अजमेर प्रत्येक विद्यालय की कमेटी में होंगे विधायक के दो प्रतिनिधि
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने जारी किए आदेश
विद्यालय विकास एवं गुणवत्ता को मिलेगा बढ़ावा
अजमेर, 21 जून। राजस्थान के प्रत्येक सरकारी विद्यालय में स्कूल मैनेजमेन्ट कमेटी एवं स्कूल मैनेजमेन्ट डवलपमेन्ट कमेटी में संबंधित विधानसभा क्षेत्रा के विधायक के दोे प्रतिनिधि होंगे। यह प्रतिनिधि विद्यालय के विकास एवं भामाशाहों से समन्वय आदि कार्य में सहयोग करेंगे। इससे विद्यालय के विकास एवं गुणवत्ता को बढ़ावा मिलेगा।
शिक्षा राज्य मंत्राी प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि मुख्यमंत्राी श्रीमती वसुन्धरा राजे के निर्देेश पर पूरे राज्य में सरकारी विद्यालयों की स्कूल मैनेजमेन्ट कमेटी एवं स्कूल मैनेजमेन्ट डवलपमेन्ट कमेटी को सशक्त करने का निर्णय लिया गया है। यह कमेटियां विद्यालय विकास की रीढ़ होती हैं। इनके सशक्तिकरण के लिए इन्हें आमजन से जोड़ना बेहद जरूरी है।
उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रत्येक सरकारी विद्यालय में संबंधित क्षेत्रा के विधायक द्वारा मनोनीत दो प्रतिनिधि भी कमेटियों में शामिल किए जाएंगे। यह प्रतिनिधि विद्यालय विकास के लिए सुझाव तो देंगे ही साथ ही विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए विधायक से सम्पर्क एवं भामाशाहों के जरिए विद्यालय में विविध भौतिक संसाधन मुहैया कराने के लिए भी मददगार साबित होंगे। इससे स्कूल कमेटियां सशक्त होंगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें