गुरुवार, 16 जून 2016

झालावाड़ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोरों पर



झालावाड़ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां जोरों पर
झालावाड़ 16 जून। आगामी 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर झालावाड़ जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियां जोरों पर हैं।

जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आज जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए कहा कि आमजन की व्यापक भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिये 18 जून को जिला मुख्यालय पर इसका स्काउट रेली तथा 19 जून को साईकिल रेली का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में योग के दक्ष एवं प्रशिक्षित व्यक्तियों के नेतृत्व में आम जनता को योगाभ्यास करवाये जाने के लिये उन्हें प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

जिला कलक्टर ने बताया कि विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी ऐजेन्सियों, संस्थाओं एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ जिला स्तरीय, ब्लॉक स्तरीय तथा ग्राम पंचायत स्तरीय बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं तथा ग्राम पंचायत स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किये जा चुके हैं। यह पूरा आयोजन आयुर्वेद विभाग के निर्देशन में कार्यान्वित किया जा रहा है। झालावाड़ जिला मुख्यालय पर 21 जून को प्रातः 6.30 बजे से 8 बजे तक योगाभ्यास का आयोजन किया जायेगा। जिसके लिए विभिन्न तैयारियां की जा रही है। योगाभ्यास के बाद हर्बल टी तथा आमपन्ना उपलब्ध कराया जायेगा। इस कार्य में पंतजली संस्था, गायत्री परिवार तथा विभिन्न स्थानीय समितियों की भी सहायता ली जा रही है। ग्राम पंचायतों को विभिन्न व्यवस्थाओं के लिये 5-5 हजार रुपये का बजट उपलब्ध करवाया गया है। ब्रह्मकुमारी संस्थान के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर योगाभ्यास सत्र आरम कर दिये गये हैं।

जिला आयुर्वेद अधिकारी महावीर कुमार जैन ने मीडिया प्रतिनिधियों को विभाग की ओर से की जा रही तैयारियों की भी जानकारी दी। इस अवसर पर आरसीएचओ तथा डॉ. इकबाल, राजेन्द्र सोनी सहित विभिन्न अधिकारी एवं विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें