बुधवार, 26 अक्तूबर 2016

बाड़मेर संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करेंः शर्मा



बाड़मेर संपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणांे का प्राथमिकता से निस्तारण करेंः शर्मा

-दीपावली के दौरान सफाई समेत विभिन्न व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश


बाड़मेर, 26 अक्टूबर। जनसंपर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणांे को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाए। इसमंे लापरवाही बरतने वाले अधिकारियांे की व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी। जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बुधवार को बिजली,पानी संबंधित साप्ताहिक समीक्षा बैठक के दौरान यह बात कही।

जिला कलक्टर शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप संपर्क पोर्टल पर दर्ज होने वाली परिवेदनाआंे को प्राथमिकता से निस्तारित किया जाकर आमजन को राहत पहुंचानी है। लेकिन कई विभागीय अधिकारियांे की ओर से इसको गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। उन्हांेने कहा कि लंबित प्रकरणांे का पांच दिन मंे निस्तारण करवाना सुनिश्चित करवाएं। इस दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने दीपावली के त्यौहार के मददेनजर शहर मंे सफाई, विद्युत एवं अन्य समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्हांेने विभागीय अधिकारियांे को तीन वर्ष की उपलब्धियांे भिजवाने के निर्देश दिए। इस दौरान रूडिप के अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित ने बताया कि बाड़मेर शहर के 17 वार्डाें मंे 2300 कनेक्शन जारी किए गए है। उन्हांेने बताया कि दिसंबर माह तक सीवरेज का कार्य पूर्ण होगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ठ ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे अब तक डेंगू के 61 मरीज सामने आए है। वहीं मलेरिया के 373 पीवी एवं पीएफ के 7 मामले आए है। बैठक मंे सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता छगनलाल खत्री को सिणधरी चौराहे एवं सिणधरी सड़क मार्ग पर क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान डिस्काम के अधीक्षण अभियंता जी.आर.सिरवी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एस.के.एस.बिष्ठ, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डा.देवेन्द्र भाटिया, अधिशाषी अभियंता अश्विनी कुमार जैन, रूडिप के अधिशाषी अभियंता बंशीधर पुरोहित, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता लिच्छूराम, सोनाराम चौधरी, हजारीराम बालवा,सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता छगनलाल खत्री उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें