रविवार, 19 जून 2016

झालावाड़ योग भगाये रोग संदेश देने के लिये कलक्टर साइकिल रैली लेकर निकले




झालावाड़ योग भगाये रोग संदेश देने के लिये कलक्टर साइकिल रैली लेकर निकले
झालावाड़ 19 जून। आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आयोजनों में जन साधारण की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने तथा योग भगाये रोग का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिये जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी के नेतृत्व में झालावाड़ जिला मुख्यालय पर रविवार को साइकिल रैली का आयोजन किया गया।

मिनी सचिवालय के सहायक कर्मचारी रत्तिराम ने साइकिल रैली को प्रातः 8.30 बजे मिनी सचिवालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। साइकिल रैली मामा-भांजा चौराहा, मंगलपुरा, गढ़पैलेस परिसर होती हुई खेल संकुल तक पहुंची। रैली में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों, विद्यार्थियों, युवाओं, सरकारी अधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों तथा ब्रह्माकुमारी संस्थान के प्रतिनिधियों एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। जिला कलक्टर डॉ. सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय कुमार स्वर्णकार, जिला आबकारी अधिकारी भवानीसिंह पालावत, जिला आयुर्वेद अधिकारी महावीर प्रसाद जैन, उपखण्ड अधिकारी रामचरण शर्मा, सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक रायसिंह मोजावत सहित विभिन्न अधिकारियों ने भी रैली में भाग लिया। रैली के बाद बच्चों को बिस्किट वितरित किये गये।

जिला कलक्टर ने आम जन से तथा समाज के सभी वर्गों से अपील की है कि वे आगामी 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन एवं समाज सेवी एजेंसियों द्वारा पूरे जिले में आयोजित करवाये जा रहे आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लें तथा नियमित रूप से योगाभ्यास कर स्वयं स्वस्थ रहें और समाज को स्वस्थ बनाने मंे सहयोग दें।

--00--

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें