बुधवार, 5 जून 2019

बाडमेर ऑपरेशन खुशी तृतीय विशेष अभियान 6 जून से

बाडमेर ऑपरेशन खुशी तृतीय विशेष अभियान  6 जून से



बाडमेर, 05 जून। गुमशुदा नाबालिक बच्चों की तलाश, बालश्रम की रोकथाम तथा बाल श्रमिकों को मुक्त करवाकर समाज में उनकी पुनर्स्थापना के लिए राज्य सरकार के निर्देशानुसार विशेष अभियान आपरेशन खुशी तृतीय 6 जून से 5 जुलाई तक संचालित किया जाएगा।
जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने अभियान के दौरान जिले में बालश्रम में लिप्त बच्चों की स्क्रीनिंग के लिए थानावार टीमों का गठन करने तथा रेस्क्यू टीमों के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग, महिला अधिकारिता विभाग, सामाजिक कल्याण, बाल कल्याण समिति के सदस्यों एवं एनजीओं के प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करते हुए आवश्यक कार्यवाही करने के साथ साप्ताहिक रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए है।

जैसलमेर जिला कलक्टर ने सिटी का भ्रमण कर सीवरेज व्यवस्था एवं नाला व्यवस्थाआंे का लिया जायजा

जैसलमेर जिला कलक्टर ने सिटी का भ्रमण कर सीवरेज
व्यवस्था एवं नाला व्यवस्थाआंे का लिया जायजा



सीवरेज ढक्कनांे पर कर्मचारी तैनात करने के दिए निर्देष
जैसलमेर, 5 जून । जिला कलक्टर नमित मेहता ने बुधवार को जैसलमेर शहर का भ्रमण कर सीवरेज व्यवस्थाएं एवं नाला व्यवस्थाआंे का बारिकी से जायजा लिया। उन्होंने नालांे की बरसात से पूर्व पूर्ण रूप से सफाई करने के निर्देष दिए। उन्हांेनें आयुक्त को निर्देष दिए कि हनुमान चैराहा जहां पर सीवरेज ब्लाॅक होने की संभावना ज्यादा रहती है उन ढक्कनांे पर कर्मचारी तैनात करने के निर्देष दिए एवं साथ ही हिदायत दी कि जब भी कचरा ढक्कन पर ईक्कठा होने पर तत्काल ही कर्मचारी हटाने की कार्यवाही करेगंे।
भ्रमण के दौरान आयुक्त सुखराम खोखर के साथ ही नगरपरिषद के अधिकारी साथ में थें।
----000----

बाडमेर *पशु शिविरों का निरीक्षण, राणासर पटवारी निलंबित*

बाडमेर *पशु शिविरों का निरीक्षण, राणासर पटवारी निलंबित*

- अतिरिक्त जिला कलक्टर ने सरहदी गांवों में पशु शिविरों एवं चारा डिपो का निरीक्षण किया।
बाड़मेर,05 जून। अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने गडरारोड़ तहसील के विभिन्न गांवों में चारा डिपो एवं पशु शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान पशु शिविर एवं चारा डिपो संचालन से अनभिज्ञता जाहिर करने एवं राजकीय कार्यों के प्रति लापरवाही बरतने पर राणासर पटवारी को निलंबित कर दिया गया।
अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार शर्मा ने  जेसिंधर गांव, जेसिंधर स्टेशन, खलीफा की बावड़ी, शहदाद का पार समेत कई गांवों में चारा डिपो एवं पशु शिविरों का निरीक्षण किया। उन्होंने चारे की गुणवत्ता जांचने के साथ ग्रामीणों से शिविर संचालन के बारे में जानकारी ली। अतिरिक्त जिला कलक्टर शर्मा ने शिविर संचालकों को शिविर स्थल पर चारे के अलावा छाया एवं पानी के भी पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान राणासर पटवारी से उसके पटवार मंडल में संचालित पशु शिविर एवं चारा डिपो संचालन के बारे में पूछे जाने पर अनभिज्ञता जाहिर की। इसको गंभीरता से लेते हुए जिला कलक्टर ने राणासर पटवारी रजनीश मीणा को राजकीय कार्य में लापरवाही बरतने तथा आदेशों की अवहेलना करने पर नियम 1958 के तहत 13 में प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए निलंबित कर दिया। निलंबन काल के दौरान पटवारी रजनीश मीणा का मुख्यालय गिडा तहसील मुख्यालय रहेगा। उसको निलंबन काल के दौरान नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।

*अलवर रेप केस में फंसा पत्रकार, हो सकती है 2 साल की जेल* न जाने कितने भर्ष्टा को खुशी होगी

*अलवर रेप केस में फंसा पत्रकार, हो सकती है 2 साल की जेल*

न जाने कितने भर्ष्टा को खुशी होगी

राजस्थान में अलवर के नारायणपुर थाने में रेप मामले के एक महीने बाद एक पत्रकार पर भी गाज गिरी है. पुलिस ने पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू हो गई है. दोषी पाए जाने पर 2 साल तक की सजा हो सकती है.

राजस्थान के अलवर जिले में एक रेप केस में पीड़िता की पहचान उजागर करने के आरोप में पत्रकार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अलवर के नारायणपुर थाने में मंगलवार को जयपुर के एक अखबार के पत्रकार के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. आरोपी अलवर के प्रदीप के खिलाफ पुलिस ने  आईपीसी की धारा 228क और 23 पॉक्सो एक्ट तहत मामला दर्ज किया गया है. धारा 228क में दोषी पाए जाने पर आरोपी को 2 साल तक की सजा का प्रावधान है.

*3 मई को पत्रकार ने फोन पर ली जानकारी*

नारायणपुर थाना प्रभारी अतर सिंह ने बताया कि दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों ने पीड़ित की पहचान उजागर करने का मामला दर्ज कराया है. सोमवार को रिपोर्ट में पीड़ित परिवार की ओर से कहा गया कि 3 मई को जयपुर के एक अखबार के पत्रकार प्रदीप निवासी नारायणपुर ने उन्हें फोन किया और दुष्कर्म की घटना की जानकारी ली थी. उन्होंने अपना नाम नहीं बताया था लेकिन पत्रकार ने नाम नहीं छापने और उजागर नहीं होने की बात कहते हुए नाम और पता पूछ लिया.

*अखबार में पीड़िता की पहचान उजागर*

पीड़ित के परिजनों की ओर से दर्ज केस के अनुसार 4 मई को प्रकाशित अखबार में दुष्कर्म पीड़िता की पूरी जानकारी उजागर की गई. पीड़ित परिवार का कहना है कि अखबार में जानकारी प्रकाशन के बाद उनके मान सम्मान को ठेस पहुंची है और मानसिक रूप से प्रताड़ना हुई है.

*बाडमेर भारत पाक के बीच ईद की मिठाई का आदान प्रदान*

*बाडमेर भारत पाक के बीच ईद की मिठाई का आदान प्रदान*

पुलवामा
हमले के बाद सरहद दोनों तरफ उपजे तनाव को कम करने की दिशा में आज ईद पर पहल करते हुए बीएसएफ एवं पाक रेंजर्स के मध्य मिठाई का आदान प्रदान किया गया। बाड़मेर से सटी सीमा पर  गडरा एवं अन्य सीमा चौकियों पर पाक रेंजर्स की ओर से मिठाई देने के साथ ईद की मुबारकबाद दी गई। वहीं बीएसएफ के जवानों ने भी उनको मिठाई देते हुए उनको ईद की मुबारकबाद दी।  इससे पहले पाक रेंजर्स एवं बीएसएफ की फ्लैग मिटिंग भी हुई।लम्बे समय बाद भारत पाकिस्तान के मध्य ईद पर मिठाई का आदान प्रदान हुआ।।फ्लैग मीटिंग में स्थानीय मुद्दों पर व्यापके बातचीत हुई।।