रविवार, 28 अप्रैल 2019

बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र मंे 2552 मतदान केन्द्रांे पर मतदान सोमवार को

 बाड़मेर लोकसभा क्षेत्र मंे 2552 मतदान केन्द्रांे पर मतदान सोमवार को 
- बाड़मेर, बायतू, चौहटन,गुड़ामालानी विधानसभा के मतदान दल रविवार को हुए रवाना।


बाड़मेर, 28 अप्रैल। बाड़मेर संसदीय क्षेत्र मंे 2552 मतदान केन्द्रांे पर 29 अप्रैल को प्रातः 7 से सांय 6 बजे तक मतदान होगा। निष्पक्ष, स्वतंत्र एवं भय रहित लोकसभा चुनाव संपादित करवाने के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से माकूल सुरक्षा इंतजाम किए गए है। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने समस्त मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतांत्रिक व्यवस्था को ओर अधिक सुदृढ़ करने के लिए निर्भय होकर बिना किसी डर एवं दबाव के मतदान करें।
जिला मुख्यालय पर रविवार को सामान्य केन्द्रीय पर्यवेक्षक सुनील कुमार, जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता, पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहनदान रतनू समेत अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियांे की मौजूदगी मंे बाड़मेर विधानसभा के 291, बायतू के 329, चौहटन के 326, गुड़ामालानी के 326 मतदान दलों की रवानगी हुई। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने चुनाव डयूटी मंे लगे कार्मिकांे को लोकसभा चुनाव के दौरान बरती जाने वाली सावधानियांे के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने कहा कि किसी भी प्रकार के घटनाक्रम के बारे मंे तत्काल सेक्टर आफिसर को अवगत करवाएं। गुप्ता ने कहा कि लोकसभा चुनाव राष्ट्रीय कार्य है, इसको निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्वक एवं निष्पक्षता के साथ संपादित करवाएं। पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा डूडी ने लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण कार्य में संबंधित कार्मिकों को सौंपे गए उत्तरदायित्वों का भली प्रकार से निर्वहन करने को कहा। उन्होंने लोकसभा चुनाव के संबंध मंे सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था प्रबंध के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इससे पहले मास्टर्स ट्रेनर्स पांचाराम चौधरी, मुकेश पचौरी, डा.लक्ष्मीनारायण जोशी, मांगूसिंह राठौड़ एवं पवन खत्री ने मतदान दलों को चुनाव संबंधी प्रशिक्षण दिया। इधर,जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर संसदीय क्षेत्र मंे 29 अप्रैल को बाड़मेर जिले की सात विधानसभा क्षेत्र के 2194 एवं जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के 358 मतदान केन्द्रांे पर मतदान होगा। लोकसभा चुनाव में पहली मर्तबा विधानसभा चुनाव की तर्ज पर ईवीएम के साथ वीवीपेट का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके डिस्पले पर मतदाता अपनी ओर से दिए गए मत को सात सेकेंड तक देख सकेंगे। उन्हांेने बताया कि लोकसभा चुनाव मंे पहली बार वोटर पर्ची को मतदान के लिए पहचान कार्ड के रूप मंे नहीं माना जाएगा। ऐसे मंे निर्वाचन आयोग की ओर से निर्धारित 12 तरह के दस्तावेजांे मंे से एक पहचान कार्ड मतदान करने के लिए दिखाना होगा। जिला मुख्यालय पर स्थापित किए गए नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 02982-222226 एवं 222227 एवं 1950 पर लोकसभा चुनाव संबंधित किसी प्रकार की सूचना दी जा सकती है।
वीवीपेट के इस्तेमाल मंे रखे सावधानी: लोकसभा चुनाव मंे ईवीएम के साथ वीवीपेट का इस्तेमाल होगा। इस संबंध में मतदान दलों को निर्देश दिये गए है कि वे वीवीपेट को खोलने का प्रयास नहीं करें। वीवीपेट ऐसे स्थान पर रखी जाए, जहां स्क्रीन पर सीधी रोशनी नहीं पड़े। वीवीपेट में बैटरी कमजोर होने या पेपर रोल खत्म होने पर डिस्पले पर सूचना आएगी, तभी बैटरी एवं पेपर रोल बदला जावें।
मतदान केन्द्र में नहीं ले जा सकेंगे मोबाइल: लोकसभा चुनाव के दौरान मतदान अधिकर्ता एवं मतदाता अपने मोबाइल मतदान केन्द्र में नहीं ले जा सकेगें। यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संबंधित मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी की होगी।
दिव्यांगों के सुगम मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार लोकसभा चुनाव में दिव्यांगों के सुगम मतदान के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए है। बाड़मेर जिले में दिव्यांगों को मतदान केन्द्रों पर पहंुचाने के लिए वाहनों के अलावा व्हील चेयर्स की व्यवस्था की गई है। दिव्यांगों को उनके घर से मतदान केन्द्रों तक पहंुचाने तथा मतदान के बाद वापिस उनके घर पहंुचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए है।
लोकसभा चुनाव की सूचनाएं एसएमएस के माध्यम से तत्काल होगी अपडेट: निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान दिवस के दिन मॉनिटरिंग सिस्टम राजएसएमएस को अपडेट रखा जाएगा। इसके लिए सर्वप्रथम पीठासीन अधिकारी का पंजीयन होगा। मतदान दलों का अपने मतदान केन्द्र पर सुरक्षित पहुंचने की सूचना, मतदान के दिन मोक पोल की सूचना एवं मतदान प्रारम्भ होने की सूचना तत्काल अपडेट करनी होगी। इसके तहत प्रातः 7.15 बजे मतदान प्रारंभ होने की सूचना, मतदान प्रातः 9 बजे तक, 11 बजे तक, 1 बजे तक, 3 बजे तक, 5 बजे तक, 6 बजे तक, सांय 6.15 बजे तक 6 बजे के उपरांत बूथ पर कतार मंे शेष रहे मतदाताआंे की संख्या संबंधित सूचना भेजनी होगी। इसी तरह संबंधित बूथ पर हुए कुल मतदान की सूचना मतदान पूर्ण होने के तुरंत बाद एसएमएस से भेजनी होगी। इसके अलावा मतदान दलांे के अपने गंतव्य से ईवीएम संग्रहण केन्द्र पर सुरक्षित पहुंचने की सूचना भी अपडेट करनी होगी।
100 संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की वेब कासिं्टग होगी: संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन विभाग लाइव वेब कासिं्टग करवाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि लोकसभा चुनाव-2019 में चयनित मतदान केंद्रों से लाइव वेब कासिं्टग को जिला स्तर पर जिला निर्वाचन अधिकारी, राज्य स्तर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय और राष्ट्रीय स्तर पर भारत निर्वाचन आयोग के वरिष्ठ अधिकारीगण लाइव देख सकेंगे। इसके अलावा जिला मुख्यालय पर अभय कमांड मंे इसको देखा जा सकेगा।
मतदाता ने की झूठी घोषणा तो मिलेगी 6 माह की सजा: लोकसभा चुनाव ईवीएम से मतदान के बाद अगर किसी मतदाता ने वीवीपेट की पर्ची पर उसकी ओर से दिए गए मत का अन्य अभ्यर्थी को जाने का आरोप लगाया तो उसको लिखित घोषणा के बाद परीक्षण मत देने की अनुमति दी जाएगी। यदि मतदाता की ओर से घोषणा (अनुलग्नक-15) मे गलत, झूठी घोषणा पाई जाती है, तो संबंधित मतदाता के विरूद्व भारतीय दण्ड संहिता की धारा 177 के अन्तर्गत छह माह कारावास अथवा एक हजार रूपए अर्थदंड या दोनों सजा दिए जाने का प्रावधान है।
मतदान दिवस पर रहेगा सवैतनिक अवकाशः लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 135 (ख) के प्रावधानों के अनुसार किसी भी निजी या सार्वजनिक कारोबार, व्यवसाय, दुकान, औद्योगिक उपक्रम या किसी अन्य प्रतिष्ठान में कार्यरत प्रत्येक व्यक्ति जिसे मतदान का अधिकार है, उनको मतदान दिवस 29 अप्रैल को सवैतनिक अवकाश दिया जाएगा। इसी तरह मनरेगा श्रमिकांे के लिए अवकाश रहेगा। इसके एवज मंे कार्य दिवस अगले गुरूवार को होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें