शुक्रवार, 3 जनवरी 2020

जैसलमेर. ACB ने कार्यालय सहायक को 500 रुपये की रिश्वत राशि के साथ दबोचा

ACB ने कार्यालय सहायक को 500 रुपये की रिश्वत राशि के साथ दबोचा
ACB ने कार्यालय सहायक को 500 रुपये की रिश्वत राशि के साथ दबोचा

जैसलमेर. एसीबी  ने इंदिरा गांधी नहर परियोजना में कार्यरत सहायक मनोज कुमार को 500 रुपये की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के अनुसार सुधीर कुमार सोनी अधिशासी अभियंता सर्कल तृतीय इंदिरा गांधी नहर परियोजना ने एसीबी में दिनांक 1 जनवरी को कार्यालय सहायक के खिलाफ शिकायत की थी. उन्होंने शिकायत की थी कि कार्यालय सहायक मनोज कुमार उनसे स्थानांतरण के बाद उनकी सेवा पुस्तिका जैसलमेर मंगवाने एवं सहायक अभियंता पद का चार्ज अन्य अभियंता को दिलाने और पत्रावली चलाने के लिए 500 रुपये की रिश्वत राशि की मांग कर रहा है. इस पर जैसलमेर एसीबी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी कार्यालय सहायक मनोज कुमार को 500 रुपये की रिश्वत राशि के साथ परिवादी के सहकारी आवास पर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लियाएसीबी जैसलमेर के ADSP अनिल पुरोहित ने बताया कि एडिशनल चीफ इंजीनियर ऑफिस में पदस्थ UDC मनोज कुमार ने रिश्वत के रूप में एक हजार रुपये की डिमांड की थी. वेरिफिकेश कराने पर सबकुछ साफ हो गया. 500 रुपये दिए जाने पर बात तय हुई. इसके बाद आरोपी को आज शुक्रवार को 500 रुपये की रिश्वत राशि के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया. रिश्वत राशि आरोपी के पहने हुए पैंट के पीछे की जेब में रखे पर्स में से बरामद की गई.

जैसलमेर, आकांक्षी जिला कार्यक्रम में जैसलमेर ने लगाई ऊँची छलांग, देश भर की रैंकिंग में पाया चौथा स्थान


जैसलमेर, आकांक्षी जिला कार्यक्रम में जैसलमेर ने लगाई ऊँची छलांग,

देश भर की रैंकिंग में पाया चौथा स्थान

जैसलमेर, 03 जनवरी/नीति आयोग के आकांक्षी कार्यक्रम में जैसलमेर जिले ने बहुआयामी विकास के मामले में नवम्बर की रैंकिंग में देश भर में चौथा स्थान प्राप्त किया है। उल्लेखनीय है कि नीति आयोग के आकांक्षी कार्यक्रम में देश के कुल 117 जिले शामिल हैं। इनमें जैसलमेर जिला रैंकिंग में चौथे स्थान पर रहा है।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि इनमें वैयक्तिक एवं सामुदायिक विकास तथा आंचलिक उत्थान से संबंधित नवम्बर माह की रैंकिंग में जैसलमेर जिले ने देश भर में चौथा स्थान हासिल किया है। जिला कलक्टर ने आकांक्षी कार्यक्रम में प्राप्त इस उपलब्धि के लिए सभी संबंधित विभागों एवं अधिकारियों को बधाई दी है और कहा है कि जैसलमेर जिले को आकांक्षी कार्यक्रम में देश भर में अव्वल स्थान दिलाने के लिए समर्पित होकर काम करने के लिए कहा है।

---000---

राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस 19 जनवरी को,

जैसलमेर में हुई तैयारी बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश,

कहा - कोई बच्चा वंचित न रहे, इसके लिए हर संभव उपाय सुनिश्चित करें

जैसलमेर, 3 जनवरी/ आगामी 19 जनवरी को राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण दिवस के मद्देनज़र जिला टॉस्क फोर्स की बैठक शुक्रवार को जैसलमेर जिला कलक्ट्री सभा कक्ष में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में हुई। इसमें जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.के. बारूपाल, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एल. बुनकर, बीएसएफ सहित अनेक संस्थाओं, विभिन्न विभागों के अधिकारी, जैसलमेर विकास समिति के सचिव चन्द्रप्रकाश व्यास आदि उपस्थित थे।

बैठक में जानकारी दी गई कि जिले में इस दिन 1 लाख 32 हजार 434 बच्चों को लाभान्वित किए जाने का लक्ष्य है। इसके लिए जिले में कुल 911 बूथ स्थापित किए जाएंगे। लक्ष्य प्राप्ति के लिए जिले के लिए बनाई गई विस्तृत रूपरेखा पर चर्चा की गई।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने सभी संबंधितों से समन्वय के साथ काम करने का आह्वान किया और कहा कि सभी मिलजुलकर कर हर स्तर पर इस प्रकार के कारगर प्रयास करें कि जिले में कोई भी पात्र बच्चों इससे वंचित न रहे। इसके लिए सैन्य संस्थाओं के साथ ही सामाजिक संगठनों, स्वयंसेवी संस्थाओं आदि की पूरी-पूरी भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए।

जिला कलक्टर ने चिकित्सा केन्द्रों में बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए और कहा कि इस मामले में हर स्तर पर पूरी गंभीरता बरती जाए। उन्होंने भीषण सर्दी को देखते हुए जिला अस्पताल मेंं दस हीटर खरीद कर लगाने के निर्देश दिए और कहा कि चिकित्सालय प्रबन्धन को मरीज फ्रैण्डली बनाते हुए उनकी सुख-सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाए, परिसर की साफ-सफाई और माहौल को सुकूनदायी बनाने पर विशेष ध्यान केन्दि्रत किया जाए और जहाँ कोई खास जरूरत हो, उसके बारे में जिला प्रशासन को अवगत कराया जाए ताकि भामाशाहों के सहयोेग से अथवा आररएमएस से प्रबन्ध कराया जा सके।

डॉ. बारूपाल एवं डॉ. बुनकर आदि ने जिले में 19 जनवरी के अभियान को लेकर की जा रही तैयारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

---000---


-----------------------------------------------------

पंचायत आम चुनाव-2020

जैसलमेर - मतदान दलों के अधिकारियों व कार्मिकों के लिये आवास व्यवस्था

जैसलमेर, 03 जनवरी/आगामी पंचायत आम चुनाव - 2020 को दृष्टिगत रखते हुए जिले में मतदान दलों में नियुक्त हुए दूरस्थ कार्मिकों और अधिकारियों के समुचित ढंग से ठहरने के लिए आवास व्यवस्था को लेकर जिला मुख्यालय पर विभिन्न आवास स्थलों का अधिग्रहण किया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी (ए.डी.एम.) ओ.पी. विश्नोई द्वारा इस संबंध जारी आदेश के अनुसार इस आवास व्यवस्था के लिए जिला खेल अधिकारी ,जैसलमेर राकेश विश्नोई को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनके मोबाईल नम्बर 9413106686 हैं। भू-अभिलेख निरीक्षक, भू अभिलेख शाखा कलेक्ट्रेट महेन्द्र खत्री ( 9983933350) को सहायक प्रभारी लगाया गया है।

जारी आदेशानुसार निर्वाचन आवास व्यवस्था के तहत आगामी 6 से 14 जनवरी 2020 तक की अवधि के लिए गीता आश्रम भवन का अधिग्रहण किया गया है। इसी प्रकार 15 से  23 जनवरी 2020 तक हजूरी सेवा सदन, वृद्धाश्रम भवन तथा भाटिया बगैची को आवास व्यवस्था बाबत अधिग्रहित किया गया है। इसी क्रम में आगामी 27 से 30 जनवरी तक की अवधि के लिए जैन भवन का अधिग्रहण किया गया है।

--000---

पंचायत आम चुनाव-2020

जैसलमेर जिले की ग्राम पंचायतों में निषेधाज्ञा लागू

जैसलमेर, 03 जनवरी/ जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर जिले में 17 जनवरी से होने वाले पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव - 2020 के लिए चुनाव शांतिपूर्वक, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराए जाने एवं जिले के सभी क्षेत्रों एवं सभी वर्गो के मतदाता बिना किसी आतंक एवं भय के अपने संवैधानिक मताधिकार का प्रयोग कर सके, इसके लिए असामाजिक, अवांछित, बाधक तत्वों की गतिविधियों को नियंत्रित करने तथा कानून व्यवस्था एवं लोक शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी की है।

बाड़मेर चैहटन पुलिस द्वारा तीन डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 46 किलो डोडा पोस्त व एक कार जब्त करने में सफलता

बाड़मेर  चैहटन पुलिस द्वारा तीन डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 46 किलो डोडा पोस्त व एक कार जब्त करने में सफलता
                     
               बाड़मेर षरद चैधरी जिला पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार आगामी पंचायतीराज चुनाव 2020 को देखते हुए मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम की धरपकड़ के तहत चलाए जा रहे अभियान के तहत श्री खींवसिंह भाटी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व श्री अजीतसिंह आरपीएस वृताधिकारी चैहटन के निकटतम सुपरविजन में चैहटन पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए डोडा पोस्त सहित 3 तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जा से 46 किलो डोडा पोस्त व एक होण्डा सिटी कार जब्त की है तथा डोडा पोस्त के खरीद फरोख्त के एक लाख रूपये रोकड़ भी जब्त करने में सफलता हासिल की गई है।
              शुक्रवार को  श्री प्रेमाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना चैहटन मय टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए मौजा खारावाला पोकरासर में एक संदिग्ध होडा सिटी कार नम्बर आरजे 19 सीए 2227 को दस्तयाब कर चैक किया गया तो अन्दर मादक पदार्थ डोडा पोस्त पाये जाने पर मुल्जिमान् 01. माधुसिंह पुत्र श्री भगवानसिंह उम्र 28 साल निवासी गोरड़िया पुलिस थाना गिराब, 02. दिनेषसिंह पुत्र श्री हमीरसिंह उम्र 25 साल निवासी ताणू मानजी पुलिस थाना गिराब को गिरफ्तार कर डोडा पोस्त के बारे में पूछताछ करने पर मुलजिम  उदाराम पुत्र श्री दौलाराम उम्र 26 साल निवासी खारावाला पोकरासर पुलिस थाना चैहटन से खरीदना बताया जिसपर पुलिस पार्टी द्वारा मुलजिम उदाराम को दस्तयाब कर उसके कब्जा से अवैध पोस्त डोडे बेचने के रूपये 1 लाख रूपये रोकड बरामद कर मुलजिम  को गिरफ्तार किया जाकर पुलिस थाना चैहटन पर मुकदमा नम्बर 03 धारा 8/15, 29 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है। कार मालिक बाबत् व तस्करों के आपसी नेटवर्क बाबत् गहनता से पूछताछ जारी है।
पुलिस टीम सदस्यः-
01. श्री प्रेमाराम चैधरी निरीक्षक पुलिस
02. श्री रावताराम सहायक उप निरीक्षक
03. श्री हनुमानाराम हैड कानि0 271
04. श्री श्रवणकुमार कानि0 1247
05. श्री गोपीकिषन कानि0 891
06. श्री सुरेषकुमार कानि0 1466
07. श्री दुर्गाराम कानि0 53
08. श्री केषाराम रिक्रूट कानि0 1720
09. श्री पृथ्वीसिंह कानि0 चालक 1336

बुधवार, 1 जनवरी 2020

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने जयपुर के लिए किया प्रस्थान, जैसलमेर एयरपोर्ट पर दी गई भावभीनी विदाई राज्यपाल ने जैसलमेर भ्रमण को बताया अविस्मरणीय सुकूनदायी,

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने जयपुर के लिए किया प्रस्थान,

जैसलमेर एयरपोर्ट पर दी गई भावभीनी विदाई

राज्यपाल ने जैसलमेर भ्रमण को बताया अविस्मरणीय सुकूनदायी,

टीम जैसलमेर की सराहना की

जैसलमेर, 01 जनवरी/राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने बुधवार को जैसलमेर से राजकीय विमान द्वारा जयपुर के लिए प्रस्थान किया। जैसलमेर एयरपोर्ट पर जिला कलक्टर नमित मेहता, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग और प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। राज्यपाल 29 दिसम्बर से जैसलमेर प्रवास पर थे।

राज्यपाल को एयरपोर्ट पर विदाई देने वालों में अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश बैरवा, सहायक निदेशक (लोक सेवाएँ) भारत भूषण गोयल, उपखण्ड अधिकारी दिनेश विश्नोई, नगर परिषद आयुक्त बृजेश राय आदि प्रमुख हैं।

राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने एयरपोर्ट पर सभी अधिकारियों को नव वर्ष की हार्दिक बधाई देते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की और जैसलमेर यात्रा के दौरान प्राप्त आतिथ्य एवं स्वागत-सत्कार और विभिन्न प्रबन्धों आदि के लिए टीम जैसलमेर की सराहना की और अपनी यात्रा को अविस्मरणीय सुकूनदायी बताया।

राज्यपाल ने एयरपोर्ट पर जिला कलक्टर नमित मेहता से जैसलमेर के परिदृश्य, विकास की संभावनाओं आदि पर  बातचीत की और सुझाव भी दिए।

राज्यपाल ने जैसलमेर यात्रा के अनुभवों को सामने रखते हुए जिले को बहुआयामी विकास की संभावनाओं से भरा बताया और कहा कि जल संरक्षण और सौर ऊर्जा तथा पवन ऊर्जा गतिविधियों के विकास एवं विस्तार की दिशा में अच्छा काम हो रहा है।

जैसलमेर पुलिस लाईन जैसलमेर में महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र का शुभारंभ महिलाओं एवं बच्चियों को आत्मरक्षा दिया जायेगा प्रषिक्षण

 जैसलमेर पुलिस लाईन जैसलमेर में महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र का शुभारंभ
महिलाओं एवं बच्चियों को आत्मरक्षा दिया जायेगा प्रषिक्षण 

प्रथम चरण में 07 दिन तक पुलिस लाईन जैसलमेर में स्थित विधालय मेें दिया जायेगा प्रषिक्षण



जैसलमेर  आज के परिवेष महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर अंकुष लगाने हेतु महिलाओं को जागरूक तथा आत्मरक्षा हेतु तैयार करने के लिए श्रीमान् महानिदेषक पुलिस, राजस्थान, जयपुर की पहल पर राजस्थान पुलिस द्वारा महिलाओं एवं बच्चियों को आत्मरक्षा हेतु प्रषिक्षण देने के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनंाक 01.01.2020 को जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू द्वारा पुलिस लाईन जैसलमेर मेें महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र का शुभारंभ किया गया। शुभारम्भ के दौरान वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह, वृताधिकारी वृत नाचना हुकमाराम, उप अधीक्षक पुलिस, एसआईयुसीएडब्लू, जिला जैसलमेर मुकेष चावडा एवं नि.पु. महेन्द्रसिंह, शहर कोतवाल किषनसिंह, थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर नाथुस्रिंह एवं संचित निरीक्षक कांतासिंह ढिल्लों, पुलिस लाईन हवलदार मेजर जालमसिंह व पुलिस के जवान तथा स्थानिय चिकित्सालय से महिला एएनएम उपस्थित रही।
पुलिस अधीक्षक द्वारा आत्मरक्षा की आवष्यकता के बारे में दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक द्वारा आज के परिवेष में महिलाओं एवं बच्चियों के लिए आत्मरक्षा हेतु प्रषिक्षण की कितनी आवष्यकता है के बारे में जानकारी दी तथा प्रत्येक महिला को अपनी आत्मरक्षा हेतु आवष्यकतानुसार प्रषिक्षित होना चाहिए क्योंकि कठिनाई समय देखकर नहीं आती है तथा उसके लिए हमेषा तैयार रहना चाहिए। इसके साथ-साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि कामकाजी महिलाओं के लिए भी आत्मरक्षा हेतु प्रषिक्षण लेना चाहिए।

प्रषिक्षित महिला कानिस्टेबल द्वारा बचाव के तरिकों का किया गया प्रदर्षन
महिला शक्ति आत्मरक्षा केन्द्र का शुभारंभ के दौरान महिला कानि. हेमलता एवं पन्नी द्वारा उपस्थित महिलाओं एवं बच्चियों को बदमाष तत्वों से बचाव के लिए विभिन्न तरिकों जैसे पिछे से हमला करना, चैन स्नैचिंग की कोषिष करना तथा अन्य प्रकार के हमले हेतु तैयार होना एवं उससे बचाव के तरिकों का प्रदर्षन किया।
     
वीवीआईपी विजिट एवं नववर्ष सेलिबे्रषन के दौरान सख्त एवं मुस्तैदी से ड्यूटी देने पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस अधिकारियों एवं जवानों की हौसला अफजाई,
सभी के साथ बैठकर किया अल्पाहार
जिला जैसलमेर में गत एक सप्ताह से लगातार वीवीआईपी विजिट एवं नववर्ष सेलिबे्रषन के उपलक्ष पर जिला पुलिस के अधिकारियों एवं जवानों द्वारा लगातार मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया। जिसको देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग सिधू द्वारा आज दिनंाक 01.01.2020 को पुलिस लाईन जैसलमेर में सम्पर्क सभा का आयोजन कर अधिकारियों एवं जवानों की हौसला अफलाई की तथा भविष्य में भी इसी प्रकार अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैदी से ड्यूटी देने की बात कही। इसी दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा जवानों के साथ अल्पहार लिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जवानों की हौसला अफलाई करते हुए कहाॅ की आम द्वारा लगातार इस सर्दी के अंदर अपनी ड्यूटी को अंजाम दिया व काबिले तारीफ आप इसी प्रकार आगे भी अपनी ड्यूटी अंजाम देते रहे इसके लिए आपको अलग से सम्मानित भी किया जायेगा। जवानों द्वारा भी भविष्य में इसी प्रकार ड्यूटी देने का भरोसा दिलाया। इस दौरान वृताधिकारी वृत जैसलमेर श्यामसुन्दरसिंह, वृताधिकारी वृत नाचना हुकमाराम, उप अधीक्षक पुलिस, एसआईयुसीएडब्लू, जिला जैसलमेर मुकेष चावडा एवं नि.पु. महेन्द्रसिंह, शहर कोतवाल किषनसिंह, थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर नाथुस्रिंह एवं संचित निरीक्षक कांतासिंह ढिल्लों, पुलिस लाईन हवलदार मेजर जालमसिंह व पुलिस के जवान उपस्थित रहे।