जैसलमेर जिले के प्रभारी मंत्री श्री चैधरी दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार को जैसलमेर आयेगें
प्रभारी मंत्री बुधवार को लेगें जिला अधिकारियों की बैठक
गुरुवार को मोहनगढ,नाचना व रामदेवरा में करेेगें जन सुनवाई
जैसलमेर 26 जुलाई। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व,उपनिवेषन मंत्री श्री अमराराम चैधरी दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार,27 जुलाई को जैसलमेर आ रहे है। प्रभारी मंत्री श्री चैधरी बुधवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेगे। प्रभारी मंत्री अपरान्ह् 4 बजे जैसलमेर शहर की सफाई व्यवस्था का अवलोकन करेगें तथा नगर परिषद के पार्षदों एंव अधिकारियों की बैठक लेगें।
प्रभारी मंत्री तेजुवा में वन महोत्सव में करेगें पौधारोपण
जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बताया कि प्रभारी मंत्री श्री चैधरी बुधवार,27 जुलाई को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के प्रथम चरण में चयनित ग्राम पंचायत रुपसी के ग्राम तेजुवा के मेघवालों की ढाणी के पास निर्मित सार्वजनिक टांके पर वन महोत्सव के तहत वृक्षारोपण करेगें।
गुरुवार को करेगें जन सुनवाई
प्रभारी मंत्री श्री चैधरी गुरुवार,28 जुलाई को प्रातः 9ः30 बजे ग्राम पंचायत मोहनगढ में जन समस्याएं सुनेगें एवं जन सूनवाई करेगे। इसके बाद वे वहां से नाचना जायेगें एवं नाचना में दोपहर 12ः30 बजे जन सुनवाई करेगें। वे नाचना से अपरान्ह् 4 बजे प्रस्थान कर 5ः30 बजे रामदेवरा पहुचेगें एवं वहां पर मन्दिर व्यवस्थाओं का जायजा लेगें एवं जनसुनवाई करेगें। वे वहां से बालोतरा के लिए प्रस्थान करेगें।
प्रभारी मंत्री बुधवार को लेगें जिला अधिकारियों की बैठक
गुरुवार को मोहनगढ,नाचना व रामदेवरा में करेेगें जन सुनवाई
जैसलमेर 26 जुलाई। जिले के प्रभारी मंत्री एवं राजस्व,उपनिवेषन मंत्री श्री अमराराम चैधरी दो दिवसीय यात्रा पर बुधवार,27 जुलाई को जैसलमेर आ रहे है। प्रभारी मंत्री श्री चैधरी बुधवार को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेगे। प्रभारी मंत्री अपरान्ह् 4 बजे जैसलमेर शहर की सफाई व्यवस्था का अवलोकन करेगें तथा नगर परिषद के पार्षदों एंव अधिकारियों की बैठक लेगें।
प्रभारी मंत्री तेजुवा में वन महोत्सव में करेगें पौधारोपण
जिला कलक्टर मातादीन शर्मा ने बताया कि प्रभारी मंत्री श्री चैधरी बुधवार,27 जुलाई को मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के प्रथम चरण में चयनित ग्राम पंचायत रुपसी के ग्राम तेजुवा के मेघवालों की ढाणी के पास निर्मित सार्वजनिक टांके पर वन महोत्सव के तहत वृक्षारोपण करेगें।
गुरुवार को करेगें जन सुनवाई
प्रभारी मंत्री श्री चैधरी गुरुवार,28 जुलाई को प्रातः 9ः30 बजे ग्राम पंचायत मोहनगढ में जन समस्याएं सुनेगें एवं जन सूनवाई करेगे। इसके बाद वे वहां से नाचना जायेगें एवं नाचना में दोपहर 12ः30 बजे जन सुनवाई करेगें। वे नाचना से अपरान्ह् 4 बजे प्रस्थान कर 5ः30 बजे रामदेवरा पहुचेगें एवं वहां पर मन्दिर व्यवस्थाओं का जायजा लेगें एवं जनसुनवाई करेगें। वे वहां से बालोतरा के लिए प्रस्थान करेगें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें