मंगलवार, 29 जनवरी 2019

लव जेहाद्द का मामला जबरन निकाह कराने के आरोप मे मौलवी गिरफ्तार*

लव जेहाद्द का मामला जबरन निकाह कराने के आरोप मे मौलवी गिरफ्तार*

भीलवाड़ा/ राजस्थान के  भीलवाड़ा   जिले के  गुलाबपुरा में लव जेहाद के घटना में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल वह पीड़ित परिवार और वकील के पूर्ण सहयोग से पहली बार राजस्थान में जबरन निकाह करने वाले मौलाना की गिरफ्तारी हुई है ।। थाना प्रभारी भूराराम चौधरी ने बताया की 6 माह पूर्व  कालेज की छात्रा को अगवा कर ले गए  और सजनाबाद निवासी मुफ़ीद मोहम्मद के साथ जबरन निकाह करवा दिया । जबरन निकाह कराने के आरोप मे जयपुर निवासी मोहम्मद  इब्राहीम को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट मे पेश किया यंहा से उसे जेल भेज दिया । थाना प्रभारी  ने बताया की इस मामले मे अभी दो की जनो की और तलाश जारी है 

मैं किसी की चाकरी करने के लिए पैदा नहीं हुआ...चाहे वो पीएम मोदी ही क्यों ना होंः कटारिया

मैं किसी की चाकरी करने के लिए पैदा नहीं हुआ...चाहे वो पीएम मोदी ही क्यों ना होंः कटारिया


भीलवाड़ा. राजस्‍थान के नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्‍द कटारियां जिस बेबाकी के लिए जाने जाते है उसी बेबाकी का नुमूना कटारियां ने आज एमएलवी कॉलेज में छात्र संघ उद्घाटन समारोह में दिखाया. कटारियां ने अपने उद्बोधन में कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् व्‍यक्तिवाद के खिलाफ है.

नेता प्रतिपक्ष कटारिया ने कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की चाकरी नहीं कर रहे है वे राष्‍ट्रसेवक हैं और उनका संगठन राष्‍ट्रसेवक बनने का जज्‍बा देता है. उन्‍होने कि मैं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् से निकला एक सिपाही हूं जो राष्ट्र सेवा के लिए 18 महीने जेल में रहा. हमारे साथियों ने आपातकाल के दौरान अमानवीय यातनाऐं झेली. हम अपराधी नहीं थे, बस हममें जज्‍बा था राष्ट्र के लिए लडने का.


समारोह में कटारिया के संबोधन के दौरान जब एनएसयूआई कार्यकताओं ने जमकर नारेबाजी की तो कटारिया ने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपनी बात रखने का अधिकार है. छात्रसंघ उद्घाटन समारोह में माता-पिता को बुलाने व राजनेताओं का विरोध के मामले पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि राजनेताओं के आने से विकास की घोषणाएं होती है और विकास की राह निकलती है.


उन्‍होने कहा कि इस कार्यक्रम में आने के लिए उन्हें कलेक्‍टर ने मना किया था लेकिन मैं स्‍वंय एबीवीपी का एक सक्रिय कार्यकर्ता रहा हूं और मैं किसी से नहीं डरता. कर्ज माफी के सवाल पर उन्‍होने कहा कि सरकार ने बिना होमवर्क के जल्‍दबाजी में कर्जमाफी लागू कर दी है. ऐसे में हंगामा होना लाजमी है. 10 दिन में कोई भी कर्जमाफी नहीं कर सकता, उसके लिए पहले कई तरह के सर्वे होने जरूरी हैं. 

सोमवार, 28 जनवरी 2019

चूरू पिस्तोल की नोक पर 02 लाख लूट ले जाना निकला झूठ, दोनों गिरफ्तार

चूरू  पिस्तोल की नोक पर 02 लाख लूट ले जाना निकला झूठ, दोनों गिरफ्तार


दिनांक 20.01.2019 को पुलिस थाना तारानगर मे बजरंगदास पुत्र डुंगरदास जाति स्वामी निवासी नाथवाना पुलिस थाना लूणकरणसर जिला बीकानेर ने अपने साथ दिनांक 19.01.2019 की रात्रि के समय पीकअप गाडी नम्बर आर जे 13 जीबी 1297 द्वारा फरीदाबाद हरियाणा से मुंगफली बेचकर पैसे लेकर आ रहे तारानगर राजगढ रोड पर जिगसाना के पास पीकअप गाडी के आगे बोलेरो गाडी लगाकर पीकअप को रूकवाकर पिस्तोल दिखाकर दो लाख रूपये लूटकर ले जाने का मुकदमा नम्बर 12/2019 धारा 392,323,341/34 भादसं पुलिस थाना तारानगर पर दर्ज करवाया था। अनुसंधान से परिवादी बजरंगदास एवम उसके साथी परमदास द्वारा ही दो लाख रूपये हडपने की नियत से रूपये लूटने की झूठी साजिश रचकर दो लाख रूपये षडयन्त्र कर हडप करना पाया जाने का खुलासा हुआ। जिस पर प्रकरण के परिवादी बजरंगदास व उसके साथी परमदास से गहनता से पूछताछ की तो दोनों ने ही दो लाख रूपये बदनियति से हडपकर अपने पास रखना बताया। जिस पर बजरंगदास व परमदास को गिरफतार कर दो लाख रूपये बरामद किये।




जिला जैसलमेर की पुलिस टीम ने रेंज स्तर पर प्राप्त किया प्रथम स्थान

 जिला जैसलमेर की पुलिस टीम ने रेंज स्तर पर प्राप्त किया प्रथम स्थान

रेंज के सात जिलांे की पुलिस टीमों ने लिया था भाग

 पुलिस महानिरीक्षक, जोधपुर रेंज जोधपुर के आदेशानुसार रंेज स्तरीय पुलिस डयूटी मीट प्रतियोगिता 2019 के ‘‘इंवेट साईटिफिक एड टू इन्वेस्टीगेशन‘‘ की प्रतियोगिता जोधपुर ग्रामीण में करवाया गया था। उक्त प्रतितियोंगिता मंे भाग लेने हेतु जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के आदेशानुसार एक दक्ष टीम महेन्द्रसिंह निपु के नेतृत्व में  उनि जगदीश, सउनि उमेदाराम कानि0 जुगताराम पुलिस लाईन जैसलमेर व कानि0 भीमराव सिंह साईबर सैल/डीसीआरबी शाखा कार्यालय पुलिस अधीक्षक जैसलमेर की गठन किया जाकर उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भिजवाया गया।

टीम द्वारा अपनी मेहनत एवं कार्यकुशलता से प्राप्त किया प्रथम स्थान
उक्त आदेश पर उक्त टीम के द्वारा दिंनाक 27.01.2019 को जोधपुर गा्रमीण पहॅुच प्रतियोगिता में हिस्सा लिया, जिसमें जोधपुर रेंज जोधपुर के सभी जिलों एवं जोधपुर कमिश्नरेट की पुलिस टीम ने भाग लिया तथा मर्डर का क्राईम सीन के बारे में सभी जिलों के प्रतिभागियों से साक्ष्य संकलन करनें एवं प्रभावी एवं गुणावगुण कें आधार पर अनुसंधान करने के निर्देश दिये गये थे। जिला जैसलमेर की पुलिस टीम ने उक्त प्रतियोगिता में अपनी शानदार कार्यकुशलता एवं तार्किक एवं नवीनतम अनुसंधान प्रणाली का अनुसंधान में समावेश करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया, जो जैसलमेर पुलिस की कार्य के प्रति सजगता एवं कार्यकुशलता को दर्शाता है एवं अनुसंधान के प्रति जवाबदेही को सुनिश्चित करता है।

टीम द्वारा अब लिया जायेगा रेंज/राज्य स्तर प्रतियोगिता में हिस्सा
  अब राज्य स्तर पर होने वालीे उक्त प्रतियोगिता में जैसलमेर की उक्त टीम हिस्सा लेकर अपनी सार्थकता सिद्व करेगी।

टीम की जीत पर पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम के कार्य को सराहते हुए दी बधाई
विजेता टीम के मनोबल एवं आईन्दा हौसला अफजाई हेतु जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा बधाई दी गई तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई। तथा राज्य स्तर पर होने वाले कम्पीटिशन के लिए भी उच्च स्तर की तैयारी करने के निर्देश दिये।

जनसहभागिता के तहत पुलिस थाना सदर द्वारा ग्रामिण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन बासनपीर में

पाॅच गाॅव के मौजिज व्यक्ति होगे निर्णायक कमेटी में
दिव्यागों का मनोबल बढाने के लिए बनाया गया अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि
थाने के सीएलजी सदस्य होगे शामिल

आमजन एवं पुलिस के बीच आपसी समन्वय बनाये रखने  हेतु पुलिस मुख्यालय जयपुर के निर्देषों की पालना में जनसभागिता के तहत जिला पुलिस अधीक्षक जैसलमेर डाॅ. किरन कंग के निर्देषानुसार कान्तासिंह ढिल्लों थानाधिकारी पुलिस थाना सदर द्वारा आमजन से आपसी समन्वय बनाकर पारम्परिक खेलों का आयोजन गांव बासनपीर में जिसमें पंजाब स्टाईल कब्बडी, रस्सा कसी, पंजा गिराना, मोर्चा छुडाना/नली छुडाना व 80 किलो वजन की बोरी अकेले द्वारा उठाना आदि प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिसमें पांच गांवों की टीमें भाग लेगी। पांच गांव रिदवा, बम्बरों की ढाणी, भागु का गांव, बासनपीर व कीता होंगे।

खाने की व्यवस्था गुरूद्वारा कमेटी की तरफ से
गांव बासनपीर के बाहर से आये हुये पांच गांवों के 100 खिलाडियों के लिये खाना गुरूद्वारा कमेटी जैसलमेर द्वारा लगर की व्यवस्था सरकारी स्कूल में रखी जायेगी। सेवादार गांव के लोग ही होंगे। 10 फरवरी को खेल का आयोजन शुरू होगा। जिसमें थाना के समस्त सीएलजी सदस्य भी शामिल होगे।

निर्णय सिमितिः- पांचों गांवों के मौजिज लोग प्रतियोगिता का फेसला करेंगे (पंच निर्णय)

अध्यक्षः-       मगने खां मुसलमान बासनपीर (दोनों पैरों से विकलांग)
मुख्य अतिथिः- महेन्द्रसिंह राणा राजपूत (दोनों पैरों से विकलांग)

बाड़मेर लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत कार्यवाही,अवैध शराब जब्त करने में सफलता

बाड़मेर लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत कार्यवाही,अवैध शराब जब्त करने में सफलता
               

श्रीमती राषि डोगरा डूडी पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में लोकल एवं स्पेषल एक्ट के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत  अवैध शराब जब्ती के 4 प्रकरण, व 1 प्रकरण जुआ अधिनियम केे दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई प्रकरणवार विवरण निम्न प्रकार है:-

अवैध शराब जब्त करने में सफलता
पुलिस थाना रागैष्वरी:- श्री मोहनलाल हैड कानि. पुलिस थाना रागैष्वरी मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद नया नगर में मुलजिम वीराराम पुत्र उकाराम जाति नाई निवासी जुनी नगर के कब्जे से 56 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व आबकारी  अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना गिडा़:- श्री प्रहलादराम हैड कानि पुलिस थाना गिड़ा़ मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर सरहद षिवपुरा में मुलजिम सगताराम पुत्र. अर्जुनराम जाति भील निवासी षिवपुरा गिड़ा के कब्जा से 96 पव्वे देषी शराब जब्त कर मुलजिम के विरूद्व आबकारी  अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस थाना धोरीमना़:- श्री महेष कुमार उ.नि. पुलिस थाना धोरीमना मय पुलिस पार्टी द्वारा मुखबीर की सूचना पर कस्बा धोरीमना में मुलजिम माधाराम पुत्र रामचन्द्र जाति विष्नोई निवासी कोजा के कब्जा से 7 बोतल अग्रेजी शराब  व श्री भाखराराम सउनि पुलिस थाना धोरीमना द्वारा मुलजिम ओमप्रकाष पुत्र लाधूराम जाति विष्नोई निवासी उडासर के कब्जा से 37 बोतल अग्रेजी शराब जब्त कर मुलजिमो के विरूद्व आबकारी  अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही
पुलिस थाना समदड़ी:- श्री महेष पंवार स.उ.नि. पुलिस थाना समदड़ी मय पुलिस दल द्वारा मुखबीर की ईत्तला पर बालोतरा रोड़ बस स्टेण्ड पर सार्वजनिक स्थान पर अंको पर दाव लगाकर एक को लाभ व एक को हानि पहुचाते मुलजिम खेताराम पुत्र. कालुराम जाति भील निवासी नालो का बेरा समदड़ी को दस्तयाब कर इनके कब्जा से अंक लगी पर्चिया व 1010 रूपये जुआ राषि जब्त की जाकर मुलजिम के विरूद्व पुलिस थाना समदड़ी पर राजस्थान सार्वजनिक जुआ अध्यादेष के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।