मंगलवार, 4 दिसंबर 2018

बाड़मेर। जैन खुद ही बने स्टार प्रचारक , रोड शो कर विरोधी दलों को दिखाई ताकत , भीड़ मतदान में बदली तो बिगड़गे सारे समीकरण

बाड़मेर। जैन खुद ही बने स्टार प्रचारक , रोड शो कर विरोधी दलों को दिखाई ताकत , भीड़ मतदान में बदली तो बिगड़गे सारे समीकरण

@ छगनसिंह चौहान / बाड़मेर

बाड़मेर। आगामी विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक पार्टियों के दिग्गज नेता ओर स्टार प्रचारक चुनावी सभाए ओर रोड शो के माध्यम से प्रचार-प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ रहे। इसी क्रम में बाड़मेर विधानसभा सीट से कॉंग्रेस प्रत्याशी मेवाराम जैन खुद ही स्टार प्रचारक की भूमिका में नजर आए। आज मेवाराम जैन ने चार पहिया वाहन में सवार होकर बाड़मेर शहरभर में रोड शो किया । जैन को लेकर दीवानगी का ऐसा आलम देखने को मिला कि जिन जगहों से जैन को गुजरना है वहां पर पहले से ही कॉंग्रेस के समर्थक व कार्यकर्ता जमे हुए थे। जैसे ही जैन यहां पर पहुंचे तो कहो दिल से मेवाराम फिर से , मेवाराम जैन जिंदाबाद के नारे लगने लगे। जिस तरह से जेन के रोड शो में भीड़ उमड़ी है। उससे विरोधी दल परेशान हो सकते हैं।




जैन के बाड़मेर शहर में रोड शो के दौरान अपार जनसैलाब उमड़ पड़ा। हर तरफ मेवाराम जैन के पक्ष में जोरदार नारेबाजी के साथ जगह जगह पुष्पवर्षा एवं माला पहनाकर जैन का स्वागत किया गया। जैन ने हाथ हिला कर लोगों का अभिनंदन करते हुए । इस दौरान उनके साथ रथ पर नगर परिषद सभापति लूणकरण बोथरा , उषा जैन , मृदुरेखा चौधरी , पुष्पा चौधरी , एडवोकेट मुकेश जैन सहित कई अन्य नेता मौजूद थे।


विरोधी दलों को दिखाई ताकत
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भाजपा प्रत्याशी कर्नल सोनाराम के समर्थन मे एक दिसम्बर को भी रोड शो किया तो वही दो दिसम्बर को निर्दलीय प्रत्याशी डॉ राहुल बामणिया ने कार्यकर्ता व समर्थकों के रविवार को रोड शो के जरिए शक्ति प्रदर्शन किया था। ऐसे में कथित रूप से रोड शो करके जैन ने विरोधी दलो को अपनी ताकत दिखा दी ।

बहुचर्चित लवजिहाद प्रकरण। बाड़मेर। कुपवाड़ा से भागकर अपने घर पहुंची युवती ने बताई आपबीती , एसपी से लगाई न्याय की गुहार

बहुचर्चित लवजिहाद प्रकरण। बाड़मेर। कुपवाड़ा से भागकर अपने घर पहुंची युवती ने बताई आपबीती , एसपी से लगाई न्याय की गुहार 


बाड़मेर। आठ महीने पहले बाड़मेर में कथित रूप से लव जिहाद का शिकार होने वाली लापता लड़की अपने घर लौट आई है। इस मामले में नया मोड़ उस वक्त आया जब पीड़ित ने बाड़मेर के एसपी से खुद और अपने परिवार को सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की। लड़की का आरोप है कि एक कश्मीरी युवक ने जबरदस्ती उसका धर्म परिवर्तन कराते हुए शादी की। पीड़ित का कहना है कि उसे जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बंधक बनाया गया था।


आरोपों के मुताबिक इस साल मार्च में एक कश्मीरी युवक ने बाड़मेर की एक हिंदू लड़की को लव जिहाद के जाल में फंसाया। लड़की का धर्म परिवर्तन कराने के बाद युवक ने उससे शादी कर ली। इसके बाद उसे कुपवाड़ा ले जाया गया। आतंकवाद प्रभावित कुपवाड़ा में लड़की की तलाश करने के लिए बाड़मेर की पुलिस तीन बार गई लेकिन उसे खाली हाथ लौटना पड़ा था।

युवती ने बताया है कि करीब डेढ़ साल पहले खान ने उसकी कुछ तस्वीरें ली थीं और इनके आधार पर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा था। 16 मार्च को उसे धमकाते हुए दिल्ली और अहमदाबाद के रास्ते श्रीनगर ले जाया गया। यहां उससे दस्तावेजों पर दस्तखत कराए गए। पीड़ित का आरोप है कि जान से मारने की धमकी देते हुए युवक ने शादी की सहमति देने का उसका विडियो बनाया और इसे यूट्यूब पर अपलोड कर दिया। जबरन हस्ताक्षर करवाकर बयान व याचिका पेश करवाई। लड़की का आरोप है कि उसे जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट में भी बयान देने के लिए मजबूर किया गया। पीड़ित का कहना है कि कुपवाड़ा निवासी युवक ने यह भी कहा था कि वह उसे दुबई में बेच देगा।

गौरतलब है कि युवती इस साल 16 मार्च को घर से गायब हुई, जिसकी 21 मार्च को कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज हुई। युवती के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर लोकेशन कुपवाड़ा की आई। पुलिस टीम युवती की तलाश में जम्मू गई। इस दौरान पुलिस को 22 मार्च को डाक के जरिए कश्मीर हाईकोर्ट से दस्तावेज मिले। जिसमें युवती का 27 दिसम्बर को जम्मू में मुस्लिम धर्म परिवर्तन होने की कथित जानकारी सामने आई। दस्तावेज के अनुसार 30 दिसम्बर को युवती का कथित निकाह कुपवाड़ा निवासी मुस्लिम युवक के साथ हो चुका था।


युवती के 16 मार्च को घर से गायब होने के बाद परिजन ने आरोप लगाया था कि कश्मीर हाईकोर्ट से मिले दस्तावेज में जो कथित निकाह व धर्म परिवर्तन की तिथि अंकित है, वह गलत है। उन्होंने दस्तावेज को भी फर्जी तरीके से तैयार करने का आरोप लगाया था।

सोमवार, 3 दिसंबर 2018

झालरापाटन । वसुंधरा के खेल पर भारी पड़ेंगे ये खिलाड़ी, वसुंधरा के गढ़ में मानवेन्द्र का साथ देने पहुंचे सिद्धू

झालरापाटन । वसुंधरा के खेल पर भारी पड़ेंगे ये खिलाड़ी, वसुंधरा के गढ़ में मानवेन्द्र का साथ देने पहुंचे सिद्धू


झालावाड़. वसुंधरा के गढ़ कहे जाने वाले झालरापाटन सीट पर इस बार उनको मानवेन्द्र सिंह चुनौती दे रहे है. जहां मानवेन्द्र का साथ देने बड़े-बड़े दिग्गज नेता आ रहे है. इसी कड़ी में नवजोत सिंह सिद्धू भी मानवेन्द्र का साथ देने आए.



जैसा कि लोगों के बीच सिद्धू की छवि है. वे एक अच्छे शायर भी है. और जब मंच पर सिद्धू आए तो उन्होंने कांग्रेस पार्टी और मानवेन्द्र के समर्थन में शायरी की और लोगों से कहा यदि आप सिक्स मारना चाहते है तो वसुंधरा और भाजपा को राजस्थान की बाउंड्री से बाहर कर मार सकते है.

खास बात यह है कि मानवेन्द्र और सिद्धू में एक समानता यह है कि दोनों ही खेल की पृष्ठभूमि से है. दरअसल मानवेद्र सिंह पूर्व में कर्नल और फुटबॉल के खिलाड़ी रहे हैं. वहीं नवजोत सिंह सिद्धू भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रहे हैं. दोनों का साथ आना वसुंधरा के खेल पर भारी पड़ सकता है.

वीडियो झालावाड़ मानवेन्द्र सिंह नवजोत सिद्धू के रोड शो में उमड़ा जनसमूह।।

*देखे वीडियो झालावाड़ मानवेन्द्र सिंह नवजोत सिद्धू के रोड शो में उमड़ा जनसमूह।।
*

*सिद्धू हुए रोड शो में शरीक,ठोकी ताली*

झालावाड़ वसुंधरा राजे के सामने दमदार कांग्रेस प्रत्यासी मानवेन्द्र सिंह के आज पाटन और झालावाड़ मुख्यालय पर आयोजित रोड शो में उमड़े जन समूह ने राजनीतिक विशेषग्यो के गणित बिगाड़ दिए।।आज झालावाड़ में कांग्रेस के दिग्गज नवज्योत सिंह सिद्धू के साथ रोड शो मानवेन्द्र सिंह ने शुरू किया। जगह जगह दोनो का जोरदार स्वागत हुआ।।बड़ा बाजार में उमड़ी भीड़ ने सबको अचंभित कर दिया। बाद में मानवेन्द्र सिंह,चित्रा सिंह,शैलेन्द्र यादव,प्रमोद शर्मा,दुर्जन सिंह भाटी सहित कई लोगो ने सभा को संबोधित किया।।इसके बाद रोड शो पाटन की और चला पाटन में ऐतिहासिक रोड शो का आयोजन हुआ।।पाटन के पूरे बाज़ार में व्यापारियों और आम नागरिकों द्वारा मानवेन्द्र सिंह का स्वागत कोय गया।सूर्य मंदिर पर रोड शो आम सभा का आयोजन भी किया गया।।

*बायतु में घमासान,दिग्गज फंसे,बेनिवल ने खेल बिगड़ा

बायतु में घमासान,दिग्गज फंसे,बेनिवल ने खेल बिगड़ा*

*बाडमेर जिले की बायतु विधानसभा सीट पर चतुष्कोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है।।जाट बाहुल्य इस सीट पर जितने के लिए प्रत्यासी दूसरी जाती के वोटों पर निर्भर हो गए अब ये वोट जिनके पड़ेंगे जीत का सेहरा उनके सिर होगा ।।भाजपा के दिग्गज किसान नेता कैलाश चौधरी,कांग्रेस के पी सी सी सचिव हरीश चौधरी,लोकतांत्रिक दल से उम्मेदाराम बी एस पी के किशोर सिंह कानोड़ के बीच दिलचस्प,रोमांचक मुकाबले चल रहा।।इस क्षेत्र में करीब अस्सी हजार जाट मतदाता है ।इन मतदाताओं में युवा मतदाताओं पर हनुमान बेनीवल का जादू सिर चढ़ कर बोल रहा है।।हनुमान बेनीवाल के उम्मीद्वार ने सारे समीकर्ण ध्वस्त कर दिए।।जाट वोट बैंक तीन भागों में बंट रहा है।आर एल पी के उम्मेदाराम हनुमान बेनिवल के दम पर अच्छे खासे वोट ले रहा है ।।तो अन्य समाजो में दलित वोट मिलने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता।।हरीश चौधरी को जाट वोट के अलावा पाटोदी सर्किल से मुस्लिम वोट मिलने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता।।तो कैलाश चौधरी को जाट और भाजपा के परंपरागत मतों का सहारा है।। राजनीतिक विश्लेषण के अनुसार बहुजन समाज पार्टी के प्रत्यासी किशोर सिंह को राजपूत,रावणा राजपूत ,सुनार,और दलित मतों का भी आसरा है।।इस तरह वोटों का ध्रुवीकरण होने से चतुष्कोणीय मुकाबला हो गया ।बी ऐस पी और आर एल पी ने दिग्गज नेता कैलाश चौधरी और हरीश चौधरी की नींद उड़ा चुके है। सूत्रों के अनुसार बायतु में कांटे की टक्कर रहेगी। यहां जो उम्मीदवार अन्य जातियों के वोट अधिक से अधिक लेगा विजयी होगा।।जाट मतदाता तीन भागों में  बंट जाने के बाद आर एल पी और किशोर सिंह महत्वपूर्ण हो गए।।इधर हरीश चौधरी को भरोसा है कि पटौदी बेल्ट से मुस्लिम वोट उन्हें मिलने से उनकी जीत हो सकती है।मगर जब तक शिव विधानसभा में कांग्रेस प्रत्यासी को दलित वोट जेसलमेर कांग्रेस प्रत्यासी  दलित वोट नही दिलाते तब तक मुस्लिम वोट कांग्रेस को नही मिलेंगेजेसलमेर और बायतु में ।। दलित वोट रूपाराम धनदे अमीन खान को दिलाएंगे तभी मुस्लिम मत कांग्रेस पार्टी को मिलेंगे।।।कैलास चौधरी के लिए अमित शाह का दौरा कुछ खास असरदार नही रहा। वर्तमान में घमासान बायतु में होने की संभावना है।।