रविवार, 31 मार्च 2019

कर्नल मानवेन्द्र सिंह दो दिवसीय दौरे पर जेसलमेर सोमवार को पहुंचेंगे*

कर्नल मानवेन्द्र सिंह दो दिवसीय दौरे पर जेसलमेर सोमवार को पहुंचेंगे*

*श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर से करेंगे विधिवत प्रचार,विभिन दर्शनीय स्थलों पे देंगे धोक*

जेसलमेर लोकसभा चुनाव मे बाडमेर जेसलमेर से कांग्रेस प्रत्यासी कर्नल मानवेन्द्र सिंह दो दिवसीय प्रवास पर सोमवार को जेसलमेर पहुंचेंगे।।

मानवेन्द्र सिंह सोमवार 11 बजे फतेहगढ़ जेसलमेर पहुंचेंगे। जंहा  कांग्रेस कमिटी द्वारा उनका भव्य स्वागत किया जायेगा ,यहाँ से वो देग राय मंदिर ,तेम्बड़ेराय मंदिर पहुंच पूजा अर्चना क्र कार्यकर्ताओ से चर्चा करेंगे ,शाम पांच बजे  वो लक्ष्मीनाथ जी मन्दिर जाएंगे।विधिवत पूजा पाठ कर आरती में भाग लेंगे ,प्रचार का आगाज़ करेंगे। इसके बाद बिभिन धार्मिक स्थलों पर धोक देन जाएंगे।अगले दिन ग्यारह बजे कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओ की बैठक लेंगे , सोमवार और मंगलवार दो दिवसीय जेसलमेर प्रवास पर रहेंगे।

धौलपुर नाबालिक का बनाया अश्लील क्लिप, 11 वर्षीय बालिका के साथ ज्यादती

 धौलपुर नाबालिक का बनाया अश्लील क्लिप,
11 वर्षीय बालिका के साथ ज्यादती  

धौलपुर  जिला मुख्यालय थाना थाना सदर के प्रभारी विजय मीणा को जिले के सैपऊ थाने के गांव तसीमो में नावालिग की अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की घटना की गई है, जबकि मनिया थाने में 11 वर्ष की बालिका के साथ उसके पड़ोसी 15 वर्षीय नाबालिग व्दारा ज्यादती की है, जिसकी पुलिस तफतीश कर रही है।
 एएसपी राजेंद्र वर्मा ने बताया कि सैपऊ थाने में तसीमो के एक ग्रामीण ने प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें दो व्यक्तियों को नामजद किया गया है। जबकि दो अज्ञात है। प्राथमिकी में कहा गया है वह मुंबई में मजदूरी करता है, जिसकी अनुपस्थिति गांव में रह रही उसकी नावालिग बेटी का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया है तथा वीडियो की क्लिप उसे भी भेजी गई है। सूचना पर वह गांव पहुंचा तो बेटी ने अपने पिता को सारी बातों का खुलासा किया। बालिका की अश्लील क्लिप लगभग ढाई महीने पहले बनाई गई थी। इस मामले में दो अग्यात हैं ।
 एएसपी वर्मा ने बताया के जिले के मनिया थाने में 15 वर्ष के नाबालिग में 11 वर्ष की बालिका के साथ ज्यादती की है इस मामले की जांच की जा रही है।

बाड़मेर डम्पर चोरी के दो आरोपीयो को गिरफतार करने में सफलता

बाड़मेर  डम्पर चोरी के दो आरोपीयो को गिरफतार करने में सफलता

              दिनांक 20.11.2018 को प्रार्थी श्री श्रवण कुमार पुत्र चैथाराम जाति जाट निवासी दुदा बेरा ने पुलिस थाना पचपदरा पर रिपोर्ट दी थी कि मैं मुढण कंट्रस्टान कम्पनी के रिफाईनरी पचपदरा मे चल रहे काम को देखता हूं तथा कम्पनी के नाम से चल रहे सभी वाहनो का ओथोराईज मालिक हूं। रिफाईनरी क्षेत्र पचपदरा मे मेरा काम चल रहा है, जहां पर डम्पर सहित कई वाहन लगे हुये है, दिनांक 19.11.2018 को डम्पर आर जे 19 जी ई 5620 को साईड से कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया तब हमने हमारे स्तर पर आसपास क्षेत्र मे तलाष की मगर कोई सुराग नही लगा उक्त डम्पर को चालक मोहम्मद आरिफ चलाता था। जो उक्त डम्पर को साईड पर खडा करके खाना खाने चला गया था वगैरा रिपोर्ट पर अज्ञात मुलजिमान के विरूद्व प्रकरण दर्ज कर जांच व तलाष शुरू की गई। वर्तमान मे पचपदरा के रिफायनरी एरिया का कार्य प्रगति पर होने व कार्य सम्पन हेतू काफी वाहन लगे होने पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमती राषि डोगरा डूडी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार श्री रतनलाल भार्गव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व छुगसिह सोढा वृताधिकारी वृत बालोतरा के पर्यवेक्षण व निकटतम सुपरविजन मे श्रीमती सरोज चैधरी उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा के नेतृत्व मे थाना पर टीम का गठन किया जाकर, चोरी गये वाहन की संघन तलाष पतारसी हेतू मुखबीर मामुर कर उनसे निरन्तर सम्पर्क कर चोरी गये वाहन डम्पर को बरामद कर मुलजिमान पूराराम पुत्र जगुराम जाति जाट उम्र 20 निवासी नेतराड पुलिस थाना चैहटन व मूलाराम पुत्र भैराराम जाति जाट उम्र 19 साल निवासी खोखसर पुलिस थाना गिडा को दिनांक 30.03.19 को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई। गिरफतार सुदा दोनो मुलजिमान को पेष अदालत किया जाकर गहनता से पुछताछ की जा रही है, पुछताछ से और भी वाहन चोरी की वारदातो मे सफलता मिलने की संभावना है।

         

जैसलमेर पुलिस थाना रामगढ़ द्वारा ट्रेक्टर ठग गिरोह का 01 अभियुक्त गिरफ्तार*



जैसलमेर पुलिस थाना रामगढ़ द्वारा  ट्रेक्टर ठग गिरोह का 01 अभियुक्त गिरफ्तार*

    *घटना का संक्षिप्त विवरण*
             दिनांक 01.03.2019 को मुस्तगीस श्री गोरधनसिह पुत्र हजारसिह जाति राजपूत उम्र 31 साल निवासी जोगो पुथा रामगढ ने धोखा से ट्रैक्टर ले जाने की एक रिपोर्ट दी थी, मुस्तगीस की रिपोर्ट पर थाना पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया, व टीम गठित कर मुल्जिमों की तलाश शुरू की गयी।

*पुलिस टीम का गठन*
            जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरन कंग द्वारा प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए मुल्जिमानो को तुरंत दस्तयाब हेतु थानाधिकारी को दिये गये। जिस पर  थानाधिकारी पुलिस थाना रामगढ़ कान्तासिह ढिल्लो  के नेतृत्व में एक टीम गठित की जाकर टीम के द्वारा अथक प्रयास कर नामजद आरोपी बलजीतसिह पुत्र बलवन्तसिह जाति मजबीसिख निवासी 3 एसएम पुथा छतरगढ जिला बीकानेर को गिरफतार किया गया व प्रकरण में शरीक शेष मुल्जिमान की तलाश जारी है।

*मुल्जिम बलजीतसिंह ने पूछताछ के दौरान खोले राज*
           मुल्जिम बलजीतसिह ने पूछताछ के दौरान बताया कि मुझे पहले सौदा करने भेजते है फिर में सौदा तय करने की जिम्मेदारी लेता था, और ट्रेक्टर मालिक के घर जाकर उनको विष्वास में लेता था, तथा कच्चे कागजो पर लिखा पढी कर ट्रेक्टर जसवन्तसिह, लखवीरसिह, हरीशसिह को दिलवा देता था, वो आगे कितने में बेचते थे, मेरे को पता नहीं है, मेरे को एक ट्रेक्टर के पीछे 2000-3000 रूपये देते थे, हमने वारदाते और भी की है मुझे थाना व जगह का पता नहीं है जसवन्तसिह,लखवीरसिह व हरीशसिह लगभग 40 ट्रेक्टर जोधपुर व बीकानेर संभाग में से लेकर आगे बेचे है। कहां कहां बेचे है वो उनको पता है, मैं लगभग 10 वारदातो में साथ में था।
   
*मुख्य गिरोह का सरगना हरीशसिंह* -
           मुल्जिम बलजीतसिह से पूछताछ की गयी तो दौराने पूछताछ बताया कि मेरे साथ जसवन्तसिह निवासी 7 आरजेएम पुथा घडसाना जिला श्रीगंगानगर, लखवीरसिह निवासी 13 एपीडी पुथा रामसिंहपुर जिला श्रीगंगानगर , हरीशसिहं निवासी 4 केएसए बाण्डा पुथा अनूपगढ जिला श्रीगंगानगर साथ में थे। मैं इन सबको ट्रेक्टर दिलवाता था, तथा ये आगे बेचते थे इनके खिलाफ पुथा महाजन, पुथा भानीपुरा, पुथा हनुमागढ जंक्षन, पुथा छतरगढ, पुथा अनूपगढ, पुथा सांडवा,पुथा छतरगढ पुथा रामगढ में मुकदमें दर्ज है।

सिरोही:फाइटर प्लेन के क्रैश होने का मामला

सिरोही:फाइटर प्लेन के क्रैश होने का मामला


 राजस्थान के जोधपुर में आज सुबह भारतीय वायुसेना का मिग-27 UPG विमान क्रैश हुआ। बता दें इससे पहले 8 मार्च को राजस्थान के बीकानेर में भी मिग-21 विमान क्रैश हुआ था।

पायलट सुरक्षित होने सूचना,अभी तक नहीं हुई है पुष्टि,पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर,शिवगंज के गोडाना के समीप का है मामला