गुरुवार, 16 जून 2016

जालोर सरकार के आधा दर्जन मंत्री जालोर दो दिन रहेंगे ,मंत्राी समूह 18 को लेगा जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक


सरकार के आधा दर्जन मंत्री जालोर दो दिन रहेंगे 


जालोर ग्रामीण विकास मंत्राी गोयल जिले मे आयोजित बैठकों मंे भाग लेंगे
जालोर 16 जून - राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्राी सुरेन्द्र गोयल 17 व 18 जून को अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान जिले में विधानसभा क्षेत्रावार आयोजित विभिन्न बैठकों मंे भाग लेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग मंत्राी सुरेन्द्र गोयल 17 जून को प्रातः 7 बजे जैतारण से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे जालोर पहुंचेगे तथा विधानसभा क्षेत्रावार आयोजित विभिन्न बैठकों में भाग लेंगे तथा रात्रि विश्राम जालोर सर्किट हाउस में करेंगे। इसी प्रकार गोयल 18 जून को जिले में विधानसभा क्षेत्रावार आयोजित विभिन्न बैठकों में भाग लेने के उपरात् जालोर से दोपहर 4 बजे नाडोल (पाली) के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

डाॅ. चतुर्वेदी जालोर जिले के दो दिवसीय दौरे पर
जालोर 16़ जून - राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्राी डाॅ. अरूण चतुर्वेदी जालोर जिले के दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को आयंेगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, सामान्य प्रशासन, मोटर गैराज, सम्पदा, अल्पसंख्यक मामलात, मुद्रण एवं लेखन विभाग के मंत्राी डाॅ. अरूण चतुर्वेदी 17 जून शुक्रवार को प्रातः 8 बजे आबूरोड से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे भीनमाल पहुंचेंगे जहां वे स्थानीय कार्यक्रम मंे भाग लेंगे तथा रात्रि 8 बजे भीनमाल से प्रस्थान कर रात्रि 9.30 बजे जालोर पहुच कर सर्किट हाऊस में रात्रि विश्राम करेंगे। डाॅ. चतुर्वेदी 18 जून शनिवार को दोपहर 2 बजे जिला कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारियों के साथ आयोजित बैठक में भाग लेंगे तत्पश्चात् सायं 6 बजे जालोर से आबूरोड के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

वन राज्य मंत्राी जिले के दौरे पर
जालोर 16 जून - राज्य के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्राी राजकुमार रिणवा 17 व 18 जून को जिले के दौरे पर रहेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के वन, पर्यावरण एवं खान विभाग के राज्य मंत्राी (स्वतंत्रा प्रभार) राजकुमार रिणवा 17 जून शुक्रवार को प्रातः 7.30 बजे पाली से प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे वाया जालोर होते हुए भीनमाल पहुंचेंगे तथा सांयकाल भीनमाल से जालोर के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि विश्राम जालोर सर्किट हाऊस में करेंगे। मंत्राी रिणवा 18 जून शनिवार को सायं 5 बजे जालोर से रतनगढ के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000--

विधि राज्य मंत्राी गर्ग दो दिवसीय जिले के दौरे पर
जालोर 16 जून - राज्य के विधि राज्य मंत्राी अर्जुनलाल गर्ग दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार को जालोर जिले के दौरे पर आयेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के विधि एवं विधिक कार्य, संसदीय मामलात व निर्वाचन विभाग के राज्य मंत्राी अर्जुनलाल गर्ग 17 जून शुक्रवार को प्रातः 6 बजे (खारिया मीठापुर ) बिलाडा से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे भीनमाल पहुंचेंगे जहां वे प्रातः 11 बजे केन्द्र सरकर के दो वर्ष पूर्ण होने पर बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ समीक्षा बैठकों मंे भाग लेंगे तत्पश्चात् सायं 7 बजे भीनमाल से प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे जालोर पहुंचेंगे जहां वे रात्रि विश्राम जालोर सर्किट हाऊस में करेंगे।

उन्होंने बताया कि विधि राज्य मंत्राी 18 जून शनिवार को प्रातः 10 बजे केन्द्र सरकार के दो वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी पदाधिकारियों, सांसद एवं विधायकों के साथ समीक्षा बैठकों में भाग लेंगे तथा दोपहर 2 बजे जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में भाग लेंगे तत्पश्चात् सायं 6 बजे जालोर से प्रस्थान कर खारिया मीठापुर (बिलाडा) जायेंगे।

---000---

परिवहन राज्य मंत्राी स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे
जालोर 16 जून -राज्य के परिवहन विभाग राज्य मंत्राी बाबूलाल वर्मा 17 व 18 जून को जिले में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमांे मंे भाग लेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के परिवहन विभाग के राज्य मंत्राी बाबूलाल वर्मा 17 व 18 जून को जालोर जिले मंे स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा 18 जून को दोपहर 4 बजे जालोर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

विशेष योगयजन आयुक्त पुरोहित पांच दिवसीय दौरे पर जालोर आयेंगेे
जालोर 16 जून - राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त धन्नाराम पुरोहित 17 से 21 जून तक पांच दिवसीय दौरे पर जालोर आयेंगे जहां वे क्षेत्राीय एवं राजकीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि राज्य के विशेष योग्यजन आयुक्त (दर्जा राज्य मंत्राी) धन्नाराम पुरोहित 16 जून को दोपहर 3 बजे जयपुर से जालोर के लिए प्रस्थान करेंगे । आयुक्त 17 जून से 21 जून तक क्षेत्राीय एवं राजकीय कार्यक्रमों मंे भाग लेंगे तथा 21 जून को दोपहर 3 बजे जालोर से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

---000---

मंत्राी समूह 18 को लेगा जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक

जालोर 16 जून - मंत्राी समूह द्वारा 18 जून को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक ली जायेगी।

जिला कलक्टर अनिल गुप्ता ने बताया कि मंत्राी समूह द्वारा 18 जून को दोपहर 2 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारियों की समीक्षा बैठक ली जायेगी। उन्होंने सभी सम्बन्धित सभी अधिकारियों को अपने विभाग की विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति, सम्पूर्ण, सूचनाओं एवं पूर्ण जानकारी के साथ बैठक में आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं।

---000---

दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजनान्तर्गत शिविरों का आयोजन 19 को
जालोर 16 जून - जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड जालोर द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजनान्तर्गत घरेलू विद्युत कनेक्शन के लिए 19 जून को विभिन्न ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

जोधपुर डिस्काॅम जालोर के अधीक्षण अभियन्ता एम.एल.मेघवाल ने बताया कि दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के अन्तर्गत जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा ऐसे घरेलू आवासांे को, जो क्षेत्रा का विद्युतीकरण होने के बावजूद भी बिजली से वंचित हैं या अन्य किसी कारण से विद्युत कनेक्शन नहीं ले रहे हैं उन्हें कनेक्शन लेने के लिए विभिन्न ग्राम पंचायतों पर 19 जून को शिविरों का आयोजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रमानुसार जुंजाणी ग्राम का शिविर जुंजाणी अटल सेवा केन्द्र में, पाता की ढाणी, लाखणी व गांवडी ग्राम का शिविर गांव गांवडी के स्कूल में, तवाब ग्राम का शिविर तवाब अटल सेवा केन्द्र में, पंसेरी व धनपुरा ग्राम का शिविर पंसेरी अटल सेवा केन्द्र में, बरवा व घाणा ग्राम का शिविर घाणा टल सेवा केन्द्र में, चान्दना व कानदर ग्राम का शिविर चान्दना अटल सेवा केन्द्र में, लेटा, जालोर-बी व रणछोडनगर का शिविर लेटा अटल सेवा केन्द्र में, डांगरा व निम्बलाना ग्राम का शिविर डांगरा अटल सेवा केन्द्र में, पावटा, रसियावास, रसियावास खुर्द, पलासिया व पलासिया खुर्द का शिविर पावटा अटल सेवा केन्द्र में, हाडेतर, फालना, लाछडी व जाजुसन ग्राम का शिविर हाडेतर अटल सेवा केन्द्र में, चाटवाडा, लाखावास, लालपुरा व नारायणनगर का शिविर चाटवाडा अटल सेवा केन्द्र में तथा होतीगांव, कोलियों की गढी, शिवपुरा व सिलोसप ग्राम का शिविर होतीगांव अटल सेवा केन्द्र में 19 जून को आयोजित किया जायेगा।

उन्होनंे बताया कि शिविरों में सम्बन्धित क्षेत्रा की लम्बित पत्रावलियों एवं शिविरों के दौरान प्राप्त पत्रावलियों पर बी.पी.एल. परिवारों को घरेलू कनेक्शन देने की कार्यवाही सम्पादित की जायेगी। इन शिविरों में डिस्काॅम के सम्बन्धित अधिशाषी अभियन्ता, सहायक अभियन्ता व कनिष्ठ अभियन्ता शिविर मंे समय पर उपस्थित रहकर शिविर की कार्यवाही सम्पादित करेंगे।

---000---

पालनहार आधार व भामाशाह की प्रतिलिपि जमा करवाये

जालोर 16 जून - सामाजिक न्याय एंव अधिकारिता विभाग द्वारा पालनहार योजनान्तर्गत बैंक खातों मंे भुगतान किया जा रहा हैं जिन पालनहारो को राशि प्राप्त नहीं हुई वे पालनहार आधार कार्ड व भामाशाह कार्ड की प्रतिलिपि विभाग मंे जमा करवाये।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक डाॅ. ज्योति प्रकाश अरोडा ने बताया कि विभाग द्वारा पालनहार योजनान्तर्गत बैंक खातों में भुगतान किया जा रहा हैं जिन पालनहारों को इस सत्रा में राशि प्राप्त नहीं हुई हैं वे सभी पालनहार अविलम्ब आधार व भामाशाह कार्ड की प्रति, बैंक पास बुक की प्रति, अध्ययनरत प्रमाण पत्रा या अंकतालिका की प्रति, राशनकार्ड की प्रति आदि व्यक्तिशः, डाक या ईमेल द्वारा सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जालोर के कार्यालय में जमा करवाये इसके लिए राजकीय अवकाश 18-19 जून को भी कार्यालय खुला रहेगा। इस सम्बन्ध में अधिकारी जानकारी 02973-222486, 9928701604 व 9587482233 से सम्पर्क किया जा सकता हैं तथा 9782735944 पर वाॅटस एप मैसेज कर सकते हैं।

---000---

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें