बाड़मेर। भाटी रूणिचा एक्सप्रेस मुहिम के सोसल मीडिया के राष्ट्रीय मार्गदर्शक नियुक्त
बाड़मेर 28 मार्च। लोक देवता बाबा रामदेव के नाम पर दिल्ली जैसलमेर के बीच चलने वाली ट्रेन का नामकरण रूणिचा एक्सप्रेस करने की मांग को लेकर बाबा रामदेव सेवा समिति रामदेवरा द्वारा रूणिचा एक्सप्रेस मुहिम आरम्भ की है। जिसमे देश भर के बाबा के भक्त बड़ी तादाद में जुड़ रहे है। मुहिम के संयोजक बाबा रामद्वव के वंशज और बाबा रामदेव सेवा समिति के ओर मुख्य आनंदसिंह तुंवर ने वरिष्ठ पत्रकार चन्दन सिंह भाटी को मुहिम के सोसल मीडिया के राष्ट्रीय मार्गदर्शक मनोनीत किया है। तुंवर ने बताया कि बाबा रामदेव के प्रति करोड़ो भारतीय की सच्ची आस्था है ऐसे में एक ट्रेन का नामकरण बाबा रामदेव को समर्पित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर रूणिचा एक्सप्रेस मुहिम चलाई जा रही है।इस मुहिम में राष्ट्रीय स्तर पर लोगो को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।राजस्थान के प्रत्येक जिले में रूणिचा एक्सप्रेस मुहिम समिति का गठन किया जा रहा है।नव नियुक्त मार्गदर्शक चन्दन सिंह भाटी ने बतायाकि करोड़ो भारतीयों की आस्था बाबा रामदेव से जुड़ी है ऐसे में रामदेवरा पोकरण मार्ग पर चलने वाली राष्ट्रीय रेल का नामकरण रूणिचा एक्सप्रेस रखने की केकर राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक मुहिम चलाई जाकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। इस मुहिम में सोसल मीडिया का सकारात्मक उपयोग लिया जाएगा।सोसल मीडिया के जरिये बाबा रामदेव के भक्तों को इस मुहिम में शामिल करेंगे।
बाड़मेर 28 मार्च। लोक देवता बाबा रामदेव के नाम पर दिल्ली जैसलमेर के बीच चलने वाली ट्रेन का नामकरण रूणिचा एक्सप्रेस करने की मांग को लेकर बाबा रामदेव सेवा समिति रामदेवरा द्वारा रूणिचा एक्सप्रेस मुहिम आरम्भ की है। जिसमे देश भर के बाबा के भक्त बड़ी तादाद में जुड़ रहे है। मुहिम के संयोजक बाबा रामद्वव के वंशज और बाबा रामदेव सेवा समिति के ओर मुख्य आनंदसिंह तुंवर ने वरिष्ठ पत्रकार चन्दन सिंह भाटी को मुहिम के सोसल मीडिया के राष्ट्रीय मार्गदर्शक मनोनीत किया है। तुंवर ने बताया कि बाबा रामदेव के प्रति करोड़ो भारतीय की सच्ची आस्था है ऐसे में एक ट्रेन का नामकरण बाबा रामदेव को समर्पित करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर रूणिचा एक्सप्रेस मुहिम चलाई जा रही है।इस मुहिम में राष्ट्रीय स्तर पर लोगो को जोड़ने का कार्य किया जा रहा है।राजस्थान के प्रत्येक जिले में रूणिचा एक्सप्रेस मुहिम समिति का गठन किया जा रहा है।नव नियुक्त मार्गदर्शक चन्दन सिंह भाटी ने बतायाकि करोड़ो भारतीयों की आस्था बाबा रामदेव से जुड़ी है ऐसे में रामदेवरा पोकरण मार्ग पर चलने वाली राष्ट्रीय रेल का नामकरण रूणिचा एक्सप्रेस रखने की केकर राष्ट्रीय स्तर पर व्यापक मुहिम चलाई जाकर केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जाएगा। इस मुहिम में सोसल मीडिया का सकारात्मक उपयोग लिया जाएगा।सोसल मीडिया के जरिये बाबा रामदेव के भक्तों को इस मुहिम में शामिल करेंगे।
जय बाबा री सा। भाटी साहब आपके विशाल व्यक्तित्व व मेहनत का लाभ समाजहित में हो यही बड़ी बात है।
जवाब देंहटाएं