बुधवार, 26 अक्तूबर 2016

बाड़मेर खाद्यान्न की वास्तविक मांग एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाएंःनेहरा



बाड़मेर खाद्यान्न की वास्तविक मांग एवं उपयोगिता प्रमाण पत्र भिजवाएंःनेहरा

-मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने मिड डे मिल कार्यक्रम की समीक्षा कर प्रतिदिन सूचनाएं टोल फ्री नंबर 54544 पर भिजवाने के निर्देश दिए।

बाड़मेर, 26 अक्टूबर। विद्यालयांे मंे मिड डे मिल के खाद्यान्न की आवश्यकता के मुताबिक वास्तविक मांग भिजवाएं। ताकि विद्यालयांे मंे खाद्यान्न वितरण कराया जा सके। इसके अलावा विभिन्न मद के उपयोगिता प्रमाण पत्र 5 नवंबर तक भिजवाना सुनिश्चित करें। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने बुधवार को कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे राष्ट्रीय पोषाहार योजना एमडीएम की समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि वर्ष 2015-16 के उपयोगिता प्रमाण पत्र, कुक कम हेल्पर एवं कुकिंग कन्वर्जन मद तथा विद्यालय स्तर पर एमएमई के उपयोगिता प्रमाण पत्र संबंधित नोडल के माध्यम से संकलित कर भिजवाएं। इस दौरान जिला रसद अधिकारी कंवराराम चौधरी ने कहा कि खाद्यान्न वितरण की सूचनाएं अतिशीघ्र भिजवाएं ताकि समय पर खाद्यान्न वितरण हो सके। उन्हांेने कहा कि अगर किसी विद्यालय मंे गैस कनेक्शन मंे दिक्कत हो रही हो तो भी उनको अवगत कराए ताकि संबंधित गैस एजेंसी को निर्देशित कर गैस कनेक्शन जारी कराया जा सके। इस दौरान महेश दादाणी ने बताया कि सत्र 2016-17 मंे तृतीय त्रैमास के लिए प्राप्त राशि 888.34 लाख जिला स्तर से विद्यालयांे के एसएमसी खातांे मंे हस्तातंरित की गई है। इससे माह दिसंबर तक का भुगतान हो सकेगा। इसी तरह कुक कम हेल्पर मद मंे 815.74 लाख आवंटन करने के साथ, भारतीय खाद्य निगम की ओर से प्रस्तुत सितंबर माह के बिल 32 लाख 68 हजार 96 रूपए का भुगतान कर दिया गया है। बैठक के दौरान बताया गया कि शैक्षणिक सत्र 2016-17 से मिड-डे-मिल योजना की मोनेटरिंग डेली आटोमेटेड डाटा कलेक्शन थ्रोट एसएमएस के जरिए की जा रही है। इसके तहत मिड डे मिल योजना से लाभांवित प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक, मिड डे मिल प्रभारी को प्रतिदिन टोल फ्री नंबर 54544 पर एसएमएस के जएि सूचना भिजवानी है। इसको गंभीरता से लेते हुए नियमित रूप से सूचना भिजवाई जाए। बैठक के दौरान प्रत्येक माह की दस तारीख तक समस्त सूचनाएं आन लाइन करने, विद्यालयांे मंे गैस कनेक्शन समेत विभिन्न मामलांे पर विचार-विमर्श किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें