रविवार, 4 नवंबर 2018

राजस्थान: प्रतापगढ़ में बीजेपी नेता की दिनदहाड़े हत्या, पहले गोली मारी, फिर तलवार से काट दी गर्दन

 
राजस्थान: प्रतापगढ़ में बीजेपी नेता की दिनदहाड़े हत्या, पहले गोली मारी, फिर तलवार से काट दी गर्दन

 राजस्थान: प्रतापगढ़ में बीजेपी नेता की दिनदहाड़े हत्या, पहले गोली मारी, फिर तलवार से काट दी गर्दन
जयपुर: राजस्थान के प्रतापगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की बाइक सवार हमलावरों ने दिन दहाड़े क्रूरता से हत्या कर दी. दरअसल, शनिवार को बीजेपी नेता समरथ कुमावत पर उस वक्त हमला हुआ, जब वह दिन में सड़क किनारे खड़े थे. पुलिस ने कहा कि बाइक पर सवार तीन से चार बदमाशों ने पहले गोली मारी और उसके बाद तलवार से उसके गर्दन को अलग कर दिया. यह मर्डर दक्षिणी राजस्थान के प्रतापगढ़ शहर से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एक गांव में हुआ है.बताया जा रहा है कि कुमावत की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. हालांकि, लोग उन्हें बचाने के लिए जुटे. मगर हत्या करने के बाद हमलावर तुरंत ही भाग निकले.

स्थानीय कुमावत के शव को लेकर विरोध में बैठे और हमलावरों की गिरफ्तारी की जल्द से जल्द मांग की. इस क्रूर हत्या को लेकर भाजपा में भी व्यापक क्रोध है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

कुमावत के परिवार ने कहा कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. वह बीजेपी का सक्रिय सदस्य थे. स्थानीय बीजेपी नेता मंगू सिंह ने कहा कि सम्राट कुमावत इस गांव के सीनियर नेता थे.


 
वहीं, कांग्रेस नेता अशोक गहलोत ने इस घटना की निंदा की है.  उन्होंने ट्वीट किया, "मैं राजस्थान के प्रतापगढ़ में भाजपा के समरथ कुमावत की क्रूर हत्या की निंदा करता हूं. इस तरह के जघन्य अपराध के अपराधियों को गंभीर रूप से दंडित किया जाना चाहिए. राज्य में कानून व्यवस्था की दयनीय स्थिति गंभीर चिंता का विषय है."

बिग ब्रेकिंग ! *चर्चित आईपीएस पंकज चौधरी* *लड़ सकते है लोकसभा चुनाव “*


बिग ब्रेकिंग ! 
*चर्चित आईपीएस पंकज चौधरी*
*लड़ सकते है लोकसभा चुनाव “*

*सूत्रों के हवाले से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के चर्चित व दंबग आईपीएस पंकज चौधरी लड़ सकते है आनेवाले लोकसभा चुनाव*

*वर्ष 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी है पंकज चौधरी ।*

*आईपीएस पंकज चौधरी ने कोटा ,बाँसवाड़ा , किशनगढ (अजमेर ),जैसलमेर,बूदीं, जयपुर कमिश्नरेट ,दिल्ली ,जयपुर में दी है सेवाएँ ।आईपीएस के तौर पर रही है इनकी पाँचवीं सर्विस ,पूर्व में वाणिज्य मंत्रालय नई दिल्ली ,उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा व नई दिल्ली में प्राइवेट नौकरियाँ भी की है ।वर्ष 2009 के संघ लोकसेवा आयोग द्वारा पंकज चौधरी को Interview में दिया गया था सर्वोच्च अंक,चौधरी को 300 के साक्षात्कारः में मिले थे 230 अंक।*

तेज न्यूज़24@श्याम अवस्थी।झालावाड-बारां लोकसभा सीट से वर्तमान सासंद दुष्यंत सिंह के खिलाफ लड़ सकते है चुनाव।विदित है पंकज की पत्नी मुकुल पंकज चौधरी ने राज्य की मुख्यमंत्री वसुधरां राजे के खिलाफ झालरापाटन विधान सभा से बजा रखा है बिगुल।मुकुल पंकज चौधरी के प्रभाव व आमजनता के मिल रहे स्नेह ने वसुधरां की मुसीबतें बढ़ाई है।पहली बार राजे को दो सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए किया है बाध्य। पिछले एक सप्ताह से वसुधरां राजे व दुष्यंत सपरिवार डटे है झालावाड,हार की संभावना कर रही है इस राजशाही परिवार को बैचेन।

- झालावाड -बारां लोकसभा सीट से लड़ने की बताई जा रही है संभावना , इस लोकसभा सीट के साथ किये गये दोगले व्यवहार व भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्य के चर्चित व दंबग आईपीएस के चुनाव लड़ने की संभावना ने राज्य की राजनीति में मचाई खलबली।वर्तमान सांसद दुष्यंत सिंह राज्य की मुख्यमंत्री वसुधरां राजे के पुत्र है ।

शनिवार, 3 नवंबर 2018

*बाडमेर भाजपा पदाधिकारियो ने बूथ पर महासम्पर्क अभियान किया*



*बाडमेर भाजपा पदाधिकारियो ने बूथ पर महासम्पर्क अभियान किया*

भारतीय जनता पार्टी ने बूथ पर महासम्पर्क अभियान किया। मिडिया प्रमुख भैराराम देवासी ने बताया की प्रदेश भाजपा नेतृत्व के निर्देसनुसार बाड़मेर भाजपा ने सभी बुथो पर महासम्पर्क अभियान चलाया। भारतीय जनता पार्टी के जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पालीवाल व यूआईटी चेयर पर्शन डॉ प्रियंका चौधरी के नेतृत्व में शनिवार को दोपहर गंगा मइया मन्दिर में पूजा अर्चना कर के बूथ महासम्पर्क अभियान का आगाज किया गया।भाजपा के कार्यकर्ताओ ने वार्ड 11,12 व 33 में घर घर जाकर केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ के लाभार्थियों से मिलकर सम्पर्क किया।आमजन से मिलकर भाजपा के पक्ष में वोट देने की अपील की और महासम्पर्क
 अभियान के बारे में अवगत कराया।
इस मोके पर भाजपा के जिला महामन्त्री बालाराम मूंढ,कैलाश कोटडिया,वरिष्ट नेता रूपसिंह राठौड़,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष विजयलक्ष्मी राजपुरोहित,नगर अध्यक्ष मोहनलाल कुर्डिया,पार्षद बलवन्तसिंह भाटी,जिला प्रमुख प्रतिपुष्टि रमेशसिंह इन्दा, पियूष डोसी,अम्बालाल अलबेला,नगर उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान तेली,पृथ्वी चंडक,नगर महामन्त्री किशन बोहरा,नरपतसिंह,नगर प्रवक्ता आनन्द पुरोहित,नगर मंत्री कैलाश आचार्य,आईटी नगर सयोंजक अरविन्द सारदा,ग्रामीण सयोंजक राहुल लूणिया,ओबीसी प्रदेश कार्यकरणी सदस्य महेश सोनी,पार्षद बादल सिंह दईया,शान्ति कुर्डिया,मिडिया ललित बोथरा,गोपाल वडेरा,मागुसिंह राजपुरोहित,प्रताप खन्ना,युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष खिमराजसिंह लखा,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शिवपरतापसिंह राठौड़,महावीर आचार्य,लीलाराम सिंगड़िया,नरेंद्र चौधरी सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

*कर्नल सोनाराम ने बाडमेर सीट मांगी,इसके अभाव में कोई बड़ा निर्णय लेने की संभावना,भाजपा को लग सकता है झटका*

*कर्नल सोनाराम ने बाडमेर सीट मांगी,इसके अभाव में कोई बड़ा निर्णय लेने की संभावना,भाजपा को लग सकता है झटका*

*बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक पर पूर्व में बताया था कि सांनसड कर्नल सोनाराम चौधरी बाडमेर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने को उतावले हो रहे है। कर्नल का एक ही सपना है कि विधायके मेवाराम जैन को हराना। इसके लिए उन्होंने वसुंधरा राजे से बाड़मेर सीट मांगी। कर्नल ने वसुंधरा राजे को जाट दलित और रावणा राजपूत वोटों का समर्थन और जीत का आधार बताव राजी कर लिया।।वसुंधरा राजे ने बाड़मेर सीट पर सिंगल पैनल नाम कर्नल सोनाराम का ही डाला
इधर कर्नल सोनाराम चौधरी हनुमान बेनीवाल के साथ भी अपनी दोस्ती बराबर निभा रहे थे। हनुमान बेनिवल को बाड़मेर जिले की राजनीति चौसर बिठाने में कर्नल ने न केवल मदद की बल्कि खुद के पुत्र डॉ रमन ,दलित नेता उदाराम मेघवाल को हनुमान बेनिवल के साथ भेज दिया।।कर्नल अपने समाधियों के साथ कांग्रेस अध्यक्ष तक दस जनपथ पहुंचने के प्रयास जारी रखे है।।इधर कर्नल ने बाडमेर की सीट को अपनी जिद में सुमार कर दिया। अमित शाह के द्वारा करवाए सर्वे में बाड़मेर की सीट पर कर्नल को कमज़ोर उम्मीदवार माना गया है रिपोर्ट में बताया गया कि जिला मुख्यालय की सीट पर कर्नल सोनाराम जैसे कट्टर जातिवाद नेता को उतारने से अन्य जातियां भाजपा से निकल जायेगी कांग्रेस उम्मीदवार को मदद मिलेगी।।इस सीट पर गैर जाट को उम्मीदवार बनाने की बात कही गई थी।जिस पर अमित शाह ने कर्नल के नाम पर सवाल उठाया तो वसुंधरा राजे ने कर्नल को ओसियां सीट ऑफर की तो कर्नल ने दो टूक कहा कि बाडमेर से ही टिकट चाहिए । वसुंधरा राजे के पास बाडमेर जिले में दमदार नेता के रूप में सिर्फ कर्नल ही बचे है।।उन्हें वो खोना नही चाहती पर केंद्रीय नेतृत्व  वसुंधरा राजे के तर्क से सरोकार नही रखती। कर्नल के पास हनुमान बेनिवल की पार्टी और कांग्रेस दोनो ऑप्शन है।।भाजपा को किसी भी वक़्त झटका दे सकते है। कर्नल डॉ रमन को राजनीति उत्तराधिकारी के रूप में इस साल स्थापित करना चाहते है।।कर्नल जानते है कि भाजपा सत्ता में लौटने वाली नही है। मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस में आने के साथ कर्नल की काँग्रेज़ में एंट्री पर सवालिया निशान खड़ा हो गया। अभी राजनीति के कई रंग बदलने की संभावना है। टिकट वितरण के बाद आयाराम गयाराम का खेल शुरू होगा।

जैसलमेर युवराज चैतन्यराज सिंह ने जोगीदास के धाम, झिनझिनयाली और डांगरी में किया जनसम्पर्क।

जैसलमेर युवराज चैतन्यराज सिंह ने जोगीदास के धाम, झिनझिनयाली और डांगरी में किया जनसम्पर्क।

जैसलमेर युवराज चैतन्यराज सिंह ने जोगीदास के धाम में माँ भटियाणी सा के दर्शन कर वहाँ पर उपस्थित लोगों से राज परिवार के समर्थन की अपील की। वहाँ उपस्थित मौजिज लोगो में नखत सिंह, छोटू सिंह, हनुमान सिंह, बाबु लाल जैन, भोम सिंह, सुरेन्द्र सिंह, दीपा राम आदि मौजूद थे। उसके पश्चात झिनझिनयाली में मूलचंद जी की पोल पहुँचे, वहाँ पर ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। श्री कृष्ण मंदिर के दर्शन कर वहाँ उपस्थित  ग्रामीणों से रूबरू हुए। समस्त ग्रामीणों ने तहे दिल से राजपरिवार को समर्थन देने का भरोसा दिलाया। वहाँ मौजिज लोगो में फतेह सिंह, नखत सिंह, चतुर सिंह, शैतान सिंह, खेत सिंह, छत्रपाल सिंह, जितेंद्र सिंह, सम्पतलाल, देवीचंद सैन, बलवंत सिंह और स्वरूप सिंह उपस्थित थे। शाम 6 बजे डांगरी गांव पहुँचे, डांगरी वासिंयो ने युवराज चैतन्यराज सिंह जी का ढोल नगाड़ों के साथ शानदार स्वागत किया। युवराज जी ने वहाँ पहुच कर हड़वंत सिंह भाटी डांगरी के वहाँ पहुच कर उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा। वहाँ के समस्त ग्रामीणों ने एक मत हो कर राजपरिवार को समर्थन देने के निर्णय लिया। वहाँ उपस्थित मौजिज लोगो में हड़वंत सिंह, भेरू सिंह, स्वरूप सिंह, लाला राम, उम्मेद सिंह, दीपा राम, खुदा बक्स, रेवंत सिंह अमृतलाल, रामचन्द्र जी, भवरु राम जी, कुशलाराम, आनंद माराज, हीराराम साइन और डके खा मेरासी उपस्थित रहे।