शुक्रवार, 20 जनवरी 2017

अजमेर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लगेगी प्रदर्शनी



अजमेर राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लगेगी प्रदर्शनी
अजमेर, 20 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2017 के उपलक्ष्य में प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री किशोर कुमार ने बताया कि 24 तथा 25 जनवरी को सूचना केन्द्र में जिला स्तरीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी का उद्घाटन 24 जनवरी को प्रातः 11 बजे जिला कलक्टर श्री गौरव गोयल द्वारा किया जाएगा।




जिला आयोजना समिति की बैठक एक फरवरी को
अजमेर, 20 जनवरी। जिला प्रमुख सुश्री वन्दना नोगिया की अध्यक्षता में बुधवार एक फरवरी को प्रातः 11 बजे जिला आयोजना समिति की बैठक आयोजित होगी।

मुख्य आयोजना अधिकारी श्रीमती बीना वर्मा ने बताया कि इस बैठक में जिला वार्षिक योजना 2016-17 के अन्तर्गत दिसम्बर 2016 तक की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा करने के साथ ही ग्राम पंचायत विकास नियोजन वर्ष 2017-18 के निर्माण पर भी चर्चा की जाएगी।


मतदाता दिवस का समारोह जवाहर एवं तोपदड़ा स्कूल में
सभी मतदान बूथों पर मनेगा मतदाता दिवस


अजमेर, 20 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रा अजमेर उत्तर का मतदाता दिवस समारोह राजकीय जवाहर उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में प्रातः 10 बजे तथा अजमेर दक्षिण का मतदाता दिवस समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तोपदड़ा में प्रातः 9.30 बजे से आयोजित होगा।

विधानसभा क्षेत्रा अजमेर उत्तर एवं दक्षिण के समस्त मतदान केन्द्रों पर भी मतदाता दिवस मनाया जाएगा। मतदान केन्द्रों पर नियुक्त बीएलओ 23 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी कार्यालय से इस संबंध में सामग्री प्राप्त करेंगे।


मतदाता दिवस की रैली का आयोजन 24 जनवरी को
अजमेर, 20 जनवरी। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को विद्यार्थियों द्वारा रैली का आयोजन किया जाएगा।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम ने बताया कि रैली के सफल संचालन के लिए राजकीय मोईनिया ईस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य को संयोजनक बनाया गया है। यह रैली मोईनिया ईस्लामिया स्कूल से प्रातः 9.30 बजे आरम्भ होकर रेलवे स्टेशन, कचहरी रोड, स्वामी काॅम्पलेक्स से सूचना केन्द्र तक जाएगी। रैली में 10 से अधिक विद्यालयों के विद्यार्थी, एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउटस भाग लेंगे।







तबीजी में दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 21 से
अजमेर, 20 जनवरी। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र, तबीजी में ’किसानो की समृद्वि बढ़ाने एवं आजीविका सुरक्षा हेतु बीजीय मसालें’ विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 21 जनवरी से होगा।

अनुसंधान केन्द्र के निदेशक डाॅ. गोपाल लाल ने बताया कि इस संगोष्ठी का आयोजन राष्ट्रीय बीजीय मसाला अनुसंधान केन्द्र अजमेर तथा सुपारी एवं मसाला विकास निदेशालय, कालीकट के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के उद्घाटन सत्रा में मुख्य अतिथि पद्म भूषण डाॅ आर.एस.परोदा. अध्यक्ष, टास नई दिल्ली एवं पूर्व सचिव कृषि अनुसंधान शिक्षा विभाग, महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डाॅ. त्रिलोचन महापात्रा, सचिव कृषि अनुसंधान, शिक्षा विभाग एवं महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली करेंगे। इसमें देश के विभिन्न कृषि अनुसंधान संस्थान एवं कृषि विश्वविद्यालयों के वैज्ञानिकों एवं छात्रों के अतिरिक्त मसाला उद्यम से जुडे़ व्यापारी एवं प्रगतिशील किसान भी सम्मिलित होगें। इस दो दिवसीय संगोष्ठी के अंतर्गत बीजीय मसाला फसलों की उत्पादकता व लाभवृद्धि हेतु नवआयामी उपायों पर गहन चर्चा हेतु सात सत्रों का आयोजन किया जायेगा। इनमें फसल सुधार, फसल उत्पादन, फसल सुरक्षा, यंत्राीकरण एवं मूल्य-संवर्धन, गुणवत्ता, व्यापार एवं तकनीकी हस्तांतरण इत्यादि विषय सम्मिलित हैं। भारत के जाने-माने संस्थानांे, कृषि विश्वविद्यालयांे से आमंत्रित विशेषज्ञों द्वारा 30 विशिष्ठ शोध पत्रा एवं वैज्ञानिकों द्वारा लगभग 200 शोध पत्रा प्रस्तुत किये जायेगें एवं इन सब पर गहन चर्चा व विचार विमर्श भी होगा। इस संगोष्ठी में लगभग 250 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे।




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें