झालावाड़ गागरीन मध्यम सिंचाई परियोजना के विस्थापित सुरक्षित स्थानों पर जायें - अधिषासी अभियंता
झालावाड़ 22 जून। चंवली परियोजना नहर खण्ड के अधिशासी अभियंता बी.एस. करदम ने गागरीन मध्यम सिंचाई परियोजना के मुख्य बांध के विस्थापितों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की अपील की है।
करदम ने बताया कि चंवली मुख्य बांध में इस वर्ष जलभराव किया जायेगा। इस सम्बन्ध में प्रभावित ग्रामों में जलस्तर के बारे में विभिन्न जनसुनवाईयों में ग्रामवासियों को पहले से ही सूचित किया जाता रहा है तथा परियोजना के डूब क्षेत्र में आने वाले परिवारों को मुआवजा भुगतान करके भूखण्ड आंवटन किया जा चुका है तथा अधिकांश विस्थापितों द्वारा भू-खण्डों पर निर्माण कार्य प्रगति पर है अतः नोलाई, रमायदलपत, मोरूखेड़ी, गागरूनी रमायमहु, नगर, नौलाई का खेड़ा, खेड़ा, टिकली का खेड़ा, सवारूड़ी तथा लामड़ी आदि गांवों के विस्थापित वर्षा प्रारम्भ से पूर्व अपने मकानों व अन्य सम्पत्तियों को खाली कर सुरक्षित स्थान पर चले जायें। बांध भराव के कारण उनके मकान डूब जायेंगे अतः वे अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से चंवली मुख्य बांध के भराव क्षेत्र में आने वाले मकानों एवं अन्य भवनों को खाली कर दें।
---00---
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें