92 विश्वविद्यालयों के कुलपति उदयपुर में जुटेंगे |
विदेशी विश्वविद्यालयों के भारत में आने से शिक्षा पर पडऩे वाले प्रभावों पर होगा मंथन |
उदयपुर विदेशी विश्वविद्यालयों के भारत में प्रवेश से शिक्षा पर पडऩे वाले प्रभावों पर मंथन के लिए देश के 92 विश्वविद्यालयों के कुलपति आगामी 29 व 30 जुलाई को उदयपुर में जुटेंगे। सुखाडिय़ा विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती वर्ष में आयोजित इस कार्यक्रम के लिए उपराष्ट्रपति, मानव संसाधन विकास मंत्री, केन्द्रीय भूतल व परिवहन मंत्री व राजस्थान के मुख्यमंत्री को पत्र भेजे जा रहे हैं। सुविवि प्रवक्ता डा. संजय लोढ़ा ने बताया कि सम्मेलन में पश्चिम क्षेत्र में स्थित 92 विश्वविद्यालयों के कुलपति भाग ले रहे हैं। सम्मेलन में विदेशी विश्वविद्यालयों का भारत में प्रवेश व उससे पडऩे वाले प्रभावों पर मंथन करेंगे। इसके अलावा स्थानीय विश्वविद्यालयों में छात्रों को उच्च शिक्षा सहित कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। 5 जून को साइकिल रैली : विश्व पर्यावरण दिवस पर 5 जून को शहर में चार स्थानों से साइकिल रैली निकाली जाएगी। प्रवक्ता डॉ. लोढा ने बताया कि पर्यावरण रैली को लेकर मंगलवार को छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय में तैयारी बैठक रखी गई है, जिसमें वन विभाग के अधिकारी, शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि व पर्यावरण से जुड़े संगठनों के पदाधिकारियों को बुलाया गया है। |
मंगलवार, 31 मई 2011
92 विश्वविद्यालयों के कुलपति उदयपुर में जुटेंगे
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें