बुधवार, 28 मार्च 2018

बाड़मेर। दलित संगठनों के राष्ट्रीय की बैठक आज

बाड़मेर। दलित संगठनों के राष्ट्रीय की बैठक आज 

बाड़मेर। भारत बन्द को लेकर दलित संगठनों की बैठक आज महावीर पार्क में सवेरे 11 बजे रखी गई। कार्यक्रम के संयोजक लक्ष्मण बडेरा ने बताया कि दलित अत्याचारों को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से दलित वर्ग में असंतोष है, दलित संगठनों के राष्ट्रीय आह्वान भारत बन्द 2 अपैल के मध्य नजर 29 मार्च गुरूवार को महावीर पाक में बैठक रखी गई उसमें दलित समाज के सभी संगठनों को भाग लेने का आहवान किया गया बैठक को सफल बनाने के पूर्व प्रधान उदाराम मेगवाल, लोक जन शक्ति पार्टी के हरखाराम, एडवोकेट गणेष कुमार, भाजपा नेता सवाईराम बृजवाल, सियाणी के सरपंच उदाराम, बाड़मेर के उप प्रधान कुटलाराम, ठेकेदार करनाराम, किषन पेन्टर, राणीगांव के केवलाराम, उण्डखा के बाबूलाल, जसाई के नखताराम, महाबार के ताराराम पंवार व ताराराम परिहार, मुरटाला गाला के किरताराम, भाजपा नेता आदूराम मेघवाल, मारूड़ी के शेम्भूराम, कोटड़ा के मघाराम सियाणी के जगदीष बामणीया, जसाई के हरीष एहम्पा, श्रवण कुमार, गणेष कुमार जटिया समाज के अध्यक्ष उमा शंकर फुलवारिया व सम्पूर्ण कार्यकारिणी व जीनगर समाज के अध्यक्ष व पूर्व पार्षद मोहनलाल सोलंकी व सम्पूर्ण जिला कार्यकारिणी व जीनगर समाज के अध्यक्ष व पूर्ण पार्षद मोहनलाल सोलंकी व सम्पूर्ण जिला कार्यकारिणी वाल्मिकी समाज के अध्यक्ष गोपालदास, मेघवाल समाज के जिलाध्यक्ष व सम्पूर्ण जिला कार्यकारिणी तथा भील समाज के अध्यक्ष भूराराम भील व सम्पूर्ण कार्यकारिणी, भीम सेना के अध्यक्ष, दलित सेना के अध्यक्षों व मण्डल अध्यक्षों को बैठक में आमंत्रित कर 2 अप्रैल के भारत बन्द के राष्ट्रीय आह्वान को सफल बनाने का आह्वान किया।


news के लिए इमेज परिणाम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें