गुरुवार, 29 मार्च 2018

बाड़मेर 31 मार्च तक कार्यालय खुले रखने के निर्देश



बाड़मेर 31 मार्च तक कार्यालय खुले रखने के निर्देश
बाड़मेर, 29 मार्च। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर 31 मार्च तक नियमित रूप से कार्यालय खुले रखने के निर्देश दिए है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते की ओर से जारी किए आदेश के मुताबिक वित्तीय वर्ष 2017-18 की समाप्ति को ध्यान मंे रखते हुए समस्त जिला स्तरीय अधिकारियांे एवं अधीनस्थ अधिकारियांे तथा जिला कार्यालय के समस्त प्रभारी अधिकारी 31 मार्च तक नियमित रूप से कार्यालय खुले रखेंगे। साथ ही वित्तीय वर्ष से संबंधित बजट के पूर्ण उपभोग करने संबंधित कार्यवाही पूर्ण करेंगे। आदेश के मुताबिक बजट के पूर्ण उपभोग करने संबंधित कार्यवाही मंे जिला कलक्टर कार्यालय से संबंधित किसी भी प्रकार के आदेश, स्वीकृति की आवश्यकता होने पर जिला कार्यालय से संपर्क कर आवश्यक आदेश अथवा स्वीकृति प्राप्त करने की कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे।

राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे सांस्कृतिक संध्या आज

- विभिन्न कलाकार परंपरागत लोक गीत एवं लोक नृत्यांे की प्रस्तुतियां देंगे।

बाड़मेर, 29 मार्च। राजस्थान दिवस समारोह के तहत शुक्रवार को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। इस दौरान विभिन्न कलाकार परंपरागत लोक गीत एवं लोक नृत्यांे की प्रस्तुतियां देंगे।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य मंे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय स्टेशन रोड़, बाड़मेर मंे 30 मार्च को सांय 7 बजे से सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। इस दौरान गणपति वंदना के उपरांत स्थानीय छात्राएं ढोल थाली पर नृत्य की प्रस्तुति देगी। सांस्कृतिक संध्या मंे धोधे खान अलगोजा, सोहनलाल भाट कच्छी घोड़ी, स्वरूप पंवार एंड पार्टी लोक नृत्य, कालबेलिया, अनू एंड पार्टी तराजू एवं घुटना चकरी नृत्य, बच्चू एंड पार्टी लोक नृत्य एवं माता की सवारी, देउ खान एंड पार्टी डेजर्ट सिम्फनी की प्रस्तुति देंगे। जिला कलक्टर नकाते ने अधिकाधिक लोगांे से सांस्कृतिक संध्या मंे शामिल होने का अनुरोध किया है।

अवकाष के दिनांे मंे भी कोष एवं उप कोष कार्यालय खुले रहेंगे
बाड़मेर, 29 मार्च। वित्तीय वर्ष 2017-18 की समाप्ति को ध्यान मंे रखते हुए वित्त विभाग राजस्थान जयपुर की ओर से जारी आदेश की पालना मंे जिले के समस्त कोष एवं उप कोष कार्यालय 30 मार्च से 1 अप्रैल तक अवकाश के दिनांे मंे भी निर्धारित कार्यालय समय अनुसार खुले रहेंगे।

कोषाधिकारी दिनेश बारहठ ने बताया कि 31 मार्च को अपराह 3 बजे तक कोष एवं उप कोष कार्यालय मंे राजकीय कार्यालयांे एवं निर्माण खंडांे के आनलाइन बिल्स मय हस्ताक्षरित हार्ड प्रति स्वीकार किए जाएंगे। समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है कि वे 31 मार्च को दोपहर 3 बजे तक सभी प्रकार के लंबित बिल्स कोष, उप कोष कार्यालयांे मंे प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। इस अवधि के उपरांत प्राप्त बिल्स स्वीकार नहीं किए जाएंगे। साथ ही दायित्व लंबित रहने की स्थिति मंे उत्तरदायित्व संबंधित आहरण एवं वितरण अधिकारी का होगा। उन्हांेने बताया कि वित्त विभाग की ओर से सभी विभागाध्यक्षांे एवं कार्यालध्यक्षांे, आहरण वितरण अधिकारियांे को यह भी निर्देश दिए गए है कि वे माह मार्च 2018 के समस्त वेतन विपत्र 1 अप्रैल को तैयार कर संबंधित कोष एवं उप कोष कार्यालयांे को प्रस्तुत करेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें