सोमवार, 6 मई 2019

राजस्थान दूसरे चरण में १२ सीटों पर ६३ फीसदी मतदान

राजस्थान दूसरे चरण में १२ सीटों पर ६३ फीसदी मतदान 


लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में सोमवार को राजस्थान की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. सभी 23 हजार 783 मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है जो शाम 6 बजे तक चला . शाम छह बजे तक प्रदेश में ६३ प्रतिशत मतदान हुआ ,दोपहर 1 बजे 42.65 प्रतिशत मतदान हो चुका है. इससे पहले सुबह 11 बजे तक यहां 29.37% जबकि सुबह 9 बजे तक 14.1 प्रतिशत वोट डाले जा चुके थे. इससे पहले प्रदेश में 29 अप्रैल को लोकसभा के प्रथम चरण के मतदान में मतदाताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया था और रिकॉर्ड 68.17 प्रतिशत मतदान हुआ था.

ये भी पढ़ें- राजस्थान की 5 सीटों पर जीत दारोमदार इन 6 महिलाओं पर

प्रदेश में इस चरण में 12 सीटों पर कुल 134 उम्मीदवार के भाग्य का फैसला होगा. इनमें भाजपा से 11 उम्मीदवार, बसपा से 10, सीपीआई से 1, सीपीआईएमसे 3 जबकि 29 अन्य दल,  68 निर्दलीय प्रत्याशी शामिल हैं.  118 पुरुष और 16 महिला प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

जैसलमेर नहर में मिली अज्ञात मृतक की अंगूठी से हुई पहचान

 जैसलमेर नहर में मिली अज्ञात मृतक की अंगूठी से हुई पहचान
 

    जैसलमेर  कल   आसूतार रोड पर रामगढ से 10 किलोमीटर दूर नहर में एक लाष की सूचना मिली जिस पर मौका पर षिवलालसिह उनिपु पहुंचे तो लाष सडी गली अवस्था में थी, लाष का चेहरा पहचानने योग्य नहीं था, जिसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दी गयी। जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा तुरंत लाश की शिनाख्त करने के निर्देश दिये गये। निर्देशों की पालना में षिवलाल उनिपु ने जन सहयोग से लाष को नहर से बाहर निकलवाया तथा आस पास के लोगो को बुलाकर पहचान करवायी तो मृतक की पहचान कपडो व हाथ में पहनी अंगूठी से हुयी मृतक का नाम मोहनराम जाति भाट निवासी बडा बाग के रूप में पहचान हुयी, आज दिनांक को बाद पोस्टमार्टम कार्यवाही के लाष को परिजनो को सुपुर्द की गयी।



बाड़मेर सरहदी गांव जालीला में आगजनी की भेंट चढ़े दस परिवार

बाड़मेर सरहदी गांव जालीला  में आगजनी की भेंट चढ़े दस परिवार 



aagjani के लिए इमेज परिणाम
फाइल फोटो 

बाड़मेर सरहदी जिले बाड़मेर के सीमावर्ती सेड़वा तहसील के ज़लीला गांव में दोपहर बाद लगी भीषण आग की चपेट में ढाणी के दस परिवार आ गए ,अचानक लगी आग से परिवार जनो ने खुद को तरो जैसे तैसे बचा लिया मगर उनके  आसियाने ख़ाक हो गए ,सेड़वा तहसीलदार को सुचना मिलने पर मौके पे पहुंचे ,दमकल के सहयोग से आग बुझाने के प्रयास जारी हैं,आग लगने के करने का पता नहीं चला ,आज सरहदी इलाके में सूर्य देवता आग उगल रहे थे ,भीषण गर्मी के चलते धनि में आग लग गयी तेज़ हवा के कारन जल्द आसपास के ासियानो को लपेट में ले लिया ,

राजस्‍थान बोर्ड: 12 मई तक 5वीं के परिणाम होंगे घोषित, इन वेबसाइट्स पर चेक सकते हैं रिजल्ट

राजस्‍थान बोर्ड: 12 मई तक 5वीं के परिणाम होंगे घोषित, इन वेबसाइट्स पर चेक सकते हैं रिजल्ट

   à¤°à¤¾à¤œà¤¸à¥â€à¤¥à¤¾à¤¨ बोर्ड: 12 मई तक 5वीं के परिणाम होंगे घोषित, इन वेबसाइट्स पर चेक सकते हैं रिजल्ट

मई के दूसरे हफ्ते में राजस्‍थान स्‍टेट एजुकेशन बोर्ड 5वीं क्‍लास के रिजल्‍ट घोषित करेगा. राजस्‍थान बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि आगामी 12 मई 2019 तक रिजल्‍ट की घोषणा कर दी जाएगी.

मिली जानकारी के मुताबिक, कैंडिडेट्स rajresults.nic.in और indiaresults.com पर जाकर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं. आपको बता दें कि एग्‍जाम राजस्थान के ढोलपुर, नागौर, दौसा, करोली, सवाई माधोपुर, गोनर, जैसलमेर, सिरोही, जोधपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बूंदी आदि जिलों में हुए थे.

स्टूडेंट्स इस तरह अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं:-

सबसे पहले वेबसाइट पर जाएं. इसके बाद 5वीं क्‍लास के रिजल्‍ट टैब पर क्‍लिक करें. तीसरा स्‍टेप डिस्ट्रिक्‍ट इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग (DIET) रिजल्‍ट लिंक पर क्‍लिक करें. इसके बाद अपना नाम और रोल नंबर डालें. पांचवीं स्‍टेप स्‍क्रीन पर रिजल्‍ट आ जाएगा. इसके बाद छात्र रिजल्‍ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.

रिपोर्ट्स की मानें तो आगामी 20 मई के बाद 10वीं और 12वीं के रिजल्‍ट भी घोषित हो सकते हैं. कैंडिडेट्स जिन्‍होंने ये एग्‍जाम दिए थे, वे अपना रिजल्‍ट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

जैसलमेर में पकड़ा गया ढोंगी बाबा, नाम बदलकर प्रेमिका के साथ रह रहा था

जैसलमेर में पकड़ा गया ढोंगी बाबा, नाम बदलकर प्रेमिका के साथ रह रहा था
जैसलमेर में पकड़ा गया ढोंगी बाबा, नाम बदलकर प्रेमिका के साथ रह रहा था

जैसलमेर पुलिस ने रामगढ़ इलाके से एक ढोंगी बाबा को गिरफ्तार किया है. यह ढोंगी बाबा यहां नाम बदलकर अपनी प्रेमिका के साथ रह रहा था. सोमवार को नहाते समय ढोंगी बाबा का आधार कार्ड गिर जाने से उसकी पोल खुल गई. मामले का खुलासा होने के बाद ढोंगी बाबा की पत्नी और बच्चे तथा उसकी प्रेमिका के परिजन भी यहां पहुंच गए.

