बुधवार, 30 जनवरी 2019

बदलाव की बयार, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ*जैसलमेर*बसिया की बेटी दिव्या भाटी बनी प्रेरणा*

*बदलाव की बयार, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ*

*कल तक कोख में मरती थी बेटी जंहा,उसी जगह की बेटी दिव्य ने एन सी सी के राष्ट्रीय अभियान एक भारत श्रेष्ठ भारत मे भाग लेकर गौरवान्वित किया*

जैसलमेर*बसिया की बेटी दिव्या भाटी बनी प्रेरणा*

*बाडमेर न्यूज़ ट्रैक के लिए चन्दन सिंह भाटी*

*जैसलमेर कल तक जिस गांव में बेटियों को कोख में मार दिया जाता था आज उसी गांव की लाडली ने राष्ट्रीय कैडेट कौर के दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय अभियान में भाग लेकर गौरवान्वित किया।।यह बदलाव की बयार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को न केवल सार्थक बना रही बल्कि इसे सम्बल प्रदान कर इस पिछड़े क्षेत्र में अन्य बेटियों के लिए प्रेरणा बनी है सिहड़ार गांव के दुर्जन सिंह भाटी पूर्व सैनिक की बेटी दिव्या सिंह भाटी।।

दिव्या सिंह विद्यावाड़ी में स्नातक अंतिम वर्ष की छात्रा है।।एन सी सी की सैनिक है।।बचपन से दिव्या ने सेना की वर्दी का सपना देखा।।रूढ़िवादी गांव में उनके पिता दुर्जन सिंह ने बेटी का साथ दिया।।गांव में शिक्षा की माकूल व्यवस्था नही होने के कारण दिव्या को पाली जिले के विद्यावाड़ी स्कूल में शिक्षा अर्जन के लिए दाखिल करवाया।।होनहार दिव्या पढ़ाई में अवल रही है साथ ही अन्य गतिविधियों में भी निरन्तर हिस्सा लेती है।उनके पिता उनका हौसला बढ़ाते है।हर कदम पर साथ देते है।।दिव्या ने कॉलेज शिक्षा में प्रवेश के साथ एन सी सी जॉइन कर ली।।दिव्या ने बताया कि उसका सपना है कि उसके शरीर पर सेना की वर्दी हो।।उन्होंने देश सेवा का सपना देखा है।इसी सपने को पूरा करने के लिए एन सी सी में भर्ती हुई।।दिव्या बताती है उसे बड़ा दुख होता जब अपने क्षेत्र पर बेटियों को जन्मते मारने का सुनती हूँ।मै भाग्यशाली हूँ मुझे मेरे माता पिता का पूरा सहयोग मिल रहा।।में जिले की बालिकाओं के सामने एक उदाहरण बनाना चाहती हूं कि अगर हममें हौसला है तो हमे आगे बढ़ने से कोई रोक नही सकता।।दिव्या ने राजस्थान एन सी सी की तरफ से इस बार  राजधानी दिल्ली में आयोजित एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान का हिस्सा बनी।।।दिव्या ने बताया कि उसके लिए यह गौरव के क्षण थे जब वो देश की राजधानी में तिरंगे के सामने सलामी ले रही थी।।

दिव्या सिंह 3 राज गर्ल्स बी एन एन सी सी जोधपुर टीम का हिस्सा है ।।अपनी टीम के साथ दिव्या दिल्ली में एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान में 18 जनवरी से 29 जनवरी तक हिस्सा लेकर राजस्थान खासकर जैसाण का नाम रोशन किया।।दिव्या सेना में जाना चाहती है ।यह उसका सपना है जिसे पूरा करने में लगी है।इसमे उनका साथ उनके पिता दुर्जन सिंह भाटी दे रहे ।।दुर्जन सिंह बसिया जैसे पिछड़े और रूढ़िवादी क्षेत्र में आदर्र्श  बन कर उभरे है।।तो दिव्या बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को सार्थक बनाक्षेत्र की बालिकाओं के लिए प्रेरणा बनी है।।

जैसलमेर हजूरी समाज का प्रतिभावान छात्र सम्मान समरोह 5 फरवरो को*

जैसलमेर हजूरी समाज का प्रतिभावान छात्र सम्मान समरोह 5 फरवरो को*

*केबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद और विधायक रूपाराम धनदे होंगे शरीक*

*जैसलमेर हजूरी समाज का प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान समरोज 5 फरवरी शाम को आयोजित होगा।।समारोह में कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद मुख्य अतिथि और विधायक रूपाराम धनदे शिरकत करेंगे।।दोनो का भव्य स्वागत अभिनन्दन होगा।।कर्र्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों से चल रही।।समाज के कोषाध्यक्ष गुमान सिंह अध्यक्ष किशन सिंह सोलंकी ,पूर्व सभापति अशोक तंवर लोगो से जनसम्पर्क कर न्योता दे रहे है।।।

जोधपुर: बच्चों के मामूली झगड़े के दौरान हुई फायरिंग में एक घायल, इलाके में दहशत

जोधपुर में फायरिंग,युवक को लगी गोली*

जोधपुर: बच्चों के मामूली झगड़े के दौरान हुई फायरिंग में एक घायल, इलाके में दहशत
जोधपुर में शहर के एक स्कूल के पास यह फायरिंग होने का मामला सामने आया. जिसमें एक युवक के पैर में गोली लग गई है.

जोधपुर: बच्चों के मामूली झगड़े के दौरान हुई फायरिंग में एक घायल, इलाके में दहशत

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह नगर जोधपुर शहर में एक बार फिर फायरिंग की गूंज सुनाई दी है. शहर में मौजूद इस्हाकिया स्कूल के समीप फायरिंग की घटना सामने आई. फायरिंग के दौरान एक युवक के पैर के पंजे से गोली आर-पार चली गई, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. घायल युवक को इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.जानकारी के मुताबिक जोधपुर के एक स्कूल के पास यह फायरिंग होने का मामला सामने आया. बताया जा रहा कि बच्चों के बीच हुए मामूली झगड़े के दौरान आपसी समझाइश की जा रही थी. इसी दौरान नदीम नाम के युवक ने समझाइश के लिए आए हैदर नाम के युवक से पहले तो गाली-गलौज की, फिर गुस्से में आकर उस पर फायरिंग कर दी है. जिसमें हैदर के पैर में गोली लग गई. जिस इलाज के लिए महात्मा गांधी अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने हैदर की तबीयत खतरे से बाहर बताई है.वहीं इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो छोटे बच्चों के झगड़े में समझाइश के दौरान नदीम उर्फ हाथी ने फायरिंग कर दी थी. जिसके बाद हाथी यानी नदीम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल सदर कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है

मंगलवार, 29 जनवरी 2019

पाकिस्तान में हिंदू समुदाय की पहली महिला सिविल जज बनीं सुमन

पाकिस्तान में हिंदू समुदाय की पहली महिला सिविल जज बनीं सुमन

सुमन बोडानी बनीं पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला सिविल जज

सुमन पवन बोडानी पाकिस्तान की पहली हिंदू महिला जज बन गई हैं. वह सिंध के शाहदादकोट के ग्रामीण इलाके से आती हैं. उन्होंने सिविल जज की नियुक्ति के लिए जारी हुई मेरिट लिस्ट में 54वीं रैंक हासिल की थी.

ग्रामीण इलाके से आने के बावजूद सुमन ने सभी चुनौतियों का सामना करते हुए अपने सपने को साकार किया. सुमन को अपने समुदाय के लोगों के विरोध का भी सामना करना पड़ा क्योंकि उन्हें लड़कियों का लॉ फील्ड में काम करना पसंद नहीं था. हालांकि, उनके परिवार ने हमेशा उनका साथ दिया. सुमन ने बताया, मेरे परिवार ने 'लोग क्या कहेंगे' पर कभी ध्यान नहीं दिया और मुझे मेरे लक्ष्य तक पहुंचने में हमेशा मदद की.

हैदराबाद से एलएलबी करने के बाद सुमन एलएलएम के लिए कराची चली गईं और वहां पर शहीद जुल्फिकार अली भुट्टो इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस ऐंड टेक्नॉलजी से एलएलएम किया. इसके बाद उन्होंने एडवोकेट जस्टिस (R) रशीद रिजवी की लॉ फर्म में दो साल तक प्रैक्टिस की.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुमन ने अपनी पिता की इच्छा के मुताबिक लॉ का प्रोफेशन चुना है.

सुमन के पिता पवन कुमार बोदान का कहना है कि उनकी बेटी शाहदादकोट में गरीबों को मुफ्त कानूनी मदद मुहैया कराना चाहती हैं. समुन के पिता ने कहा, सुमन ने भले ही चुनौतीपूर्ण प्रोफेशन चुना है लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि वह अपनी मेहनत और ईमानदारी से कामयाबी के शिखर छुएगी.

सुमन के पिता एक आई स्पेशलिस्ट है जबकि उनकी बड़ी बहन एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं. सुमन की दूसरी बहन चार्टेड अकाउटेंट हैं.

सुमन लता मंगेशकर और आतिफ असलम की फैन हैं.

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब हिंदू समुदाय के किसी शख्स को जज नियुक्त किया गया हो. हिंदू समुदाय से पहले जज जस्टिस राना भगवानदास थे जिन्होंने 2005 से 2007 तक के लिए कार्यकारी चीफ जस्टिस के तौर पर भी सेवाएं दीं.

जैसलमेर, राजस्व अधिकारियों की बैठक लंबित प्रकरणांे के त्वरित निस्तारण के निर्देष

जैसलमेर, राजस्व अधिकारियों की बैठक लंबित प्रकरणांे के त्वरित  निस्तारण के निर्देष

जैसलमेर, 29 जनवरी। जिला कलक्टर नमित मेहता ने लंबित राजस्व प्रकरणों के त्वरित निस्तारण के लिए राजस्व अधिकारियों को सक्रियता के साथ कार्य करने के निर्देष दिए है। उन्होंने जिले के राजस्व अधिकारियों की मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के मौके पर बकाया राजस्व वादों की विस्तृत समीक्षा की।

इस मौके पर मेहता ने कहा कि राजस्व वादों में विलम्ब से मिला न्याय अन्याय के समान ही दुखःदायी होता है इसलिए न केवल न्याय हो बल्कि यह भी आवष्यक है कि समय पर तथा तुरन्त न्याय मिलें। उन्होंने कहा कि राजस्व न्यायालयों में बकाया प्रकरणों की सूची लगातार लम्बी होती जा रही है। मुकदमों के लम्बे खींचने से न केवल आर्थिक अपव्यय होता है बल्कि सामाजिक सौहार्द भी बिगडता है। उन्होंने कहा कि राजस्व अधिकारियों को न्याय में देरी को कम करने के लिए सार्थक व सतत् प्रयास करना चाहिए।

जिला कलक्टर ने बताया कि राजस्व अधिकारी प्रषासनिक अधिकारी के रूप में तथा अन्य व्यस्तताओं के चलते न्यायिक कार्यो पर अधिक ध्यान नहीं दे पाते इसलिए राजस्व प्रकरणों में देरी होती है। इस समस्या के समाधान के लिए उन्हें सप्ताह में 3 दिन न्यायिक कार्याे के लिए समय देना चाहिए तथा उस निर्धारित दिन को पूरे कार्य दिवस वे न्यायिक कार्यो को निपटाये ताकि राजस्व प्रकरणों में लोगों को राहत मिल सकें। उन्होंने बताया कि यह संभव नहीं है कि राजस्व प्रकरणों में कमी आएं लेकिन राजस्व अधिकारियों की सक्रियता से बकाया प्रकरणों में अवष्य कमी आ सकती है।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर वीरेन्द्र वर्मा ने कहा कि राजस्व अधिकारियों की भूमिका अत्यन्त महत्वूपर्ण है इसलिए वे अपने सभी दायित्वों को समान रूप से महत्व देते हुए कार्यो को संपादित करें। उन्होंने बताया कि राजस्व अधिकारी हमेषा अद्यतन रहे तथा वे किसी भी निर्णय से पूर्व उस पक्ष से जुडी सभी जानकारियों, नियमों तथा कानूनों का अध्ययन कर ही अन्तिम निर्णय पारित करें। उन्होंने बताया कि राजस्व अधिकारी अपनी संदर्भ सामग्री तथा पुस्तकालय को हमेषा अद्यतन रखें तथा सभी संबंधित नियमों तथा कानूनों का नवीनतम संकलन अपने पास में रखंे। इससे पूर्व अतिरिक्त जिला कलक्टर वर्मा ने जिले में राजस्व तथा उप निवेषन संबंधी न्यायालय में बकाया प्रकरणों की प्रगति के बारे में अवगत कराया।

      बैठक में उप निवेषन उपायुक्त मोहनदान रतनू , उपखण्ड अधिकारी विकास राजपुरोहित ,अनिल जैन , समेत जिले के राजस्व तथा उप निवेषन अधिकारी मौजूद थें।

----000----

शिविर में दूसरे दिवस 19

रोजगार आषार्थियों का हुआ चयन

      जैसलमेर , 29 जनवरी। जिला रोजगार कार्यालय द्वारा संचालित मासिक कैम्पस प्लेसमेंट षिविर के दूसरे दिवस सुरक्षा कार्ड एवं सुपरवाईजर भर्ती के लिए 48 लोगों ने भाग लिया जिसमें से 19 रोजगार आषार्थियों का चयन किया गया।

       जिला रोजगार अधिकारी जैसलमेर सुरभि सदावत ने बताया कि इन सभी चयनित आषार्थियों को 9 फरवरी से उदयपुर में एक माह का प्रषिक्षण प्रदान किया जाएगा व जिसके बाद उन्हें 65 वर्ष की आयु तक स्थायी रोजगार दिया जावेगा। उन्हांेंने बताया कि षिविर में 25 रोजगार आषार्थियों के रोजगार कार्यालय में निःषुल्क पंजीयन किए गए।

       रोजगार अधिकारी सदावत के अनुसार 30 जनवरी बुधवार को रोजगार षिविर का अंतिम दिवस रहेगा जिसमें भाग लेने के लिए अभ्यर्थी कक्षा 10 वीं पास (सुरक्षागार्ड) तथा  बी.ए.पास (सुरक्षा सुपरवाईज ), लम्बाई 170 सेमी., वजन 55 किलोग्राम ,सीना 80 से 85 सेमी तथा आयु 20 से 35 वर्ष तक तथा शारीरिक रुप से प्रार्थी का स्वस्थ्य होना अनिवार्य है। तदनुसार एस.आई.एस.रीजनल टेªनिंग सेंटर उदयपुर द्वारा प्रषिक्षण के बाद भारत सरकार के एतिहासिक स्मारकों और प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों व मल्टीनेषनल क्षेत्र में रोजगार प्रदान किया जाएगा। ईच्छुक आषार्थी रोजगार कार्यालय जैसलमेर में प्रातः 11 से अपरान्ह 3 बजे के मध्य षिविर में सम्मिलित होने के लिए शैक्षणिक योग्यता की मार्कषीट तथा आई.डी.प्रूफ से संबंधित संपूर्ण आवष्यक दस्तावेज आवष्यक रुप से अपने साथ लेकर आना होगा।

                                     --000--

आकांक्षी जिला योजना

पोषण तथा स्वास्थ्य मानकों में

बेहतर कार्य करने की हिदायत

 जैसलमेर, 29 जनवरी। भारत सरकार के द्वारा जैसलमेर जिले को आकांक्षी जिला घोषित किया गया है जिसके सन्दर्भ में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में नीति आयोग के द्वारा प्राप्त संकेतकों के अन्तर्गत पोषाण तथा स्वास्थ्य  क्षेत्रों में विकास पर विचार विमर्ष किया गया।

इस मौके पर मेहता ने कहा कि विषेष रूप से स्वास्थ्य एवं पोषण मानकों में धरातल की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस प्रकार से कार्य योजना बनाकर कार्य करें कि जिले की रैकिंग बढती रहें। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य एवं पोषण, के संबंध में जो अंक निर्धारित किए गए है उसी पैरामीटर अनुरूप इन क्षेत्रों में विकास को ध्यान में रखते हुए कार्य करेगें तो उसमें अच्छी उपलब्धि हासिल होगी। उन्होंने से स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में अधिकारियों को निर्धारित किए गए इंडिगेटर में विषेष मेहनत कर अच्छी उपलब्धि अर्जित करने के निर्देष दिए। उन्होंने स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में सुधार के लिए संबंधित विभागों को समन्वित रुप से कार्य करने के निर्देष दिये है। 

मुख्य आयोजना अधिकारी डाॅ. बी.एल. मीना ने पोषण व स्वास्थ्य क्षेत्र में जिले की प्रगति से अवगत करवाते हुए इन विभागों के जिला अधिकारियों को कारगर प्रयास करने की आवष्यकता जताई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद रामेष्वरलाल मीणा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. बी.एल.बुनकर ,उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास अषोक गोयल समेत संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

                                  ---000---

जग विख्यात मरु महोत्सव 2019

के सफल आयोजन संबंध में

बैठक 4 फरवरी को

      जैसलमेर ,29 जनवरी। स्वर्ण नगरी जैसलमेर में आगामी 17 से 19 फरवरी ,2019 तक तीन दिवसीय आयोजित होने वाले जग विख्यात ’’ मरु महोत्सव ’’ के सफल आयोजन को लेकर जिला कलक्टर महोदय के निर्देषानुसार मरु महोत्सव के पहले दिवस 17 फरवरी को 5000 लोगों द्वारा पहली बार साफा बंाधने का विष्व रिकार्ड प्रतियोगिता / कार्यक्रम की सफलतापूर्वक तैयारियों के बारे में जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में 4 फरवरी ,सोमवार को अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन रखा गया है।

      उपायुक्त उपनिवेषन एवं प्रभारी मरु महोत्सव मोहनदान रतनू ने इस संबंध में बैठक सूचना जारी कर बताया कि इस बैठक के दौरान संबंधित विभागीय अधिकारी नियत समय पर आवष्यक रुप से उपस्थित होना सुनिनिष्चित करावें।

                                          ---000--