गुरुवार, 29 मार्च 2018

बाड़मेर भारत बन्द को सफल बनाने के लिए कमेटिया गठिात



बाड़मेर भारत बन्द को सफल बनाने के लिए कमेटिया गठिात
बाड़मेर 29 मार्च

स्थानीय महावीर पार्क में दलित संगठनों की बैठक भारत बन्द कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मण बडेरा की अध्यक्षता में हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए लक्ष्मण बडेरा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा अनुसूचित जाति व जन जाति अधिनियम में मुलिज्म को जमानत देने व जांच से पूर्व गिरफ्तार नहीं करने के फैसले से दलित पर अत्याचार करने वालों का हौसला बढा है तथा भारत के दलित अपने आपको असुरक्षित समझने लगे है इसलिए भारत बन्द को बाड़मेर में सफल बनाने के लिये सभी संगठनों को आगे आना होगा। 17 तहसीलों के अध्यक्ष बनाकर तहसीलवार जिम्मेदारी सौंपी तथा दलित समाजों को जिम्मेदारी सौपंी तथा दलित कर्मचारी संगठनें को दो अप्रैल के दिन सामुहिक अवकाष पर रहने का निर्णय लिया, अम्बेडकर षिक्षक संघ के अध्यक्ष भागीरथ गोसाई ने सभी षिक्षको को अवकाष लेकर भारत बन्द के आह्वान में शामिल होने का निर्णय लिया । बोहद महासभा के भोजराज बोहद ने दो अप्रैल को भारत बन्द बनाने में बौद्ध महासभा बढ चढकर भाग लेगी। वाल्मिकी समाज के गौपालदारों डूगलच व भगवानदास घरू को जिम्मेदारी देकर दो अप्रैल भारत बन्द के दिन सामुहिक शामिल होगें। जटिया समाज के अध्यक्ष उमाषंकर फुलवारिया, जगदीष मोसलपुरिया, डॉ. भोमाराम फुलवारिया, श्रवण बडेरा, कैलाष फुलवारी, हीरालाल खोरवाल, चन्दन जाटोल को जिम्मेदारी सौंपी, गर्ग समाज की तरफ से बाबूलाल गर्ग, देवीलाल गर्ग को जिम्मेदारी सौंपी, नायक महासभा के रतन नायक, व अनिल नायक को सौंपी, बहुजन समाज पार्टी के चन्द्रप्रकाष कोडेचा व अध्यक्ष नारायणदास गर्ग ने भारत बन्द को सफल बनाने के लिये पार्टी शामिल होगी।

खटीक समाज बाड़मेर के लक्ष्मीनारायण खींची ,हरीषंकर समारिया, रमेष खींची,चन्द्र शेखर समारिया, ने भारत बन्द में पुरे समाज को शामिल करने की जिम्मेदारी ली। राजस्थान मेघवाल परिषद के अध्यक्ष मूलाराम मेघवाल ने कहा बाड़मेर जिले के सम्पूर्ण ब्लॉक के अध्यक्ष व उसकी कार्यकारिणी भारत बन्द में शामिल होगें। धोरीमन्ना से हनुमानराम बरवड़, सिणधरी से दीपक मसानिया गडरारोड़ से लालूराम पंवार, पाटोदी, से लक्ष्मण लोहिया, बायतु से मोबताराम पूनड़, बाड़मेर ग्रामीण से चौखाराम रड़व से वीराराम भूरटिया, भील समाज के अध्यक्ष भूराराम भील ,गोविन्द भील, राजूदास भील ने भारत बन्द को सफल बनाने हेतु जिम्मेदारी सौपंी। मेघवाल कर्मचारी संघ गडरारोड़, नखतमल कोडेचा व लोक अधिकार नेटवर्क के चुन्नीलाल सिंगाडि़या भीम सेना बाड़मेर के अध्यक्ष राजेन्द्र लहुआ, व पारस , नरपत बामणीया, ने जिम्मेदारी ली। मेघवाल समाज के रूपाराम नामा ,धर्माराम पंवार छगन मंसूरिया, बगताराम मंसूरिया, सवाईराम बृजवाल, पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, भवानी गढवी व रामदान धनदे ने बाहर शहर के सभी लेगों से भारत बन्द में शामिल करवाने की जिम्मेदारी ली । बैठक में 30 व 31 मार्च को अनुसूचित जाति व जनजाति के क्षैत्रों व दलित समर्थक व मानवतावादी संगठनों से सम्पर्क करेगें तथा सभी समाज गाडि़यों की व्यवस्था करेगें। भारत बन्द को सफल बनाने के लिये सभी लोग सहयोग करेगें। बैठक के अन्त भारत बन्द कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने सभी को धन्यवाद दिया। इस बैठक में बुजुर्ग समाज सेवी सोनाराम खोरवाल, वगताराम मंसूरिया, रामदास सांगेला पूर्व प्रधान उदाराम मेघवाल, हरखाराम सेजू, बसपा के चन्द्रषेखर कोडेचा, उपप्रधान कुटलाराम व उप प्रधान जैरामदास कुर्डिया अनोपाराम बिषाला, सवाईराम बृजवाल, एडवोकेट भवानीषंकर, व्याख्याता राजेष कुर्डिया, षिक्षक नेता तिलाराम पून, जटिया समाज के अध्यक्ष उमाषंकर फुलवारिया, अधिषाषी अभियन्ता मिश्रीमल जैलिया, श्रमिक नेता कामरेड़ भंवरलाल जैलिया, मुकेष बोहद, भोजाराम बोहद सहित सैकड़ों दलित संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

बाड़मेर 31 मार्च तक कार्यालय खुले रखने के निर्देश



बाड़मेर 31 मार्च तक कार्यालय खुले रखने के निर्देश
बाड़मेर, 29 मार्च। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर 31 मार्च तक नियमित रूप से कार्यालय खुले रखने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर से जारी किए आदेश के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2017-18 की समाप्ति को ध्यान मंे रखते हुए समस्त जिला स्तरीय अधिकारियांे एवं अधीनस्थ अधिकारियांे तथा जिला कार्यालय के समस्त प्रभारी अधिकारी 31 मार्च तक नियमित रूप से कार्यालय खुले रखेंगे। साथ ही वित्तीय वर्ष से संबंधित बजट के पूर्ण उपभोग करने संबंधित कार्यवाही पूर्ण करेंगे। आदेश के मुताबिक बजट के पूर्ण उपभोग करने संबंधित कार्यवाही मंे जिला कलक्टर कार्यालय से संबंधित किसी भी प्रकार के आदेश, स्वीकृति की आवश्यकता होने पर जिला कार्यालय से संपर्क कर आवश्यक आदेश अथवा स्वीकृति प्राप्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे सांस्कृतिक संध्या आज

- विभिन्न कलाकार परंपरागत लोक गीत एवं लोक नृत्यांे की प्रस्तुतियां देंगे।

बाड़मेर, 29 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के तहत शुक्रवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। इस दौरान विभिन्न कलाकार परंपरागत लोक गीत एवं लोक नृत्यांे की प्रस्तुतियां देंगे।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़, बाड़मेर मंे 30 मार्च को सांय 7 बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। इस दौरान गणपति वंदना के उपरांत स्थानीय छात्राएं ढोल थाली पर नृत्य की प्रस्तुति देगी। सांस्कृतिक संध्या मंे धोधे खान अलगोजा, सोहनलाल भाट कच्छी घोड़ी, स्वरूप पंवार एंड पार्टी लोक नृत्य, कालबेलिया, अनू एंड पार्टी तराजू एवं घुटना चकरी नृत्य, बच्चू एंड पार्टी लोक नृत्य एवं माता की सवारी, देउ खान एंड पार्टी डेजर्ट सिम्फनी की प्रस्तुति देंगे। जिला कलक्टर नकाते ने अधिकाधिक लोगांे से सांस्कृतिक संध्या मंे शामिल होने का अनुरोध किया है।

अवकाष के दिनांे मंे भी कोष एवं उप कोष कार्यालय खुले रहेंगे
बाड़मेर, 29 मार्च। वित्तीय वर्ष 2017-18 की समाप्ति को ध्यान मंे रखते हुए वित्त विभाग राजस्थान जयपुर की ओर से जारी आदेश की पालना मंे जिले के समस्त कोष एवं उप कोष कार्यालय 30 मार्च से 1 अप्रैल तक अवकाश के दिनांे मंे भी निर्धारित कार्यालय समय अनुसार खुले रहेंगे।

कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि 31 मार्च को अपराह 3 बजे तक कोष एवं उप कोष कार्यालय मंे राजकीय कार्यालयांे एवं निर्माण खंडांे के आनलाइन बिल्स मय हस्ताक्षरित हार्ड प्रति स्वीकार किए जाएंगे। समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि वे 31 मार्च को दोपहर 3 बजे तक सभी प्रकार के लंबित बिल्स कोष, उप कोष कार्यालयांे मंे प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। इस अवधि के उपरांत प्राप्त बिल्स स्वीकार नहीं किए जाएंगे। साथ ही दायित्व लंबित रहने की स्थिति मंे उत्तरदायित्व संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारी का होगा। उन्हांेने बताया कि वित्त विभाग की ओर से सभी विभागाध्यक्षांे एवं कार्यालध्यक्षांे, आहरण वितरण अधिकारियांे को यह भी निर्देश दिए गए है कि वे माह मार्च 2018 के समस्त वेतन विपत्र 1 अप्रैल को तैयार कर संबंधित कोष एवं उप कोष कार्यालयांे को प्रस्तुत करेंगे।



बाड़मेर युवा शक्ति यात्रा और संवाद एक अप्रैल को,युवाओ द्वारा बाइक रैली निकाली जाएगी

बाड़मेर युवा शक्ति यात्रा और संवाद एक अप्रैल को,युवाओ द्वारा बाइक रैली निकाली जाएगी

बाड़मेर​ । कांग्रेस पार्टी की विचारधारा के व्यापक प्रचार प्रसार और युवा वर्ग को कांग्रेस से जोड़ने के उद्देश्य से युवा शक्ति यात्रा और युवा संवाद एक अप्रैल को आयोजित किया जा रहा जिसमे सेकड़ो युवा शिरकत करेंगे। 

कांग्रेस युवा नेता आज़द सिंह राठौड़ ने बताया कि युवा वर्ग को कांग्रेस विचारधारा से जोड़ने के उद्देश्य से युवाओ द्वारा बाइक रैली का आयोजन रखा गया हैं।​ ​बाइक रैली स्टेडियम के मुख्य द्वार से आरंभ होकर अहिंसा सर्किल,चोहटन चौराहा,सिणधरी चौराहा होते हुए वापस स्टेडियम पहुंचेगी जहां युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा कार्यक्रम में युवाओ को कांग्रेस पार्टी के इतिहास की जानकारी दी जाएगी।
​​

बाड़मेर आज़ाद के प्रयास रंग लाये ,गाडोलिया लोहारों के लिए बने 25 मकानों का जिर्णोदार ​ , ​फिर ​होगा आवंटन

बाड़मेर आज़ाद के प्रयास रंग लाये ,गाडोलिया लोहारों के लिए बने 25 मकानों का जिर्णोदार ​ , ​फिर ​होगा आवंटन

बाड़मेर​ ​। ​कांग्रेस के युवा नेता आज़द सिंह राठौड़ द्वारा बाड़मेर के गाडोलिया लोहारों के मकानों के आवंटन का मामला उठाने के बाद राज्य सरकार द्वारा गाडोलिया लोहारों के लिए बने 25 मकानों के जीर्णोद्धार करा उनके आवंटन के निर्देश नगर परिषद बाड़मेर को दिए थे।​ ​जिस पर कार्यवाही करते हुए नगर परिषद दस् लाख की राशि खर्च कर इन 25 मकानों के जिर्णोदार कराएगी।​ ​साथ ही इनके लिए पांच लाख की राशि खर्च कर शौचालय निर्माण भी कराया जाएगा जिसका एस्टिमेन्ट तैयार कर दिया गया है।​ ​जल्द ही इसकी निविदा निकाली जाएगी।​ ​सूत्रानुसार जीर्णोद्वार के कार्य पूर्ण होने के बाद इनका पचीस पट्टा प्राप्त परिवारो को आवंटन किया जाएगा।​ ​इसके बाद जिन गाडोलिया लोहारों का सर्वे आवंटन के लिए हो चुका है।​ ​उन्हें भी मकान बनाकर आवंटित किया जाएगा।​

बाड़मेर। युवती के परिजनों ने दस्तावेजों को बताया फ़र्जी, बेबस परिजनों का रो रो के बुरा-हाल



बाड़मेर। युवती के परिजनों ने दस्तावेजों को बताया फ़र्जी, बेबस परिजनों का रो रो के बुरा-हाल







बाड़मेर की युवती के धर्म परिवर्तन और कश्मीरी युवक के साथ निकाह को परिजनो ने फ़र्ज़ी कहा। बुधवार युवती के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा मेरी बेटी सुरक्षित नही है। मेरी बेटी का गुजरात से अपहरण हुआ है। युवती के परिजनों ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों से कहा की मेरी बेटी का ब्रेनवास किया गया है वो तो अभी दो महीने पहले हीं बालिग़ हुई है उसे कुछ समझ नही है। एक सवाल के जवाब में युवती के पिता ने कहा की पुलिस के पास जो काग़ज़ात आए है वो कश्मीरी युवक ने सारे फ़र्ज़ी बनाए गए है। क्यूँ की इन काग़ज़ों में जो तारीखें लिखी है उस तारीख़ों को युवती हमारे पास थी।








ग़ोरतलब है कि शहर की एक युवती के दस दिन पूर्व घर से वडोदरा का कह कर निकलने के बाद परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करवाई, लेकिन तलाश में जुटी पुलिस की जांच में सामने आया कि उसने धर्म परिवर्तन करते हुए कश्मीरी युवक से शादी रचा ली है। इस मामले में बुधवार को युवती के परिजन मीडिया के सामने आए और आरोप लगाया कि युवती को षड़यंत्र के तहत फंसाया गया है। जिस दिन युवती की जम्मू कश्मीर में शादी बताई जा रही है, उस दिन युवती बाड़मेर में ही थी। झूठे दस्तावेज तैयार कर धर्म परिवर्तन करवाया गया है। पिछले 12 दिनों से बेटी से कोई संपर्क नहीं होने से चिंता बढ़ती जा रही है। उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने के साथ ही कश्मीर में बंधक बनाई बेटी को मुक्त करवाने की मांग की है। परिजनों ने कहा कि वे बेटी को बचाने के लिए कानूनी लड़ाई भी लड़ेंगे। इसके लिए हाईकोर्ट का दरवाजा भी खटखटाएंगे। उनके साथ अन्याय हुआ है, कानून पर भरोसा है, उन्हें न्याय जरूर मिलेगा।




वडोदरा जाने का कह कर निकली युवती
बाड़मेर शहर के महावीर चौक निवासी युवती परिजनों को वडोदरा जाने का कहते हुए गायब हो गई थी। बस से वो 16 मार्च को रवाना हुई और अगले दिन अहमदाबाद में ही उतर गई। इसके बाद फ्लाइट से दिल्ली और दिल्ली से कश्मीर चली गई। युवती के शादी के दस्तावेज दिसम्बर 2017 में ही तैयार हो गए थे। 14 दिसम्बर को युवती बालिग हुई। युवती के घर के पास कैफे हाउस में काम करने वाले कुपवाड़ा (जम्मू कश्मीर) निवासी गुलजार अहमद पुत्र समेंद्र खां ने शादी करने की नियत से फंसा दिया। दिसम्बर में गुलजार बाड़मेर छोड़ कश्मीर चला गया, लेकिन युवती से लगातार संपर्क में रहा। कॉल डिटेल में युवती और गुलजार के बीच लगातार बातचीत सामने आई है। गुलजार ने युवती के दस्तावेज तैयार करवाकर उसका धर्म परिवर्तन करवा दिया है। अब वह कश्मीर में ही है।


बाड़मेर पुलिस जम्मू कश्मीर से बैरंग लौटी

जम्मू कश्मीर हाईकोर्ट के एक आदेश के बाद पुलिस ने युवती के गुमशुदगी में मामले में पुलिस ने हाथ खींच लिए है। हाईकोर्ट का आदेश है कि युवक-युवती दोनों बालिग है, उन्होंने स्वेच्छा से शादी की है। इन्हें पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाएं। युवती के मजिस्ट्रेट के सामने 164 ए के बयान के लिए पुलिस युवक-युवती को बाड़मेर ला सकती है, लेकिन इसके लिए कुपवाड़ा पुलिस का सहयोग जरूरी है। जांच के लिए जम्मू कश्मीर गई बाड़मेर पुलिस बैरंग लौट आई है। युवक-युवती जिस इलाके में है, वो एलओसी के नजदीक है।




धर्म परिवर्तन और निकाह षड़यंत्र

युवती के माता-पिता ने मीडिया के सामने आते हुए कहा कि बेटी को षड़यंत्र के तहत बहला-फुसलाकर शादी रची गई है। वो अब परेशान है, फंसी हुई है। उससे हमारा कोई संपर्क नहीं हो रहा है। वो किस हालत में है, हमें चिंता हो रही है। पुलिस भी मदद करने को तैयार नहीं है। सरकार इसके लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि वो बेटी को बचाने के लिए हाईकोर्ट जाएंगे। बेटी के सभी ऑरिजनल दस्तावेज घर पर है, जिस दिन शादी होना सामने आ रहा है, उस समय बेटी बाड़मेर में ही थी।

मदद की लगाई गुहार
युवती के परिजनों ने मीडिया के माध्यम से सरकार से गुहार लगाई है कि मामले में पुलिस व हाई कोर्ट हमारी मदद करें। हमारी बेटी के बयान राजस्थान हाईकोर्ट में माता-पिता के सामने करवाएं जाए। उन्होंने बाड़मेर पुलिस पर आरोप लगाया है कि बाड़मेर पुलिस हमारी मदद नहीं कर रही है।

देखे Video & pic । बाड़मेर। भगवान महावीर जयंती पर भव्य शोभायात्रा, आकर्षण का क्रेंद्र रही झकियाँ

देखे Video & pic । बाड़मेर। भगवान महावीर जयंती पर भव्य शोभायात्रा, आकर्षण का क्रेंद्र रही झकियाँ



( रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर )
बाड़मेर। जैन धर्म के 24वें तीर्थकर भगवान महावीर की जयंती पर जैन समाज के तत्वावधान में शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जैन समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। शोभायात्रा में बैंड-बाजे के साथ झांकी निकली जिसमें महिलाओं और बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था। शोभायात्रा शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से होकर गुजरी।

Image may contain: 4 people, people smiling, people standing




सुबह धर्म ध्वज फहराया गया। इसके उपरांत न्याति नोहरा से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में भगवान महावीर की प्रतिमा से सुसज्जित रथ शामिल थे। शोभायात्रा में ऊठ घोडो व बाइको पर सवार युवक जैन धर्म का ध्वज लिए हुए थे। महिलाएं सिर पर कलश धारण किये चल रही थी। महिलाएं व युवतियां अपने अपने मंडल की पोशाक में थी। इस दौरान भगवान महावीर के जयकारे भी गूंज रहे थे । शोभायात्रा में शामिल बैंड धार्मिक धुन बजाते चल रहे थे। जिससे वातावरण धर्ममय बना हुआ था। वहीं ट्रैक्टर ट्रालीयो में सुसज्जित दर्जनों झकियाँ आकर्षण का क्रेंद्र रही। शोभायात्रा में बड़ी महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे शामिल थे. शोभायात्रा निर्धारित मार्ग से होती हुई आराधना भवन पहुंचकर धर्मसभा मे परिवर्तित हुई। शोभायात्रा में पुलिस प्रशासन की व्यवस्था चाक चौबंद रही।




वीडियो देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर किलिक करे (हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें)
https://www.youtube.com/watch?v=aJnjORAr-H0


(देखे सुसज्जित झांकिया तस्वीरें )

Image may contain: 2 people, people sitting
Image may contain: 2 people, people smiling, people standing, plant and outdoor
Image may contain: 5 people, people standing
Image may contain: 5 people
Image may contain: 2 people, people standing
Image may contain: 6 people, people smiling
Image may contain: 5 people, people smiling, people standing and indoor
Image may contain: 11 people, people sitting and people on stage
Image may contain: 1 person, standing and outdoor
Image may contain: 9 people, people on stage
Image may contain: 4 people, people smiling
Image may contain: 4 people, people smiling, people on stage and indoor
Image may contain: 5 people, people sitting and indoor
Image may contain: 3 people, people standing and wedding
Image may contain: 6 people, people sitting
Image may contain: 3 people, people sitting, people standing and indoor
Image may contain: 2 people
Image may contain: 6 people, people smiling, people standing and child
Image may contain: 3 people, people smiling
Image may contain: 3 people, people standing
Image may contain: 4 people, people standing
Image may contain: 1 person, standing
Image may contain: 8 people, people smiling, indoor
Image may contain: 2 people, people standing


बुधवार, 28 मार्च 2018

बाड़मेर। दलित संगठनों के राष्ट्रीय की बैठक आज

बाड़मेर। दलित संगठनों के राष्ट्रीय की बैठक आज 

बाड़मेर। भारत बन्द को लेकर दलित संगठनों की बैठक आज महावीर पार्क में सवेरे 11 बजे रखी गई। कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि दलित अत्याचारों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से दलित वर्ग में असंतोष है, दलित संगठनों के राष्ट्रीय आह्वान भारत बन्द 2 अपैल के मध्य नजर 29 मार्च गुरूवार को महावीर पाक में बैठक रखी गई उसमें दलित समाज के सभी संगठनों को भाग लेने का आहवान किया गया बैठक को सफल बनाने के पूर्व प्रधान उदाराम मेगवाल, लोक जन शक्ति पार्टी के हरखाराम, एडवोकेट गणेष कुमार, भाजपा नेता सवाईराम बृजवाल, सियाणी के सरपंच उदाराम, बाड़मेर के उप प्रधान कुटलाराम, ठेकेदार करनाराम, किषन पेन्टर, राणीगांव के केवलाराम, उण्डखा के बाबूलाल, जसाई के नखताराम, महाबार के ताराराम पंवार व ताराराम परिहार, मुरटाला गाला के किरताराम, भाजपा नेता आदूराम मेघवाल, मारूड़ी के शेम्भूराम, कोटड़ा के मघाराम सियाणी के जगदीष बामणीया, जसाई के हरीष एहम्पा, श्रवण कुमार, गणेष कुमार जटिया समाज के अध्यक्ष उमा शंकर फुलवारिया व सम्पूर्ण कार्यकारिणी व जीनगर समाज के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद मोहनलाल सोलंकी व सम्पूर्ण जिला कार्यकारिणी व जीनगर समाज के अध्यक्ष व पूर्ण पार्षद मोहनलाल सोलंकी व सम्पूर्ण जिला कार्यकारिणी वाल्मिकी समाज के अध्यक्ष गोपालदास, मेघवाल समाज के जिलाध्यक्ष व सम्पूर्ण जिला कार्यकारिणी तथा भील समाज के अध्यक्ष भूराराम भील व सम्पूर्ण कार्यकारिणी, भीम सेना के अध्यक्ष, दलित सेना के अध्यक्षों व मण्डल अध्यक्षों को बैठक में आमंत्रित कर 2 अप्रैल के भारत बन्द के राष्ट्रीय आह्वान को सफल बनाने का आह्वान किया।


news के लिए इमेज परिणाम

बाड़मेर। भाटी रूणिचा एक्सप्रेस मुहिम के सोसल मीडिया के राष्ट्रीय मार्गदर्शक नियुक्त

बाड़मेर।  भाटी रूणिचा एक्सप्रेस मुहिम के सोसल मीडिया के राष्ट्रीय मार्गदर्शक नियुक्त

बाड़मेर 28 मार्च। लोक देवता बाबा रामदेव के नाम पर दिल्ली जैसलमेर के बीच चलने वाली ट्रेन का नामकरण रूणिचा एक्सप्रेस करने की मांग को लेकर बाबा रामदेव सेवा समिति रामदेवरा द्वारा रूणिचा एक्सप्रेस मुहिम आरम्भ की है। जिसमे देश भर के बाबा के भक्त बड़ी तादाद में जुड़ रहे है। मुहिम के संयोजक बाबा रामद्वव के वंशज और बाबा रामदेव सेवा समिति के ओर मुख्य आनंदसिंह तुंवर ने वरिष्ठ पत्रकार चन्दन सिंह भाटी को मुहिम के सोसल मीडिया के राष्ट्रीय मार्गदर्शक मनोनीत किया है। तुंवर ने बताया कि बाबा रामदेव के प्रति करोड़ो भारतीय की सच्ची आस्था है ऐसे में एक ट्रेन का नामकरण बाबा रामदेव को समर्पित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर रूणिचा एक्सप्रेस मुहिम चलाई जा रही है।इस मुहिम में राष्ट्रीय स्तर पर लोगो को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।राजस्थान के प्रत्येक जिले में रूणिचा एक्सप्रेस मुहिम समिति का गठन किया जा रहा है।नव नियुक्त मार्गदर्शक चन्दन सिंह भाटी ने बतायाकि करोड़ो भारतीयों की आस्था बाबा रामदेव से जुड़ी है ऐसे में रामदेवरा पोकरण मार्ग पर चलने वाली राष्ट्रीय रेल का नामकरण रूणिचा एक्सप्रेस रखने की केकर राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक मुहिम चलाई जाकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। इस मुहिम में सोसल मीडिया का सकारात्मक उपयोग लिया जाएगा।सोसल मीडिया के जरिये बाबा रामदेव के भक्तों को इस मुहिम में शामिल करेंगे।

Image may contain: Chandan Singh Bhati, selfie, close-up and indoor

बाड़मेर। राजस्थानी भाषा को मान्यता को लेकर नई मुहिम ने जोर पकड़ा, मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन




बाड़मेर। राजस्थानी भाषा को मान्यता को लेकर नई मुहिम ने जोर पकड़ा, मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन

बाड़मेर , 28 मार्च। अखिल भारतीय राजस्थानी भाषा मान्यता संघर्ष समिति बाड़मेर द्वारा राजस्थानी भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल कर मान्यता देने की पुरजोर मांग को लेकर बुधवार को वरिष्ठ साहित्यकार देवकिशन पुरोहित के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।