पुलिस के अनुसार पकड़ा गया ढोंगी बाबा देवीलाल श्रीगंगानगर जिले के अनूपगढ़ इलाके के सलीमपुरा गांव का रहने वाला है. वह गत एक महीने से रामगढ़ में एक काश्तकार के यहां नाम बदलकर अपनी 20 वर्षीय प्रेमिका के साथ रह रहा था. उसने यहां अपना नाम सुखदेव बता रखा था. सोमवार को
नहाते वक्त देवीलाल के कपड़ों से आधार कार्ड गिर गया. काश्तकार ने जब उसका आधार कार्ड देखा तो उसे हकीकत का पता चला. इस पर उसने रामगढ़ पुलिस को सूचना दी.

एक महीने पहले इलाज के बहाने भगाकर ले गया था युवती को
काश्तकार की सूचना पर रामगढ़ पुलिस ने वहां आकर उसे पकड़ा और पूछताछ की. इस दौरान पता चला कि तांत्रिक का काम करने वाले देवीलाल ने महीनेभर पहले अपने पड़ोस की लड़की का इलाज शुरू किया था. देवीलाल ने उसमें किसी आत्मा का वास बताया. फिर वो उसे इलाज के बहाने देशनोक मन्दिर गया. वहां से फिर उसे भगाकर जैसलमेर के रामगढ़ ले गया. वहां वह एक काश्तकार के पास नाम बदलकर रहने लगा. पूरा मामला सामने आने पर रामगढ़ पुलिस ने सलीमपुरा पुलिस थाने को सूचित किया. इस पर बाबा की बीवी, बच्चे व लड़की के परिजन भी रामगढ़ थाने पहुंच गए.

सोमवार, 29 अप्रैल 2019

मानवेन्द्र सिंह ने सपरिवार अपने मतदान का प्रयोग किया

मानवेन्द्र सिंह ने सपरिवार अपने मतदान का प्रयोग किया 


बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह ने सोमवार को अपने परिवार के साथ मेवानगर बूथ पर अपने मतदान का प्रयोग किया उन्होंने अपनी माता जी श्रीमती शीतल कंवर ,धर्मपत्नी चित्रा सिंह के साथ मेवानगर बूथ पर मत का प्रयोग किया 

बाड़मेर राजस्थान में सर्वाधिक पोलिंग बाड़मेर जैसलमेर में 51. 04 प्रतिशत

बाड़मेर राजस्थान में सर्वाधिक पोलिंग बाड़मेर जैसलमेर में 51. 04 प्रतिशत 






बाड़मेर लोकसभा चुनावो के प्रथम चरण में आज चल रहे मतदान में राज्य भर में बाड़मेर जैसलमेर में सर्वाधिक पोलिंग दर्ज हुई ,यहाँ 51. 04  प्रतिशत पोलिंग एक बजे तक हुई ,राजस्थान में दूसरे नंबर पर बांसवाड़ा और तीसरे नंबर पर जोधपुर संसदीय क्षेत्र की पोलिंग दर्ज की गयी ,अब तक राजस्व मंत्री हरीश चौधरी भाजपा प्रत्यासी कैलाश चौधरी ,जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता सपरिवार मतदान क्र चुके हैं 

चौथे फेज की वोटिंग में बंगाल में बवाल, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की कार का शीशा तोड़ा, सुरक्षाबलों से मारपीट

चौथे फेज की वोटिंग में बंगाल में बवाल, केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की कार का शीशा तोड़ा, सुरक्षाबलों से मारपीट


9 राज्यों की 72 लोकसभा सीटों पर चौथे चरण का मतदान चल रहा है। इस दौरान पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट के अंतर्गत आने वाले जेमुआ पोलिंग बूथ पर ग्रामीणों द्वारा मतदान का बहिष्कार किया गया है। यही नहीं, आसनसोल में ग्रामीणों के बीच जमकर मारपीट भी हुई, जिसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया।लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 9 राज्यों की 72 सीटों पर आज वोट डाले जा रहे हैं। वहीं पिछले चरणों की तरह इस बार भी पश्चिम बंगाल छिटपुट हिंसा से अछूता नहीं रहा। बंगाल के आसनसोल में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो की कार पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया, जिससे उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया। हालांकि इस हमले में उन्हें कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। यहां सुप्रियों के सामने टीएमसी की मुनमुन सेन मैदान में हैं। सुप्रियो ने टीएमसी पर हिंसा करने का आरोप लगाया है। इसके अलावा आसनसोल के जेमुआ में एक पोलिंग बूथ पर लोगों ने वोट डालने से इसलिए इनकार कर दिया, क्योंकि वहां सुरक्षा व्सवस्था नहीं थी। कुछ बूथों पर टीएमसी कार्यकर्ताओं और सुरक्षा बलों के बीच झड़प की भी खबरें हैं। बीजेपी की ओर से आसनसोल से सांसद प्रत्याशी बाबुल सुप्रियो की कार पर पोलिंग बूथ के बाहर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस हमले में उनकी गाड़ी का शीशा टूट गया। हालांकि सुप्रियो को किसी भी नुकसान की जानकारी नहीं मिली है। बाबुल सुप्रियो ने सीएम ममता बनर्जी का जिक्र कर टीएमसी कार्यकर्ताओं पर उन पर हमला करने का आरोप लगाया है। सुप्रियो ने कहा, 'चुनाव में गड़बड़ी की बड़ी साजिश रची जा रही है।बाबुल सुप्रियो को टक्कर दे रही हैं मुनमुन सेन
आसनसोल से बीजेपी ने बाबुल सुप्रियो को प्रत्याशी बनाया है, वहीं उनका मुकाबला तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की मुनमुन सेन से हैं। दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। साल 2014 में मुनमुन सेन ने बंगाल की बांकुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ आठ बार के सांसद सीपीआई के बासुदेव आचार्य को हराया था।

चुनाव आयोग से शिकायत करेगी बीजेपी
लगातार चारों चरणों में हो रही हिंसा की शिकायत बीजेपी चुनाव आयोग से करेगी। मुख्तार अब्बास नकवी के नेतृत्व में बीजेपी का प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग से मिलेगा। इस प्रतिनिधि मंडल में बीजेपी के विजय गोयल और अनिल बलूनी भी होंगे। ' 

11 बजे तक बाडमेर मतदान में अवल्ल

11 बजे तक बाडमेर मतदान में अवल्ल







बाडमेर लोकसभा चुनावों के पहले चरण की वोटिंग में 11 बजे तक के मतदान में बाडमेर का मतदान प्रतिशत अवल्ल रहा।अब तक 33.44 प्रतिशत मतदान हो चुका।।

रविवार, 28 अप्रैल 2019

जैसलमेर, मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध- पुलिस अधीक्षक

लोकसभा चुनाव-2019

 जैसलमेर, पीठासीन एवं मतदान अधिकारी स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण

मतदान की व्यवस्था सुनिष्चित करें - जिला निर्वाचन अधिकारी

मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध- पुलिस अधीक्षक

अन्तिम प्रषिक्षण प्राप्त कर मतदान दल मतदान केन्द्रों के लिए रवाना

       जैसलमेर, 28 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के साथ ही सेक्टर अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे 29 अप्रैल सोमवार को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक होने वाले लोकसभा चुनाव 2019 के मतदान के दिवस निर्वाचन आयोग के दिषा-निर्देषों की अक्षरषः पालना करते हुए जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से चुनाव सम्पन्न करावें। उन्होंने सभी मतदान अधिकारियों को अपनी और से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे 29 अप्रैल को निर्धारित समय पर पोलिंग पार्टी एजेण्ट की उपस्थिति में मोक पोल अनिवार्य रूप से करावें। उन्होंनें कहा कि वे मतदाता की मत की गोपनीयता बनी रहें इस बात का पूरा ध्यान रखंे।

       जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता रविवार को एसबीके राजकीय महाविद्यालय जैसलमेर में जोधपुर-पोकरण संसदीय क्षेत्र (16) एवं बाड़मेर-जैसलमेर संसदीय क्षेत्र (17) के लिये आयोजित हुए पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के अंतिम प्रषिक्षण में संबोधित करते हुए यह निर्देष प्रदान किये। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग, उपजिला निर्वाचन अधिकारी भागीरथ विष्नोई, सहायक रिटर्निंग अधिकारी(एसडीएम) जैसलमेर अजय, पोकरण अनिल कुमार जैन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाष, एरिया मजिस्ट्रेट, आयुक्त नगरपरिषद सुखराम खोखर के साथ ही सेक्टर मजिस्ट्रेट, पीठासीन एवं मतदान अधिकारी उपस्थित थे।

       जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि वे चुनाव कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें एवं मतदान के दिवस सभी कार्य सही ढंग से संपादित करें एवं जो भी सूचनाएं भेजनी है उनको समय पर भेजने की व्यवस्था सुनिष्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य के लिए नियुक्त पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों के साथ ही अन्य अधिकारियों की चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न करानें में अहम भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान वे पूर्ण रूप से निष्पक्षता के साथ मतदान सम्पन्न करावें एवं उन्होंने यह भी हिदायत दी कि वे अपना व्यवहार निष्पक्ष रखें एवं साथ ही उनका व्यवहार लोगों को भी लगना चाहिए।

       जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने कहा कि कोई भी पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी मतदान केन्द्र में स्थापित वोटिंग कम्पाटमेंट में किसी भी सूरत में नहीं जावें यदि वह जायेगा तो उसे तत्काल निलम्बित किया जाकर उसके विरूद्व क्रिमीनल कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। यदि बहुत ही जरूरी हो तो वे मतदान केन्द्र में उपस्थित अभिकर्ताओं को साथ लकेर ही वहां जा सकेगें। उन्होंने कहा कि सभी पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी ईवीएम मषीन के साथ ही वीवीपेट के संचालन में पारंगत हो गये है, इसलिए वें पूरें आत्मविष्वास के साथ मतदान कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाएं। उन्होंने वीवीपेट मषीन के प्रति विषेष सावधानी बरतनें के निर्देष दिए।

       उन्होंने सेक्टर मजिस्ट्रेट को कहा कि वे निर्वाचन कार्य के लिए काफी समय से अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर रहे है एवं उनको प्रत्येक घटनाक्रम की जानकारी है, इसलिए वें अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान के दिवस निरंतर भ्रमण करते रहेगें तथा कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुख्ता प्रबंध करेगें। उन्होंने कहा कि सेक्टर मजिस्ट्रेट क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर विषेष चैकसी रखेगंे एवं यहां पर पुलिस मोबाईल पार्टी के साथ भ्रमण करते रहेगें। उन्होंने सभी मतदान अधिकारियों को विष्वास दिलाया कि उनकी सुरक्षा एवं सहयोग के लिए जिला निर्वाचन द्वारा पुख्ता प्रबंध किए गए है इसलिए वे पूर्ण आत्मविष्वास के साथ मतदान को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करावें।

       जिला पुलिस अधीक्षक डाॅ. किरण कंग ने कहा कि मतदान अधिकारी पूर्ण आत्मविष्वास के साथ जिले में लोकसभा चुनाव को संपन्न करावें। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये है इसलिए उन्हें किसी भी प्रकार से घबराने की जरुरत नहीं है। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र पर कोई घटना घटित होती है तो उसकी तत्काल सूचना मतदान केन्द्र के बाहर आकर पुलिसकर्मी के साथ ही संबंधित थानाधिकारी को दें ताकि समय रहते आवष्यक कार्यवाही की जा सकें।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी विष्नोई ने कहा कि जिले के लगभग शत्- प्रतिषत मतदाताओं को फोटो परिचय पत्र जारी किये जा चुके है इसलिए वें मतदान के दौरान सबूत के रूप में फोटो परिचय पत्र को मानें लेकिन किसी कारण वष मतदाता फोटो पहचान पत्र बनवानें संे वंचित रह गये है तो ऐसे मतदाताओं को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित 11 वैकल्पिक दस्तावेजों मे से एक दस्तावेज पहचान सिद्व करने के लिए प्रस्तुत करता है तों उनके मतदान से वंचित नहीं रहने दिया जायें।

       उन्होंने बताया कि क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय सुरक्षा बल तैनात रहेगें वहीं केन्द्र सरकार के कार्मिक माइक्रो आब्जर्वर के रूप में कार्य करेगें तथा यहां पर विडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी की भी व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही चिन्ह्ति मतदान केन्द्रों पर लाईव वेब कास्टिंग भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्र के 100 मीटर कर परिधि में किसी प्रकार का चुनाव प्रचार नहीं हो एवं साथ ही 200 मीटर की परिधि में किसी भी पार्टी का मतदान केन्द्र नहीं हो इसको भी सुनिष्चित कर लें।

       उन्होंने सभी पीठासीन अधिकारियों को निर्देष दिए कि वे मतदान के दिवस निर्धारित समय पर एसएमएस के माध्यम से सूचना प्रेषित करेंगे। इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरते। उन्होंने कहा कि जिन मीडिया प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग के पास जारी किए गए है वे सिर्फ मतदान केन्द्र में प्रवेष कर पीठासीन अधिकारी से जानकारी प्राप्त कर सकेत है लेकिन वे किसी भी सूरत में मतदान केन्द्र में फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी नहीं करे इस बात का पूरा ध्यान रखें।

       सहायक रिटर्निंग अधिकारी जैसलमेर अजय एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी पोकरण अनिल कुमार जैन ने कहा कि मतदान दलों के लिए सभी व्यवस्थाएं उचित रुप से की गई है। यदि किसी प्रकार की कमी हो तो उसको वे अन्यथा नहीं लेकर चुनाव के कार्य को शांति पूर्ण ढंग से संपन्न करवाने में अपनी अहम भूमिका अदा करें। उन्होंने मतदान के दिवस सभी सूचना समय पर प्रेषित करने के निर्देष दिये।

       प्रषिक्षण प्रभारी डाॅ.बी.एल.मीणा ने इस अवसर पर पीठासीन अधिकारियों एवं मतदान अधिकारियों को बताया कि वे मतदान के दिवस मोक पोल का प्रदर्षन, आवष्यक रूप से अभिकर्ताओ के समक्ष करावें तथा इसके पष्चात मषीन सील करके मतदान के लिए तैयार कर लें। उन्होंने कहा कि पीठासीन अधिकारियों को मतदान प्रक्रिया के विविध पहलूओं पर विस्तार से जानकारी प्रदान की जा चुकी है इसलिए वें निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी दिषा निर्देषों की अक्षरषः पालना करते हुए मतदान कार्य को सम्पादित करवाये। अन्तिम प्रषिक्षण में पीठासीन एवं मतदान अधिकारियों ने प्रषिक्षण प्राप्त किया।

       प्रषिक्षण के अवसर पर एरिया मजिस्ट्रेट प्रहलाद मीणा, विकास राजपुरोहित, आकांक्षा बैरवा, चंचल वर्मा, तहसीलदार जैसलमेर ताराचंद वैंकट, सचिव नगर विकास न्यास झब्बरसिंह चैहान, जिला साक्षरता एवं सतत् षिक्षा अधिकारी राजकुमार विष्नोई, जिला आसूचना विज्ञान अधिकारी नवीन माथुर, चन्द्रेष कुमार, उप निदेषक सूचना प्रौद्योगिकी, कोषाधिकारी सुषील भाटिया भी उपस्थित थंे।

----000----

जिले में शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए मतदान दल गतंव्य स्थलों के लिए रवाना

       जैसलमेर, 28 अप्रैल। जिले में लोकसभा चुनाव 2019 को मतदान केन्द्रों पर सोमवार, 29 अप्रैल को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से मतदान कार्य सम्पन्न करानें के लिए रविवार को एसबीके राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जैसलमेर में आयोजित तृतीय एवं अन्तिम प्रषिक्षण प्राप्त करने के पष्चात् विभिन्न काउण्टरों से ईवीएम मषीन, वीवीपेट के साथ ही अन्य मतदान सामग्री प्राप्त कर आवंटित मतदान केन्द्रों के लिए रवाना हो गये है।

       जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के लिए 358 मतदान दल एवं जोधपुर संसदीय क्षेत्र के पोकरण विधानसभा क्षेत्र के लिए 258 मतदान दल मतदान कार्य को सम्पन्न करवायेंगें। ये मतदान दल रविवार को उन्हें आवंटित वाहनों में बैठकर गतंव्य स्थलों के लिए रवाना हो गए है।

---000---

जिले में मतदान के लिए सभी व्यवस्थाएं पूर्ण

सोमवार को मतदाता कर सकेंगें अपने मताधिकार का प्रयोग

       जैसलमेर, 28 अप्रैल। जिले में लोकसभा आम चुनाव 2019 के अन्तर्गत जिले मे बाड़मेर संसदीय क्षेत्र के जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र 132 एवं जोधपुर संसदीय क्षेत्र के पोकरण विधानसभा क्षेत्र 133 के लिए मतदान के लिए सभी प्रषासनिक व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। जैसलमेर विधानसभा में स्थित 358 मतदान केन्द्रों तथा पोकरण विधानसभा क्षेत्र में स्थित 258 मतदान केन्द्रों पर सोमवार को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान होगा।

       जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि जिले में लोकसभा आम चुनाव-2019 के दौरान मतदान के दिवस कुल 4 लाख 32 हजार 331 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें 2 लाख 30 हजार 143 पुरूष, 2 लाख 2 हजार 179 महिला तथा 9 अन्य मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि मतदान के लिए जिले में 616 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है।

       जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने बताया कि जोधपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में आने वाले पोकरण विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 133 के अन्तर्गत मतदान के दिवस कुल 2 लाख 344 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें, जिसमें 1 लाख 5 हजार 838 पुरूष एवं 94 हजार 506 महिला मतदाता है। उन्हांेने बताया कि इसके लिए 258 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है। उन्होंने बतायाकि बाडमेर लोकसभा संसदीय क्षेत्र में आने वाले जैसलमेर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 132 में मतदान के दिवस कुल 2 लाख 31 हजार 987 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमंे 1 लाख 24 हजार 305 पुरूष एवं 1 लाख 7 हजार 673 महिला मतदाता तथा 9 अन्य मतदाता है। इसके लिए 358 मतदान केन्द्र स्थापित किए गए है।

       जिला निर्वाचन अधिकारी मेहता ने बताया कि जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण मतदान सम्पन्न करवाने के लिए सभी प्रषासनिक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्थ बनाए रखने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं एरिया मजिस्टेªट अधिकारियों को नियुक्त किया गया है जो मतदान के दिवस सतत रुप से भ्रमण करते रहेंगें। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही पर्याप्त मात्रा में पुलिस, आरएसी, होमगार्ड, केन्द्रीय एवं पेरामिल्ट्री शस्त्रधारी बल को तैनात किया गया है।

       उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र में धुम्रपान निषेध है तथा मतदान केन्द्र पर नियुक्त कर्मचारी एवं अभिकर्ता के पास मतदान केन्द्र में एवं उनसे 100 मीटर की परिधि में मोबाईल फोन, कोडलेस फोन, वायरलेस सेट आदि के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा। इस बार पोलिंग बूथ पर ऐसे व्यक्ति को मतदान अभिकर्ता के रूप में नियुक्त जायेगा जो उस बूथ का मतदाता हो एवं उस पोलिंग बूथ की मतदाता सूची में उसका नाम हो। इन बातों का पीठासीन अधिकारी विषिष्ट रूप से ध्यान रखंेगें।

----000----

लोकसभा आम चुनाव-2019

जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दिवस 29 अप्रैल को

सभी मतदाताओं को मतदान करने कि की अपील

       जैसलमेर, 28 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने एक अपील जारी कर सोमवार, 29 अप्रैल को मतदान के दिवस जिले के सभी मतदाताओं से आग्रह किया है कि वे अपने मताधिकार का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने जिले के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान दिवस 29 अप्रैल को मतदान केन्द्र पर पहुंच कर अपना मत अवष्य ही डाले।

       जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि वे बिना किसी प्रलोभन एवं दबाव, स्वविवेक से निर्भीक एवं निडर होकर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से मतदान के दिवस अपने मताधिकार का प्रयोग अवष्य ही करें। उन्होंने अपील में यह भी कहा कि विष्व के सबसे बडे लोकतंत्र को मजबूत करने में मतदान कर अपना अमूल्य योगदान दें।़

----000----

मतदान केंद्र में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल

       जैसलमेर, 28 अप्रैल। मतदान दिवस 29 अप्रैल को मतदान केंद्र में अभिकर्ता एवं मतदाता मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे।

       जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि 29 अप्रैल को मतदान अभिकर्ता एवं मतदाता केंद्र में मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे। यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सम्बन्धित पीठासीन अधिकारी की होगी। उन्होंने बताया कि सेक्टर अधिकारियों को इसकी पालना करवाने के निर्देश दिए गए है। किसी भी मतदान केंद्र में मोबाइल पाए जाने पर संबंधित पीठासीन अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

       भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार मतदान केन्द्र की 100 मीटर की परिधि के भीतर निर्वाचन ड्यूटी एवं कानून व्यवस्था में लगें अधिकृत कार्मिको के अलावा अन्य किसी भी व्यक्ति के लिए मोबाईल फोन, कोडलेंस फोन, वायरलेस सैट आदि ले जाना और उनका उपयोग करना पुर्णतः निषेध होगा।

----000----




क्रिटिकल मतदान केन्द्रों के लिए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था

       जैसलमेर, 28 अप्रैल। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने बताया कि जिले में लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान क्रिटिकल मतदान केन्द्रों को चिन्हिकरण किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इन केन्द्रों पर निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में मतदान सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये है।

       जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) मेहता ने बताया कि क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर केन्द्रीय सुरक्षा बल के शस्त्रधारी सुरक्षा कर्मियों को लगाया गया है वहीं केन्द्र सरकार के कार्मिक जो माइक्रो आब्जर्वर के रूप में नियुक्त किये गये है। यह माइक्रो आब्जर्वर मतदान दलों की कार्य प्रणाली का पर्यवेक्षण करेगें जिसकी रिर्पोटिंग वें चुनाव पर्यवेक्षक को करेगें।

       उन्होंने बताया कि इन केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस मोबाईल को भी हिदायत दी गई है कि वें पूर्ण चैकसी बरतेगें। इसके साथ ही इन केन्द्रों से संबंधित एरिया, सेक्टर मजिस्ट्रेट भी निरंतर भ्रमण करते रहेगें।

----000----



मतदान के लिए फोटो पहचान पत्र

के अलावा 11 अन्य वैकल्पिक दस्तावेज भी मान्य

      जैसलमेर, 28 अप्रैल । भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव-2019 के लिए जिले में 29 अप्रैल को प्रातः 7 बजे से सांय 6 बजे तक होने वाले मतदान के लिए मतदाता फोटो पहचान पत्र के साथ 11 अन्य वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेजों को भी मान्यता दी है।

       जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने बताया कि मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाता को मतदान से पहले अपनी पहचान स्थापित करने के लिए सामान्यतः निर्वाचन आयोग की ओर से जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र दिखाने की बाध्यता होती है। यदि मतदाता किसी कारणवशः यह पहचान पत्र नहीं दिखा पाता है तो उसे वैकल्पिक फोटो पहचान दस्तावेज के रूप में मान्य दस्तावेजों में से किसी एक को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि इस बार मतदाता पर्ची को मतदान के पहचार के लिए मान्य दस्तावेज नहीं माना गया है।

       उन्होंने बताया कि मतदाता को अपनी पहचान के लिए पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स,  राज्य या केन्द्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, पब्लिक लिमिटेड कम्पनियों की ओर से अपने कर्मचारियों को जारी किए गए फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, बैकों या डाकघरों की ओर से जारी की गई फोटोयुक्त पासबुक, पेन कार्ड, आरजीआई एवं एन.पी.आर द्वारा जारी किए गए स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, श्रम मंत्रालय की योजना द्वारा जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, फोटोयुक्त पेंशन दस्तावेज, आधार कार्ड दिखाने होंगे।

       उन्होंने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र में लेखनी तथा वर्तनी की अशुद्धि आदि को नजरअन्दाज किया जाएगा बशर्ते कि मतदाता की पहचान एपिक कार्ड से सुनिश्चित की जा सके। उनके मुताबिक यदि मतदाता सूची, फोटो पहचान पत्र, फोटो मतदाता पर्ची में मतदाता की फोटो मेल नहीं करती है तो मतदाता की पहचान सुनिश्चित करने के लिए मतदाता को निर्वाचन आयोग की ओर से मान्यता प्राप्त किसी एक वैकल्पिक फोटो दस्तावेज भी प्रस्तुत करना होगा।

----000----

लोकसभा चुनाव 2019

मतदान केन्द्र की 200 मीटर की परिधि में

राजनैतिक दल अपना बूथ स्थापित नहीं कर सकेगें

      जैसलमेर, 28 अप्रैल। जिले में 29 अप्रैल 2019 को होने वाले मतदान के दिवस कोई भी राजनैतिक दल या प्रत्याषी मतदान केन्द्र की 200 मीटर की परिधि में अपना बूथ स्थापित नही कर सकेगा। मतदान केन्द्र के बाहर बूथ लगाने के इच्छुक उम्मीदवारों को इसकी सूचना अग्रिम रूप से सहायक रिटर्निंग अधिकारी को लिखित रूप में देनी होगी। इसके अलावा उम्मीदवार को बूथ लगाने से पूर्व स्थानीय प्राधिकारी जैसे नगर परिषद्, नगरपालिका, पंचायत समिति आदि से अनुमति प्राप्त करनी होगी।

       जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नमित मेहता ने बताया कि प्रत्येक बूथ में केवल 1 मेज व 2 कुर्सिया रखने की ही अनुमति होगी। मतदान केन्द्र पर बनाये जाने वाले बूथ में बैठने वाले दो व्यक्तियों को मौसम के मिजाज के अनुसार छतरी अथवा कपडा लगाने की अनुमति होगी, लेकिन बूथ के चारों तरफ किसी प्रकार की कनात या टेन्ट आदि लगाने पर पाबन्दी होगी। ऐसे बूथ पर प्रत्याषी एवं राजनैतिक दल के नाम व चुनाव चिन्ह् लिखा एक बेनर ही लगा सकेंगे। बैनर की लम्बाई 3 फुट एवं चैडाई 4 फुट से अधिक नही होनी चाहिए। इन नियमो का उल्लघंन करने वाले प्रत्याषी का बैनर सक्षम अधिकारियों द्वारा हटवा दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि इन मतदान केन्द्रो पर बनाए जाने वाने बूथ पर किसी भी स्थिति में भीड जमा नही होनी चाहिए। बूथ पर तैनात व्यक्ति किसी भी मतदाता को मतदान केन्द्र में जाने या अन्य प्रत्याषी के बूथ में जाने से नही रोक सकेंगे एवं ऐसा कोई गतिरोध पैदा नही करेंगे जिससे मतदाता को स्वतंत्र रूप से मताधिकार का प्रयोग करने में किसी प्रकार की दिक्कत आए।

       उन्होंने बताया कि मतदान के दिन किसी राजनैतिक दल या अभ्यर्थी के नाम या चुनाव चिन्ह् अंकन वाली पर्चिया मतदान केन्द्र एवं उसके 200 मीटर की परिधि के भीतर ले जाना प्रतिबन्धित है केवल ऐसी सादा पर्चिया जिसमें मतदाता की भाग संख्या एवं क्रम संख्या और मतदाता का नाम उल्लेख है वे मतदान केन्द्र के भीतर ले जाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि मतदान के दिवस मतदान केन्द्र एवं उसके 100 मीटर की परिधि के भीतर चुनाव ड्यूटी के अधिकारियों को छोड कर अन्य कोई व्यक्ति मोबाईल फोन या कोड लेस फोन या वायरलेस सेट आदि नही ले जा सकता है। इसके साथ ही मतदान केन्द्र से अनाधिकृत रूप से कागज पत्र ले जाना भी अपराध माना जायेगा। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के कानून का उल्लंघन होने पर और उसकी सत्यता प्रकट होने पर आयोग द्वारा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

---000---

मानवेन्द्र सिंह ने पचपदरा सिवाना में कार्यक्रमों में शिरकत की

 मानवेन्द्र सिंह ने पचपदरा सिवाना में  कार्यक्रमों में शिरकत की 

बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह ने चुनाव प्रचार समय समाप्ति के बाद अपने गृह विधानसभा क्षेत्र में रविवार को विभिन सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया और विभिन धार्मिक स्थलों पर दर्शन किये ,मानवेन्द्र सिंह और पचपदरा विधायक मदन प्रजापत ने चाडो की ढाणी में सामाजिक कार्यक्रम में शिरकत कर साधु संतो का आशीर्वाद लिया ,मानवेन्द्र सिंह ने भोलानगर महादेव के मंदिर पहुंच पूजा पथ कर दर्शन क्र जीत की कामना की ,मानवेन्द्र सिंह ने पचपदरा के लोगो से व्यक्तिगत मुलाकात की ,



बाड़मेर संसदीय क्षेत्र मंे मतदाताआंे एवं मतदान केन्द्रांे का ब्यौरा

बाड़मेर संसदीय क्षेत्र मंे मतदाताआंे एवं मतदान केन्द्रांे का ब्यौरा



विधानसभा मतदान केन्द्र पुरूष मतदाता महिला मतदाता ट्रांसजेंडर कुल मतदाता
जैसलमेर 358 124297 107681 9 231987
शिव 402 140485 120435 0 260920
बाड़मेर 291 126501 112665 1 239167
बायतू 329 117725 104355 0 222080
पचपदरा 243 121251 109756 2 231009
सिवाना 277 131287 115838 0 247125
गुड़ामालानी 326 125607 110628 0 236235
चौहटन 326 144031 126464 1 270496
कुल 2552 1031184 907822 13 1939019
जैसलमेर जिला 358 124297 107681 9 231987
बाड़मेर जिला 2194 906887 800141 4 1707032

राजकीय महाविद्यालय मंे बनाया आदर्श मतदान केन्द्र

बाड़मेर, 28 अप्रैल। लोकसभा चुनाव मंे अधिकाधिक मतदान सुनिश्चित करने एवं चुनाव डयूटी मंे लगे कार्मिकांे को चुनाव प्रक्रिया से रूबरू कराने के लिए राजकीय महाविद्यालय मंे आदर्श मतदान केन्द्र बनाया गया।
आदर्श मतदान केन्द्र का जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने अवलोकन किया। राजकीय महाविद्यालय मंे यह आदर्श मतदान केन्द्र डा. रामेश्वरी चौधरी के निर्देशन मंे बनाया गया। इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।
मनरेगा कार्यों पर आज अवकाश रहेगा
बाड़मेर, 28 अप्रैल। लोकसभा आम चुनाव के दौरान जिन लोकसभा क्षेत्रों में मतदान प्रथम चरण 29 अप्रैल को मतदान दिवस है, उन इलाकांे मंे महात्मा गांधी नरेगा श्रमिकों का अवैतनिक अवकाश रखा गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि मतदान दिवस के एवज में आगामी गुरूवार 2 मई को कार्य दिवस रखा जाएगा।

बाड़मेर संसदीय क्षेत्र मंे 19.39 लाख मतदाता कर सकेंगे मतदान

बाड़मेर संसदीय क्षेत्र मंे 19.39 लाख मतदाता कर सकेंगे मतदान


बाड़मेर, 28 अप्रैल। बाड़मेर संसदीय क्षेत्र मंे 19 लाख 39 हजार 19 मतदाता मतदान कर सकेंगे। इसमंे बाड़मेर जिले के 17 लाख 7 हजार 19 एवं जैसलमेर जिले के 2 लाख 31 हजार 987 मतदाता शामिल है।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 9 लाख 6 हजार 887 पुरूष एवं 8 लाख 141 महिला मतदाता मतदान कर सकेंगे। इसी तरह जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 24 हजार 297 पुरूष तथा 1 लाख 7 हजार 681 महिला मतदाता मतदान कर सकेंगे। उन्हांेने बताया कि इसके लिए जैसलमेर मंे 358, शिव मंे 402, बाड़मेर मंे 291, बायतू मंे 329, पचपदरा मंे 243, सिवाना मंे 277, गुड़ामालानी मंे 326, चौहटन मंे 326 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इसमंे जैसलमेर जिले के 358 एवं बाड़मेर जिले के 2194 मतदान केन्द्र शामिल है। बाड़मेर संसदीय क्षेत्र मंे 13 ट्रांसजेंडर मतदाता है। 

बाड़मेर,मतदान केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में प्रत्याशी अपना बूथ नहीं लगा पाएंगे

बाड़मेर,मतदान केंद्रों की 200 मीटर की परिधि में प्रत्याशी अपना बूथ नहीं लगा पाएंगे


बाड़मेर, 28 अप्रैल। लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन कोई भी राजनीतिक दल या प्रत्याशी मतदान केंद्र की 200 मीटर की परिधि में अपना बूथ स्थापित नहीं कर सकेगा। मतदान केंद्र के बाहर बूथ लगाने के इच्छुक उम्मीदवारों को इसकी सूचना अग्रिम रूप से रिटर्निंग अधिकारी को लिखित रूप में देनी होगी। इसके अलावा उम्मीदवार को बूथ लगाने से पूर्व स्थानीय प्राधिकारी जैसे नगर निगम, नगरपालिका, पंचायत समिति आदि से भी अनुमति प्राप्त करनी होगी।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपादित करवाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देशांे की पालना सुनिश्चित करवाने के निर्देश दिए गए है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक बूथ में केवल एक मेज एवं दो कुर्सियां रखने की अनुमति होगी। मतदान केंद्र पर बनाए जाने वाले बूथ में बैठने वाले दो व्यक्तियों को मौसम के मिजाज के अनुसार छत्तरी अथवा कपड़ा लगाने की अनुमति होगी, लेकिन बूथ के चारों तरफ किसी प्रकार की कनात या टेंट आदि लगाने पर पाबंदी रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर प्रत्याशी एवं राजनीतिक दल के नाम एवं चुनाव चिन्ह लिखा एक बैनर ही लगा सकेंगे। बैनर की लंबाई तीन फुट और चौड़ाई साढे़ चार फुट से अधिक नहीं होनी चाहिए। इन नियमों का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशी का बैनर सक्षम अधिकारियों की ओर से हटवाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्र पर बनाए जाने वाले बूथ पर किसी भी स्थिति में भीड़ जमा नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बूथ पर तैनात व्यक्ति किसी भी मतदाता को मतदान केंद्र में जाने या अन्य प्रत्याशी के बूथ में जाने से नहीं रोकेंगे एवं ऐसा कोई गतिरोध पैदा नहीं करेंगे, जिससे मतदाता को स्वतंत्र रूप से मताधिकार का प्रयोग करने में किसी प्रकार की दिक्कत आए। उन्हांेने बताया कि मतदान के दिन किसी राजनीतिक दल या अभ्यर्थी के नाम या चुनाव चिन्ह अंकन वाली पर्चियां मतदान केन्द्र एवं उसके 200 मीटर की परिधि के भीतर ले जाना प्रतिबंधित है। केवल ऐसी सादी पर्चियां जिसमें मतदाता की भाग संख्या एवं क्रम संख्या और मतदाता का नाम का उल्लेख है,वे मतदान केंद्र के भीतर ले जाई जा सकती हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्ता ने बताया कि मतदान के दिन मतदान केंद्र एवं उसके 100 मीटर की परिधि के भीतर चुनाव ड्यूटी के अधिकारियों को छोड़कर अन्य कोई व्यक्ति मोबाइल फोन या कॉर्डलैस फोन या वायरलैस सेट आदि नहीं ले जा सकता। इसके साथ ही मतदान केंद्र से अनाधिकृत रूप से कागज पत्र ले जाना भी अपराध माना जाएगा। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार के कानून का उल्लंघन होने पर और उसकी सत्यता प्रकट होने पर आयोग द्वारा उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा सकती है। 

बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र मंे 2552 मतदान केन्द्रांे पर मतदान सोमवार को

 बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र मंे 2552 मतदान केन्द्रांे पर मतदान सोमवार को 
- बाड़मेर, बायतू, चौहटन,गुड़ामालानी विधानसभा के मतदान दल रविवार को हुए रवाना।


बाड़मेर, 28 अप्रैल। बाड़मेर संसदीय क्षेत्र मंे 2552 मतदान केन्द्रांे पर 29 अप्रैल को प्रातः 7 से सांय 6 बजे तक मतदान होगा। निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भय रहित लोकसभा चुनाव संपादित करवाने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल सुरक्षा इंतजाम किए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने समस्त मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतांत्रिक व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ करने के लिए निर्भय होकर बिना किसी डर एवं दबाव के मतदान करें।
जिला मुख्यालय पर रविवार को सामान्य केन्द्रीय पर्यवेक्षक सुनील कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियांे की मौजूदगी मंे बाड़मेर विधानसभा के 291, बायतू के 329, चौहटन के 326, गुड़ामालानी के 326 मतदान दलों की रवानगी हुई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने चुनाव डयूटी मंे लगे कार्मिकांे को लोकसभा चुनाव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियांे के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि किसी भी प्रकार के घटनाक्रम के बारे मंे तत्काल सेक्टर आफिसर को अवगत करवाएं। गुप्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव राष्ट्रीय कार्य है, इसको निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता के साथ संपादित करवाएं। पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण कार्य में संबंधित कार्मिकों को सौंपे गए उत्तरदायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन करने को कहा। उन्होंने लोकसभा चुनाव के संबंध मंे सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था प्रबंध के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इससे पहले मास्टर्स ट्रेनर्स पांचाराम चौधरी, मुकेश पचौरी, डा.लक्ष्मीनारायण जोशी, मांगूसिंह राठौड़ एवं पवन खत्री ने मतदान दलों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया। इधर,जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर संसदीय क्षेत्र मंे 29 अप्रैल को बाड़मेर जिले की सात विधानसभा क्षेत्र के 2194 एवं जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के 358 मतदान केन्द्रांे पर मतदान होगा। लोकसभा चुनाव में पहली मर्तबा विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ईवीएम के साथ वीवीपेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके डिस्पले पर मतदाता अपनी ओर से दिए गए मत को सात सेकेंड तक देख सकेंगे। उन्हांेने बताया कि लोकसभा चुनाव मंे पहली बार वोटर पर्ची को मतदान के लिए पहचान कार्ड के रूप मंे नहीं माना जाएगा। ऐसे मंे निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित 12 तरह के दस्तावेजांे मंे से एक पहचान कार्ड मतदान करने के लिए दिखाना होगा। जिला मुख्यालय पर स्थापित किए गए नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-222226 एवं 222227 एवं 1950 पर लोकसभा चुनाव संबंधित किसी प्रकार की सूचना दी जा सकती है।
वीवीपेट के इस्तेमाल मंे रखे सावधानी: लोकसभा चुनाव मंे ईवीएम के साथ वीवीपेट का इस्तेमाल होगा। इस संबंध में मतदान दलों को निर्देश दिये गए है कि वे वीवीपेट को खोलने का प्रयास नहीं करें। वीवीपेट ऐसे स्थान पर रखी जाए, जहां स्क्रीन पर सीधी रोशनी नहीं पड़े। वीवीपेट में बैटरी कमजोर होने या पेपर रोल खत्म होने पर डिस्पले पर सूचना आएगी, तभी बैटरी एवं पेपर रोल बदला जावें।
मतदान केन्द्र में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल: लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान अधिकर्ता एवं मतदाता अपने मोबाइल मतदान केन्द्र में नहीं ले जा सकेगें। यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संबंधित मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी की होगी।
दिव्यांगों के सुगम मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार लोकसभा चुनाव में दिव्यांगों के सुगम मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। बाड़मेर जिले में दिव्यांगों को मतदान केन्द्रों पर पहंुचाने के लिए वाहनों के अलावा व्हील चेयर्स की व्यवस्था की गई है। दिव्यांगों को उनके घर से मतदान केन्द्रों तक पहंुचाने तथा मतदान के बाद वापिस उनके घर पहंुचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए है।
लोकसभा चुनाव की सूचनाएं एसएमएस के माध्यम से तत्काल होगी अपडेट: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस के दिन मॉनिटरिंग सिस्टम राजएसएमएस को अपडेट रखा जाएगा। इसके लिए सर्वप्रथम पीठासीन अधिकारी का पंजीयन होगा। मतदान दलों का अपने मतदान केन्द्र पर सुरक्षित पहुंचने की सूचना, मतदान के दिन मोक पोल की सूचना एवं मतदान प्रारम्भ होने की सूचना तत्काल अपडेट करनी होगी। इसके तहत प्रातः 7.15 बजे मतदान प्रारंभ होने की सूचना, मतदान प्रातः 9 बजे तक, 11 बजे तक, 1 बजे तक, 3 बजे तक, 5 बजे तक, 6 बजे तक, सांय 6.15 बजे तक 6 बजे के उपरांत बूथ पर कतार मंे शेष रहे मतदाताआंे की संख्या संबंधित सूचना भेजनी होगी। इसी तरह संबंधित बूथ पर हुए कुल मतदान की सूचना मतदान पूर्ण होने के तुरंत बाद एसएमएस से भेजनी होगी। इसके अलावा मतदान दलांे के अपने गंतव्य से ईवीएम संग्रहण केन्द्र पर सुरक्षित पहुंचने की सूचना भी अपडेट करनी होगी।
100 संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की वेब कासिं्टग होगी: संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन विभाग लाइव वेब कासिं्टग करवाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2019 में चयनित मतदान केंद्रों से लाइव वेब कासिं्टग को जिला स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी, राज्य स्तर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय और राष्ट्रीय स्तर पर भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारीगण लाइव देख सकेंगे। इसके अलावा जिला मुख्यालय पर अभय कमांड मंे इसको देखा जा सकेगा।
मतदाता ने की झूठी घोषणा तो मिलेगी 6 माह की सजा: लोकसभा चुनाव ईवीएम से मतदान के बाद अगर किसी मतदाता ने वीवीपेट की पर्ची पर उसकी ओर से दिए गए मत का अन्य अभ्यर्थी को जाने का आरोप लगाया तो उसको लिखित घोषणा के बाद परीक्षण मत देने की अनुमति दी जाएगी। यदि मतदाता की ओर से घोषणा (अनुलग्नक-15) मे गलत, झूठी घोषणा पाई जाती है, तो संबंधित मतदाता के विरूद्व भारतीय दण्ड संहिता की धारा 177 के अन्तर्गत छह माह कारावास अथवा एक हजार रूपए अर्थदंड या दोनों सजा दिए जाने का प्रावधान है।
मतदान दिवस पर रहेगा सवैतनिक अवकाशः लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 (ख) के प्रावधानों के अनुसार किसी भी निजी या सार्वजनिक कारोबार, व्यवसाय, दुकान, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य प्रतिष्ठान में कार्यरत प्रत्येक व्यक्ति जिसे मतदान का अधिकार है, उनको मतदान दिवस 29 अप्रैल को सवैतनिक अवकाश दिया जाएगा। इसी तरह मनरेगा श्रमिकांे के लिए अवकाश रहेगा। इसके एवज मंे कार्य दिवस अगले गुरूवार को होगा।