रविवार, 31 मार्च 2019

बाड़मेर डम्पर चोरी के दो आरोपीयो को गिरफतार करने में सफलता

बाड़मेर  डम्पर चोरी के दो आरोपीयो को गिरफतार करने में सफलता

              दिनांक 20.11.2018 को प्रार्थी श्री श्रवण कुमार पुत्र चैथाराम जाति जाट निवासी दुदा बेरा ने पुलिस थाना पचपदरा पर रिपोर्ट दी थी कि मैं मुढण कंट्रस्टान कम्पनी के रिफाईनरी पचपदरा मे चल रहे काम को देखता हूं तथा कम्पनी के नाम से चल रहे सभी वाहनो का ओथोराईज मालिक हूं। रिफाईनरी क्षेत्र पचपदरा मे मेरा काम चल रहा है, जहां पर डम्पर सहित कई वाहन लगे हुये है, दिनांक 19.11.2018 को डम्पर आर जे 19 जी ई 5620 को साईड से कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया तब हमने हमारे स्तर पर आसपास क्षेत्र मे तलाष की मगर कोई सुराग नही लगा उक्त डम्पर को चालक मोहम्मद आरिफ चलाता था। जो उक्त डम्पर को साईड पर खडा करके खाना खाने चला गया था वगैरा रिपोर्ट पर अज्ञात मुलजिमान के विरूद्व प्रकरण दर्ज कर जांच व तलाष शुरू की गई। वर्तमान मे पचपदरा के रिफायनरी एरिया का कार्य प्रगति पर होने व कार्य सम्पन हेतू काफी वाहन लगे होने पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमती राषि डोगरा डूडी पुलिस अधीक्षक बाड़मेर के निर्देषानुसार श्री रतनलाल भार्गव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व छुगसिह सोढा वृताधिकारी वृत बालोतरा के पर्यवेक्षण व निकटतम सुपरविजन मे श्रीमती सरोज चैधरी उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना पचपदरा के नेतृत्व मे थाना पर टीम का गठन किया जाकर, चोरी गये वाहन की संघन तलाष पतारसी हेतू मुखबीर मामुर कर उनसे निरन्तर सम्पर्क कर चोरी गये वाहन डम्पर को बरामद कर मुलजिमान पूराराम पुत्र जगुराम जाति जाट उम्र 20 निवासी नेतराड पुलिस थाना चैहटन व मूलाराम पुत्र भैराराम जाति जाट उम्र 19 साल निवासी खोखसर पुलिस थाना गिडा को दिनांक 30.03.19 को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की गई। गिरफतार सुदा दोनो मुलजिमान को पेष अदालत किया जाकर गहनता से पुछताछ की जा रही है, पुछताछ से और भी वाहन चोरी की वारदातो मे सफलता मिलने की संभावना है।

         

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें