गुरुवार, 16 जून 2016

झालावाड़ जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न



झालावाड़ जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
झालावाड़ 16 जून। जिला स्तरीय आरसेटी सलाहकार समिति की बैठक आज जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने आरसेटी के निदेशक को निर्देश दिये कि वार्षिक लक्ष्यों के साथ-साथ मासिक लक्ष्य अर्जित किये जाने पर ध्यान दिया जाये तथा उन्हीें प्रशिक्षण कार्यक्रमों को आरम्भ किया जाये जिनमें रोजगार उपलब्ध कराने की संभावनाएं सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि झालावाड़ जिले की अर्थव्यवस्था कृषि आधारित है अतः ऐसे प्रशिक्षण मोड्यूल्स तैयार किये जाये जिनकी जिले के स्थानीय लोगोें को आवश्यकता है तथा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सामग्री का अधिकतम उपयोग हो सके।

जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेन्द्र सिंह पुरोहित ने कहा कि युवाओं को प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिये प्रोत्साहित किया जाना अत्यन्त आवश्यक है तथा ब्यूटीपार्लर आदि ऐसे विषयों पर अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रम हाथ में न लिये जायंे जिनमें युवा बड़ी संख्या में प्रशिक्षण लेने के लिये आते हैं किन्तु उन सभी को उस ट्रेड में रोजगार मिलना सम्भव नहीं है।

बैठक में आरसेटी के निदेशक वैभव निकम ने बताया कि जिले में संतरे का ग्रेडिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम आरम्भ करने के लिये एनसीईआर बैंगलुरू को कोर्स मोड्यूल बनाकर भिजवाया गया है। उन्होंने बताया कि वित्तिय वर्ष 2015-16 में आरसेटी द्वारा 27 प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से 559 युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया जिनमें 391 महिलाएं, 88 एससी, 64 एसटी, 220 ओबीसी, 112 अल्पसंख्यक, 75 सामान्य, 102 बीपीएल तथा 4 विशेष योग्यजन सम्मिलित हैं। उन्होंने बताया कि आरसेटी भवन का निर्माण कार्य प्रगति पर है। आज की बैठक में अक्टूबर 15 से मार्च 16 की अवधि में 55 बीपीएल प्रशिक्षणार्थियों के प्रशिक्षण व्यय प्रतिपूर्ति दावा राशि 159000 का अनुमोदन किया गया।

आज की बैठक में पंजाब नेशनल बैंक के सहायक महानिदेशक पी.के. वर्मा, वरिष्ठ प्रबंधक पी.आर. मीणा, अग्रणी जिला प्रबंधक वी.के. शर्मा, मधुसूदन आचार्य, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक बी.एल. मीणा, जिला रोजगार अधिकारी मनोज पाठक, जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड डॉ. अनिल कोतमिरे सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।

---00---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें