मंगलवार, 21 जून 2016

बाड़मेर सरहद से शहर तक सुरक्षा बल के जवानों ने किया योग




बाड़मेर सरहद से शहर तक सुरक्षा बल के जवानों ने किया योग



बाड़मेर अंतर्राष्ट्रीय वोग दिवस को सेक्टर मुख्यालय, सीमा सुरक्षा बल, बाड़मेर के प्रांगण में द्वितीय अन्तराष्ट्रीय योग दिवस समारोह सुबह 06 बजे से 07 बजे के बीच आयोजित किया गया। एक घंटे के इस समारोह में कपाल-भांति, सूर्य नमस्कार, अनुलोम-विलोम, भ्रमरी-प्राणायाम एवं ध्यान और योग का अभ्यास सीमा सुरक्षा बल के योग- प्रशिक्षक द्वारा कराया गया। साथ ही हर योग के फायदे और हिदायतें भी बताई गई । अंतराष्ट्रीय योग दिवस के इस कार्यक्रम में श्री प्रतुल गौतम ,उप महानिरीक्षक सैक्टर मुख्यालय, बाड़मेर, श्री शाम कपूर, कमाण्डेंट और श्री आशुतोष शर्मा ,कमांडेंट 72 वीं वाहिनी के साथ सैक्टर मुख्यालय और 72 वीं वाहिनी के अधिकारी, अधीनस्थ अधकारी और जवानों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री प्रतुल गौतम, उपमहानिरीक्षक महोदय ने योग एवं ध्यान का महत्व एवं आधुनिक जीवन-शैली में योग की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें