शनिवार, 2 मार्च 2019

*थार एक्सप्रेस पाकिस्तान से 588 यात्री आये,ट्रेन पाकिस्तान से भारत नही पहुंची अभी

*थार एक्सप्रेस पाकिस्तान से 588 यात्री आये,ट्रेन पाकिस्तान से भारत नही पहुंची अभी*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक*

बाडमेर भारत पाकिस्तान के बीच पश्चिमी सरहद से चलने वाली थार एक्सप्रेस आज अभी तक भारत निहि पहुंची।हालांकि कन्फर्मेशन रेल वे को मिल गई है।।आज यात्रियों की अधिकता के कारण ट्रेन आने में देरी बताई जा रही है। सूत्रानुसार थार एक्सप्रेस से पाकिस्तान से 588 यात्री भारत पहुंच रहे है जिसमे 138 भारतीय और 440 पाकिस्तान नागरिक है।।इस बार पाकिस्तान से बड़ी संख्या में यात्री भारत आये है इधर भारत से पाक गई थार एक्सप्रेस में 256 यात्री ही पकिस्तान गए जिसमे 80 भारतीय और 176 पाकिस्तान नागरिक है। भारत पाक के बीच चल रहे तनाव का असर पाकिस्तान जाने वाले यात्रियों की संख्या पर पड़ा है।

SOG ने 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर 3 लोगों की हत्या और करोड़ों की डकैती की साजिश को किया नाकामयाब

SOG ने 8 बदमाशों को गिरफ्तार कर 3 लोगों की हत्या और करोड़ों की डकैती की साजिश को किया नाकामयाब


जयपुर. एसओजी टीम ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए नागौर और धौलपुर में दबिश देते हुए 8 शातिर बदमाशों को हथियारों की खेप के साथ गिरफ्तार किया है. एसओजी ने बदमाशों के पास से पांच पिस्टल, एक देसी कट्टा, कारतूस, मैगजीन और अन्य सामान भी बरामद किया है.

एसओजी की गिरफ्त में आए बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि वह 3 लोगों की हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले थे. साथ ही 3 करोड़ रुपये की डकैती भी डालने वाले थे. एसओजी ने मुखबीर की सूचना पर नागौर में दबिश देकर कुलदीप सिंह उर्फ केडी बन्ना को गिरफ्तार किया. कुलदीप को गिरफ्तार करने के बाद मौके पर मिली सूचना के आधार पर एसओजी ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर बस्तीराम, चंद्रशेखर, बुटाटी और चीकू को गिरफ्तार कर हथियार बरामद किए.


धौलपुर में हथियार सप्लाई कर की जानी थी जेल अधिकारी की हत्या
एसओजी के हत्थे चढ़े बदमाश कुलदीप ने बताया कि वह हथियार धौलपुर में शातिर बदमाश लक्ष्मण सिंह राजपूत को डिलीवर करने वाला था, जिस पर एसओजी की एक टीम धौलपुर पहुंची. वहां उन्होंने दबिश की कार्रवाई को अंजाम देते हुए लक्ष्मण सिंह राजपूत को गिरफ्तार किया. आरोपी लक्ष्मण ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसका जीजा रामदत्त ठाकुर भरतपुर की सेवर जेल में बंद है. वहां एक जेल अधिकारी उसे सुविधाएं मुहैया नहीं करवा रहा है, जिसके चलते जीजा ने ही उसे जेल अधिकारी को मारने के आदेश दिए हैं. जीजा के आदेश पर ही लक्ष्मण सिंह अपने कुछ अन्य साथियों के साथ जेल अधिकारी को मौत के घाट उतारने वाला था और इसके साथ ही शातिर बदमाश गगन पंडित की भी हत्या करने वाला था.


हत्या की वारदातों को अंजाम देने के बाद लक्ष्मण अपनी गैंग के साथ मिलकर धौलपुर में एक व्यापारी के यहां 3 करोड़ रुपए की डकैती की वारदात को अंजाम देना चाहता था. एसओजी टीम ने आरोपी लक्ष्मण सिंह की निशानदेही पर उसकी गैंग में शामिल यज्ञदत्त, बनवारी लाल और पुष्पेंद्र को गिरफ्तार किया है. फिलहाल इस पूरे प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ जारी है और पूछताछ में अनेक बड़े खुलासे होने की संभावना है. 

जोधपुर में लोडेड विदेशी पिस्टल के साथ दो खनन माफिया गिरफ्तार, बिना नंबर की गाड़ी भी बरामद

जोधपुर में लोडेड विदेशी पिस्टल के साथ दो खनन माफिया गिरफ्तार, बिना नंबर की गाड़ी भी बरामद


जोधपुर. ग्रामीण पुलिस ने शुक्रवार को नाकाबंदी के दौरान दो खनन माफियाओं को गिरफ्तार किया है. तलाशी के दौरान इनके पास से लोडेड विदेशी पिस्टल भी बरामद हुई है. इसके अलावा पुलिस ने माफियाओं के पास से बिना नंबर की कैंपर गाड़ी भी बरामद की है.

पुलिस अधीक्षक राहुल बहराठ ने बताया कि 1 मार्च की अलसुबह भोपालगढ़ विकास अधिकारी त्रिलोक राम दैया पर अज्ञात हमलावरों द्वारा उनके घर पर ही  गोली चलाकर मारने का प्रयास किया गया था. लेकिन पिस्टल नहीं चलने के कारण हमलावर भोपालगढ़ विकास अधिकारी पर फायर नहीं कर सके और वहां से फरार हो गए. इसी के मद्देनजर ग्रामीण इलाकों में नाकाबंदी की जा रही थी. उसी दौरान बिना नंबर की कैंपर गाड़ी में सवार मेकराम और महेंद्र को पुलिस थाना भोपालगढ़ की टीम द्वारा रोका गया और उनकी तलाशी ली गई.


तलाशी के दौरान उनके पास से लोडेड विदेशी पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए. पुलिस ने दोनों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अवैध बजरी खनन करते हैं, जिनके और भी कई पुलिस थानों में मारपीट व चोरी के मामले दर्ज हैं.


फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. साथ ही भोपालगढ़ विकास अधिकारी के ऊपर अज्ञात हमलावरों द्वारा किए गए हमले के प्रयास में प्रयुक्त आरोपियों को सीसीटीवी फुटेज की मदद से तलाशने में जुटी हुई है. 

गहलोत-पांडे-पायलट ने एक नजर मारी सभी 25 सीटों के उम्मीदवारों पर...आज फिर बैठेंगे


गहलोत-पांडे-पायलट ने एक नजर मारी सभी 25 सीटों के उम्मीदवारों पर...आज फिर बैठेंगे

लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस की ओर से दिल्ली में हुई बैठकों के दौरान राज्य की सभी 25 लोकसभा सीटों को लेकर चर्चा हो चुकी है. इसके बाद अब सीएम अशोक गहलोत के साथ बैठक करते हुए प्रस्तावित नामों को अंतिम रूप देने की कार्रवाई चल रही है....

जयपुर . लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस के स्तर दिल्ली में तीन दिन हुई बैठकों के दौरान राज्य की सभी 25 सीटों पर मंथन का काम पूरा कर लिया गया है.  सीटवार हुए मंथन के दौरान सामने आए दावेदारों के नामों को केंद्रीय चुनाव समिति को भेजने से पहले प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे और डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सीएम अशोक गहलोत के साथ बैठक करते हुए सीटवार नामों पर चर्चा की. सूत्रों का कहना है कि रात में देर तक चली इस बैठक में सभी सीटों पर एकराय नहीं बनी है. इसके चलते आज फिर गहलोत, पांडे और पायलट बैठकर नामों पर चर्चा करेंगे.


लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर दिल्ली में हुई बैठकों में संगठन पदाधिकारियों से मिले फीडबैक और सर्वे रिपोर्ट के आधार पर संभावित प्रत्याशियों के नामों पर चर्चा की गई. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक के दौरान सामने आए नामों को लेकर जयपुर पहुंचने के बाद पांडे और  पायलट ने गहलोत के साथ बैठक करते हुए सीटवार चर्चा की. इस  दौरान एक-एक सीट से सामने आए नामों पर विचार-विमर्श किया गया. सूत्रों का कहना है कि इस दौरान सभी सीटों पर चर्चा हुई, लेकिन आम सहमति कुछ सीटों पर नहीं बन पाई. जिसके कारण आज फिर तीनों नेता सीटों के समीकरण के साथ ही प्रस्तावित प्रत्याशी के नामों पर चर्चा करेंगे. पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस बार पार्टी के आलानेता पहले हर एक सीट पर आम सहमति बनाने के बाद ही केंद्रीय चुनाव समिति को नामों की सूची भेजना चाहते हैं. जिससे टिकटों पर अंतिम चर्चा के दौरान जल्द से जल्द मुहर लग सके.


आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान स्क्रीनिंग कमेटी की ओर से की गई चर्चा के बाद केंद्रीय चुनाव समिति के समक्ष भेजी गई सूची में कई सीटों पर आम सहमति नहीं होने के कारण विवाद की स्थिति बन गई थी. जिसके बाद टिकट वितरण के मामले में पार्टी नेताओं के बीच खींचतान देखने को मिली थी. लेकिन, इस बार पार्टी के आलानेता पहले एकराय बनाकर नाम प्रस्तावित करना चाहते हैं, जिससे केंद्रीय चुनाव समिति को भी टिकटों पर मुहर लगाने में आसानी रहे.

*सांचोर- नर्मदा नहर की मुख्य कैनाल में दो बच्चियों के शव मिलने से सनसनी फैल गई।*

*सांचोर- नर्मदा नहर की मुख्य कैनाल में दो बच्चियों के शव मिलने से सनसनी फैल गई।*

दोनों ही बच्चीया मामा व बुआ की बेटी बहन बताई जा रही है। दोनों की उम्र 13-14 साल बताई जा रही है।
दोनों ही बच्ची कल अगार गांव से लापता हुई थी और परिजनों की सूचना पर पुलिस ने खोजबीन शुरू कि ऐसे में नर्मदा नहर पर उनके स्लीपर मिलने पर ग्रामीणों के सहयोग से पुलिस ने काफी खोजबीन करने के बाद डेडवा सड़क पर मुख्य कैनाल में रस्सी से बांधे हुए दोनों बच्चियों के शव मिले। 
पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाला। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। सांचोर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। मृतका एक अगार व दूसरी गोमि गांव की निवासी है।

*मृतका के नाम*

 1. कमला पुत्री सोनाराम गोमी चितलवाना जाती कोली उम्र 14

2. रुसना पुत्री रमेश कोली किलवा सांचोर जाती कोली उम्र 13