गुरुवार, 31 जनवरी 2019

झालावाड़ लोकसभा आम चुनाव की तैयारियां आरंभ चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों को दिए आवष्यक निर्देष

झालावाड़ लोकसभा आम चुनाव की तैयारियां आरंभ
चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों को दिए आवष्यक निर्देष 


झालावाड़ 31 जनवरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा आम चुनाव 2019 को सुव्यवस्थित एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करावाए जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) सिद्धार्थ सिहाग की अध्यक्षता में गुरूवार को मिनी सचिवालय के सभागार में प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) ने लोकसभा आम चुनाव के लिए गठित प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारियों को चुनाव से जुडी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पूर्व सुनिश्चित करने के लिए अभी से तैयारियां प्रारंभ करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभारी अधिकारियों से कहा कि गत विधानसभा चुनाव के अनुभव को काम में लेते हुए अपने-अपने प्रकोष्ठ से संबंधित कोई समस्या हो तो उसे समय रहते सुनिश्चित कर लें। उन्होंने चुनाव के दौरान गर्मी के मौसम के अनुकूल तैयारियां करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदाता जागरूक फोरम का गठन करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह फोरम मतदाता पंजीकरण एवं मतदान संबंधी प्रक्रिया के बारे में जागरूकता का कार्य करेंगे।
बैठक में अतिरिक्त जिला निर्वाचन अधिकारी (अति. कलक्टर) रामचरण शर्मा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं स्वीप प्रभारी रामजीवन मीणा, उपखण्ड अधिकारी डॉ. राकेश मीणा, उपखण्ड अधिकारी असनावर रणजीत सिंह गौदारा, जिला परिवहन अधिकारी भगवान करमचन्दानी, कोषाधिकारी साधु लाल मीणा सहित विभिन्न प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारियों ने भाग लिया। 

बाड़मेर, स्वाइन फ्लू के प्रति जागरूकता जरूरी, निपटने को पुख्ता इंतजामः शर्मा

बाड़मेर, स्वाइन फ्लू के प्रति जागरूकता जरूरी, निपटने को पुख्ता इंतजामः शर्मा

-चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. रघु शर्मा ने चिकित्साधिकारियांे को दिए दिशा-निर्देश

बाड़मेर, 31 जनवरी। आमजन मंे स्वाइन फ्लू से बचाव के प्रति जागरूकता होना जरूरी है। इसके लिए वृहद स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चलाएं। चिकित्सा विभाग ने स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए पुख्ता इंतजाम किए है। सभी चिकित्सकांे को प्राथमिकता से कार्य करने के निर्देश दिए गए है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा. रघु शर्मा ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कांफ्रेस हाल मंे चिकित्साधिकारियांे की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही।

इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुर्वेद तथा जनसम्पर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने राज्य सरकार स्वाइन फ्लू के उपचार के लिए कारगर व्यवस्थाएं लागू की है। उन्होंने कहा कि समस्त जिला मुख्यालयों पर स्वाइन फ्लू संबंधित जांच केन्द्र खोले गए है। इससे स्थानीय स्तर पर मरीजांे को जांच की सुविधा मुहैया हो रही है। उन्हांेने कहा कि स्वाइन फ्लू पोजिटिव होना अवश्य चुनौती है,लेकिन यह लाइलाज नहीं है। इससे बचाव के लिए आमजन मंे जागरूकता होना बेहद जरूरी है। चिकित्सा मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में स्वाइन फ्लू के प्रति सजग रहें एवं रोगी मंे इसके लक्षण मिलते ही तत्काल समय पर उपचार सुनिश्चित करें। उन्हांेने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी को निर्देश दिए कि वे विद्यालयों की प्रार्थना सभाआंे मंे चिकित्सकों को भेजकर स्वाइन फ्लू के लक्षण एवं उपचार के बारे में जानकारी दें,। ताकि जन सहयोग से इस रोग पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सकें। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डा.शर्मा ने कहा कि सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर होर्डिंग्स अथवा पोस्टर लगाकर स्वाइन फ्लू के लक्षण एवं उपचार के बारे मंे जानकारी प्रदर्शित करवाएं। उन्हांेने सभी चिकित्सको को हिदायत दी कि वे मरीज को बाहर की दवाई एवं जांच के लिए पर्ची नहीं लिखें। साथ ही निःशुल्क दवा एवं जांच की सुविधा चिकित्सालय में उपलब्ध है उसका पूरा लाभ मरीजों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो चिकित्सक बाहर की दवा एवं जांच लिखेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में जो लपके मरीजों को बाहर की दवाई एवं जांच के लिए भ्रमित करते है उनके खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू के रोकथाम के लिए दवा की कोई कमी नहीं है, बल्कि हमें इस परिस्थिति में सेवा भाव से कार्य कर मरीजों का उपचार करना है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक को मरीज भगवान के समान समझता है। वे अपने व्यवहार में बदलाव लाकर सदैव मरीज के साथ मधुर व्यवहार रखकर उसका उपचार करें, ताकि उसकी आधी बीमारी तो डॉक्टर के व्यवहार से ही ठीक हो जायेगी। चिकित्सा मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने नशा मुक्ति अभियान एवं एनीमिया मुक्त राजस्थान अभियान की शुरूआत की है। उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारियों को कहा कि वे इस अभियान का प्रभावी ढंग से संचालन कर जिले को नशे एवं एनीमिया जैसी बुरे व्यसनों व बीमारियों से मुक्त करावें। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी कहा कि वे इस अभियान मंे पूरा सहयोग प्रदान करें। शिव विधायक अमीन खान ने ब्लाक लेवल पर बीसीएमएचओ के पद भरने का अनुरोध किया। बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने डिलेवरी केसेज एवं हादसांे मंे घायल होने वाले मरीजांे को रेफर करने का मामला उठाते हुए कहा कि इस व्यवस्था मंे सुधार लाया जाए। ताकि स्थानीय स्तर मरीजांे को उपचार मिल सके। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.कमलेश चौधरी ने स्वाइन फ्लू की रोकथाम के लिए किए गए इंतजामांे एवं विभिन्न योजनाआंे की प्रगति से अवगत कराया। बैठक के दौरान जिला प्रमुख श्रीमती प्रियंका मेघवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर राकेश कुमार, प्रधान तेजाराम, पुष्पा चौधरी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

मरीजांे को मिले निःशुल्क दवाएं,जांच के लिए बाहर भेजा तो होगी कार्रवाई

-चिकित्सा मंत्री शर्मा ने किया राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण

बाड़मेर, 31 जनवरी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने गुरूवार को जिला मुख्यालय पर राजकीय चिकित्सालय का निरीक्षण कर चिकित्सा सेवाओं की जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय में स्वाइन फ्लू की रोकथाम को किए गये प्रबंधों की समीक्षा की।

राजकीय चिकित्सालय मंे चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने वार्डो का भ्रमण कर पूरी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने अस्पताल की सफाई व्यवस्था समुचित ढंग से नहीं होने पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे अस्पताल में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करें। चिकित्सा मंत्री शर्मा ने चिकित्सालय में बनाए गए स्वाइन फ्लू के आईसोलेटेड वार्ड का निरीक्षण किया तथा स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए किए गए चिकित्सा प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होंने स्वाईन फ्लू की स्क्रीनिंग व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सालय में मौजूद चिकित्सकों से मरीजों के बारे में पूछताछ की एवं भ्रमण कर मरीजों की कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे वार्ड के चिकित्सक प्रभारी एवं एनएनएम को पाबंद करें कि वे राउण्ड में आते ही सबसे पहले मरीजों को वार्ड में सफाई रखने के लिए के बारे में जानकारी दें। उन्होंने मरीजों को बेहतर चिकित्सा सेवाओं का लाभ दिलाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा वितरण केन्द्रों का निरीक्षण करने के साथ दवाइयों के वितरण की व्यवस्था के बारे में पूछा। उन्हांेने चिकित्सकों को पाबंद किया कि वे बाहर की दवाइयां तथा जांच नहीं लिखें। ऐसा करते पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सा मंत्री शर्मा ने जिला चिकित्सालय में कार्यरत प्रतिदिन उपलब्ध चिकित्सकों की जानकारी के लिए अलग-अलग फ्लैक्स लगवाने को कहा।उन्होंने चिकित्सालय में होने वाली निःशुल्क जांचों तथा उपलब्ध दवाइयों की सूची अस्पताल में अलग-अलग स्थानों पर फ्लैक्स लगवाकर चस्पा करने के निर्देश दिए। इस दौरान बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने राजकीय चिकित्सालय मंे मरीजांे को अतिरिक्त चिकित्सा सेवाएं एवं जांच सुविधा उपलब्ध कराने के बारे मंे चिकित्सा मंत्री को अवगत कराया।



बाडमेर नकबजनी, लूट व गृह अतिचार की तीन वारदातों में वांछित अपराधी गिरफ्तार

 बाडमेर नकबजनी, लूट व गृह अतिचार की तीन वारदातों में वांछित अपराधी गिरफ्तार 

, धोरीमन्ना पुलिस टीम द्वारा लगातार वांछित अपराधियों को गिरफ्तार करने की कार्यवाही जारी
           

जिला पुलिस अधीक्षक बाडमेर श्रीमती राषि डोगरा डूडी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में चलाये जा रहे अभियान के तहत अति पुलिस अधीक्षक बालोतरा, वृताधिकारी गुड़ामालानी श्री प्यारेलाल मीना के निर्देषन में धोरीमना थानाधिकारी श्री प्रदीप डांगा उपनिरीक्षक मय पुलिस टीम द्वारा दिनांक 30 व 31.01.2019 को नकबजनी की घटना का 48 घण्टे में पर्दाफाष करते हुए मुलजिम को गिरफ्तार करने तथा छः माह पूर्वं एक व्यापारी से सोषल मीडिया पर संपर्क कर लड़की की आवाज में वार्तालाप किया जाकर 05 लाख रूपये की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले छः माह से फरार मुलजिम अषोक कुमार को गिरफतार करने तथा वर्ष 2018 के अंत में सरहद दूधू मे घर में घुसकर जंवाई द्वारा एक महिला के नाक काटने की वारदात में वंाछित अभियुक्त लुम्भाराम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। 
              श्री प्रदीप डांगा उपनिरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस दल द्वारा द्वारा लगातार दो दिनों में तीन बड़ी वारदातों में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैः-
1. दिनांक 07.07.2018 को धोरीमन्ना में एक व्यापारी से सोषल मीडिया पर संपर्क बनाकर लड़की की आवाज में वार्तालाप किया जाकर व्यापारी के साथ 05 लाख रूपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था। जिस पर पुलिस थाना धोरीमन्ना पर मुकदमा संख्या 171/2018 धारा 143, 323, 327, 365, 395, 364ए भादंसं पंजीबद्ध किया गया था। जिसमें आरोपी मांगीलाल व सुभाषचंद्र विष्नोई को पूर्व में गिरफ्तार कर बरामदगी की जाकर पेष अदालत किया गया था। उक्त वारदात में सरीक मुलजिम अषोक कुमार जो करीबन 06 माह से फरार था अभियुक्त अषोक कुमार पुत्र हरीराम जाति विष्नोई निवासी कोजा को थााधिकारी मय पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। जिसको आज पेष अदालत किया जाकर पुलिस रिमाण्ड पर प्राप्त किया जाकर बरामदगी हेतु पूछताछ की जा रही है।
2. दिनांक 29.01.2019 को दिन दहाड़े सरहद बाछड़ाऊ में एक घर में घुसकर करीबन 03 लाख रूपये की नकदी लूटने के संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा संख्या 32/2019 पंजीबद्ध किया गया। उक्त वारदात का थानाधिकारी मय पुलिस टीम द्वारा 48 घण्टे में पर्दाफाष करते हुए  आरोपी लुम्भाराम पुत्र बाबूलाल जाति जाट निवासी बाछड़ाऊ को दस्तयाब किया जाकर बाद पूछताछ जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार किया गया। जिसे आज पेष अदालत किया जाकर पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया है जिससे प्रकरण में पूछताछ की जा रही है।
3. इसी सिलसिले में सरहद दूधू में वर्ष 2018 के अंत में एक महिला के दामाद द्वारा घर में घुसकर नाक काटने की घटना अंजाम दिया गया। जिस पर मुकदमा संख्या 308/2018 धारा 143, 323, 458, 307, 354 भा.द.सं. में पंजीबद्ध किया गया। उक्त वारदात में पूर्व में मुलजिम दामाद देरामाराम पुत्र भैराराम जाति जाट निवासी रावों की बेरी, लुखु को गिरफ्तार कर बाद अन्वेषण पेष अदालत किया गया। उक्त वारदात में फरार सह अभियुक्त लुम्भाराम पुत्र भेराराम जाति जाट निवासी लूखु को जिला पुलिस अधीक्षक बा़ड़मेर के आदेषानुसार गठित टीम श्री कानाराम हैड कानि. 43 व कानि. लाभूराम 526 द्वारा दस्तयाब किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है।
     उपरोक्त वारदातों में सरीक अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करवाने में पुलिस थाना धोरीमन्ना के निम्नांकित मुलाजमानों की मुख्य भूमिका रहीः-
1. श्री प्रदीप डांगा उपनिरीक्षक थानाधिकारी  2. श्री कानाराम हैड कानि. 43, 3. श्री लाभूराम कानि. 526, 4. श्री गंगाराम कानि. 1296, 5. श्री महावीर दुगेर कानि. 1506, 6. श्री गोरखाराम कानि. 329, 7. श्री श्रवण कुमार कानि. 1366।


अवैध शराब जब्त करने में सफलता
पुलिस थाना पचपदरा:- श्री दीनाराम हैड कानि. पुलिस थाना पचपदरा मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद होटलू हिराणी होटल के पास में मुलजिम कांतिलाल पुत्र श्री गोरखाराम जाति नाई निवासी वार्ड नम्बर 32 बालोतरा के कब्जे से 70 बोतल बीयर जब्त कर मुलजिम के विरूद्व आबकारी  अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
   
   

जैसलमेर बिस्सा को सेवानिवृति होने पर प्रशासनिक अधिकारियों व कार्मिकों ने दी भावभीनी विदाई

    जैसलमेर बिस्सा को सेवानिवृति होने पर

प्रशासनिक अधिकारियों व कार्मिकों ने

दी भावभीनी विदाई

         जैसलमेर ,31 जनवरी। जिला कलक्टर कार्यालय ,जैसलमेर में कार्यरत अतिरिक्त प्रषासनिक अधिकारी श्री ब्रजवल्लभ बिस्सा को अपनी 40 वर्षीय दीर्घकालीन उत्कृष्ट और गोरवमयी राजकीय सेवा सम्मानपूर्वक पूर्ण करने पर गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुए सेवानिवृति समारोह में प्रषासनिक अधिकारियों व कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अन्य विभागों के अधिकारीगण एवं कर्मचारियों ंने उन्हें माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी ।

       इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र कुमार वर्मा ने श्री बिस्सा को परम्परागत ढंग से जैसलमेरी साफा पहनाया एवं माल्यार्पण कर शाॅल औढा कर भावपूर्ण विदाई दी एवं उनके मृदूल कार्यव्यवहार की मुक्त कंठों से सराहना करते हुए उन्हें एक कर्मठ एवं कर्तव्यनिष्ठ अति. प्रषासनिक अधिकारी बताया व उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएॅं दी तथा उनके मंगलमय जीवन की कामना की। उन्होंने कहा कि इन्होंने वर्तमान में कई समय तक एडीएम कार्यालय के साथ ही कलेक्ट्रेट कार्यालय के अन्य महत्वपूर्ण अनुभागों में पदस्थापित रह कर भी अपनी बेहतरीन सेवाएॅं प्रदान कर लोगों को राहत पहुंचाई।

       सेवानिवृति कार्यक्रम के दौरान एसडीएम विकास राजपुरोहित, तहसीलदार वीरेन्द्र भाटी, मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ. बी.एल.मीना, आयुक्त नगर परिषद पवन कुमार, कोषाधिकारी सुषील कुमार भाटिया, रसद अधिकारी राकेष सोनी, उप निदेषक महिला एवं अधिकारिता अषोक गोयल तथा वरिष्ठ निजी सहायक नरेन्द्र गुप्ता के साथ ही सेवानिवृत वरिष्ठ आईएएस श्याम सुन्दर बिस्सा एवं अन्य कार्मिक एवं बिस्सा के परिवार जन मौजूद थे। इसके बाद श्री बिस्सा को उनके परिवारजनों द्वारा हर्षोल्लास के साथ कलेक्ट्रेट से हनुमान चैराहा होते हुए बिस्सा पाडा सिथत उनके निवास पर पहुंचाया गया।

                                  --000---

जैसलमेर नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले को किया गिरफ्तार

जैसलमेर  नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले को किया गिरफ्तार 


 महिलाओं एवं बालिकों के साथ होने  वालों अपराधों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक सख्त
पुलिस अधीक्षक द्वारा महिलाओं एवं बालिकों के साथ होने वालों अपराधों के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करने के अपने रूख को किया जाहिर
नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म करने वाले को प्रकरण दर्ज के चंद घण्टों में किया दस्तयाब
जैसलमेर  पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर डाॅ. किरन कंग द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक के रूप में बागडोर सम्भालते ही जिले में महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों के खिलाफ अपना कडा रूख रखते हुए कल दिनंाक 30.01.2019 को महिला पुलिस थाना जैसलमेर में प्रार्थी ओमप्रकाश पुत्र हरचंद राम निवासी निम्बाणियों की ढाणी तहसील बायतु (बाडमेर) हाल निवासी चक 15 जेजेडब्ल्यु जवाहर नगर पीएस मोहनगढ द्वारा रिपोर्ट पेश कि गई कि मेरी पुत्री जिसकी उम्र 08 वर्ष है। जोकि मोहनगढ में स्थित ब्राईट फयुचर पब्लिक स्कूल में कक्षा 03 में अध्यनरत है तथा उसी स्कुल में छात्रावास में रहती है। उस स्कुल व हास्टल का प्रबंधक व संचालक हरीसिंह पुत्र रामस्वरूप चैधरी निवासी करणपुर श्री गंगानगर द्वारा बच्ची को मोबाईल में अश्लील फिल्में दिखाई तथा उसके साथ दुष्कर्म किया। उक्त रिपोर्ट पर महिला पुलिस थाना जैसलमेर में दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी किया गया तथा उच्चाधिकारियों को सुचित किया गया।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग द्वारा स्वयं के सुपरविजन में थानाधिकारी पुलिस थाना मोहनगढ अमरसिंह एवं थानाधिकारी महिला थाना जैसलमेर नरेन्द्र पंवार के नेतृत्व में टीमों का गठन कर वांछित को तुरंत गिरफतार करने के आदेश दिये गये। आदेशों की पालना में टीमों द्वारा कार्यवाही जारी की गई। दौराने तलाश जानकारी मिली की वांछित करणपुर गंगानगर में है। जिस पर पुलिस अधीक्षक स्वयं द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक गंगानगर से बात कर टीम को करणपुर भिजवाकर मुखबीर ईतला पर करणपुर, श्री गंगानगर की पुलिस के सहयोग से दुष्कर्मी हरीसिंह पुत्र रामस्वरूप चैधरी निवासी करणपुर श्री गंगानगर को प्रकरण दर्ज के चंद ही घण्टों में दस्तयाब करवाया गया।
उक्त सम्पुर्ण प्रकरण की कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं के खिलाफ होने वाले प्रकरणों में तुरंत कार्यवाही के अपने रूख को जाहिर किया तथा भविष्य में भी किसी भी प्रकार का कोई अन्य प्रकरण महिलाओं एवं बालिकाओं के खिलाफ होता है तो पुलिस अधीक्षक जिला जैसलमेर द्वारा जिले के समस्त थानाधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
’’ज्भ्म् म्छक्’’