बाड़मेर संसदीय क्षेत्र मंे 19.39 लाख मतदाता कर सकेंगे मतदान
बाड़मेर, 28 अप्रैल। बाड़मेर संसदीय क्षेत्र मंे 19 लाख 39 हजार 19 मतदाता मतदान कर सकेंगे। इसमंे बाड़मेर जिले के 17 लाख 7 हजार 19 एवं जैसलमेर जिले के 2 लाख 31 हजार 987 मतदाता शामिल है।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 9 लाख 6 हजार 887 पुरूष एवं 8 लाख 141 महिला मतदाता मतदान कर सकेंगे। इसी तरह जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 24 हजार 297 पुरूष तथा 1 लाख 7 हजार 681 महिला मतदाता मतदान कर सकेंगे। उन्हांेने बताया कि इसके लिए जैसलमेर मंे 358, शिव मंे 402, बाड़मेर मंे 291, बायतू मंे 329, पचपदरा मंे 243, सिवाना मंे 277, गुड़ामालानी मंे 326, चौहटन मंे 326 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इसमंे जैसलमेर जिले के 358 एवं बाड़मेर जिले के 2194 मतदान केन्द्र शामिल है। बाड़मेर संसदीय क्षेत्र मंे 13 ट्रांसजेंडर मतदाता है।
बाड़मेर, 28 अप्रैल। बाड़मेर संसदीय क्षेत्र मंे 19 लाख 39 हजार 19 मतदाता मतदान कर सकेंगे। इसमंे बाड़मेर जिले के 17 लाख 7 हजार 19 एवं जैसलमेर जिले के 2 लाख 31 हजार 987 मतदाता शामिल है।
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने बताया कि बाड़मेर जिले मंे 9 लाख 6 हजार 887 पुरूष एवं 8 लाख 141 महिला मतदाता मतदान कर सकेंगे। इसी तरह जैसलमेर विधानसभा क्षेत्र के 1 लाख 24 हजार 297 पुरूष तथा 1 लाख 7 हजार 681 महिला मतदाता मतदान कर सकेंगे। उन्हांेने बताया कि इसके लिए जैसलमेर मंे 358, शिव मंे 402, बाड़मेर मंे 291, बायतू मंे 329, पचपदरा मंे 243, सिवाना मंे 277, गुड़ामालानी मंे 326, चौहटन मंे 326 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इसमंे जैसलमेर जिले के 358 एवं बाड़मेर जिले के 2194 मतदान केन्द्र शामिल है। बाड़मेर संसदीय क्षेत्र मंे 13 ट्रांसजेंडर मतदाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें