शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

झालावाड़ फसल खराबे का सर्वे पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराएं- प्रभारी मंत्री

झालावाड़  फसल खराबे का सर्वे पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराएं- प्रभारी मंत्री  



झालावाड़ 30 अगस्त। जिले के प्रभारी एवं खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रमेश चन्द मीना ने शुक्रवार को मिनी सचिवालय के सभागार में अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों को हुए फसल खराबे के मुआवजे के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों के साथ-साथ जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि अतिवृष्टि के कारण जिले के खानपुर, रायपुर और बकानी तहसीलों में फसल खराबा हुआ है। उन्होंने प्रभावित किसानों को समय पर पूर्ण मुआवजा राशि एग्रीकल्चर इन्श्योरेंस कम्पनी लिमिटेड द्वारा करवाने के लिए फसल खराबे का सर्वे पूर्ण पारदर्शिता के साथ करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को प्रदान किए हैं। उन्होंने अतिवृष्टि के कारण किसानों को फसल खराबा, पशु-यंत्र हानि का मुआवजा बीमा कम्पनी तथा आपदा प्रबंधन के तहत दिलवाने के निर्देश प्रदान किए हैं। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि वे किसानों के हितार्थ लगने वाले किसान मेले तथा शिविरों में कृषि आधारित राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दें ताकि अधिक से अधिक किसान लाभ उठा सके। इस दौरान उन्होंने अल्पकालीन फसली ऋण माफी योजना के अन्तर्गत जिले के किसानों को हुए लाभ की भी जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने जिला रसद अधिकारी को निर्देशित किया कि वे ऐेसे उपभोक्ताओं की सूची तैयार करवाएं जो खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत पंजीकृत हैं परन्तु काफी लम्बे समय से राशन डीलर्स से खाद्य सामग्री नहीं ले रहे हैं ताकि ऐसे व्यक्तियों को इस योजना से बाहर कर वंचित पात्र व्यक्तियों को इस योजना का लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने मृत राशन डीलर के आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर राशन की दुकानें आवंटित करवाने के निर्देश प्रदान किए हैं।
प्रभारी मंत्री ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित सभी छात्रावासों में बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए संबंधित उपखण्ड अधिकारी को माह में कम से कम एक बार छात्रावासों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जांच करने के निर्देश प्रदान किए हैं। प्रभारी मंत्री ने अन्नपूर्णा दुग्ध योजना के अन्तर्गत राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों को पोषण के लिए पिलाए जाने वाले दूध की गुणवत्ता की जांच सीएमएचओ को रेण्डमली करवाने के निर्देश प्रदान किए हैं। उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारी को उक्त योजना के अन्तर्गत जहां तक संभव हो दूध सरस डेयरी से ही क्रय करने के निर्देश दिए हैं।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि मनरेगा योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा अधिक से अधिक श्रमिकों को रोजगार प्रदान करने का प्रावधान है। उन्होंने सभी विकास अधिकारियों को उनके क्षेत्र में मनरेगा योजना के अन्तर्गत चल रहे कार्यों को मशीन की बजाय श्रमिकों के माध्यम से करवाने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने कहा कि अगर कहीं मशीनों के माध्यम से मनरेगा के अन्तर्गत उनके क्षेत्रों में कार्य हो रहा है तो उसकी जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
प्रभारी मंत्री ने मानसून के दौरान होने वाली मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए सभी चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में दवाओं तथा सांप काटने की दवा की भी पर्याप्त मात्रा में की उपलब्धता सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्रों में पंजीकृत बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पोषक आहार मिले इसके लिए समिति गठित कर निरीक्षण कराएं।
प्रभारी सचिव राजेश यादव ने ग्रामीण गौरव पथ योजना के अन्तर्गत निर्मित सड़कों की जांच उपखण्ड अधिकारी के नेतृत्व में मार्केटिंग बोर्ड और इंजीनियरिंग कॉलेज के सिविल व्याख्याता से करवाने के निर्देश प्रदान किए। उन्होंने जेवीवीएनएल के अधिकारी को निर्देशित किया कि वे आम उपभोक्ता की शिकायतों के निस्तारण के संबंध में पारदर्शिता बरतें। शिकायत का निवारण करने के पश्चात् संबंधित शिकायतकर्ता से फीडबैक भी लें। उन्होंने विद्युत विभाग द्वारा उपभोक्ता शिकायत निवारण के लिए गठित कन्ट्रोल रूम की सक्रियता की जांच  जनप्रतिनिधियों के माध्यम से जांच करवाने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी, अतिरिक्त जिला कलक्टर करतार सिंह पूनिया, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद चतुर्वेदी, पंचायत समिति अकलेरा प्रधान कैलाश मीणा, जनप्रतिनिधि मानवेन्द्र सिंह, प्रमोद शर्मा, मदनलाल वर्मा, सुरेश गुर्जर सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। 

ब्रह्मसर-जैसलमेर राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया ने ब्रह्मसर पंहुच किए गुरूदेव के दर्षन

आंनद हो मंगल हो और आत्मीयता हो वही सुख का आभास होता हैं-उपाध्याय मनोज्ञसागर
                
   षुक्रवार को भगवान महावीर स्वामी का जन्म वांचन का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

पर्युषण महापर्व का पांचवें दिन ,रंग बिरंगी रोषनी व फूलो से सजा ब्रह्मसर तीर्थ

ब्रह्मसर-जैसलमेर राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया ने ब्रह्मसर पंहुच किए गुरूदेव के दर्षन



ब्रह्मसर-जैसलमेर 30 अगस्त। स्वर्ण नगरी से 15 किलोमीटर दूर षान्त वातावरण कुशल धाम ब्रह्मसर दादावाड़ी में उपाध्याय प्रवर मनोज्ञसागर जी म.सा. व नयज्ञसागर जी म.सा. व साध्वी हेमरत्ना श्रीजी म.सा. की पावन निश्रा में चल रहे 51 दिवसीय चातुर्मास के दौरान पर्युुषण पर्व के चैथे दिन प्रवचन माला में षुक्रवार को उपाध्याय प्रवर श्री मनोज्ञसागर जी म.सा. ने प्रवचन में आराधकों सम्बोधित करते हुए कहा कि आराधना साधना भक्ति भावना व आत्म कल्याण जिसके द्वारा सहज रूप में हो ऐसे पर्वाधिराज पर्युषण पर्व के पंचम दिवस में हमें हमारे परम् चरम उपकारी श्री भगवान श्री महावीर स्वामी के प्रसंगों से अपने जीवन को प्रासंगिक बनाना है।गुरुदेव ने आराधकों को कहा यह चार माह सबको जीवन भर याद रहेगा। क्योंकि यहाँ पर व्यतीत किये हर पल जिनाज्ञा के अनुशरण में बिता। आंनद हो मंगल हो और आत्मीयता हो वही सुख का आभास होता हैं।तीर्थ भूमि में आराधना साथ पर्युषण महापर्व की आराधना का लाभ हमे प्राप्त हो रहा हैं।जैनशासन व अध्यात्म जगत में खण्ड-2 होकर जीने का मार्गदर्शन नही दिया है, लौकिक जीवन मे शारिरिक व पौद्गलिक वस्तुओं को महत्व दिया जाता है लेकिन यह पर्व हमें अखंडता का सन सन्देश देते हुए एक को साधो सब साधे का मार्गदर्शन प्राप्त कराता हैं क्योंकि जड़ का महत्व तब है जब वह चेतना से जुड़ा हो।इसलिए हमारी आराधना साधना में खण्डित वस्तुओं का उपयोग नहीं होता। जैनशाशन के नियमों का पालन करना कठिन काम हैं जैन धर्म अहिंसा जयणा मर्यादा नियमों का धर्म हैं नियम मर्यादा में किसी प्रकार की ढील नहीं देखी जाती। अखण्ड होकर अपनी आराधना साधना को अखंड करना हैं तप क्रिया आराधना को खण्डित कर दिया तो अखण्डता प्राप्त नही होती। था।श्री उपाध्याय प्रवर मनोज्ञ सागर चातुर्मास कमेटी के संयोजक बाबूलाल छाजेड़ नवसारी व अषोक धारीवाल  ने बताया कि ब्रह्मसर तीर्थ पर चल रहे वर्षावास के दौरान षुक्रवार को पर्युषण पर्व के पांचवें दिन राजस्थान सरकार में गौपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया ने ब्रह्मसर तीर्थ पर पहुंच कर विमलनाथ भगवान व दादा गुरूदेव के दर्षन कर प्रदेष खुषहाली की कामना की।इसके बाद वहां विराजमान उपाध्याय प्रवर मनोज्ञसागर जी म.सा. व साध्वी हेमरत्ना श्री का आषीर्वाद लिया और प्रवचन का श्रवण किया प्रवचन के दौरान सपनों की बोलियों में लक्ष्मी जी का चढावा राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भाया व भगवान महावीर स्वामी के पालने का चढावा भूरचन्द नगराज छाजेड़ रामसर ने लाभ लिया। इसके पश्चात चातुर्मास कमेटी की और से तिलक,माला,श्रीफल,मोमेन्टो से अभिनन्दन किया गया। भाटीपा क्षेत्र सहित,जिजनीयाली,राणीगांव,धोरीमना,बाडमेर,जैसलमेर आदि क्षेत्रो से पधारे हुए मेहमानो का चातुर्मास कमेटी की और से बहुमान किया गया। चातुर्मास आराधना में नवनिधान व पंच परमेष्ठी तप की तपस्या निरन्तर प्रगति पर है। तपस्या की कड़ी में सम्पतराज बोहरा के 47 वां उपवास है 3 सितम्बर को 51 उपवास की तपस्या की पूर्णआहुति होगी और पपूदेवी गौतमचन्द डंूगरवाल देवडा के तेरहवां उपवास है। 51 दिवसीय चातुमार्स के दौरान प्रतिदिन दादावाड़ी में समस्त आराधको के साथ चैत्यपरिपाटी व भक्ति भावना व दोपहर में दिलीप भाई एण्ड पार्टी द्वारा दादा गुरूदेव की बड़ी पूजा व रात्रि में भक्ति संध्या कार्यक्रम आयोजित हुआ,जिसमें आराधक भक्ति में झूम रहे है व रात्रि विमलनाथ भगवान व दादा गुरूदेव की भव्य आंगी रचाई गई।आज पर्युषण महापर्व के चैथेे दिन तपस्या की आराधना बड़ी ठाठ से चल रही है।षुक्रवार को भगवान महावीर स्वामी जन्म वांचन का कार्यक्रम हुआ व सपनो की बोलियां बोली गयी।इस दौरान षुक्रवार को बाबूलाल छाजेड़ नवसारी, ज्ञानीराम मालू ,बाबूलाल टी बोथरा,रमेष सर्राफ,राणामल बागचार,षेरसिंह राखेचा,नेमीचन्द बोथरा, मांगीलाल बोथरा नवसारी,प्रकाष बोथरा,षंकरलाल बोथरा,सुरेष सेठिया,मुल्तानमल सेठिया,बगतावरमल धारीवाल,जेठमल संखलेचा,बाबूलाल मालू,दीनदयाल तातेड़,प्रकाष बोथरा,बाबूलाल बालड़,हरिराम छाजेड़ आदि कई गुरूभक्त उपस्थित थे।