शुक्रवार, 30 अगस्त 2019

जैसलमेर,635 वां जग विख्यात रामदेवरा मेले का विधिवत शुभारम्भ भादवा शुक्ला द्वितीया से मंगला आरती एवं स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठा के साथ होगा मेले का आगाज

 जैसलमेर,635 वां जग विख्यात रामदेवरा मेले का

विधिवत शुभारम्भ भादवा शुक्ला द्वितीया से

मंगला आरती एवं स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठा

 के साथ होगा मेले का आगाज

       à¤¸à¤‚बंधित इमेज

जैसलमेर, 30 अगस्त। द्वारकाधीश भगवान श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार बाबा रामदेव की अवतरण तिथि भादवा शुक्ला द्वितीया, 1 सितम्बर, रविवार से 635 वां अन्तर प्रान्तीय जग विख्यात रामदेवरा मेला से विधिवत रूप से प्रारम्भ हो रहा है। रविवार को प्रातः बाबा की कर्मस्थली रामदेवरा में ब्रहम मुहर्त में मंगला आरती के अवसर पर बाबा की समाधी के मस्तक पर स्वर्ण मुकुट प्रतिष्ठापन के साथ भादवा मेले का विधिवत शुभारम्भ होगा।

       जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि रामदेवरा मेले में मेलार्थियों की भारी संख्या की आवक को दृष्टिगत रखते हुए रामदेवरा मेले मे विधिवत शुभारम्भ से पूर्व ही 15 अगस्त से ही जिला प्रषासन एवं पुलिस प्रषासन तथा मेला प्रषासन द्वारा मेलार्थियांे के लिए प्रषासनिक व्यवस्थाएं प्रारम्भ कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि मेले में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस का पर्याप्त जाब्ता लगाया गया है वहीं चिकित्सा, पेयजल, विद्युत, सफाई व्यवस्था एवं अन्य आवष्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से जुटाई जाकर संचालित की जा रही है। उन्होंने बताया कि मेला प्रषासन द्वारा मेलार्थियों की सुविधा के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि मेले की हर गतिविधियों पर कडी नजर रखने के लिए क्लौज सर्किट कैमरे लगाए गए है।

       उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत रामदेवरा द्वारा मेले में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मेला व्यवस्थाओं से जुडे सभी अधिकारीगण अपनी सेवाएं निरन्तर दे रहे है। उन्होंने बताया कि रामसरोवर तालाब पर आरएससी के कुषल तैराक वहां तैनात है। उन्होंने बताया कि विषेष रूप से मेलार्थियों को शुद्ध खाद्य सामग्री मिलती रहे इसके लिए समय-समय पर खाद्य सामग्री के सैम्पल लिए जा रहे हैं एवं चिकित्सा विभाग द्वारा लगाए गए खाद्य निरीक्षक पूर्ण सजगता के साथ दुकानों की चैकिंग कर रहे हैं। भारी संख्या में मेलार्थी शांतिमय वातावरण में बाबा की समाधी के दर्षन कर रहे है तथा रामदेवरा स्थित अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा कर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे है।

       जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ.किरण कंग ने बताया कि रामदेवरा मेले में आने वाले लाखों श्रद्वालुओं के लिए सुरक्षा के कडे प्रबंध किए गए है एवं पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात है वहीं सादी वर्दीधारी के पुलिसकर्मी भी अपनी चैकस सेवाएं दे रहे है। उन्होंने कहा कि रामसरोवर तालाब पर भी पुलिस के पुख्ता इंतजाम है। उन्होंने बताया कि मेले में यातायात की व्यवस्था के लिए भी पर्याप्त मात्रा में यातायात पुलिस कर्मी तैनात है।

       मेलाधिकारी एवं उपखण्ड अधिकारी फतेहगढ विकास राजपुरोहित ने बताया कि मेले में दर्षनार्थियों की भारी गहमागहमी रह रही है तथा सवेरे-सवेरे से ही भक्तजन लम्बी-लम्बी कतारों में खडे होकर अपनी बारी के अनुरूप श्रद्धा भावना सहित अपने ईष्ठ देव बाबा रामसापीर की समाधि के दर्षन कर रहे है। उन्होंने बताया कि श्रृद्धालुओं को बाबा की समाधी के सुचारू रूप से सुविधापूर्वक दर्षन करवाने की व्यवस्था सुनिष्चित की गयी है। उन्होंने बताया की 20 घण्टे निज मन्दिर खुला रह रहा है जिससे भक्त जन आसानी से दर्षन कर रहे है।

       उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत द्वारा मेले में वाहनों के पार्किंग की समुचित व्यवस्था करने से मेले में आने वाले यात्रियों के वाहनों की पूरी सुरक्षा है वही पार्किग होने के कारण मेला परिसर में वाहन भी अन्दर नही आ रहे है। उन्होने बताया कि पार्किग स्थल पर बडी गाडियां,छोटी गाडिया व दुपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग जगह चिन्हित की जाकर उनकी पार्किग व्यवस्था रखी गई है इसके साथ ही पार्किग स्थल पर टेन्ट व शीतल मीठे पेयजल की व्यवस्था की गई है। मेलार्थियों के लिए अस्थाई व चल शौचालय पर्याप्त मात्रा में लगाए गए है।

       उन्होंने बताया कि मेले में मुख्य सडकों व मुख्य मोड पर संकेत बोर्ड लगाए गए है वहीं रामदेवरा दर्षक मानचित्र भी लगाए गए है। मेले में आने वाले यात्रियों को आर0ओ के मीठे पानी की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वहीं बीलिया फिल्टर प्लांट से मीठे पानी की आपूर्ति की गई है। विद्युत आपूर्ति 24 घंटे निर्बाध रूप से चलती रहें एवं ट्रिपिंग की समस्या ना हो इसके लिए नये ट्रांसफाॅर्मर लगाए गए है। एवं एक ट्रांसफाॅर्मर रिजर्व में रखा गया है।

       विकास अधिकारी नारायणलाल सुथार ने बताया कि मेले सफाई व्यवस्था को छः जोन में विभक्त किया जाकर पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारियों के माध्यम से रामदेव नगरी को स्वच्छ एवं साफ सुथरा किया जा रहा है। इसके साथ ही सूचना केन्द्रो के संचालन होने से अपने परिजनों से बिछुडने वालो को पुनः मिलाया जा रहा है। वही इन केन्द्रो के माध्यम से जेब कतरों से सावधान रहने, अपने समान की हिफाजत स्वयं करने के साथ ही मेलाधिकारी के आवष्यक संदेष प्रसारित किये जा रहे है। सरपंच श्रीमती भूरी देवी ने बताया कि मेले में मेलार्थियों की सुविधा के लिए विश्राम स्थल भी बनाएं गए है जहां पर वे विश्राम कर रहें है।

       उपअधीक्षक पुलिस पोकरण मोटाराम ने बताया कि मेले में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात है जो हर गतिविधि पर कडी नजर रख रहे है वही कतार में खडे भक्त जनों को  दर्षन कराने में पुरा सहयोग दे रहे है।

       मेले में जलदाय विभाग द्वारा कतार में खडे भक्तजनों के लिए पीने के पानी की समुचित व्यवस्था की गई है। विभाग द्वारा टुंटियां लगे हुए टैंकर खडे किये हुए है वही स्काउट गाईड द्वारा लोगो को मीठा पानी पिलाया जा रहा है। मेले में मन्दिर समिति द्वारा भी बाबा के भक्तों के लिए अच्छी व्यवस्थाएं की गई है, इसके साथ ही मन्दिर परिसर द्वारा अच्छी संख्या में मेले की हर गतिविधि पर निगरानी रखने के लिए क्लोज सर्किट कैमरे लगाए गए है।  इसके साथ ही विद्युत विभाग द्वारा मेले में 24 घण्टे विद्युत सप्लाई दी जा रही है जिससे मेले में रोषनी कर उचित व्यवस्था है वहीं रामसरोवर तालाब पर भी मास्क लाईट की भी उचित व्यवस्था की गई है।

----000----



----000----

मंगलवार, 27 अगस्त 2019

जैसलमेर तुलसी पौधा वितरण कार्यक्रम

जैसलमेर तुलसी पौधा वितरण कार्यक्रम

जैसलमेर -महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति जैसलमेर व्दारा तुलसी पौधा वितरण कार्यक्रम आयोजित कर 551 पौधा का वितरण किया गया प्रात: सोनार किला के अखे प्रोल में रामदेव बाबा के मंदिर के पास तथा गांधी कालोनी स्थित दस दुकान के पास समिति के समन्वयक उम्मेद सिंह तंवर युवा समन्वयक रुपचंद सोनी, ललीत गोपा, नरेश खड़ेर, गंगाराम सोनी, महेंद्र सिंह, घनश्याम सोनी, दलपत सिंह, प्रेम सिंह सोलंकी, डी.के.खत्री. प्रदीप सिंह, दिलीप भाटी, बेरीसाल सिंह, चन्द्रभान सिंह, मग सिंह, तिलोक सोनी, नारायण दास मौजूद रहे
तुलसी पौधा लेने वालो में उत्साह नजर आया

जैसलमेर साईकिल रेस 29 को केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद दिखाएंगे हरी झंडी अंतिम चरण में तैयारियां

 जैसलमेर साईकिल रेस 29 को
केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद दिखाएंगे हरी झंडी
अंतिम चरण में तैयारियां 


जैसलमेर। जिला साइकलिंग संघ के तत्वावधान में आयोजित होने वाली महात्मा गांधी 150 वी जयंती समारोह साइकिल रेस आगामी 29 अगस्त मेजर ध्यानचंद खेल दिवस  को आयोजित की जाएगी। आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है। केबीनेट मंत्री सालेह मोहम्मद साइकिल रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इस अवसर जिला कलक्टर नमित मेहता, पुलिस अधीक्षक किरण कंग, विधायक रुपाराम धनदे, जिला प्रमुख अंजना मेघवाल, प्रधान अमरदीन फकीर,नगर परिषद सभापति कविता खत्री, सहित जन प्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे।
जिला साइकलिंग संघ के सचिव विकास कुमार व्यास ने जानकारी देते हुए बताया कि साइकल रेस के आयोजन में आई लव जैसलमेर, गिरधर स्मारक ट्रस्ट एवं आई डी बी आई बैंक का भी सहयोग रहेगा। रेस को लेकर रूट चार्ट का जायजा ले लिया गया। प्रतियोगिता की समिति में जैसलमेर युवराज चैतन्यराज सिंह, आई लव जैसलमेर के अध्यक्ष मानवेन्द्र सिंह, जिला साइकल क्रीड़ा संगम के अध्यक्ष पिराने खां, डॉ हितेश चौधरी, गजेंद्र शर्मा,गिरीश(काजू )श्रीपत, मनोहरसिंह जोधा, मेघराज माली, पूर्व सभापति अशोक तंवर,आई डी बी आई बैंक शाखा प्रबंधक निशांत आचार्य,  आनन्दसिंह देवड़ा,को शामिल किया गया है। वहीं आयोजन का मीडिया प्रभारी योगेश गज्जा को बनाया गया है। आगामी 29 अगस्त को साइकिल रैली सवेरे 6 बजे हनुमान चौराहे गांधी दर्शन से प्रारंभ होगी। वहीं साइकिल रेस का समापन होटल सुर्यागढ़ में होगा। जहां पर रेस में विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित एवं प्रतिभागियों को प्रसंशा पत्र वितरित कार्यक्रम किया जाएगा। आयोजन को लेकर युद्ध स्तर पर तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है। विजेताओं को नकद पुरस्कार से भी सम्मानित किया जाएगा। आयोजन में तीन श्रेणिया रहेगी। जिसमे पुरुष वर्ग में 18 से 24 एवं 25 से ऊपर ,वहीं महिला वर्ग में 18 से 40 वर्ष रहेगी। वहीं होटल सुर्यागढ़  के समीप पर्यावरण का संदेश देने हेतु  वृक्षरोपण कार्यक्रम रखा गया है।
इस अवसर पर समस्त प्रशासन , जिला खेल संघों के प्रतिनिधि ,मीडिया कर्मी,आर्मी ,एयरफोर्स, सीमा सुरक्षा बल,समस्त विद्यालय,यूथ होस्टल,महाविद्यालय के छात्रों,स्काउट ,सिविल डिफेंस,नियमित साइकलिस्ट,सहित सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियो को आमंत्रित किया गया है।
आयोजनं समिति ने नियमित दिनचर्या में साइकल चलाने वाले  वरिष्ठ जनों का सम्मान करने का भी निर्णय लिया ।आज भी रजिस्ट्रेशन चालू रहेंगे ।

जालोर पत्नी के द्वारा पति पर जानलेवा हमला

 जालोर पत्नी के द्वारा पति पर जानलेवा हमला


सांचोर। क्षेत्र के हाड़ेचा गांव में एक पत्नी के द्वारा पति पर जानलेवा हमला करने के कारण पति बुरी तरह से घायल हो गया। जिसके बाद में सांचोर पुलिस के द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल पति को सांचोर की निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जानकारी के अनुसार हाडेचा निवासी राजेश पुत्र किशनाराम जाति गोदारा की पत्नी(संगीता) के द्वारा बेहोश करने के बाद कुल्हाड़ी से वार कर दिया गया। जिससे राजेश बुरी तरह घायल हो गया। पुर निवासी संगीता की शादी करीबन 3 महीने पहले राजेश के साथ हुई थी। जिसके बाद में पूछताछ के लिए संगीता को थाने लाया गया है।

अजमेर *गेगल पुलिस ने पकड़ा 23 लाख रुपये का डोडा पोस्त, 3 आरोपी गिरफ्तार, एक पिकअप व एस्कॉर्ट रही स्कोडा कार बरामद*

अजमेर *गेगल पुलिस ने पकड़ा 23 लाख रुपये का डोडा पोस्त, 3 आरोपी गिरफ्तार, एक पिकअप व एस्कॉर्ट रही स्कोडा कार बरामद*

*अजमेर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के निर्देश पर गेगल पुलिस की बड़ी कार्रवाई*

अजमेर/गेगल- *अजमेर जिला एसपी कुंवर राष्ट्रदीप* के निर्देश पर गेगल थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चला रखा है। इसी क्रम में मंगलवार को *गेगल थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमाण्डो* के नेतृत्व में गेगल थाना पुलिस की टीम ने नेशनल हाइवे 8 पर स्थित टोल प्लाजा के पास नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस ने एक पिकअप व इसके आगे चल रही स्कोडा गाड़ी को रुकवाने का प्रयास किया। इस दौरान पिकअप व स्कोडा गाड़ी के चालको ने गाड़ियों को भगाने का प्रयास किया परन्तु थाने की टीम ने बेरिकेट्स लगाकर दोनों वाहनों को रुकवा लिया और पिकअप गाड़ी की जांच पड़ताल की। इस दौरान पुलिस को पिकअप गाड़ी से 720 किलो डोडा पोस्त का चूरा कट्टो में भरा हुआ मिला। वही जांच पड़ताल में सामने आया कि स्कोडा गाड़ी डोडा पोस्त के चूरे से भरी पिकअप को एस्कॉर्ट कर रही थी। पुलिस ने डोडा पोस्त का चूरा जप्त कर 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया और एक पिकअप व स्कोडा गाड़ी को बरामद किया। थानाधिकारी कमाण्डो ने बताया कि डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत 23 लाख रुपये के करीब है। पुलिस ने पिकअप गाड़ी के चालक आरोपी नरेंद्र सिंह पुत्र मदन सिंह रावत निवासी गुदली पुलिस थाना श्री नगर जिला अजमेर व पिकअप को एस्कॉर्ट कर रहे गणेश पुत्र विजयकरण, रणजीत सिंह पुत्र भागसिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है जिनसे और भी कई अहम खुलासे हो सकते है।

जिला एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के अजमेर में पद स्थापित होने के बाद अवैध मादक पदार्थो के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। अवैध मादक पदार्थो की रोकथाम के लिए आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
*राजेन्द्र सिंह कमाण्डो, थानाधिकारी गेगल पुलिस थाना अजमेर*