जैसलमेर निगम की ब्याज दरेें घटी: जैसलमेर में औद्योगिक प्रोत्साहन षिविर आज
जैसलमेर 27 दिसम्बर । नया साल उद्यमियों के लिए खुष खबरी लेकर आ रहा है ।
गत शुक्रवार राजस्थान वित्त निगम, मुख्यालय जयपुर में हुई संचालक मंडल की बैठक में अहम फैसले लेते हुए ब्याज दरें एक प्रतिषत घटाने का फैसला किया है।
राजस्थान वित्त निगम की जोधपुर द्वितीय शाखा द्वारा उद्यमियों को ऋण लेने के लिए सहायता प्रदान करने हेतु एक औद्योगिक प्रोत्साहन षिविर का आयोजन जिला उद्योग केन्द्र परिसर, रीको एरिया, जैसलमेर में बुधवार 28 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक किया जा रहा है ।
इस षिविर में नये उद्योग लगाने, युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना में उद्योग लगाने जिसमें ब्याज दर साढे सात प्रतिषत रहेगी, गुड बोरोवर, उद्योगों के विस्तार, होटल, अस्पताल आदि स्थापित करने के इच्छुक उद्यमियों को निगम की प्रचलित ऋण योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही ऋण पत्रावलियां भी तैयार करवाई जाएगी । वित्त निगम 20 करोड़ रुपये तक के योजना अनुसार ऋण उपलब्ध करवाता है ।
जैसलमेर 27 दिसम्बर । नया साल उद्यमियों के लिए खुष खबरी लेकर आ रहा है ।
गत शुक्रवार राजस्थान वित्त निगम, मुख्यालय जयपुर में हुई संचालक मंडल की बैठक में अहम फैसले लेते हुए ब्याज दरें एक प्रतिषत घटाने का फैसला किया है।
राजस्थान वित्त निगम की जोधपुर द्वितीय शाखा द्वारा उद्यमियों को ऋण लेने के लिए सहायता प्रदान करने हेतु एक औद्योगिक प्रोत्साहन षिविर का आयोजन जिला उद्योग केन्द्र परिसर, रीको एरिया, जैसलमेर में बुधवार 28 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे से अपराह्न 4 बजे तक किया जा रहा है ।
इस षिविर में नये उद्योग लगाने, युवा उद्यमिता प्रोत्साहन योजना में उद्योग लगाने जिसमें ब्याज दर साढे सात प्रतिषत रहेगी, गुड बोरोवर, उद्योगों के विस्तार, होटल, अस्पताल आदि स्थापित करने के इच्छुक उद्यमियों को निगम की प्रचलित ऋण योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही ऋण पत्रावलियां भी तैयार करवाई जाएगी । वित्त निगम 20 करोड़ रुपये तक के योजना अनुसार ऋण उपलब्ध करवाता है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें