बाड़मेर, राजस्व लोक अदालत शिविरांे मंे 1187 प्रकरणांे का निस्तारण
बाड़मेर, 19 जून। बाड़मेर जिले मंे शनिवार को विभिन्न स्थानांे पर आयोजित हुए राजस्व लोक अदालत शिविरांे के दौरान 1187 प्रकरणांे का निस्तारण किया गया।
जिला कलक्टर सुधीर शर्मा ने बताया कि शनिवार को उपखंड अधिकारी बाड़मेर ने भाड़खा एवं खारिया तला ग्राम पंचायत के लिए आयोजित राजस्व लोक अदालत शिविर मंे 55 प्रकरणांे का निस्तारण किया। इसी तरह उपखंड अधिकारी गुड़ामालानी मंे 3 प्रकरणांे का निस्तारण किया। इसी तरह तहसीलदार बाड़मेर ने 447, तहसीलदार सिणधरी ने 315 एवं धोरीमन्ना तहसीलदार ने 386 प्रकरणांे का निस्तारण किया।
आज यहां होगा राजस्व लोक अदालत का आयोजनः बाड़मेर जिले मंे 20 जून को बाड़मेर ग्रामीण ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बाड़मेर ग्रामीण, शिव मंे हाथीसिंह का गांव, बायतू मंे नोसर, रामसर मंे गुड़ामालानी मंे खारवा एवं भाखरपुरा ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र भाखरपुरा, बालोतरा मंे अटल सेवा केन्द्र जसोल, धोरीमन्ना मंे सूदाबेरी, सिवाना मंे मेली, चैहटन मंे बामड़ला, शेरपुर, भैरूड़ी, ओगाला ग्राम पंचायत के लिए अटल सेवा केन्द्र बामड़ला में राजस्व लोक अदालत का आयोजन होगा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें