मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020

बाड़मेर लिफ्ट केनाल परियोजना के कार्य मे तेजी लाये सरकार - जैन


बाड़मेर लिफ्ट केनाल परियोजना के कार्य मे तेजी लाये सरकार - जैन

बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने सदन में विशेष उल्लेख के जरिये बाड़मेर में पेयजल योजना के कार्य को गति देने की मांग की ।

जयपुर 25 फरवरी 2020
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने विधानसभा में बाड़मेर लिफ्ट केनाल पेयजल परियोजना के कार्य मे गति देने को लेकर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया ।जैन ने कहा कि बाड़मेर लिफ्ट केनाल पार्ट अ के तहत  बाड़मेर जिला मुख्यालय सहित आसपास के गाँवो में मीठा पानी पहुँचा ,साथ ही पार्ट ब तथा स के तहत ग्रामीणों इलाको में पेयजल उपलब्ध कराने हेतु योजना की स्वीकृति होकर कार्य आरम्भ भी हुए काफी समय हो गया है लेकिन कार्यकारी एजेंसी द्वारा उक्त कार्य बहुत ही मंथर गति से किया जा रहा है  जिसके कारण तय समय में पेयजल उपलब्ध नही हो पा रहा है ।जैन ने कहा कि उच्च जलाशयों का कार्य भी काफी संख्या में अधूरा पड़ा है ।जैन ने सदन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकृष्ट किया कि सरकार बाड़मेर लिफ्ट के कार्य में तेजी लाकर उक्त कार्य को जल्दी पूरा करवाये ताकि ग्रामीण इलाकों में पानी की समस्या का समाधान हो सके।उन्होंने कहा कि अभी गर्मियों के समय आने वाला है क्षेत्र में इन दिनों में पेयजल की समस्या और ज्यादा बढ़ेगी अतः सर्क्रिया और ध्यान देकर कार्य को जल्दी पूरा करवाये।

विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर में 2.24 करोड़ की लागत से 12 विद्यालयों में बनेंगे नवीन भवन

विधानसभा क्षेत्र बाड़मेर में 2.24 करोड़ की लागत से 11 विद्यालयों में नवीन कक्षा कक्षों का निर्माण कार्य होगा।राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रानीगांव में 28 लाख,राउमावि सूरा चारणान में 35.23,राउमावि खुडासा 34.75,राउमावि खारिया तला 17.5 ,रामावि.रूगोनी कुम्हारों की ढाणी हेतु 17.5 लाख,रामावि मगनानियो की ढाणी हेतु 17.5 लाख,रामावि.आंबजी सोलंकी की ढाणी 17.5 लाख,राउमावि गंगासरा हेतु 17.5 लाख,राउप्रावि जगुआणि कुम्हारों की ढाणी हेतु 20 लाख,राप्रावि सुखावास हेतु 29 लाख,राउप्रावि सोलंकियों की ढाणी हेतु 7.59 लाख से विद्यालय के नवीन भवनों का निर्माण होगा ।
फुसानियो का तला विद्यालय माध्यमिक में क्रमोन्नत- बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत जाखडो की ढाणी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित राउप्रावि फुसानियो का तला (22 मील)को सरकार ने माध्यमिक में क्रमोन्नत करने की स्वीकृति दी है ।

बाड़मेर विधानसभा क्षेत्र में 14 विद्यालय डी-मर्ज

 पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार द्वारा जिले में जिन विद्यालयों को बंद कर दिया था वर्तमान कांग्रेस सरकार ने जिले के 75 विद्यालयों को पुनः खोलने की स्वीकृति दी है ।बाड़मेर विधायक जैन ने बताया कि डी मर्ज विद्यालयों में राशिवि करणानियो की ढाणी मुरटाला गाला,राप्रावि जब्बरसिंह की ढाणी उण्डखा,राप्रावि जाणीयो की ढाणी चवा, राप्रावि करणानियो का तला सनावडा, राप्रावि ढाणी बाजार बाड़मेर,राप्रावि पाबू का थान बोला,राप्रावि कुम्हारों की बस्ती नागाणा, राप्रावि बुलसिंह भंवरिया की ढाणी,राबाप्रावि सरणू पनजी, राप्रावि मूलोनी थोरियो की ढाणी गरल, राप्रावि डिगड़ा राठोड़ो की बस्ती,राप्रावि गुलाबानी भीलों की बस्ति नागाणा, राप्रावि गोगाजी की खेजड़ी विशाला आगोर,राप्रावि खेतोनी लाधोणी भीलों की ढाणी विद्यालयों को पुनः खोला गया है ।
विधायक जैन ने माननीय मुख्यमंत्री एवम शिक्षा मंत्री का आभार व्यक्त किया है ।गौरतलब है कि चुनावो के समय कांग्रेस ने इन विद्यालयों को पुनः शुरू करने का आमजन से वादा किया था।

*जेसलमेर में फिल्मसिटी विकसित करने की पहल करनी होगी सरकार को*

*जैसलमेर में फिल्मसिटी विकसित करने की पहल करनी होगी सरकार को,बॉलीवुड सहित साउथ फिल्मकारों की पसंददीदा शूटिंग स्थल बना जैसलमेर,शूटिंग के लिए विविधता लिए लोकेशन मौजूद*

चंदन सिंह भाटी

*जैसलमेर पीत पाषाणों का स्वर्णीम शहर पिछले कुछ सालों से बॉलीवुड और साउथ फिल्मकारों की आंखों का तारा बना हुआ है।।दर्जनों फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है तो कइयों की शूटिंग चल रही है।।

लम्बे समय से राजस्थान में फिल्मसिटी स्थापना की संभावनाओं पर राज्य सरकार विचार कर रही है।।उदयपुर ,जयपुर और जैसलमेर मे सम्भावनाए तलाशी जा रही है।।तो उदयपुर में फिल्मसिटी की स्थापना के जोरशोर से स्थानीय फिल्मकार प्रयास कर माहौल बनाने में जुटे है।मगर उदयपुर में शूटिंग लोकेशन में विविधताएं नही है। चंद लोकेशन के आधार पर फिल्मसिटी की स्थापना बेमानी है।जयपुर में इतना स्थान नही की फिल्मसिटी का निर्माण हो सके।।अलबत्ता जैसलमेर में फिल्मसिटी निर्माण की संभावनाओं को पंख लग सकते है। जैसलमेर में वो सारी लोकेशन मौजूद है जो फिल्मकारों को चाहिए।।किला,हवेलियां,रेगिस्तान,सरोवर,तालाब,ग्रामीण जन जीवन,दर्शनीय स्थल,तंग गालियां,देशी बाजार,छतरियां,राजस्थानी लोक गीत संगीत का खजाना,लोक कलाकार,पुरा महत्व के खंडहर,युद्ध फिल्मों के लिए बेहतरीन लोकेशन,शानदार ट्रेडिशनल होटल आदि।।फिल्मकारों को जो चाहिए सब उपलब्ध है।जैसलमेर की खूबसूरत लोकेशन का कोई जवाब नही।।जहां विविधताएं दिखती है।फिल्मकार भी यही चाहते है कि एक ही स्थान पर उन्हें सब पसंदीदा स्थान शूटिंग के लिए मिल जाए।।जेसलमेर में फिल्मसिटी निर्माण के लिए उपर्युक्त और पर्याप्त जमीन भी उपलब्ध हो सकती है।।स्थानीय फ़िल्म लाइन प्रोड्यूसरों को इसको गंभीरता से लेकर राज्य सरकार तक अपनी बात रखनी चाहिए। राज्य के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारतीय फिल्मे रामबाण साबित हो सकती है। ऐसे में राज्य सरकार को आगे आकर जेसलमेर में फिल्मसिटी की स्थापना की संभावनाओं को तलाशने की दिशा में कार्य करना चाहिए।।

शूटिंग की बेहतरीन लोकेशन

बड़ा बाग़ ,खाभा ,कुलधरा ,सम, खुहड़ी ,रणाऊ ,गड़ीसर लेक ,पटवा हवेली ,अमर सागर ,लोद्रवा ,पारम्परिक दर्जनों गांव ,तनोट ,मोहनगढ़ ,ब्रह्मसर के रण ,काले डूंगर की ब्लेक पहाड़ियां ,नभ डूंगर ,देगराय का गुलाबी मैदान ,दव गांव का दो भागो में  बंटा रेगिस्तान ,शहर की तंग गलियां ,सहित जैसी विविध सेकड़ो लोकेशन हैं ,

बड़े बैनर्स की फिल्मे जिनकी शूटिंग हुई

सुनील दत्त की रेशमा और शेरा ,सत्यजीत रे की सोनार किला ,दो बून्द पानी ,राजकपूर की अब्दुल्लाह ,कमाल अमरोही की रज़िया सुल्तान ,सल्तनत ,अनिल शर्मा की एलाने जंग ,यश चोपड़ा की लम्हे,बजरंगी भाईजान ,हॉउसफुल 4 ,किक 2 ,थीरन ,स्कॉर्पियो ,जेकी चैन की चाइनीज फिल्म ,नन्हे जैसलमेर ,रेस 3 ,बादशाहों ,कच्चे धागे ,अब तुम्हारे हवाले वतन ,काला ,सहित सेकड़ो फिल्मो और विज्ञापनों की शूटिंग हो चुकी हैं ,दर्जनों फिल्मो की शूटिंग हो रही हैं ,

जैसलमेर में लगातार फिल्म शूटिंग हो रही हे,पिछले साल बड़े बैनर्स भी अपनी फिल्मो की शूटिंग जैसलमेर में करने लगे हे ,यहाँ शूटिंग के लिए अनुकूल लोकेशन और माहौल हे ,जिसके चलते फिल्मकारों का रुझान बढ़ा हैं,लोकेशन में विविधताएं भी हैं ,जिसके चलते फिल्मकारों का एक ही जगह शूटिंग करने में आसानी रहती हैं,हम जैसलमेर में फिल्म सिटी के निर्माण की पुरजोर मांग करेंगे ताकि जैसलमेर का टूरिज्म भी बढ़े ,

प्रदीप गौड़ ,फिल्मलाइन  प्रोड्यूसर जैसलमेर

जैसलमेर शूटिंग के लिए अनुकूल स्थन हे साउथ और  बॉलिवुड के फ़िल्मकार जैसलमेर में ज्यादा रूचि दिखाते हैं,फिल्मसिटी का निर्माण हो जाये तो जैसलमेर में और भी सुविधाएं उपलब्ध हो जाये ,यहां फिल्मसिटी निर्माण के लिए जमीन भी उपलब्ध है,राज्य सरकार को इस बारे में निर्णय करना चाहिए ताकि राजस्थान का टूरिज्म भी बढे ,

रमज़ान खान  ,फिल्मलाइन  प्रोड्यूसर

सोमवार, 24 फ़रवरी 2020

बाड़मेर नव दम्पति ने कुँए में कूद की आत्महत्या

बाड़मेर  नव दम्पति ने  कुँए में कूद की आत्महत्या

बाड़मेर सरहदी जिले  बाड़मेर के  थाना सिवाना क्षेत्र के एक गांव में नव विवाहित दम्पति द्वारा कुँए में कूद आत्महत्या करने  सनसनी फ़ैल गयी ,ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकला गया,पुलिस को सुचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची ,पुलिस सूत्रानुसार सिवाना थाना क्षेत्र के गुड़ानाल गांव में घरेलु क्लेश के चलते हाल ही में ब्याह के आये नव दम्पति ने कुँए में कूद गए ,जिससे दोनों की मौके पे मौत हो गई ,पुलिस ने मामला दर्ज कर अन्त्य परीक्षण करा शव परिजनों को सौंप दिए ,

रविवार, 23 फ़रवरी 2020

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री द्वारा जैसलमेर के मदरसों के लिए खेल सामग्री का वितरण, अल्पसंख्यक कल्याण के क्षेत्र में सरकार अव्वल - शाले मोहम्मद

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री द्वारा जैसलमेर के मदरसों के लिए खेल सामग्री का वितरण,

अल्पसंख्यक कल्याण के क्षेत्र में सरकार अव्वल - शाले मोहम्मद

जैसलमेर, 23 फरवरी/अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा है कि प्रदेश सरकार अल्पसंख्यकों के बहुआयामी उत्थान के लिए विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं और बहुद्देश्यीय कार्यक्रमों के माध्यम से भरसक प्रयासों में जुटी हुई है।  इनका अधिकाधिक लाभ उठाने के लिए आगे आएं तथा  अल्पसंख्यक कल्याण गतिविधियों में प्रदेश को अग्रणी पहचान दिलाने में सहभागिता निभाएं।

अल्पसंख्यक मामलात, वक्फ एवं जन अभियोग निराकरण मंत्री ने रविवार को जैसलमेर जिले के सम में मदरसा प्रांगण में अल्पसंख्यक मामलात विभाग द्वारा राज्य सरकार की मदरसा शिक्षा आधुनिकीकरण योजना के अन्तर्गत पंजीकृत मदरसों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए खेल सामग्री वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए यह बात कही। समारोह की अध्यक्षता सम पंचायत समिति की प्रधान श्रीमती उषा राठौड़ ने की जबकि जैसलमेर नगर परिषद के सभापति हरिवल्लभ कल्ला तथा समाजसेवी गोविन्द भार्गव विशिष्ट अतिथि थे।

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद एवं अतिथियों ने सम, फतेहगढ़ एवं देवीकोट क्षेत्र के मदरसों के लिए खेल सामग्री (फुटबाल, बेडमिंटन, कैरम बोर्ड तथा क्रिकेट सैट) तथाए सामग्री आवंटन पत्र इन मदरसों के सदर/ सचिव को प्रदान किए।  उत्कृष्ट कार्यों के लिए शिक्षा सहयोगियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

अल्पसंख्यकों का बेहतर शैक्षिक विकास

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि अल्पसंख्यकों के शैक्षिक विकास, शिक्षण सुविधाओं के विस्तार तथा विद्यार्थियों के भविष्य को सँवारने के लिए चौतरफा प्रयास जारी हैं और इन्हें और अधिक व्यापकता के साथ लागू किया जाएगा।

शिक्षा से ही समग्र विकास संभव

उन्होंने कहा कि सामाजिक विकास एवं आत्मनिर्भरता के साथ ही आंचलिक विकास के लिए शिक्षा सर्वोपरि कारक है। इसके लिए विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को पूरी जागरुकता के साथ आगे आकर सामाजिक नवनिर्माण में अधिकाधिक सहभागिता निभाने की आवश्यकता है।

उन्होंने जिले के पंजीकृत मदरसाेंं के लिए मदरसा आधुनिकीकरण योजना के अन्तर्गत निर्माण कार्य शीघ्र करावाए जाने का आश्वासन दिया।

मॉडल मदरसों के प्रस्ताव बनाएं

उन्होंने जिले में चुनिन्दा मदरसों को मॉडल मदरसों के रूप में चिह्नित करने के निर्देश जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को दिए और कहा कि इनके लिए कुछ मदरसों के प्रस्ताव लेकर शीघ्र भिजवाएं ताकि इन मदरसों को मदरसा आघुनिकीकरण योजना में लाभान्वित किया जा सके।

प्रतिभाओं का निखारें

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ने कहा कि छात्र-छात्राओं को चाहिए कि मदरसों के लिए प्रदत्त खेल सामग्री का उपयोग कर अपनी खेल प्रतिभाओं को निखारें तथा विभिन्न प्रतिस्पर्घाओं में अपना नाम रोशन करें।

समारोह का संचालन करते हुए  जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हासमदीन मेहर ने जैसलमेर जिले में अल्पसंख्यक कल्याण के लिए संचालित गतिविधियों की विस्तार से जानकारी दी। आरंभ में केबिनेट मंत्री को साफा बंधवाकर स्वागत किया गया।

बाड़मेर नहरबंदी के दौरान सामान्य अंतराल पर होगी पेयजल आपूर्ति, ग्रामीण क्षेत्रो में टैंकरों से भी होगी पेयजल आपूर्ति

बाड़मेर  नहरबंदी के दौरान सामान्य अंतराल पर होगी पेयजल आपूर्ति, ग्रामीण क्षेत्रो में टैंकरों से भी होगी पेयजल आपूर्ति

बाड़मेर
25 मार्च से 2 जून तक नहरबंदी के दौरान जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभावी पेट्रोलिंग एवं आपसी समन्वय कायम रखते हुए पेयजल आपूर्ति को सुनिश्चित की जाएगी। नहरबंदी के दौरान बाड़मेर के शहरी क्षेत्र सामान्य अंतराल पर पेयजल आपूर्ति की जाएगी वही ग्रामीण इलाकों में किसी तरह की दिक्कत होने पर टैंकरों से जलापूर्ति की जाएगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के बाड़मेर खण्ड के अधिशाषी अभियंता हजारी राम बालवा ने बताया कि नहरबंदी के दौरान जिले में 25 मार्च से 03 मई (40 दिन) तक आंशिक नहरबंदी रहेगी तथा 4 मई से 2 जून तक (30 दिन) पूर्ण नहरबंदी रहेगी। उन्होंने कहा कि बाड़मेर शहर और ग्रामीण इलाकों के लिए नहरबंदी से पूर्व ही पर्याप्त पेयजल स्टोरेज मोहनगढ़ में किया जाएगा ताकि विभाग पूर्ण नहरबंदी के (40 दिन) दौरान पेयजल विभाग एक दिन छोड़कर एक दिन पेयजल आपूर्ति करेगा। उन्होंने बताया कि मोहनगढ़ से भागू का गाँव, कुम्हारों की ढाणी होते हुए बाड़मेर लिफ्ट कैनाल का पानी बाड़मेर पहुँचता है। नहरबंदी के दौरान बाड़मेर शहर में सामान्य अंतराल में 48 से 72 घण्टे के दौरान पेयजल आपूर्ति होगी वही नहरबंदी के अंतिम दिनों में अगर कुछ समस्या होती है तो यह आपूर्ति 72 से 96 घण्टों में की जा सकती है। शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी पेयजल आपूर्ति सामान्य अंतराल में रहेगी । जिन ग्रामीण इलाकों में पेयजल आपूर्ति में किसी तरह का व्यधान आता है तो वहाँ टैंकरों द्वारा पेयजल आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए विभाग ने प्रस्ताव भेज दिए है। डब्ल्यूएसएसओ के आईईसी कंसल्टेंट अशोकसिंह ने बताया कि नहरबंदी से पूर्व और नहरबंदी के दरमियां जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के डब्ल्यू एस एस ओ की आईईसी इकाई द्वारा जल जनजागरण को लेकर विशेष अभियान चलाये जायेंगे।