समिति के प्रदेश उप पाटवी चन्दन सिंह भाटी ने बताया कि गक्त दिनों दिल्ली के जंतर मंतर पर राजस्थानी भाषा को मान्यता देने की मांग की और केंद्र सरकार का ध्यान आकर्षण को लेकर राजस्थान भाषा आंदोलन के प्रमुख देवकिशन पुरोहित ने आमरण अनसन किया।जिस पर गृह मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री और राजस्थानी भाषा के आंदोलन से जुड़े अर्जुन मेघवाल ने पुरोहित को आश्वस्त किया था कि राजस्थानी भाषा को शीघ्र मान्यता दी जाएगी। इसके बाद से पुरोहित राजस्थान के सभी जिलों में राजस्थानी भाषा की मान्यता को लेकर जनजागरण अभियान की शुरुआत कर चुके हैं। इसी कड़ी में पुरोहित दो दिन से बाड़मेर प्रवास पर थे। पुरोहित के नेतृत्व में बुधवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर शिव प्रसाद नकाते को ज्ञापन दुपुरद कर राजस्थानी को मान्यता देने की पुर जोर मांग की। जिला कलेक्टर ने समिति की भावना को उच्च स्तर पर पहुंचने का भरोसा दिया। इस अवसर पर पुरोहित ने कहा कि 14 करोड़ राजस्थानी सात दशकों से राजस्थानी भाषा को मान्यता की मांग को लेक्टर आंदोलन रत है। मगर केंद्र सरकार मान्यता के प्रति गंभीर नही है। ऐसे में अब भाषा आंदोलन को जन आंदोलन में बदल वोट की चोट करेंगे। राजनीतिक सरकार वोट की भाषा अच्छे स्व समझती है।उन्होंने कहा कि राजस्थानी को मान्यता न देने से राजस्थान के युवाओ के अधिकारों पर बाहरी प्रान्तों के लोग अधिकार कर रहे है।उन्होंने कहा कि राजस्थान की समृद्ध संस्कृति को जब नेपाल,अमेरिका ने मान्यता दे दी तो भृट् सरकार क्यों टालमटोल कर रही। उन्होंने कहा अब वक्त आ गया मान्यता को लेक्ट आरपार की लड़ाई लड़ी जाएगी। इस दौरान पुरोहित के साथ समिति के नरेंद्र खत्री, नरपतसिंह लंगेरा सहित बड़ी तादाद में युवा थे।

बाड़मेर। महामहिम बिहार के राज्यपाल सतपाल मलिक का बलदेव नगर में हुआ भव्य स्वागत

बाड़मेर।  महामहिम बिहार के राज्यपाल सतपाल मलिक का बलदेव नगर में हुआ भव्य स्वागत
बाड़मेर। स्थानीय बलदेव नगर में समाज सेवी हरी सिंह सोढा के निवास पर रावणा राजपूत समाज के प्रतिनिधियों ने जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह जसोल के नेतृत्व में बिहार व उडीसा के राज्यपाल महामहिम सतपाल मालिक का भव्य स्वागत किया गया एवं समाज के प्रतिनिधियों द्वारा रावणा राजपूत समाज की प्रदेश स्तरीय 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सुपुर्द किया गया। 

Image may contain: 9 people, people smiling, people sitting

सभा को संबोधित करते हुए रावणा राजपूत समाज के जिला संरक्षक गोरधन सिंह राठौर ने स्वागत भाषण देते हुए कहा कि सतपाल जी मालिक किसानों के मसीहा हैं उन्होंने कई किसान आंदोलनों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है एवं रावणा राजपूत समाज को सरकार में उचित प्रतिनिधित्व दिलाने की बात कही सभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ईश्वर सिंह जसोल ने कहा कि रावणा राजपूत समाज आपसे बहुत उम्मीद रखता है आपका लंबे समय का राजनीति का अपना अनुभव है एवं वर्तमान में आप सावैधानिक पद पर हो आप राजस्थान की मुख्यमंत्री को हमारे समाज का 11 सूत्री मांग पत्र सुपुर्द कर इस पर उचित कार्यवाही करावे एवं यदि हमारी मांगों पर राजस्थान सरकार सहमति प्रदान करती हैं तो निश्चित तौर पर इसका फायदा आने वाले विधानसभा के चुनाव में होगा व राज्य सरकार द्वारा मेजर दलपत सिंह देवली को पाठ्यपुस्तक में प्रकाशित करने पर सरकार का आभार प्रकट किया एवं उन्होंने कार्यक्रम में पधारे यूआईटी चेयर पर्सन प्रियंका चौधरी का भी आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपने यूआईटी के द्वारा समाज के लिए 5 बीघा जमीन बालिका छात्रावास हेतु देने का प्रस्ताव पास करवाया. कार्यक्रम का सफल संचालन जिला मंत्री हरि सिंह राठौड़ ने किया .यह रहे कार्यक्रम में मौजूद हरी सिंह सोढा पुरुषोत्तम सिंह सोढा लक्ष्मण सिंह सोढा नगर अध्यक्ष अमोलक सिंह दहिया युवा प्रदेश उपाध्यक्ष भाखर सिंह सोनडी ग्रामीण अध्यक्ष दुर्जन सिंह गुडीसर युवा जिला अध्यक्ष पृथ्वी सिंह पवार अध्यक्ष मोटर मैकेनिक यूनियन नरपतसिह मौसेरी जिला कोषाध्यक्ष लिखम सिंह गोयल बाबू सिंह चौहान बाबू सिंह भाटी जसोल पार्षद बादल सिंह दहिया मैजर दलपत शक्ति संगठन के जिला अध्यक्ष स्वरूप सिंह पवार शहर महामंत्री दुर्जनसिह भाटी कोषाध्यक्ष मनोहरसिह मेडतिया भवानीसिह लखाणी आदि सैकड़ों समाज बन्धु मौजुद रहे

सोमवार, 26 मार्च 2018

बाड़मेर। पूर्व राजस्व मंत्री स्व. श्री गंगाराम चौधरी की पुण्य तिथि पर श्रद्धासुमन किये अर्पित , बिहार के राज्यपाल मलिक आज आयेंगे बाड़मेर

बाड़मेर। पूर्व राजस्व मंत्री स्व. श्री गंगाराम चौधरी की पुण्य तिथि पर श्रद्धासुमन किये अर्पित , बिहार के राज्यपाल मलिक आज आयेंगे बाड़मेर


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। पूर्व राजस्व मंत्री स्वर्गीय गंगाराम चौधरी की पुण्यतिथि पर बलदेव नगर स्थित किसान कन्या छात्रावास में सुबह 9 बजे स्व. श्री गंगाराम जी चौधरी की उनकी मूर्ति पर यूआईटी की चेयरपर्सन डा. प्रियंका चौधरी सहित कई वरिष्ठजनों ने पुष्प अर्पित कर उनको याद किया।


आज रात्रि जागरण भजन संध्या कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। रात्रि जागरण में परमानन्द परमार एण्ड पार्टी द्वारा प्रस्तुतियां दी जायेगी। भजन संध्या कार्यक्रम में सामाजिक संगठनों, धार्मिक बंधुओ तथा वरिष्ठजनों से कार्यक्रम तथा पुण्यतिथि के अवसर पर भाग लेकर पूर्व राजस्व मंत्री गंगाराम चौधरी को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
Image may contain: 2 people



बिहार के राज्यपाल मलिक आज आयेंगे बाड़मेर
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बिहार के राज्यपाल सत्यपाल मलिक आज शाम 6.30 बजे बाड़मेर सर्किट हाउस पहुंचेंगे। जहां से शाम 7.40 बजे किसान कन्या छात्रावास में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम एवं स्वर्गीय गंगाराम चौधरी की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बाड़मेर। मैत्री क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन की टीम 39 रन से विजेता

बाड़मेर। मैत्री क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन की टीम 39 रन से विजेता


रिपोर्ट :- छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाड़मेर। राजस्थान दिवस समारोह के उपलक्ष्य में रविवार को आदर्श स्टेडियम में आयोजित मैत्री क्रिकेट मैच के दौरान जिला प्रशासन की टीम ने 39 रन से मुकाबला जीत लिया। शुरूआत में मीडिया की टीम ने टास जीतकर पहले फिल्डिग करने का निर्णय लिया। इस मुकाबले में मैन आफ दी मैच का खिताब भवेन्द्र जाखड़ को मिला। आदर्श स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट मैच के दौरान शुरूआत में जिला प्रशासन की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए मीडिया की टीम के सामने जीत के लिए 139 का लक्ष्य रखा जिसे मीडिया टीम पूरा नही कर पाई और 39 रन से मैच हार गई । इस मैच की विजेता जिला प्रशासन एवं उप विजेता मीडिया टीम को जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर ओ.पी.बिश्नोई ने ट्राफी एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Image may contain: 14 people, including Kanahiyalal Dalora, people smiling, people sitting

बाडमेर। पंवार रावणा राजपूत समाज के युवा जिलाध्यक्ष मनोनीत

बाडमेर। पंवार रावणा राजपूत समाज के युवा जिलाध्यक्ष मनोनीत

बाडमेर। श्री अखिल रावणा राजपूत सेवा संस्थान के प्रदेश युवाध्यक्ष पहाड़सिंह कुण्डल ने बाड़मेर में रिक्त युवा जिलाध्यक्ष पद पर हदाणी पृथ्वीसिंह पंवार को मनोनीत किया। रविवार को रावणा राजपूत समाज के युवा जिलाध्यक्ष पद पर पंवार की घोषणा होने पर समाज में खुशी की लहर दौड़ पड़ी एवं समाज के युवाओं ने नगर अध्यक्ष अमोलखसिंह दईया व जिलामंत्री हरीसिंह राठौड़ के नेतृत्व में स्थानीय रावणा राजपूत समाज सभा में नव मनोनीत युवा जिलाध्यक्ष का फूल मालाएं पहनाकर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस मौके पर जिला मंत्री हरीसिंह राठौड़ ने कहा कि समाज में सच्ची सेवा करने वाले को निष्चित सफलता मिलती है। नगर अध्यक्ष अमोलखसिंह दईया ने कहा समाज में सभी को संगठित रहकर कार्य करना चाहिए। संगठन में ही शक्ति है।




इस मौके पर नव मनोनीत युवा जिलाध्यक्ष पृथ्वीसिंह पंवार ने प्रदेश युवा अध्यक्ष पहाड़सिंह कुण्डल, जिलाध्यक्ष ईश्वरसिंह जसोल, जिला संरक्षक गोरधनसिंह राठौड़, जिला महामंत्री फरससिंह पंवार, पूर्व सरपंच नाथुसिंह राठौड़, पूर्व नगर अध्यक्ष रेवन्तसिंह राठौड़, अमोलखसिंह दईया नगर अध्यक्ष, पूर्व जिला युवा संरक्षक गोरधनसिंह जहरीला, जिला कोषाध्यक्ष लिखमसिंह गोयल, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष भाखरसिंह सोनड़ी, का आभार प्रकट किया, एवं समाज ने जो नई जिम्मेदारीा मुझे दी है उसको मैं पूर्ण निष्ठा के साथ सभी को साथ लेकर कार्य करने की हर संभव कोशिश करूंगा एवं जल्द ही जिला स्तर पर शपथग्रहण समारोह का आयोजन किया जायेगा।




इस मौके पर मेजर दलपत शक्ति संगठन जिलाध्यक्ष स्वरूपसिंह पंवार, महामंत्री खीमराजसिंह सोढा, गोविन्दसिंह सोढा, उपाध्यक्ष दशरथसिंह चौहान, कोषाध्यक्ष आसुसिंह परिहार, नगर अध्यक्ष दिलीपसिंह गोगादेव, प्रवक्ता सवाईसिंह केकड़, धनसिंह परमार, भोमसिंह कुम्पावत, ओमसिंह दईया, गेनसिंह पडि़यार, मांगूसिंह कापराउ, पंकज सोनी आदि कई समाजबंधु मौजूद रहे।

। । देखे मनमोहक झाकिया। । बाड़मेर । रामनवमी पर निकली विशाल शोभायात्रा , गूंजे घर घर भगवा फहराएगा राम राज्य फिर आएगा के नारे

। । देखे मनमोहक झाकिया। । बाड़मेर । रामनवमी पर निकली विशाल शोभायात्रा , गूंजे घर घर भगवा फहराएगा राम राज्य फिर आएगा के नारे


रिपोर्ट - छगनसिंह चौहान / बाड़मेर 

बाङमेर। थार नगरी में रामनवमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। रामनवमी को लेकर विभिन्न समाज व हिन्दूवादी संगठनों ने जोरदार कार्यक्रम का आयोजन किया। स्थानीय हाई स्कूल बाड़मेर ग्राउण्ड में आयोजित रामनवमी कार्यक्रम में यूआईटी चेयरपर्सन डॉ. प्रियंका चौधरी, जिला कलेक्टर शिवप्रकाश एम नकाते, बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष जालमसिंह रावलोत मौजूद थे ।

Image may contain: 2 people


हाई स्कूल मैदान से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। इसमें संतों के सानिध्य में सर्व समाज की 51 झांकियां यात्रा में शामिल हुईं। हाई स्कूल मैदान से रवाना हुई शोभायात्रा में सबसे आगे युवा अपने हाथों में केसरिया ध्वज लेकर चल रहे थे , यूआईटी की चेयरपर्सन डा. प्रियंका चौधरी, छात्रसंघ अध्यक्ष तनुजा चारण सहित कई युवक व युवतियां भगवा वस्त्र और केसरिया साफा पहनकर घोड़ो पर सवार होकर चल रहे थे , भगवान श्रीराम की तस्वीर से सजा हुआ रथ कलश धारण किए हुए महिलाएं व युवतियां सबसे अंत में रामनवमी की विभिन्न समाजों की झांकियां थी।
Image may contain: 3 people, beard and outdoor

Image may contain: 3 people, people standing

Image may contain: 2 people, hat and outdoor
रामनवमी को लेकर शहर में बढ़ते उल्लास का नतीजा रहा कि 51 झांकियों के साथ कारवां इतना लंबा हुआ कि शहर का ट्राफिक मुख्य मार्गों पर कई बार जाम हो गया। यह शोभायात्रा हाई स्कूल से रवाना होकर सुमेर गौशाला, विश्वकर्मा चौराहा, रॉयकोलोनी रोड, गांधी चौक, स्टेशन रोड, अहिंसा चौराहा, सुभाष चौक, चौहटन रोड, प्रतापजी की प्रोल, सब्जी मण्डी होते हुए हनुमान मंदिर पहुंची। यहां पर शोभायात्रा का समापन हुआ। इसके बाद मंदिर में भगवान राम की आरती हुई। शहर के विभिन्न मार्गों से होकर गुजरी शोभायात्रा का जगह- जगह लोगों ने जमकर स्वागत किया। लोगों ने जलपान सहित पुष्पवर्षा कर श्रीराम के जयकारों से शोभायात्रा का स्वागत किया।
Image may contain: 6 people, people smiling

Image may contain: 3 peopleयह लगे नारेघर घर भगवा फहराएगा राम राज्य फिर आएगा,जय श्रीराम श्रीराम, के नारों ने हर किसी में जोश का संचार कर दिया।

मनमोहक झाकिया

Image may contain: 2 people, people standingImage may contain: 1 person, standing

Image may contain: 3 people, people on stage and people standing
Image may contain: 3 people

Image may contain: 2 people, indoor

Image may contain: 15 people, people smiling
Image may contain: 3 people, people sitting and child
Image may contain: 6 people, people standing
Image may contain: 10 people
Image may contain: 10 people, people on stage
Image may contain: 3 people, people smiling
Image may contain: 3 people, people standing, people dancing, beard and outdoor
Image may contain: 9 people, people on stage
Image may contain: 4 people, people smiling, people standing and outdoorImage may contain: 3 people, including Bharat Singh Bhati Barla, people smiling, outdoor
Image may contain: one or more people and outdoor
Image may contain: one or more people, crowd and outdoor
Image may contain: 2 people, crowd and outdoor