मंगलवार, 21 जून 2016

स्वतंत्राता दिवस-2016 राज्य स्तरीय समारोह होगा अजमेर मंे मुख्य सचिव ने आयोजन की तैयारियों के लिए ली बैठक



स्वतंत्राता दिवस-2016 राज्य स्तरीय समारोह होगा अजमेर मंे मुख्य सचिव ने आयोजन की तैयारियों के लिए ली बैठक
अजमेर, 21 जून। मुख्य सचिव श्री सी.एस. राजन ने मंगलवार को जयपुर स्थित शासन सचिवालय मंे अजमेर म­ आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय स्वतंत्राता दिवस समारोह-2016 की तैयारियों के सम्बन्ध म­ सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर विभागवार बिन्दुओं पर चर्चा की।

श्री राजन ने समारोह के सफल आयोजन के लिए समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। उन्होंने समारोह म­ स्थानीय स्कूलों की भागीदारी विभिन्न कार्यक्रमों म­ सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। बैठक म­ बताया गया कि राज्य स्तरीय परेड समारोह म­ 12 प्लाटून भाग ल­गे। हरियाणा की एक प्लाटून भी समारोह म­ भाग लेगी। हाड़ी रानी बटालियन, आरएसी बटालियन, जिला पुलिस, यातायात पुलिस र­ज, एन.सी.सी. सहित अन्य प्लाटून भाग ल­गे। इनके अलावा परेड म­ बैण्ड भी भाग ल­गे।

इस अवसर पर जिला कलक्टर, अजमेर, श्री गौरव गोयल ने समारोह के स्थल के चयन, एटहोम के स्थान का चयन एवं समय का निर्णय तथा मुख्य समारोह सम्बन्धी सभी विभागों से समन्वय, पूर्वाभ्यास कार्यक्रमों के स्थल का चयन के बारे म­ जानकारी दी। श्री गोयल ने छात्रा-छात्राओं के द्वारा सामूहिक व्यायाम, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए चयन एवं पूर्वाभ्यास के स्थान के चयन की जानकारी दी।

बैठक म­ राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कलाकारों का चयन, कार्यक्रम के प्रस्तुतिकरण म­ कोरियोग्राफर की नियुक्ति, सांस्कृतिक संध्या के लिए कार्यक्रम स्थल का चयन के बारे म­ जानकारी दी गयी।

जिला कलक्टर, जयपुर, श्री सिद्धार्थ महाजन ने जयपुर म­ आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल के बारे म­ जानकारी से अवगत कराया।

बैठक म­ अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह, श्री ए. मुखोपाध्याय, अतिरिक्त मुख्य सचिव सार्वजनिक निर्माण, श्री डी.बी. गुप्ता, महानिदेशक पुलिस, श्री मनोज भट्ट, प्रमुख शासन सचिव वित्त, श्री पी.एस. मेहरा, प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन, श्री पी.के. गोयल, शासन सचिव माध्यमिक शिक्षा, श्री नरेशपाल गंगवार, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कानून एवं व्यवस्था, श्री एन.आर.आर. रेड्डी, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस आम्र्ड बटालियन, अतिरिक्त महानिदेशक इंटेलीज­स, प्रबन्ध निदेशक, संभागीय आयुक्त अजमेर, श्री हनुमान सहाय मीणा, महानिरीक्षक पुलिस अजमेर, श्रीमती मालिनी अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक अजमेर, श्री नितिन दीप, प्रबंध निदेशक राजस्थान पर्यटन विकास निगम लिमिटेड, श्री आशुतोष एटी. पेडणेकर, निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग श्रीमती अनुपे्ररणा सिंह कुंतल सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें