्कता समिति की बैठक आयोजित
जन सुनवाई में सुने गये अभाव अभियोग

आम जन को पहुंचाई गई राहत

अजमेर, 19 जनवरी। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक तथा जिला स्तरीय जन सुनवाई गुरूवार को कलक्ट्रेट स्थित अटल सेवा केन्द्र में आयोजित हुई। इसमें संसदीय सचीव श्री सुरेश सिंह रावत तथा जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने आम जन की परिवेदनाओं का निस्तारण किया। संसदीय सचिव एवं केकडी विधायक श्री शत्राुघन गौतम ने विडियो कान्फ्रेंिसंग के माध्यम से भाग लिया।

बैठक में सर्तकता समिति के 14 प्रकरणों पर चर्चा की गई। भगवानपुरा के दुर्गासिंह एवं अन्य के द्वारा सहकारी समिति के संबंध में दर्ज प्रकरण के आधार पर एफआईआर दर्ज कराई गई है और सोसाईटी के बोर्ड को भंग करने के पश्चात प्रोपर्टी अटेच करने के आदेश प्रदान किये गये। इस तरह के गबन के प्रकरण सुनियोजित अपराध की श्रेणी में आते हैं। इसके अलावा अन्य स्थानों पर भी इनके कारित होने की आशंका हो सकती है। इसलिए पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण रिकाॅर्ड मंगवा कर अपने स्तर पर जांच की जानी चाहिए। इसी प्रकार कालेसरा ग्राम में स्वच्छ भारत मिशन के अन्र्तगत फर्जी भुगतान के बारे में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी द्वारा 14 बिन्दुओं के आधार पर जांच रिपोर्ट तैयार की गई है। परिवादी द्वारा रिपोर्ट पर अपनी संतुष्टि व्यक्त करने पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। परिवादी को धमकी देने वालो के विरूद्व परिवादी पुलिस का सहयोग ले सकता है।

बैठक में मदनगंज किशनगढ के अविनाश गर्ग के वाद पर सुनवाई करते हुए प्रकरण से संबंधित फाईल उपलब्ध करवाने के निर्देश दिये। सम्बन्धित भूमि का सर्वे ईडीएम मशीन से करवाया जायेगा। इस प्रकरण को निस्तारित करवाने के लिए अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा विशेष प्रयास किये जायेगें। मनोज कुमार देवल को पांच माह 12 दिन का भुगतान आज ही करवाने के लिए अनुसुचित जाति जन जाति निगम के परियोजना प्रबंधक को निर्देश दिये गये।

जन सुनवाई में तबीजी के लिए परिवहन विभाग द्वारा निधारित रूट संख्या 11 पर संचालित होने वाले टेम्पो द्वारा तबीजी नहीं जाने का प्रकरण सामने आया। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए जिला कलक्टर ने इस रूट पर वर्तमान में संचालित समस्त टेम्पो के परमिट निरस्त करने के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही इस रूट पर संचालित होने के लिए इच्छुक पांच नम्बर के टेम्पो चालको को 11 नंबंर रूट पर चलाने की अनुमति प्रदान करने के लिए कहा गया। डाॅ. महेन्द्र चैधरी के प्रार्थना पत्रा पर कार्यवाही करते हुए उन्होंने नगर निगम के वार्ड संख्या 45 में सिवरेज कनेक्शन तुरन्त प्रदान करने के लिए नगर निगम उपायुक्त ज्योति ककवानी को निर्देशित किया।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार, अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायाुक्त श्री कृष्णावतार त्रिवेदी, अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता श्री जे. आर. छाबा सहित समस्त विभागो के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

सफलता की कहानी

रूबी एंथोनी को मिली पालनहार राशि


नगरा निवासी श्रीमती रूबी एंथोनी की पुत्राी ग्रेसी एंथोनी की पालनहार की राशी 2015 से प्राप्त नहीं हो रही थी। श्रीमती रूबी ने जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति में अपनी परिवेदना प्रस्तुत की। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक श्री संजय सांवलिया ने व्यक्तिगत रूचि लेकर पालनहार को राहत पहुंचाने की ठानी। उन्होंने बालिका के समस्त दस्तावेजों की जांच की तो पाया कि ग्रेसी का अध्ययन प्रमाण पत्रा नहीं होने के कारण पालनहार योजना की सहायता राशि जमा नहंीं हो पा रही थी। श्री सांवलिया ने प्रयास करके विभिन्न कक्षाओं में नियमित रूप से अध्ययन करने के प्रमाण पत्रा आवेदन पत्रा के साथ लगवाये। इसके उपरांत प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों के साथ समय-समय पर आवेदन पत्रा की प्रगति के बारे में सम्पर्क करते रहे। इसी के परिणामस्वरूप अक्टूबर 2016 तक की सहायता राशि स्वीकृत करवाकर पालनहार को राहत प्रदान की गई ।




फसलों का पाले और शीतलहर से करें बचाव
अजमेर, 19 जनवरी। मौसम में बदलाव के कारण पाले तथा शीतलहर से फसलों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए विभिन्न उपाय काम में लिये जा सकते है।

कृषि विभाग के उपनिदेशक श्री वी. के. शर्मा ने बताया कि वर्षा की कमी एवं सीमित सिंचाई की परिस्थितियों के साथ समय-समय पर तापमान में गिरावट के कारण फसलों में पाला पडने की आशंका रहती है। इससे बचने के लिए फसलों में नियमित अंतराल पर सिंचाई की जानी चाहिए। भूमि की नमी सुरिक्षित रखने के लिए फसलों की निराई-गुडाई समय पर करनी चाहिए। खेत से निकली हुई खरपतवार को फसलों की कतारों के मध्य बिछाकर मल्चिंग की जानी चाहिए। सिंचाई स्प्रिकंलर, ड्रिप, पक्की नाली अथवा पाईप लाईन से करनी चाहिए। पाला पडने की आशंका के समय खेतो में सिंचाई कर देनी चाहिए। खेत के उतरी पश्चिमी दिशा से आने वाली ठंडी हवा को रोकने के लिए बोई हुई फसल के आस-पास एवं मेड़ पर कूडा-कचरा, घास-फूस आदि जलाने चाहिए। इसके अलावा फसलों पर गंघक के तेजाब (सल्फ्युरिक अम्ल) के एक प्रतिशत घोल का छिड़काव करना चाहिए। घोल बनाने के लिए एक लीटर सल्फ्युरिक अम्ल को एक हजार लीटर पानी में घोलकर एक हेक्टर में प्लास्टिक के स्प्रेयर से छिडकाव करना चाहिए। धातु के स्प्रेयर से परिणाम कम आते है। एक बार का छिड़काव पन्द्रह दिन तक फसल को पाले से बचा लेता है।

सुराज एक्सप्रेस कर रही है प्रचार-प्रसार

अजमेर, 19 जनवरी। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार जिले में सुराज एक्सप्रेस के माध्यम से किया जा रहा है।
जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने बताया कि सुराज एक्सप्रेस के दो रथ जिले में प्रचार-प्रसार का कार्य कर रहे है। अरांई पंचायत समिति में बीस जनवरी को कटसूरा एवं देवपूरी, 21 जनवरी को दादीया एवं छोटा लाम्बा, 22 जनवरी को आकोडिया एवं मण्डावरिया, 23 जनवरी को गोठियाना एवं झिरोता, 24 जनवरी को काशीर एवं बोराडा, 25 जनवरी को मनोहर पुरा एवं ढसूक तथा 26 जनवरी को सांदोलिया एवं केकडी पंचायत समिति के सरसडी गांव में प्रचार-प्रसार किया जाऐगा। इसी प्रकार भिनाय पंचायत समिति में 20 जनवरी को बांदनवाडा एवं धांतोल, 21 जनवरी को देवलियाकलां एवं बडली , 22 जनवरी को चांम्पानेरी एवं नांदसी, 23 जनवरी को बूबकिया एवं बडगांव, 24 जनवरी को लामगरा एवं गुढाखुर्द, 25 जनवरी को कनेईकलां एवं सिंघावल तथा 26 जनवरी को राताकोट एवं नागोला में रथ द्वारा सरकरी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी।

सुराज प्रदशर्नी का समापन
अजमेर, 19 जनवरी। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आजाद पार्क में आयोजित सुराज प्रदर्शनी का समापन गुरूवार को हुआ। यह प्रदर्शनी 12 जनवरी से आरम्भ हुई थी। इस प्रदर्शनी के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं विभागों की उपलब्धियों को प्रदर्शित किया गया था। इसमें आगन्तुकों एवं विद्याथर््िायों तथा अभिभावकों ने विशेष जानकारी प्राप्त की। समापन अवसर पर राजकीय माध्यमिक विद्यालय कोटडा तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नवाब का बेडा के विद्यार्थी उपस्थित थे।




बर्ड फेयर का समापन

पर्यटकों को देखने को मिलेगा खुबसूरत नजारा - श्रीमती अनिता भदेल
प्रति वर्ष लगेगा बर्ड फेयर - जिला कलक्ट


अजमेर, 19 जनवरी। महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि अजमेर में प्रति वर्ष बर्ड फेयर का आयोजन होने से यहां पर्यटन का विकास तो होगा ही, साथ ही पर्यटकों एवं शहरवासियों को खुबसूरत नजारा भी देखने को मिलेगा।

महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री गुरूवार को रीजनल काॅलेज चैराहे स्थित पाथ वे पर जिला प्रषासन तथा राजस्थान पत्रिका के सहयोग से तीन दिवसीय बर्ड फेयर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि बतौर संबोधित कर रही थी। उन्होंने कहा कि ईष्वर ने प्रकृति को बहुत खुबसूरत बनाया है, व्यक्ति जितना प्रकृति के निकट जाता है वह उतना ही अधिक स्वस्थ्य होता है। उन्होंने अजमेरवासियों से आग्रह किया कि वे अगले वर्ष और अधिक विस्तार के साथ समारोह आयोजित करे तथा वह स्थायी रूप से हों।

उन्होंने कहा कि पक्षियों के लिए नई सोच के साथ शहर का विकास होगा ताकि यहां की अलग पहचान बन सकेगी। उन्होंने पर्यटन विभाग द्वारा जारी फोल्डर में भी बर्ड फेयर का उल्लेख किए जाने की आवष्यकता प्रतिपादित की।

समारोह में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने कहा बर्ड फेयर को प्रति वर्ष और अधिक विस्तार के साथ आयोजित करने का प्रयास होगा। यह जनवरी माह में ही लगाया जाएगा। ताकि अजमेर पर्यटन के नक्षें पर उभरेगा। यहां ज्यादा से ज्यादा पक्षी आएंगे तथा उनका ठहराव होगा, इसके प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आना सागर के विकास के लिए हृदय एवं स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत धन की कोई कमी नहीं है। आनासागर के चारों ओर आठ किलोमीटर क्षेत्र में पाथ वे बनेगा तथा यहां लगभग एक हजार से अधिक पेड़ लगाएं जाएंगे जिससे आने वाले समय में यहां ज्यादा से ज्यादा पक्षी आ सकें।

इस मौके पर ब्यावर के विधायक श्री शंकर सिंह रावत एवं बर्ड कन्र्जरवेषन सोसायटी के अध्यक्ष श्री महेन्द्र विक्रम सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। प्रारंभ में सभी का स्वागत राजस्थान पत्रिका के प्रभारी श्री उपेन्द्र शर्मा ने किया।

इस अवसर पर फोटोग्राफी एवं चित्रकला प्रतियोगिता में विजेता रहे प्रतिभागियों को अतिथियों ने पुरस्कार भी वितरित किए। इस मौके पर पक्षियों के फोटोग्राफ की लगाई गई प्रदर्षनी का भी अतिथियों ने अवलोकन किया।

समारोह में पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, उपखण्ड अधिकारी जयप्रकाष नारायण, राजेष टण्डन, कंवर प्रकाष सहित अनेक गणमान्य नागरिक, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।















--

बुधवार, 18 जनवरी 2017

अजमेर आजादी के बाद पहली बार तीन गांवों में नल से हुई जलापूर्ति



अजमेर आजादी के बाद पहली बार तीन गांवों में नल से हुई जलापूर्ति
हाथीखेड़ा, अजयसर व खरेकड़ी की 8.9 करोड़ की जलप्रदाय योजना का शुभारंभ
काजीपुरा के लिए भी ढाई करोड़ की योजना मंजूर, शीघ्र शुरू होगा काम
अजमेर, 18 जनवरी। अजमेर शहर से सटे हाथीखेड़ा, अजयसर व खरेकड़ी गांवों के लिए बुधवार का दिन ऐतिहासिक रहा। इन तीन गांवों के 20 हजार लोगों को आजादी के बाद पहली बार नल से जलापूर्ति की जाएगी। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने 8.9 करोड़ की जलप्रदाय योजना आज ग्रामीणों को समर्पित की। उन्होंने ग्रामीणों से आग्रह किया कि जल का महत्व समझें और इसे व्यर्थ बहने से रोकें। उन्होंने काजीपुरा गांव के लिए भी ढाई करोड़ रुपए की जलप्रदाय योजना स्वीकृत होने की घोषणा की।

शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज हाथीखेड़ा, अजयसर व खरेकड़ी गांवों में बीसलपुर का पानी पहुंचाने के लिए स्वीकृत पेयजल योजना का लोकार्पण किया। इसके साथ ही तीनों गांवों में नल से जलापूर्ति शुरू हो जाएगी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रो. देवनानी ने कहा कि हमने ग्रामीणों से जो वादा किया था, वह पूरा कर दिया है। इन गावों की पीड़ा थी कि आजादी के बाद से आज तक किसी न उनकी सुध नहीं ली। पेयजल की समस्या गंभीर थी। इसी वजह से मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुंधरा राजे से विशेष स्वीकृति लेकर 8.9 करोड़ रुपए की योजना स्वीकृत कराई गई। इसी के साथ काजीपुरा गांव के लिए ढाई करोड़ रुपए की स्वीकृति कराई गई है। इसका काम शीघ्र शुरू होगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी का सपना है कि राजस्थान जल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बने। इसके लिए पूरे प्रदेश में मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान शुरू किया गया है। आज राजस्थान जल के क्षेत्रा में नया इतिहास रच रहा है। शहरी क्षेत्रों में जलापूर्ति सुधारने के लिए सरकार पूरे प्रयास कर रही है। अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा में ही 20 करोड़ रुपए से ज्यादा राशि सिर्फ पेयजल क्षेत्रा के लिए खर्च की गई है। लोहागल क्षेत्रा के लिए 3.5 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है.

प्रो. देवनानी ने कहा कि इन तीनों गांवों में अब हर घर जल उपलब्ध होगा। महिलाओं को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने आग्रह किया कि ग्रामीण जल को व्यर्थ ना बहाएं । जल अनमोल है, हमें इसकी बचत का पूरा ध्यान रखना होगा। शिक्षा राज्यमंत्राी ने राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि इससे समाज के हर वर्ग को फायदा मिला है।

जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया ने कहा कि घर-घर नल कनेक्शन होने से सबसे ज्यादा फायदा महिलाओं को होगा। उन्हेें रोजाना सिर पर मटका रख्रकर दूर से पानी लाना पड़ता था। अब उन्हें इस परेशानी से निजात मिलेगी। ग्रामीण पानी की बचत करना सीखें। मुख्यमंत्राी जल स्वावलंबन अभियान ने पूरे प्रदेश को जल के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बनाने में बड़ी भूमिका निभाना शुरू कर दिया है।

अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा ने कहा कि हमने क्षेत्रा की जनता से जो वादा किया था, वह पूरा कर दिखाया है। अब प्रत्येक घर को पानी मिलेगा। यह योजना ग्रामीणों को बड़ी समस्या से निजात दिलाने वाली साबित होगी। शहरों के साथ-साथ गांवों का भी पूरा विकास किया जा रहा है। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में बीमारी होने पर 30 हजार से 3 लाख रुपए तक का उपचार मुफ्त मिल रहा है। अध्यक्ष अरविंद यादव ने कहा कि यह काम तय समय सीमा में पूरा हुआ है। ग्रामीणों के लिए यह उत्सव का दिन है।

इस अवसर पर महापौर श्री धर्मेंद्र गहलोत, श्रीनगर प्रधान श्रीमती सुनीता रावत, जिला परिषद सदस्य शमशेर रावत, पंचायत समिति सदस्य शंकर सिंह रावत, सीताराम शर्मा, जयकिशन पारवानी, रमेश सोनी, राजकुमार ललवानी, राजेश शर्मा, सरपंच मतिया बाट, मोहसिना, उपसरपंच लाल सिंह रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित थे।




इल्म-ओ-हुनर की उड़ान कार्यक्रम

छात्रा शिक्षा अर्जित कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ें - शिक्षा राज्यमंत्राी

कौशल विकास के साथ सकारात्मक सोच से आगे बढ़ें - अध्यक्ष, मदरसा बोर्ड़


अजमेर, 18 जनवरी। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने अल्पसंख्यक छात्रा छात्राओं से आग्रह किया है कि है कि वे शिक्षा अर्जित कर समाज एवं देश की मुख्य धारा से जुड़े। सरकार ने प्रदेश से अशिक्षा एवं गरीबी दूर करने के लिए अनेक योजनाएं चलाई है, उनका लाभ उठावे ।

प्रो.देवनानी बुधवार को सूचना केन्द्र में अल्पसंख्यक विभाग द्वारा आयोजित इल्म-ओ-हुनर की उड़ान समारोह में मुख्य अतिथि पद से संबोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता राजस्थान मदरसा बोर्ड़ की अध्यक्ष श्रीमती मेहरून्निसां टाक ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, आरसीडीईएस के उपाध्यक्ष फादर कोसमोस शेखावत, अल्प संख्यक अधिकारी-कर्मचारी महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री हारून खान एवं श्री अरविन्द यादव थे।

शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि इल्म और हुनर के बिना जीवन अधूरा हैं। इल्म (शिक्षा) से जुड़ कर ही व्यक्ति आगे बढ़ सकता हैं। सरकार ने भी प्रत्येक बालक को शिक्षा से जोड़ने के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं, उनका लाभ उठायें। उन्होंने बताया कि बालिकाओं की शिक्षा के लिए राजश्री योजना चला रखी है जिसमें बालिका के जन्म से लेकर 12 वी कक्षा तक उसे सरकार 50 हजार रूपये देती हैं। उन्होंने कहा कि आज कम्प्यूटर युग आ गया है। उससे जूडें तथा समाज, देश की मुख्य धारा में आगे बढ़े। प्राप्त ऋण का सदुपयोग करें। सरकार सदैव सभी के साथ है।

अजमेर की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अजमेर को स्मार्ट सिटी, हेरिटेज एवं अमृत जैसी योजनाएं मिली है। हर व्यक्ति खुषहाल बने, हर चेहरे पर मुस्कान रहें इसके लिए निःषुल्क दवा एवं षिक्षा की व्यवस्था सरकार ने की है।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए राजस्थान मदरसा बोर्ड़ की अध्यक्ष श्रीमती मेहरून्निसां टाक ने कहा कि जिस उद्देश्य से आज मदरसों को कम्प्यूटर एवं सामग्री का वितरण किया जा रहा है, उनका पूर्ण उपयोग किया जाएं। साथ ही ऋण की सुविधा का उपयोग कर उसका समय पर चुकाने की भी व्यवस्था रखें तथा अजमेर का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि आज ई-लर्निंग का जमाना है। इस मुख्य धारा से सभी जुड़े। उन्होंने बताया कि मदरसा का भी अलग से पार्टल बनाया गया है।

मदरसा बोर्ड अध्यक्ष ने कौशल विकास पर जोर देते हुए कहा कि कौशल विकास के साथ साथ सभी सकारात्मक सोच रखें तथा समाज की मुख्य धारा से जुड़े। लघु उद्योगों के लिए ऋण हेतु आवेदन करें। सभी अपने बच्चों को पढ़ाएं। उन्होंने बताया कि आगामी मार्च माह तक 34 हजार बच्चें मदरसों में फर्निचर पर बैठ कर पढाई कर सकेंगे।

इस मौके पर अल्प संख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ के प्रदेषाध्यक्ष श्री हारून खान ने भी अपने विचार रखें। प्रारंभ में जिला अल्प संख्यक अधिकारी श्री यू.डी. खान ने सभी का स्वागत किया तथा बताया कि ऋण की पुर्न अदायगी का जिले में विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

समारोह में 34 व्यक्तियों को 51 लाख रूपये के ऋण वितरित किए गए। जबकि सात मदरसों को 24 कम्प्यूटर सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया ।

अंत मे आभार श्री शंकर सिंह रावत ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वृतिका शर्मा ने किया। इस मौके पर राजस्थान मदरसा बोर्ड की सदस्य सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।




आधार कार्ड धारक ही होगें नरेगा से लाभान्वित

अधिकारी एंव जनप्रतिनिधी करें आम जन के लिए कार्य -प्रो.देवनानी


अजमेर 18 जनवरी। अप्रेल 2017 से आधार कार्ड धारक श्रमिकों को ही महात्मा गांधी नरेगा के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा। जिले के अधिकारियों एवं जन प्रतिनिधियों को आम जन की बेहतरी के लिए कार्य करना चाहिए।

शिक्षा एंव पंचायतराज मंत्राी प्रो.वासुदेव देवनानी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जन प्रतिनिधियों को क्षेत्रा की बराबर चिंता करते हुए अपना मानकर कार्य करना चाहिए। इसी प्रकार अधिकारियों को भी औपचारिकता के स्थान पर जन सामान्य के लाभ के लिए सकारात्मक कार्य करना चाहिए। जन हित में आगे बढकर कार्य करने से सरकारी योजनाओं की पहुुंच जरूरतमंद व्यक्ति तक हो जाती है। सरकार द्वारा उपलब्ध करवाये गए बजट का अधिकतम उपयोग निर्धारित समयावधि में किया जाना चाहिए। अधिकारियों को चाहिए कि समपूर्ण कार्य के विभिन्न चरण निर्धारित करके प्रत्येक तीन माह में उसकी समीक्षा की जानी चाहिए। अजमेर की जिला परिषद तथा प्रशानिक तंत्रा जनता को सकारात्मक परिणाम देने वाली बनना चाहिए। सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढने से जरूरतमंद व्यक्ति तक इसका लाभ पहंुचना सुनिश्चित हो पाएगा। जन प्रतिनिधियों द्वारा दिये गये प्रस्तावों पर संबंधित विभागों द्वारा त्वरित क्रियान्वित की जानी चाहिए।

जिला प्रमुख सुश्री बन्दना नोगिया के अध्यता में बुधवार को जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई। बैठक में महात्मा गांधी नरेगा योजना पर चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि अप्रेल 2017 के पश्चात महात्मा गांधी नरेगा में कार्य करने के लिए आधार कार्ड आवश्यक होगा। साथ ही मजदूरी का भुगतान आधार नम्बर से जुडें हुए बैंक खाते मे ही स्थानान्तरित किया जाएगा। बैंक खाता कोर बैंकिग सेवा युक्त बैंक की शाखा में होना चाहिए। मजदूरी के बाकाया भुगतान को पंचायत समिति के माध्यम से करवाने के लिए उच्च स्तर से प्रयास किये जाऐगें।

उन्होंने कहा कि वार्षिक कार्ययोजना के प्रस्ताव बनाने से पहले स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा की जानी चाहिए। ग्रामीण विकास के लिए समाज के सभी वर्गो का सहयोग अपेक्षित है ग्राम सभाओं के दौरान क्षेत्रा के विकास से जुडे कार्याें में समस्त जनप्रतिनिधियों की सहभागिता आवश्यक है।

इस अवसर पर उपजिला प्रमुख श्री टीकम चैधरी, समस्त प्रधान, जिला परिषद सदस्य शमशेर सिंह रावत, रामधन नुवाद, दिनेश प्रजापत, मुकेश कंवर, संतोष गोयल, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी निकया गोहाएन, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार सेंगवा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधी उपस्थित थे।



लावारिस वस्तुओं की सूचना दें पुलिस कंट्रोल रूम में
अजमेर 18 जनवरी। सार्वजनिक स्थानों पर लावारिस पडी वस्तुओं की सूचना निकटतम पुलिस थाने अथवा पुलिस कंट्रोल रूम को दी जानी चाहिए।

वर्तमान में बम विस्फोट एवं अन्य आंतकवादी धटनाओं को ध्यान मे रखते हुए समस्त नागरिकों को सावधानी रखनी चाहिए। विभिन्न सार्वजनिक स्थानों पर पडी लावारिस ब्रीफकेस जैसी अन्य वस्तुओं की सूचना निकटतम पुलिस थाने अथवा पुलिस कंट्रोल रूम पर टेलिफोन नम्बर 100, 1090, 0145-2629166 एवं 2621349 पर दी जा सकती है। लावारिस वस्तु के साथ छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए। इसी प्रकार संदिग्ध व्यक्तियों के वारे में भी जानकरी पुलिस कंट्रोल रूम को दी जानी चाहिए।


सुराज प्रदर्शनी का समापन गुरूवार को
अजमेर 18 जनवरी। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आजाद पार्क में चल रही सुराज प्रदर्शनी का समापन गुरूवार 19 जनवरी को होगा। इस प्रदर्शनी का आरम्भ 12 जनवरी को किया गया था। अब तक जिले के विभिन्न स्थानों से आये हुए नागरिको ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर राज्य सरकार के कार्यो की सराहना की है। बुधवार को शहर के विद्यार्थियो ने प्रदर्शनी का भ्रमण किया।

मंगलवार, 17 जनवरी 2017

अब अजमेर भी होगा बर्ड टूरिज्म के लिए फेमस आनासागर झील के किनारांे पर हुआ बर्ड फेयर का शुभारम्भ

अब अजमेर भी होगा बर्ड टूरिज्म के लिए फेमस
आनासागर झील के किनारांे पर हुआ बर्ड फेयर का शुभारम्भ


शहर के लोग और पर्यटक झील के चारों तरफ से देख सकेंगे प्रवासी पक्षियों की अठखेलियां

अजमेर, 17 जनवरी। स्मार्ट सिटी बनने जा रहे अजमेर में पर्यटन विकास की कोशिशों को एक और नया आयाम अब मिलने लगा है। शहर की आनासागर झील शीघ्र ही बर्ड टूरिज्म के नये केन्द्र के रूप में पहचानी जाएगी। झील में हर साल बढ़ती प्रवासी पक्षियों की आवक और झील सौन्दर्यीकरण के लिए किए जा रहे प्रयास पर्यटन के इस नये आयाम में सहायक बनेंगे।
जिला प्रशासन और राजस्थान पत्रिका के सहयोग से शुरू हुए पहले बर्ड फेयर का आज बारादरी पर शानदार आगाज हुआ। स्कूली बच्चों और युवाओं ने झील मंे आने वाले मेहमान परिन्दों के अठखेलियों को सिर्फ देखा ही नहीं बल्कि इन कोशिशों को कैनवास पर भी उतारा। बर्ड फेयर के शुभारम्भ पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष एवं सांसद प्रो. सांवरलाल जाट ने कहा कि कभी आनासागर झील सूख जाया करती थी लेकिन पिछले कई सालों से झील लबालब है और यहां प्रवासी पक्षियों की आवक बढ़ी है। प्रदेश में कभी भरतपुर ही पक्षियों के अभयारण्य के रूप में जाना जाता था लेकिन अब कई जिलों के तालाबों में प्रवासी पक्षी के झुण्ड नजर आने लगे है। पक्षी शांत मौहाल चाहता है । इसके लिए प्रयास किए जाने चाहिए। पर्यावरण की दृष्टि से पक्षियों की झीलों पर उपस्थिति लाभ दायक होती है। इनका संरक्षण जरूरी है तभी अजमेर ऐतिहासिक नगरी होने के साथ साथ पर्यटन की दृष्टि से सैलानियों का आकर्षण का केन्द्र बनेगा।
प्रो. जाट ने कहा कि आनासागर के विकास एवं पक्षियों के संरक्षण के लिए विशेष कार्य योजना बनायी जानी चाहिए और इस प्रकार के आयोजन किया जाने चाहिए ताकि पक्षी संरक्षण के लिए लोगों की जागरूकता भी बढ़े। प्रवासी पक्षियों के अधिकाधिक प्रवास के लिए झील के चारों ओर वेटलैंड विकसित की जानी चाहिए।
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर में इस तरह के आयोजन प्रशंसनीय है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत आनासागर झील को विकसित किया जा रहा है। यहां कृत्रिम झरने एवं सौन्दर्यीकरण के अन्य कार्य भी करवाए जा रहे हैं । झील में प्रवासी पक्षियों की आवक बढ़ाने के लिए और अधिक प्रयास किए जाएंगे ताकि यहां झील पक्षियों के प्रवास के साथ साथ सैलानियों की भी आवक बढ़े। प्रो. देवनानी ने कहा कि आनासागर झील पहले की तुलना में अब स्वच्छ है इसे तय मानकों के अनुरूप स्वच्छ करने के लिए प्रयास लगातार जारी हैै।
संसदीय सचिव श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि जिले की अन्य झीलों को भी आनासागर के तर्ज पर ही विकसित किया जाना चाहिए। जिससे प्रवासी पक्षियों की जिले में आवक बढ़े और पर्यटन का भी विकास हों। ऐतिहासिक आनासागर झील में पक्षियों की बढ़ती आवक तथा इनके प्रति लोगों की लगातार बढ़ती दिलचस्पी शुभ संकेत है। इस तरह के प्रयासों को और अधिक बल मिलना चाहिए। जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया ने कहा कि पक्षियों की ऊंची उड़ान व सत्त आगे बढ़ने के प्रयास से युवा पीढ़ी को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने बर्ड फेयर के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि पक्षियांे के संरक्षण के लिए जिले के बड़े तालाबों को भी विकसित किए जाने की जरूरत है।
नगर निगम के महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत ने कहा कि झील के प्रति सकारात्मक सोच शहर को एक नई सौगात देगी। झील को केवल पर्यटन ही नहीं वरन पक्षियों के प्रवास के लिए भी और विकसित किया जाएगा। झील के चारों ओर पार्थ वे पर ऐसे स्थान विकसित किए जा रहे है। जिससे बाहर से आने वाले सैलानी भी अजमेर में झील के साथ साथ पक्षियों का भी आनन्द लें।
एडीए अध्यक्ष श्री शिवशंकर हेडा ने कहा कि झाील संरक्षण व पक्षियांे के प्रवास के लिए जरूरी सब सुविधाएं उपलब्ध कराने में कोई कोर कसर नहीं छोडी जाएगी। प्राधिकरण के स्तर पर शहर में बर्ड टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जाएगे।
राजस्थान पत्रिका के सम्पादकीय प्रभारी श्री उपेन्द्र शर्मा ने कहा कि पक्षी किसी भी स्थान पर होने वाली प्राकृतिक घटना के लिए सबसे पहली चेतावनी या संकेत देते हैं। भूकम्प या अन्य घटनाओं पर पक्षी उस स्थान को छोड़कर चले जातेे है। अजमेर मंे पक्षियों की आवक बढ़ना इस बात का संकेत है कि यहां वातावरण में सकारात्मकता बढ़ रही है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री नितिनदीप ब्लग्गन, अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार, अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर श्री अरविन्द सैंगवा, जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा एवं उपखण्ड अधिकारी श्री जयप्रकाश नारायण सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।


राजस्थान और केन्द्र के शिक्षा बोर्ड में होगा बेहतर समन्वय - प्रो. देवनानीशिक्षा राज्य मंत्राी ने की सीबीएसई के अधिकारियों के साथ बैठक
अजमेर, 17 जनवरी। शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राजस्थान में शिक्षा के विकास के लिए जरूरी है कि प्रदेश के शिक्षा विभाग, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, जिला प्रशासन तथा केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो। इसके लिए राज्य की विभिन्न एजेन्सियों और सीबीएसई के बीच संवाद को बढ़ाया जाएगा। साथ ही सीबीएसई से सम्बद्ध विद्यालयों को राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन से प्राप्त निर्देशों की पालना करनी होगी।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने आज सर्किट हाउस में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार पूरे देश में शिक्षा को नयी गति देकर आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्राी श्री प्रकाश जावडेकर की अगुवाई में लगातार सभी प्रदेशों के शिक्षा मंत्राी चर्चा कर रहे है। राजस्थान में भी मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में शिक्षा नये सोपान तय कर रही है।
प्रो. देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार के पास केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबंद्ध विद्यालयों से संबंधित शिकायते और समस्याएं लगातार सामने आती रहती है। इनके निराकरण के लिए जरूरी है कि राज्य सरकार और सीबीएसई के बीच बेहतर तालमेल स्थापित हो। फीस वृद्धि के लिए हाल ही राज्य सरकार ने नये नियम लागू किए है इन्हें सीबीएसई से संबंद्ध विद्यालयों को भी तार्किक रूप से मानना होगा।
उन्होंने राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड एवं केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के नवाचारों, परीक्षा पद्धति, प्रश्नपत्रों की सुरक्षा एवं उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन आदि मुद्दों पर भी चर्चा की। बैठक में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की निदेशक डाॅ. साधना पाराशर, क्षेत्राीय अधिकारी श्री इन्द्रजीत सिंह एवं श्री आर.के. बालानी आदि उपस्थित थे।


26 अरब रूपए की लागत से होग शहर का विकास -प्रो. देवनानीशिक्षा राज्य मंत्राी ने किया विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों का शुभारम्भ
अजमेर, 17 जनवरी। शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होने जा रहा है। आगामी दो सालों में 26 अरब रूपए की लागत से शहर का कायाकल्प किया जाएगा। अजमेर शहर प्रदेश के अग्रणी शहरों की कतार में सबसे आगे खड़ा होगा।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. देवनानी ने आज किसान काॅलोनी में सड़क निर्माण कार्य तथा कोटड़ा में मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के पास पाइप लाइन बिछाने के कार्य का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा शहरों के विकास की कड़ी में अजमेर का विशिष्ट स्थान है । अजमेर को स्मार्ट व हेरिटेज सिटी सहित कई अहम योजनाओं की सौगात दी गई है। शहर के विकास पर 26 सौ करोड़ रूपये खर्च किए जाएगे।
उन्होंने कहा कि आनासागर झील के चारों ओर पाथवे बनाया जाएगा। विभिन्न चरणों में यह कार्य सम्पन्न होगा। सर्किट हाउस से जुड़ी पहाड़ी पर झरना एवं लवकुश उद्यान में कैफेटेरिया भी बनाया जा रहा है। योजना के तहत प्रथम चरण में करीब एक हजार करोड़ रूपए के कार्य करवाए जाएंगे। इसके तहत आगामी 25 जून से पूर्व कुछ कार्य पूरे कर लिए जाएंगे और कुछ कार्य शुरू करवा दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि कचहरी रोड से पावर हाउस के पास जयपुर रोड तक नाले को कवर कर नई सड़क बनायी जाएगी। इससे शहर में यातायात समस्या का काफी समाधान होगा। इसी तरह सूचना केन्द्र में ओपन आॅडिटोरियम सहित कई अन्य कार्य भी करवाए जाएंगे। इसी तरह अन्य विकास कार्य भी करवाएं जाएंगे।
कार्यक्रम मंे महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, पार्षद श्री धर्मेन्द्र शर्मा, श्री वीरेन्द्र वालिया, श्री रमेश सोनी, श्री जयकिशन पारवानी, श्री राजकुमार ललवानी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।


हाथीखेड़ा, अजयसर एवं खरेकड़ी पेयजल परियोजना का लोकार्पण कलअजमेर, 17 जनवरी। हाथीखेड़ा, अजयसर एवं खरेकड़ी गांवांे के लिए स्वीकृत पेयजल परियोजना का शुभारम्भ कल प्रातः 10 बजे लक्खी चैराहा काजीपुरा में आयोजित कार्यक्रम में किया जाएगा। इन क्षेत्रों में आजादी के बाद पहली बार नल से घरों में पानी आएगा।
शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि हाथीखेड़ा, अजयसर एवं खरेकड़ी के लिए 8.9 करोड़ रूपये की पेयजल परियोजना स्वीकृत की गई थी। इसका कार्य पूरा कर लिया गया है।
सरकार के तीन साल:ः सुराज प्रदर्शनी में रही भारी भीड़
मंगलवार को 250 विद्यालयी छात्रा-छात्राओं ने उत्साह से देखा
अजमेर, 17 जनवरी। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा जिले की उपलब्धियों पर आधारित सुराज प्रदर्शनी के प्रति लोगों का रूझान बना रहा। प्रदर्शनी में मंगलवार को विभिन्न विद्यालयों के लगभग ढाई सौं छात्रा-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रदर्शनी को देखा तथा उपलब्धियों से रूबरू हुए।
अजमेर के आजाद पार्क में आयोजित इस प्रदर्शनी में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग एवं क्षेत्राीय परिवहन विभाग की प्रदर्शनी लगी हुई हैं। इसके साथ ही खादी मेला की विभिन्न स्टाॅले लगी हुई है। प्रदर्शनी आगामी 19 जनवरी तक आमजन के लिए खुली रहेगी।
मंगलवार कोे सैंट अन्सलम सीनियर सैकण्डरी स्कूल, राजकीय बालिका सीनियर सैकण्डरी स्कूल क्रिश्चयन गंज अजमेर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मदार अजमेर, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय रामनगर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय पलटन बाजार अजमेर, संत फ्रांसिस उच्च माध्यमिक विद्यालय अलवर गेट तथा आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय, पडाव अजमेर सहित अन्य विद्यालयों के छात्रा-छात्राओं ने प्रदर्शनी को देखा। वहीं आम जन ने भी प्रदर्शनी अवलोकन मेें अपनी रूचि दिखाई।


बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्यों ने जानी समस्याएंअजमेर, 17 जनवरी। राजस्थान बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष मनन चतुर्वेदी के निर्देशानुसार मंगलवार को आयोग के सदस्यों ने अजमेर की विभिन्न संस्थाओं में जाकर उसके सामने आने वाली समस्याओं की जानकारी ली। आयोग के सदस्य अपनी संपूर्ण रिपोर्ट अध्यक्ष को प्रस्तुत करेंगे।


लोकायुक्त सचिवालय के लिए कार्मिकों से आवेदन आमन्त्रिात अजमेर 17 जनवरी। लोकायुक्त सचिवालय जयपुर में शीघ्र लिपिक तथा कनिष्ठ लिपिक पद के लिए कार्मिकों से आमन्त्रिात किए गए है।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने बताया कि लोकायुक्त सचिवालय में हिन्दी शीघ्र लिपिक के 5 पद 9300-34800 वेतन श्रृंखला 3600 तथा कनिष्ठ लिपिक के 7 पद 5200-20200 वेतन श्रृंखला गे्रड पे- 2400 के अनुसार रिक्त है। जिले में कार्यरत पात्रा कार्मिकों का इस पद के लिए प्रतिनियुक्त अथवा स्थानान्तरण किया जायेगा। सचिवालय में नियुक्ति के इच्छुक कार्मिक सतत अधिकारी की अनापत्ति के साथ आवेदन कर सकते है।


पालनहार योजना के लाभान्वितों को जमा करवाने होगे दस्तावेजअजमेर 17 जनवरी। पालनहार योजना के लाभान्वित व्यक्तियों को आॅन लाईन भुगतान के लिए आवश्यक दस्तावेज सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के जिला कार्यालय में जमा करवाने होंगे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक श्री संजय सांवलिया ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित पालनहार योजना में वर्ष 2016-17 मेें माह जुलाई 2017 से स्वीकृत आवेदन पत्रों को आॅनलाइन पोर्टल के माध्यम से भुगतान किया जाना है। इस हेतु विभाग द्वारा निर्धारित प्रपत्रा जिला कार्यालय से प्राप्त किया जा सकता है। इसमें वर्ष 2016-17 का अध्यययन प्रमाण पत्रा, भामाशाह कार्ड की फोटोप्रति, आधारकार्ड एवं बच्चों का, बैंक पासबुक की फोटोप्रति (पालनहार की) जमा करवाया जाना आवश्यक है। जिन्होंने वर्ष 2016-17 को अध्ययनरत प्रमाण पत्रा जमा नहीं कराया है वे आॅनलाइन भुगतान हेतु वर्ष 2016-17 का अध्ययन प्रमाण पत्रा, भामाशाह कार्ड की फोटोप्रति, आधारकार्ड स्वयं एवं बच्चों का, बैंक पासबुक की फोटो प्रति (पालनहार की) कार्यालय उपनिदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कलेक्ट्रेट परिसर अजमेर में जमा करावे। राज्य सरकार के निर्देशानुसार उक्त दस्तावेजों के अभाव में वर्ष 2016-17 का भुगतान किया जाना सम्भव नहीं होगा। विस्तृत जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 0145-2623044 पर एवं व्यक्तिशः कार्यालय में कार्यालय समय में सम्पर्क कर सकते है।

सोमवार, 16 जनवरी 2017

अजमेर सुराज प्रदर्शनी को चाव से देख रहे स्कूली बच्चे



अजमेर  सुराज प्रदर्शनी को चाव से देख रहे स्कूली बच्चे
अजमेर 16 जनवरी। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर आजाद पार्क में चल रही सुराज प्रदर्शनी में स्कूली छात्रा-छात्राओं द्वारा बड़े चाव से देख रहे है। यह प्रदर्शनी आगामी 19 जनवरी तक चलेगी।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा आयोजित इस प्रदर्शनी में प्रदेश एवं जिले में गत तीन वर्षों के दौरान हुए विकास कार्यों को बहुत ही आकर्षक ढ़ंग से प्रदर्शित किया गया है। सोमवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय अलवर गेट, राजकीय बांगड़ उच्च प्राथमिक विद्यालय शास्त्राी नगर तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जेपी नगर नाका मदार के छात्रा -छात्राओं द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया।

प्रदर्शनी में प्रादेशिक परिवहन कार्यालय द्वारा भी छात्रा- छात्राओं को परिवहन नियमों की जानकारी दी जा रही है। वहीं परिवहन संकेत से भी अवगत कराया जा रहा है। प्रदर्शनी में राज्य के स्वयं सहायता समूहों द्वारा घर में निर्मित उत्पादों की स्टाॅलें लगी हुई है। इन स्टाॅलों पर कम कीमत में कपड़ा, रेडीमेड वस्त्रा, सजावटी सामग्री, हैण्डिक्राफ्ट आईटम, जूते-चप्पल, लाख की चुड़ी, पर्स, ज्वेलरी, पापड़, मंगोड़ी, आचार जैसी अनगिनत वस्तुएं उपलब्ध है। इसी प्रकार सहकारिता विभाग की स्टाॅलों पर दैनिक गृह उपयोग की सामग्री, गजक, तिलपट्टी एवं अन्य सामग्री बाजार दरों से कम कीमत पर बेची गई। खादी एवं ग्रामोद्योग से संबधित स्टाॅलों पर खादी, ऊन एवं सूत से निर्मित वस्तुओं की ढेर सारी वैरायटी है।

अजमेर आनासागर झील के किनारे बर्ड फेयर 17 से 19 जनवरी तक



आनासागर झील के किनारे बर्ड फेयर 17 से 19 जनवरी तक
अजमेर 16 जनवरी। जिला प्रशासन एवं राजस्थान पत्रिका के सहयोग से आनासागर झील में आने वाले प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए ‘‘बर्ड फेयर’’ का आयोजन 17 से 19 जनवरी तक किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारम्भ कल प्रातः 9.30 बजे आनासागर बारादरी पर होगा।

जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा ने बताया कि बर्डवाचिंग के शौकीन शहरवासी आनासागर झील के किनारे बारादरी, रीजनल काॅलेज के सामने चैपाटी एवं सागर विहार काॅलोनी में नवनिर्मित पाल एवं एसटीपी से आगंतुक प्रवासी पक्षियों की अठखेलियों को देख सकेंगे तथा उनके फोटोग्राफ भी ले सकेंगे। साथ ही इन तीनों स्थानों पर बर्ड वाॅचिंग विषय पर स्कूली एवं महाविद्यालयी छात्रा-छात्राओं के लिए पेंटिंग एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम का शुभारम्भ राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट, शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत, संसदीय सचिव श्री शत्राुघ्न गौतम, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत एवं अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी करेंगे।

अजमेर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष 17 को अजमेर में



साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न
अजमेर 16 जनवरी। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री अरविंद कुमार सेंगवा की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।

श्री सेगवा ने कहा कि जिले में पेयजल पाईप लाईनों की मरम्मत विभाग को स्वप्रेरणा से करनी चाहिए। मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान के कार्यों की प्रत्येक विभाग को समय पर आॅनलाईन अपलोड करना चाहिए। जिले भर में इनसे जुड़े विभाग अपनी प्रगति को नियमित रूप से अद्यतन करते रहें। प्रधानमंत्राी सिंचाई योजना में जिले के किसानों को अधिकतम लाभ दिलाया जाना चाहिए।

इस अवसर पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री निकया गोहाएन, उपखण्ड अधिकारी श्री जय प्रकाश नारायण, अजमेर विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता श्री जे.आर.छाबा, जिला रसद अधिकारी श्रीमती दिप्ती शर्मा, भारतीय रेलवे के श्री जी.आर.कुमावत उपस्थित थे।




अजमेर राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष 17 को अजमेर में
अजमेर 16 जनवरी। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी मंगलवार 17 जनवरी को अजमेर में रहेगी तथा आयोग से संबंधित कार्यों का सम्पादन करेगी। वे सांय 5 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी।

गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
अजमेर 16 जनवरी। गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर 25 जनवरी को सांय 6.30 बजे जवाहर रंगमंच पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न विद्यालयों के छात्रा-छात्राओं द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में सामूहिक नृत्य/गाान, देशभक्ति से ओत-प्रोत प्रस्तुत किए जाएंगे।

कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सहायक कलेक्टर मुख्यालय श्रीमती सुनिता यादव को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।




गणतंत्रा दिवस समारोह में शिक्षा राज्यमंत्राी करेंगे झण्डारोहण
अजमेर 16 जनवरी। आगामी 26 जनवरी को पटेल स्टेडियम पर आयोजित गणतंत्रा दिवस के जिला स्तरीय समारोह में प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी झण्डारोहण करेंगे।

अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने बताया कि गणतंत्रा दिवस की पूर्व संध्या पर सांय 6.30 बजे जवाहर रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसी प्रकार 26 जनवरी को प्रातः 9.30 बजे पटेल स्टेडियम में मुख्य समारोह होगा। जहा मुख्य अतिथि शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात परेड निरीक्षण तथा मार्चपास्ट की सलामी ली जाएगी। समारोह में लोक नृत्य, राज्यपाल महोदय का संदेश पठन, स्वतंत्राता सैनानियों का सम्मान, सामूहिक नृत्य एवं व्यायाम प्रदर्शन के साथ विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान भी किया जाएगा।

शुक्रवार, 13 जनवरी 2017

अजमेर राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने मूक बधिरों के साथ की पतंगबाजी, लड़ाए पेच खामोश लबों को मिली मुस्कान



अजमेर मतदाता जागरूकता के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी हुए युवा छात्रों से रूबरू

मतदाता दिवस की थीम ‘‘युवा एवं भावी मतदाताओं का सशक्तिकरण’’ रहेगी


अजमेर, 13 जनवरी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलक्टर श्री गौरव गोयल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार तथा अतिरिक्त जिला कलक्टर (शहर) श्री अरविन्द सेंगवा ने राजकीय जवाहर सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रा-छात्राओं से रूबरू हुए तथा उन्हें मतदान प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से वार्तालाप किया।

जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गोयल ने राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय में छात्रों से प्रश्न उत्तर के रूप में बातचीत की तथा उन्हें मतदान कार्य के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान कार्य पूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के साथ सम्पन्न किया जाता हैं। जिसमें 18 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति जिसका नाम मतदाता सूची में होता है, मतदान कर सकता है। मतदान का समस्त कार्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ही पूर्ण किया जाता है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रथम श्री किशोर कुमार ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार इस बार 7 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह पूर्वक मनाया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार मनाये जाने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ‘‘युवा एवं भावी मतदाताओं का सशक्तिकरण’’ रखा गया है। निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत युवा छात्रा छात्राओं से निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया पर बातचीत की जा रही हैं। उन्होंने इस मौके पर सभी छात्रा छात्राओं से सीधे प्रश्न उत्तर के रूप में बातचीत कर मतदान संबंधी जानकारी दी।

उपखण्ड स्तर पर भी समस्त निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारियों ने भी अपने अपने क्षेत्रा के विद्यालयों का भ्रमण कर छात्रा छात्राओं से सीधे प्रश्न उत्तर के रूप में बातचीत कर मतदान संबंधी जानकारी दी। नसीराबाद की उपखण्ड अधिकारी श्रीमती अनुपमा टेलर ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय नसीराबाद में छात्रा-छात्राओं से बातचीत की जबकि सरवाड़ के उपखण्ड अधिकारी श्री घनश्याम शर्मा ने एवं मसूदा के उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश चावला ने राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालयों का भ्रमण कर छात्रा-छात्राओं से बातचीत कर मतदान प्रक्रिया की जानकारी दी। इसी प्रकार किशनगढ़ के उपखण्ड अधिकारी श्री अशोक कुमार द्वारा राजकीय शार्दुल उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगढ़ के विद्यार्थियों को चुनाव प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी एवं चुनाव के संबंध में प्रश्नोत्तरी की जिसका विद्यार्थियों द्वारा उत्साह पूर्वक उत्तर दिया गया।




बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं योजना के तहत पतंग उत्सव 14 को
अजमेर, 13 जनवरी। मकर सक्रांति के अवसर पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओं योजना के अन्तर्गत पतंग उत्सव का आयोजन 14 जनवरी को प्रातः 9.30 बजे चन्द्रवरदाई नगर स्थित स्टेडियम में किया जाएगा। महिला अधिकारिता विभाग के कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस पतंग उत्सव का उद्घाटन महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल करेंगी। कार्यक्रम के तहत बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ योजना का संदेश देने वाली पतंगो को उड़ाया जाएगा।


सरकार के तीन साल:ः सुराज प्रदर्शनी 19 जनवरी तक चलेगी

विद्यालयी छात्रा-छात्राओं ने उत्साह से देखा


अजमेर, 13 जनवरी। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा जिले की उपलब्धियों पर आधारित सुराज प्रदर्शनी के प्रति लोगों का रूझान बना रहा। प्रदर्शनी के दूसरे दिन विभिन्न विद्यालयों के छात्रा-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रदर्शनी को देखा तथा उपलब्धियों से रूबरू हुए।

अजमेर के आजाद पार्क में आयोजित इस प्रदर्शनी में सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग सहित क्षेत्राीय परिवहन विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग, आयुर्वेद विभाग सहित खादी मेला की विभिन्न स्टाॅले लगी हुई है। प्रदर्शनी आगामी 19 जनवरी तक प्रातः 11 बजे से आम जन के लिए खुली रहेगी। राज्य के स्वयं सहायता समूहों द्वारा घर में निर्मित उत्पादों की स्टाॅलें लगी हुई है। इन स्टाॅलों पर कम कीमत में कपड़ा, रेडीमेड वस्त्रा, सजावटी सामग्री, हैण्डिक्राफ्ट आईटम, जूते-चप्पल, लाख की चुड़ी, पर्स, ज्वेलरी, पापड़, मंगोड़ी, आचार जैसी अनगिनत वस्तुएं उपलब्ध है। इसी प्रकार सहकारिता विभाग की स्टाॅलों पर दैनिक गृह उपयोग की सामग्री, गजक, तिलपट्टी एवं अन्य सामग्री बाजार दरों से कम कीमत पर बेची गई। खादी एवं ग्रामोद्योग से संबधित स्टाॅलों पर खादी, ऊन एवं सूत से निर्मित वस्तुओं की ढेर सारी वैरायटी है।

शुक्रवार कोे आई.टी.आई, राजकीय संस्कृत विद्यालय गंज सहित अन्य विद्यालयों के छात्रा-छात्राओं ने प्रदर्शनी को देखा। वहीं आम जन ने भी प्रदर्शनी अवलोकन मेें अपनी रूचि दिखाई।



राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष ने मूक बधिरों के साथ की पतंगबाजी, लड़ाए पेच

खामोश लबों को मिली मुस्कान


अजमेर, 13 जनवरी। राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष श्रीमती मनन चतुर्वेदी ने शुक्रवार को वैशाली नगर स्थित बधिर विद्यालय में मूक एवं बधिर विद्यार्थियों के साथ पतंगबाजी कर खामोश लबों को मुस्कान प्रदान की। हाथों के इशारों की सांकेतिक भाषा का उपयोग करने वाली अंगुलियों के इशारों पर पतंगे उड़ी।

बधिर विद्यालय में श्रीमती चतुर्वेदी ने मूक एवं बधिर विद्यार्थियों के साथ लोहड़ी पर्व मनाया। बच्चों के साथ उन्होंने लोहड़ी के चारों ओर घूमते हुए विभिन्न खेल खेले तथा बालिकाओं ने नृत्य किया। इसके पश्चात उन्होंने चरखी पकड़ी और विद्यार्थियों ने पतंगबाजी की।

उन्होंने कहा कि पतंग उड़ाना भारतीय परम्परा का एक प्राचीन खेल है। यह बच्चों को उड़ाना चाहिए। पतंग उड़ाते समय बच्चों के पास बड़ों को चरखी पकड़कर साथ रहने से पतंगबाजी का आनन्द दुगुना होने के साथ ही सावधानी रखी जा सकती है। पतंग उड़ाने से बच्चों को पांव जमीन पर रखते हुए आकाश पर नजर रखकर डोर हाथ में रखने का संदेश मिलता है। पतंगे दिल की मुस्कान होती है। उन्होंने आह्वान किया कि समस्त अजमेरवासियों को मकर संक्राति के दिन एक पतंग अवश्य उड़ानी चाहिए। खेलने से बच्चों में नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। बच्चों को टीवी, वीडियो गेम, कम्प्यूटर तथा मोबाईल की आभासी दुनिया से बाहर आकर प्रकृति के साथ समय बिताना चाहिए।




चाईनिज मांझा रहेगा प्रतिबंधित
अजमेर, 13 जनवरी। मकर संक्रान्ति पर्व पर पतंगबाजी के लिए चाईनिज मांझा प्रतिबंधित किया गया है।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री अरविंद कुमार सेंगवा ने बताया कि मकर सक्रांन्ति के अवसर पर पतंगबाजी के लिए चाईनिज मांझा जो कि धातु निर्मित होता है को प्रतिबंधित किया गया है। यह मांझा विभिन्न धातुओं के मिश्रण के प्रयोग से तैयार किया जाता है। इसे पतंगबाजी में काम लिया जाता है। यह मांझा विभिन्न धातुओं के कारण विद्युत का सुचालक हो जाता है। यह मांझा बिजली के तारों से स्पर्श हो जाने पर पतंग उड़ाने वाले को करंट दे सकता है। इसके अलावा धातु के कण इस मांझे को धारदार बना देते है। इस कारण राहगीरों, दुपहिया वाहन चालकों, पक्षियों तथा बिजली विभाग को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। दो पहिया वाहन चालकों तथा पक्षियों की दुर्घटना होने की संभावना रहती है। लोक स्वास्थ्य, सुरक्षा, पशु पक्षियों की जान बचाने तथा विद्युत प्ररवाह बाधा रहित बनाए रखने के लिए धातु निर्मित चाईनिज मांझे की थोक व खुदरा बिक्री तथा उपयोग सम्पूर्ण जिले में प्रतिबंधित किया गया है। इसी प्रकार पक्षियों को नुकसान से बचाने के लिए प्रातः 6 से 8 बजे तक तथा सायं 5 से 7 बजे तक पतंग उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा।


राजस्व अधिकारियों की बैठक 24 जनवरी को
अजमेर, 13 जनवरी। जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल की अध्यक्षता में राजस्व अधिकारियों की बैठक 24 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री किशोर कुमार ने बताया कि बैठक में समस्त उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार एवं जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे। दोपहर एक बजे से विकास अधिकारी भी बैठक में उपस्थित रहेंगे।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ली जाएगी शपथ
अजमेर, 13 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में समस्त कार्मिकों एवं अधिकारियों द्वारा लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा बनाएं रखने तथा स्वतंत्रा, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण निर्वाचन की शपथ ली जाएगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मंगलवार 24 जनवरी प्रातः 11 बजे से 25 जनवरी तक सूचना केन्द्र स्थित प्रदर्शनी दीर्घा में मतदाता प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गौरव गोयल द्वारा किया जाएगा।

गुरुवार, 12 जनवरी 2017

अजमेर आनासागर झील के किनारे बर्ड फेयर 17 से 19 जनवरी तक



अजमेर आनासागर झील के किनारे बर्ड फेयर 17 से 19 जनवरी तक
अजमेर 12 जनवरी। जिला प्रशासन एवं राजस्थान पत्रिका के सहयोग से आनासागर झील में आने वाले प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए ‘‘बर्ड फेयर’’ का आयोजन आगामी 17 से 19 जनवरी तक किया जाएगा।

जिला रसद अधिकारी श्रीमती दीप्ति शर्मा ने बताया कि बर्डवाचिंग के शौकीन शहरवासी आनासागर झील के किनारे बारादरी, रीजनल काॅलेज के सामने चैपाटी एवं सागर विहार काॅलोनी में नवनिर्मित पाल से आगंतुक प्रवासी पक्षियों की अठखेलियों को देख सकेंगे तथा उनके फोटोग्राफ भी ले सकेंगे। साथ ही इन तीनों स्थानों पर बर्ड वाॅचिंग विषय पर स्कूली एवं महाविद्यालयी छात्रा-छात्राओं के लिए पेंटिंग एवं फोटोग्राफी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी।




श्रीनगर रोड पर रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण
अजमेर 12 जनवरी। अजमेर विकास प्राधिकरण एवं रेलवे द्वारा श्रीनगर रोड पर निर्मित रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण आज किया गया। मुख्य अतिथि विधायक श्री अशोक परनामी, राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट, शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभूदयाल बडगूजर, विधायक श्री भागीरथ चैधरी, श्री शंकर सिंह रावत, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, उप महापौर श्री संपत सांखला, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, अध्यक्ष श्री अरविंद यादव, प्रो. बी.पी.सारस्वत एवं अनिल भाटिया आदि ने लोकार्पण किया। श्री परनामी ने स्थानीय जनप्रतिनिधि श्री अनिल भाटिया को आगे बुलाकर अपने साथ खड़ा करवाया। एडीए अध्यक्ष श्री हेड़ा ने बताया कि राज्य सरकार एवं रेलवे द्वारा अजमेर शहर में श्रीनगर रोड पर एल.सी. 43 एवं 43/1 अजमेर जयपुर लाईन संयुक्त हिस्सा आधार पर रेलवे आॅवरब्रिज बनाने का चयन किया गया। आरओबी की कुल लागत 42.24 करोड़ है। जिसमें रेलवे विभाग की हिस्सा राशि 19.39 करोड़ एवं अजमेर विकास प्राधिकरण की हिस्सा राशि 22.85 करोड़ है। ब्रिज का निर्माण इरकाॅन कम्पनी द्वारा किया गया है। भूमि आवाप्ति का कार्य अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया है।

उक्त आरओबी में 600 मीटर एलीवेटेड भाग एवं दोनो तरफ 225 मीटर अप्रोच इस प्रकार कुल 1050 मीटर लम्बाई में आरओबी का निर्माण कराया गया है। इसके निर्माण से इंजीनियरिंग काॅलेज व अध्ययन करने हेतु आने वाले छात्रा-छात्राओं, नारेली तीर्थ स्थल पर आने वाले पर्यटकों एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रावासियों को सुलभ आवागमन उपलब्ध होगा। साथ ही रेलवे क्रासिंग पर भी इंतजार नहीं करना पडेगा। इसके निर्माण से लगभग एक लाख जनसंख्या लाभान्वित होगी।

25 वें यूरोजोली शिविर में होंगे जटिलतम आॅपरेशन
महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती भदेल ने किया आॅपरेशन सत्रा का शुभारम्भ

अमेरिका के यूरोलोजिस्ट डाॅ. बदलानी देंगे सेवाएं

अजमेर, 12 जनवरी। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में 8 दिवसीय यूरोलाॅजी शिविर के तहत गुरूवार 12 जनवरी से जटिल आॅपरेशन आरम्भ किए गए। शिविर का विधिवत् उद्घाटन महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने किया।

जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय के अधीक्षक डाॅ.पी.वी.वर्मा एवं जीव सेवा समिति के श्री जगदीश वच्छानी ने बताया कि शिविर में 9 व 10 जनवरी को 360 व्यक्तियों की जांच की गई । जांच के उपरान्त 131 आॅपरेशन योग्य मरीजों को भर्ती किया गया है। भर्ती किए गए मरीजों की रक्त-मूत्रा जांच, एक्सरे, सोनोग्राफी एवं ईसीजी किए गए है। आॅपरेशन सत्रा का विधिवत् उद्घाटन आज महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल द्वारा किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अमेरिका के विश्व प्रसिद्ध यूरोलाॅजिस्ट डाॅ. गोपाल बदलानी रहे।

डाॅ. बदलानी के साथ डाॅ. रोहित अजमेरा एवं डाॅ.सुनील गोखरू आगामी पांच दिनों तक नियमित आॅपरेशन करेंगे।

सरकार गरीब को गणेश मानकर कर रही है कार्य - श्री परनामी




अजमेर सरकार के तीन साल:ः ‘‘सुराज प्रदर्शनी’’ एवं विशाल आम सभा में जुटे हजारों नागरिक

सरकार गरीब को गणेश मानकर कर रही है कार्य - श्री परनामी


अजमेर 12 जनवरी। विधायक श्री अशोक परनामी ने कहा कि सरकार गरीब को गणेश मानकर कार्य कर रही है। जिससे प्रदेश विकसित देशों की श्रेणी में आ गया है। उन्होंने गत तीन वर्षो में हुए विकास को बताते हुए । कहा कि राजस्थान विकास की ओर बढ़ रहा है।

श्री परनामी गुरूवार को अजमेर में राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में आयोजित समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार विकास में विश्वास रखती है, गरीब की चिंता रखती है उसी दिशा में कार्य करती है। इसी कारण प्रदेश का रथ तीन वर्षो में तेजी से विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी सुरक्षा बीमा योजना के कारण हर गरीब आदमी का भी बीमा करवाया गया है। जो उसने कभी सोचा भी नही था। इसी प्रकार जन धन योजना में 0 बैलेंस पर लोगों के खाते खोले गए है।

उन्होंने कहा कि भामाशाह योजना से सभी सरकारी सुविधा पेंशन व्यक्ति के सीधे खाते में जमा होने लगी है यह एतिहासिक कदम है। उन्होंने बताया कि गत तीन वर्षो में प्रदेश में चार करोड़ से अधिक लोग योजना से लाभान्वित हुए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टचार भी किसी तरह पर नही है। केन्द्र एवं राज्य राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं में भेजा गया शत प्रतिशत पैसा गरीब की जेब तक पहुंचता है। उन्होंने निशुल्क दवा योजना चर्चा करते हुए कहा कि इस योजना को प्रदेश में प्रभावी ढ़ग से लागू किया गया है। मरीज को सभी दवाएं निशुल्क मिल रही है। उन्होंने बताया कि हर बीमार आदमी को इलाज मिले इसके पुख्ता प्रबन्ध किए गए है। उन्हांेने बताया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में तीस हजार से तीन लाख तक का इलाज सरकार निशुल्क करा रही है। इसके लिए समस्त सरकारी अस्पताल तथा अधिकृत किए गए निजी अस्पतालों से मरीज अपना इलाज अथवा आॅपरेशन निशुल्क करवा सकता है।

श्री परनामी ने बताया कि प्रदेश में पेयजल संकट से निपटने के लिए मुख्यमंत्राी जी ने जलस्वावलम्बन योजना लागू की गई जो तीन चरणों में चलेगी। इसमें समस्त बावड़ी, टांके, जलाशय का पुर्नरूद्धार होगा। यह सभी कार्य जन सहयोग से किए जा रहे है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 3 हजार 529 गांवों में 54 हजार 418 जलाशयों का निर्माण हुआ है। वही द्वितीय चरण में 4 हजार 200 गांवों को लेकर पुर्नरूद्धार के कार्य करवाएं जाएंगे जिसस पानी की समस्या का निदान होगा। उन्होंने बताया कि गांवांे में सड़कों के निर्माण के लिए ग्रामीण गौरव पथ के माध्यम से सीमेंट की सड़कों का निर्माण भी करवाया जा रहा है। इसके साथ सरकार ने सरकार आपके द्वार तथा न्याय आपके द्वार कार्यक्रम भी चलाए जाकर पूरी सरकार गरीब के झौपड़े तक पहुंची तथा उनकी समस्याओं का समाधान किया। उन्होंने बताया कि न्याय आपके द्वार अभियान के तहत सन् 2015 में 21 लाख 43 हजार मामले निपटाए जबकि 2016 में 48 लाख 40 हजार मामलों का निपटारा किया गया।

उन्होंने बताया कि गरीब आदमी को एक ही दुकान पर सभी वस्तुएं उपलब्ध कराने के लिए पांच हजार अन्नपूर्णा की दुकान खोली गई है। इन दुकानों पर राशन की वस्तुओं के साथ साथ अन्य सामान भी मिलेगा। ऐसी दस हजार दुकानें आगामी दो वर्ष में और खोली जाएगी। इसके साथ ही अनूपूर्णा रसोई के माध्यम से पांच रूपये में नाश्ता तथा आठ रूपये में भोजन की व्यवस्था भी करायी गई है। उन्होंने बताया कि फसल बीमा योजना भी प्रदेश में लागू कर किसानों से आधी प्रीमियम ली जाकर मुआवजा शतप्रतिशत लिया जा रहा है। ऊर्जा के क्षेत्रा मंे भी उल्लेखनीय कार्य हुए है। डिस्काॅम का घाटा कम हुआ है। प्रदेश ऊर्जा के क्षेत्रा में आत्मनिर्भर बना है। किसानों को आठ घंटे बिजली उपलब्ध हो रही है। रोजगार के क्षेत्रा में भी अब तक दस लाख बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराया गया है। कौशल विकास योजना में भी युवाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें दस लाख रूपये का ऋण बिना गांरटी उपलब्ध कराया जा रहा है। पालनहार योजना तथा शारदा बालिका छात्रावास से भी बच्चियों को लाभान्वित किया गया है।

श्री परनामी ने कहा कि श्रमिकों के लिए श्रमिक कार्ड बनाएं गए है जिससे उन्हें आठ लाख रूपए तक का बीमा उपलब्ध होगा। वही आरोग्य राजस्थान के माध्यम से 19लाख लोगों की मुफ्त जांच 9 हजार 894 शिविर लगाकर की गई है। शिक्षा के क्षेत्रा में भी 5 हजार विद्यालयों को एक साथ क्रमोन्नत किया गया तथा सभी विद्यालयों में समानीकरण शिक्षकों को लगाया गया है। जिससे प्रदेश में शिक्षा का अच्छा वातावरण बना है।




जनकल्याणकारी योजनाओं ने दी आमजन को राहत -प्रो. जाट
समारोह में राज्य किसान आयोग अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट ने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की विकासोन्मुखी सोच का ही परिणाम है कि देश और प्रदेश लगातार तरक्की कर रहा है। राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों सहित ग्रामीण गौरव पथ, मिसिंग लिंक सड़कें एवं अन्य क्षेत्रों में सड़कों का निर्माण, किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा, जनता को उनके हक के राशन के लिए पोस मशीन, अन्नपूर्णा भण्डार, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान सहित कई ऐसी योजनाएं है जिन्होंने प्रदेश में सफलता की नई मिसाल पेश की है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी के साहसिक नेतृत्व में सर्जीकल स्ट्राईक एवं नोटबंदी का फैसला देश के विकास में शानदार परिणाम देगा। नोटबंदी से कालेधन के खिलाफ अभियान और आतंकवाद की कमर तोड़ने जैसे नतीजे सामने आए है। उन्होंने अजमेर के गांवों में बीसलपुर का पानी पहुंचाने, जवाजा के लिए पेयजल परियोजना तथा रेलवे स्टेशन के विकास को जिले की बड़ी उपलब्धि करार दिया। प्रो. जाट ने कहा कि राजस्थान की कौशल विकास योजना बेरोजगारी कम करेगी।




शहर में होंगे 26 अरब के विकास कार्य-प्रो. देवनानी
इस मौके पर शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने तीन सालों के कार्यकाल में शानदार उपलब्धियां हासिल की है। राजस्थान शिक्षा के क्षेत्रा में नए आयाम तय कर रहा है। प्रदेश में 94 हजार शिक्षकों को पदोन्नति दी गई है। लाखों की संख्या में नामांकन बढ़ा है। अभिभावक सरकारी स्कूलों के प्रति पुनः आकर्षित हो रहे है। राजस्थान में लिंगानुपात भी लगातार सुधर रहा है। प्रदेश तरक्की की नई राह पर चल रहा है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार के सहयोग से अजमेर स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित होने जा रहा है। शहर के विकास पर 2600 करोड़ रूपए खर्च होंगे। आने वाले कुछ सालों में शहर की तस्वीर बदली हुई नजर आएगी। उन्होंने कहा कि माकड़वाली गांव में 6 करोड की लागत से विवेकानन्द माॅडल विद्यालय, 8.9 करोड़ रूपए की लागत से हाथीखेड़ा, अजयसर व खरेकड़ी पेयजल परियोजना, 3.5 करोड़ रूपए की लागत से लोहागल पेयजल परियोजना, 20 करोड़ रूपए की कुल लागत से शहर में जलापूर्ति सुधार, यातायात समस्या समाधान के लिए नया बाजार से पशु चिकित्सालय की शिफ्टिंग, आनासागर, सुभाष उद्यान, पाथ वे एवं जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय का विकास सहित कई ऐसे कार्य है जो अजमेर के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे।




आर.ओ.बी. निर्माण से मिलेगी आमजन को राहत- श्रीमती अनिता भदेल
समारोह में महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्राी श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में प्रदेश की महिलाएं तेजी से तरक्की के सोपान तय कर रही हैं। भामाशाह जैसी क्रांतिकारी योजना ने प्रदेश की महिलाओं को परिवार का मुखिया तो बनाया ही, साथ ही गुड गवर्नेंस के क्षेत्रा में भी परचम फहराया। मुख्यमंत्राी ने अपनी सोच और क्षमता के दम पर प्रदेश को तरक्की के पथ पर अग्रसर कर दिया है। महिला, बच्चे, वृद्ध और युवा अब आगे बढ़ रहे है। अमृता हाट जैसी योजना को जिला स्तर पर लागू करने से महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है। आरएससीआईटी एवं आरकेसीएल जैसी योजनाओं ने भी महिलाओं को सशक्त किया है। आंगनबाड़ी में बच्चों का विकास अब तेजी से हो रहा है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती राजे के नेतृत्व में अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्रा की एक बहुत बड़ी समस्या का समाधान हुआ है। नाका मदार क्षेत्रा में रेलवे ओवरब्रिज शुरू होने से लोगों को बड़ी राहत मिली है। इसी तरह सुभाष नगर, अजमेर डेयरी एवं अन्य रेलवे ओवर ब्रिज पर करीब 100 करोड़ रूपए खर्च होंगे। यह ओवरब्रिज बनने से पूरा विधानसभा क्षेत्रा रोजाना के जाम के झंझट से मुक्ति पा जाएगा। इसी तरह सैटेलाईट अस्पताल, चन्द्रवरदाई नगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, जेपी नगर डिस्पेंशरी, पानी एवं बिजली की उपलब्धता, मिसिंग लिंक सड़के, परबतपुरा से माखुपुरा सड़क फोरलेन पर 12.60 करोड़ सहित सैंकड़ांे करोड़ रूपए के विकास कार्य हुए है।




सरकार कर रही जड़ों से जोड़ने का काम- श्री लखावत
इस अवसर पर राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री औंकार सिंह लखावत ने कहा कि राज्य सरकार राजस्थान को जड़ांे से जोड़ने का काम कर रही है। कोई भी संस्कृति एवं समाज तभी तक जीवित रहता है जब तक वह अपनी जड़ों से जुडा रहे। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान अपनी जड़ांे से जुड़ रहा है। उन्होंने कहा कि धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण द्वारा राणा सांगा स्मारक, राजा सूरजमल, मीरा बाई, तेजाजी, जाम्भोजी, रामदेवरा, करणी माता, पाबूजी, आउवा स्मारक, पन्नाधाय स्मारक, महराणा राज सिंह, काली देवी, संत रैदास, धन्ना भगत, सुन्दरदास, नागरी दास, हसन खां मेवाती का स्मारक, झुंझुनूं में शहीदो की याद में शौर्य उद्यान, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मारक आदि का निर्माण कराया जा रहा है। इसी तरह मेहन्दीपुर बालाजी, डिग्गी, सालासर बालाजी, खाटूश्यामजी, रामदेवरा, चारभुजा, मातृ कुण्डिया एवं बेणेश्वर धाम आदि तीर्थो का भी विकास कराया जा रहा है। इन सब पर करोड़ों रूपए खर्च किए जाएंगे। राज्य सरकार की यह उपलब्धियां अभूतपूर्व हैं।



खादी बनेगी देश के फैशन की प्रतीक - श्री बडगूजर
समारोह में राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभू दयाल बडगूजर ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे की सोच है कि खादी भारत के फैशन की प्रतीक बने। इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे है। खादी पर आधारित कई अन्तर्राष्ट्रीय फैशन शो आयोजित किए गए हैं। खादी को बढ़ावा मिलने से ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामोद्योग भी विकसित होंगे। सभी संभाग मुख्यालयों पर खादी प्लाजा राजस्थान में खादी को नई पहचान दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि राजस्थान में 213 खादी भण्डारों का नवीनीकरण किया गया है। इसे बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षण शिविरों की संख्या और बढ़ायी जाएगी। प्रदेश में 10 हजार लोगों को खादी से संबंधित कौशल विकास के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। राज्य सरकार से खादी बुनकरों को महात्मा गांधी नरेगा से लाभान्वित करने की मांग की जा रही है। आने वाले दिनों में राजस्थान का खादी एवं ग्रामोद्योग नई पहचान बनाएगा।




लाखों ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान- श्री रावत
इस अवसर पर संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत ने कहा कि राज्य सरकार के तीन सालों के कार्यकाल में प्रदेश का अभूतपूर्व विकास हुआ है। पुष्कर विधानसभा क्षेत्रा में सैकड़ों करोड़ रूपए के कार्य करवाए गए है। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे ने पुष्कर के विकास के लिए स्वयं व्यक्तिगत रूचि ली है। पुष्कर को टेम्पल टाउन के रूप में विकसित किया जाएगा। अजमेर विकास प्राधिकरण के तहत चयनित किए गए 118 गांवों को राहत देने के लिए सर्व कार्य जारी है। जिले का राजस्व रिकाॅर्ड भी दुरूस्त किया जा रहा है। राज्य सरकार ने पुष्कर को रोप वे, नए काॅलेज भवन, अजमेर पुष्कर सुरंग, भूमिगत कचरा पात्रा, बीसलपुर का पानी और अन्तर्राष्ट्रीय भक्ति उत्सव की सौगात दी है। पुष्कर क्षेत्रा में ग्रामीण क्षेत्रों में कई किलोमीटर सड़को का जाल बिछाया गया है। ग्रामीण गौरव पथ सहित करीब 150 किलोमीटर सड़कें बनी है। अजमेर से पुष्कर तक हाईवे को चैड़ा करने के कार्य पर करोड़ों रूपए खर्च किए जा रहे है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविरों में 17 विभागों की सेवाएं ग्रामीणों को उपलब्घ करायी जा रही है। इसी तरह राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार के तहत भी हजारों ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का निराकरण किया गया है।




केकड़ी शहर बनेगा वाई-फाई सुविधायुक्त - श्री शत्राुघ्न गौतम
समारोह में संसदीय सचिव श्री शत्राुघ्न गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राज्य सरकार ने पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य किया है। हम जनता को अपने कार्यों का लेखा जोखा भी दे रहे है। सुराज प्रदर्शनी में 150 स्टाॅलों पर लगी उपलब्धियों की प्रदर्शनी राज्य में विकास की कहानी स्वयं कहती है। भामाशाह योजना, भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना, अन्नपूर्णा भण्डार, राजश्री योजना एवं ऐसी ही अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं से लाखों लोगों को लाभान्वित किया गया है।

संसदीय सचिव श्री गौतम ने कहा कि आगामी 31 मार्च तक केकड़ी शहर फ्री वाईफाई सुविधायुक्त घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केकड़ी नगर पालिका क्षेत्रा में सुरक्षा की दृष्टि से 128 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इनमें से 64 कैमरे स्थापित भी कर दिए गए है। शहर में सफाई के लिए विशेष इंतजाम कर संसाधन जुटाएं गए है। विधानसभा क्षेत्रा में करोड़ांे रूपए की लागत से सड़कों का निर्माण कराया जा रहा है। कृषि उपज मण्डी की आय 97 लाख से बढ़कर 7 करोड़ रूपए हो गई है। हाल ही कृषि उपज मण्डी द्वारा 25 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया गया है। मण्डी में आने वाले किसानों को सिर्फ 5 रूपए में अक्ष्य कलेवा योजना के तहत भोजन कराया जाता है। यह राशि भी किसानों से नहीं ली जाकर संसदीय सचिव श्री गौतम द्वारा स्वयं एवं जन सहयोग से वहन की जाती है। इसी तरह केकड़ी क्षेत्रा के सभी गांवों में पानी की पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों को 110 करोड़ रूपए का मुआवजा दिया गया। क्षेत्रा के अस्पतालांे में भी व्यवस्थाओं को सुधारा गया है।

40 सालों तक नही रहेगी पानी की समस्या- श्री चैधरी
इस मौके पर किशनगढ़ विधायक श्री भागीरथ चैधरी ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकारों के आपसी सामजस्य से राजस्थान प्रगति के पथ पर है। शिक्षा, चिकित्सा,सड़क, बिजली, नदी विकास सहित अन्त्योदय की योजनाओं ने आम आदमी को राहत प्रदान की है। राजस्थान बीमारू प्रदेश की श्रेणी से निकलकर अब उन्नत प्रदेश कहा जाने लगा है। पिछले तीन सालों में किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्रा में 385 करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाए गए है। किशनगढ़ शहर को जलापूर्ति के लिए 250 करोड़ रूपए की जलप्रदाय योजना चल रही है। यह योजना आगामी 40 सालों तक किशनगढ़ की जलापूर्ति की समस्या को समाप्त कर देगी। विधानसभा क्षेत्रा के गांवों में ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को 52 करोड़ रूपए का मुआवजा बांटा गया। गांवों में गौरव पथ और मिसिंग लिंक सड़कों के कारण आवागमन सहज हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा सशक्त हुई है। राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से शहर और गांव के लोग लाभान्वित हो रहे है।




मसूदा क्षेत्रा ने पकड़ी विकास की रफ्तार- श्री पलाड़ा
इस मौके पर समाजसेवी श्री भंवर सिंह पलाड़ा ने कहा कि मसूदा विधानसभा क्षेत्रा में मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में महज तीन सालों में 20 सालों से ज्यादा विकास हुआ है। विधानसभा क्षेत्रा में 80 किलोमीटर लम्बी नई सड़कें बनी है। भिनाय नागोला के बीच 7 करोड़ रूपए की लागत से नई सड़क बनायी गई है। इसी तरह अन्य गौरव पथ और नरेगा सड़को पर भी करोड़ों रूप्ए खर्च किए गए है। उन्होंने कहा कि मसूदा क्षेत्रा में शिक्षा में भी नई क्रान्ति आयी है। सभी 51 पंचायतों में शिक्षा नई प्रगति की ओर अग्रसर है। कई स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया है। विधानसभा क्षेत्रा में 50 करोड़ से अधिक लागत से स्टील की पाइपलाइन का कार्य स्वीकृत किया गया है। सथाना में करीब 3 हजार बीघा जमीन पर टाईल्स पार्क लगने से जिले के हजारों लोगों को रोजगार प्राप्त होगा। बिजली के क्षेत्रा में भी मसूदा ने प्रगति की है। लोगों को पर्याप्त विद्युत आपूर्ति मिल रही है। उन्होंने कहा कि राजस्व लोक अदालत अभियान-न्याय आपके द्वार, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन कल्याण पंचायत शिविर एवं विधायक श्रीमती सुशील कंवर पलाड़ा के नेतृत्व में लगाए जाने वाले शिविरों में हजारों लोगों को राहत प्रदान की गई है। विधायक द्वारा अपनी तनख्वाह भी गरीबों को बांटी जाती है। उन्होंने कहा कि ओलावृष्टि से पीड़ित किसानों को मसूदा क्षेत्रा में 100 करोड़ से अधिक मुआवता वितरित किया गया है।




जवाजा क्षेत्रा में होगा पेयजल समस्या का समाधान- श्री शंकर सिंह रावत

समारोह में ब्यावर विधायक श्री शंकर सिंह रावत ने कहा कि मुख्यसमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में ब्यावर क्षेत्रा में पिछले तीन सालों में सैकड़ों करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाए गए है। विधानसभा क्षेत्रा खासकर जवाजा क्षेत्रा में पेयजल संकट के समाधान के लिए 250 करोड़ रूपए की पेयजल योजना और देवाता फीडर योजना लोगों के लिए संजीवनी साबित होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्राी की विशेष पहल से शुरू हुई ग्रामीण गौरव पथ योजना ब्यावर क्षेत्रा में बेहद सफल रही है। यहां पर गौरव पथ के काम पूरे प्रदेश में प्रशंसित हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई भामाशाह योजना, स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्राी जल स्वावलम्बन अभियान एवं गरीबों के उत्थान के लिए शुरू की गई कल्याणकारी योजनाएं लोगों को राहत प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि विकास की यह रफ्तार आने वाले सालों में भी बरकरार रहेगी।




बेहतर समन्वय से जिला बना अव्वल- श्री गोयल

प्रारम्भ में जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल ने सभी का स्वागत किया तथा कहा कि अजमेर जिले में राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पूरी गम्भीरता से शानदार तरीके से लागू किया गया है। पानी, बिजली,सड़क, आधारभूत संरचना, भामाशाह, डिजीटल पेमेंट, उद्योग, स्मार्ट सिटी, हृदय, प्रसाद एवं अन्य योजनाओं में जिले ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हाल ही में मुख्यमंत्राी के स्तर पर ओवर आॅल रैंकिंग में अजमेर को राजस्थान में प्रथम घोषित किया गया है। इसी तरह डिजीटल पेंमेंट के लिए किए गए प्रयासांे एवं कार्यों के लिए अजमेर को देश के प्रथम 5 जिलों में चुना गया एवं प्रधानमंत्राी द्वारा पुरस्कार दिया गया। मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे द्वारा लागू योजनाओं का अजमेर जिले में जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के समन्वय से क्रियान्वयन किया जा रहा है।

इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ सांसद श्री सी.पी.जोशी, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, उप महापौर श्री संपत सांखला, उप जिला प्रमुख श्री टीकम चैधरी, संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री नितीन दीप ब्ल्लग्गन, श्री बीरम देव सिंह, अध्यक्ष श्री अरविंद यादव, प्रो. बी.पी.सारस्वत आदि सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं हजारों आमजन उपस्थित थे।




जिला विकास पुस्तिका का विमोचन
सुराज प्रदर्शनी एवं आमसभा के दौरान जिला प्रशासन तथा सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित “जिला विकास पुस्तिका“ एवं शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी द्वारा प्रकाशित पुस्तिका “तीन साल विकास के, बढ़ते विश्वास के“ का विमोचन मुख्य अतिथि विधायक श्री अशोक परनामी, राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट, शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत, संसदीय सचिव श्री शत्राुघ्न गौतम, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभूदयाल बडगूजर, चित्तौड़गढ़ सांसद श्री सी.पी.जोशी, विधायक श्री भागीरथ चैधरी, श्री शंकर सिंह रावत, श्री भंवर सिंह पलाड़ा, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, उप महापौर श्री संपत सांखला, उप जिला प्रमुख श्री टीकम चैधरी, संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, पुलिस महानिरीक्षक श्रीमती मालिनी अग्रवाल, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, पुलिस अधीक्षक श्री नितीन दीप ब्ल्लग्गन, श्री बीरम देव सिंह, अध्यक्ष श्री अरविंद यादव, प्रो. बी.पी.सारस्वत आदि ने किया।

पुस्तिका में विभिन्न विभागों द्वारा गत तीन वर्षो के दौरान की गई उल्लेखनीय उपलब्धियों सचित्रा दर्शाया गया है।

अन्नपूर्णा रसोई का शुभारम्भ
अजमेर 12 जनवरी। राज्य सरकार एवं जीवन सम्बल चेरीटेबिल ट्रस्ट कोटा द्वारा संचालित अन्नपूर्णा रसोई का गुरूवार को सुराज प्रदर्शनी के दौरान अतिथियों द्वारा वाहन पर फीता काटकर शुभारम्भ किया गया। अतिथियों ने भोजन स्वयं चखकर देखा तथा सराहना की।

आजाद पार्क में स्टाॅलों पर हुई जबरदस्त बिक्री
सुराज प्रदर्शनी प्रारम्भ, 19 तक जारी रहेगी

विभागों की स्टाॅलों पर हुए हजारों नागरिक लाभान्वित

अजमेर, 12 जनवरी। राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित सुराज प्रदर्शनी एवं स्टाॅलों पर जिलेवासियों का अवलोकन एवं खरीददारी जारी रही। इस प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा तीन वर्षो में की गई उपलब्धियों को दर्शाया गया है।

प्रदर्शनी का शुभारम्भ आज मुख्य अतिथि विधायक श्री अशोक परनामी, राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष प्रो. सांवर लाल जाट, शिक्षा राज्यमंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास मंत्राी श्रीमती अनिता भदेल, राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री ओंकार सिंह लखावत, संसदीय सचिव श्री सुरेश रावत, संसदीय सचिव श्री शत्राुघ्न गौतम, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री शंभूदयाल बडगूजर, चित्तौड़गढ़ सांसद श्री सी.पी.जोशी, विधायक श्री भागीरथ चैधरी, श्री शंकर सिंह रावत, श्री भंवर सिंह पलाड़ा, जिला प्रमुख सुश्री वंदना नोगिया, महापौर श्री धर्मेन्द्र गहलोत, अजमेर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, उप महापौर श्री संपत सांखला, उप जिला प्रमुख श्री टीकम चैधरी, संभागीय आयुक्त श्री हनुमान सहाय मीना, जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल, श्री बीरम देव सिंह, अध्यक्ष श्री अरविंद यादव, प्रो. बी.पी.सारस्वत आदि ने फीता काट दीपप्रज्जवलित कर किया।

सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा लगायी गई प्रदर्शनी में राज्य सरकार द्वारा राज्य एवं जिले भर में किए गए कार्यों को आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया गया है। प्रदर्शनी में अजमेर जिले की उपलब्धियों को दर्शाया गया है। अजमेर जिले के नवाचारों को इसमें विशेष जगह मिली है। प्रदर्शनी में मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के संदेश के साथ युवाओं का सेल्फी लेना आकर्षण का केन्द्र रहा। विभाग द्वारा वितरीत किए जा रहे साहित्य में भी आगन्तुकों ने विशेष रूचि दिखायी।

प्रदर्शनी में कृषि विभाग के द्वारा खेती किसानी का जीवंत प्रदर्शन किया गया। कृषि विभाग की स्टाॅल पर ग्रामीणों की दिनभर भीड़ रही। यहां पर किसानों ने खेती के उन्नत तरीकों का प्रायोगिक प्रदर्शन देखा। उन्होंने मौके पर उपस्थित कृषि विशेषज्ञों से विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। इसी प्रकार पशुपालन विभाग की स्टाॅल पर पशुओं के बीमा के बारे में जानकारी प्राप्त करने एवं लाभ लेने की सुविधा उपलब्ध करवायी गई। गांवों से आए पशुपालकों को उन्नत फसलों के बारे में माॅडल के माध्यम से जानकारी दी गई। बालिका गृह की बालिकाओं द्वारा बनाए गए ऊन एवं अखबारी कागज के सजावटी सामान, खिलौने सबको लुभा रहे थे।

आजाद पार्क में लगाए गए अन्नपूर्णा भण्डार पर आगन्तुकों ने उच्च गुणवत्ता की वस्तुएं कम दाम में खरीदी भण्डार के द्वारा लगभग 20 हजार रूपए की बिक्री की गई। इसी प्रकार ऊर्जा संरक्षण के लिए एलईडी बल्ब एवं ट्यूबलाईट विद्युत उपभोक्ताओं को उपलब्ध करवायी गई। दिनभर में 9 वाॅट की 338 एलईडी बल्ब तथा 20 वाॅट की 6 एलईडी ट्यूबलाईट की बिक्री हुई। यूनानी चिकित्सा के माध्यम से 166 एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा के माध्यम से 317 रोगियों को लाभान्व्ति किया गया। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मौके पर ही निःशुल्क जांच एवं उपचार की सुविधा के साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।

राज्य के स्वयं सहायता समूहों द्वारा घर में निर्मित उत्पादों की स्टाॅलें लगायी गई। इन स्टाॅलों पर कम कीमत में कपड़ा, रेडीमेड वस्त्रा, सजावटी सामग्री, हैण्डिक्राफ्ट आईटम, जूते-चप्पल, लाख की चुड़ी, पर्स, ज्वेलरी, पापड़, मंगोड़ी, आचार जैसी अनगिनत वस्तुएं उपलब्ध है। स्वसं सहायता समूहों द्वारा लगभग 50 हजार का व्यापार किया गया। इसी प्रकार सहकारिता विभाग की स्टाॅलों पर दैनिक गृह उपयोग की सामग्री, गजक, तिलपट्टी एवं अन्य सामग्री बाजार दरों से कम कीमत पर बेची गई। इनके द्वारा हजारों रूपए का करोबार हुआ। खादी एवं ग्रामोद्योग से संबधित स्टाॅलों पर खादी, ऊन एवं सूत से निर्मित वस्तुओं की ढेर सारी वैरायटी है। इनके द्वारा लगभग 50 हजार की बिक्री की गई। अजमेर गुलकन्द जैसी स्टाॅल पर भी स्वास्थ्य वर्धक उत्पादों की जोरदार बिक्री हुई।