झालावाड़ जिला कलक्टर ने की मनोहरथाना पंचायत समिति की ग्रामपंचायतों के कार्य की समीक्षा
दांगीपुरा तथा पिण्डोला का ग्राम सचिव एपीओ
झालावाड़ 19 जून। जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आज मनोहरथाना ब्लॉक मुख्यालय पर खण्ड स्तरीय अधिकारियों, सरपंचों, सचिवों एवं रोजगार सहायकों की बैठक लेकर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा करवाये जा रहे कार्यों की ग्राम पंचायतवार समीक्षा की।
विकास अधिकारी मनोहरथाना ने बताया कि बैठक में स्वच्छ भारत मिशन, महात्मागांधी नरेगा, अपना खेत अपना काम, खेल मैदानों का निर्माण, खाद्यान्न भण्डारों का निर्माण, श्रमपंजीयन, आपदा प्रबंधन आदि की समीक्षा की गई। जिला कलक्टर ने निर्देश दिये कि पंचायत समिति मनोहरथाना की समस्त ग्राम पंचायतों को खुले में शौच से मुक्त घोषित करने की दिशा में तेजी से कार्य करें। ग्राम पंचायत मनोहरथाना, टोडरी जगन्नाथ तथा बड़बड़ ग्राम पंचायतों ने आगामी 31 जुलाई तक अपनी ग्राम पंचायत को खुले में शौच से मुक्ति दिलवाने का संकल्प व्यक्त किया। रवास्या पंचायत में खातों की समस्या का हाथों-हाथ समाधान किया गया। सोमवार से सीसीबी के बी सी ग्राम पंचायत में बैठकर खाते खोलेंगे। जिला कलक्टर ने विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि दांगीपुरा एवं पिण्डोला के सचिव दिवाकर वर्मा को एपीओ करने के निर्देश दिये। इन पंचायतों में लगभग सभी प्रमुख कार्यों में प्रगति बहुत धीमी चल रही है तथा सचिव बैठक में भी उपस्थित नहीं हुआ। जिला कलक्टर ने कहा कि जो भी कर्मचारी अथवा अधिकारी सरकारी कार्य में लापरवाही बरतेगा, लक्ष्य अर्जित नहीं करेगा तथा बैठकों में अनुपस्थित रहेगा उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगाी।
बैठक में उपखण्ड अधिकारी मनोहरथाना, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी, विभिन्न विभागों के खण्ड स्तरीय अधिकारी, सरपंच आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें