बुधवार, 31 अक्तूबर 2018

ये दिग्गज होंगे भाजपा के स्टार प्रचारक

ये दिग्गज होंगे भाजपा के स्टार प्रचारक

नई दिल्ली। राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर इन दिनों सियासी पारे में जोरदार उबाल आया हुआ है। चुनाव में जीत और सत्ता के लिए होने वाले संघर्ष के लिए राजनीतिक दल अपने अपने यौद्धा तैयार करने में जुटे हैं। वहीं चुनाव में किसी भी पार्टी के प्रति माहौल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले प्रचारकों-स्टार प्रचारकों को लेकर भी कवायदें की जा रही है। इसी बीच सबसे पहले फर

बाड़मेर न्यूज ट्रैक आपको बता रहा है भाजपा के उन स्टार प्रचारकों के नाम, जो विधानसभा चुनाव में अपने अपने इलाकों में जाकर पार्टी एवं पार्टी के प्रत्याशी के लिए प्रचार करेंगे।

भाजपा के इन स्टार प्रचारकों की सूची में से अधिकांश पार्टी के दिग्गज नेता शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ​के साथ ही कई केन्द्रीय मंत्रियों, सांसदों एवं वरिष्ठ नेताओं पर भी राजस्थान के रण में पार्टी की फतेह का ध्वज फहराने के लिए लोगों में पार्टी के प्रति माहौल बनाने और पार्टी प्रत्याशी की जीत की राह आसान बनाने का जिम्मा रहेगा।

ये हैं भाजपा के स्टार प्रचारकों के नाम :
नरेन्द्र मोदी, प्रधानमंत्री
अमित शाह, राष्ट्रीय अध्यक्ष
वसुंधरा राजे, मुख्यमंत्री, राजस्थान
ओम माथुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष
प्रकाश जावड़ेकर, चुनाव प्रभारी, प्रदेश भाजपा
राजनाथ सिंह, केन्द्रीय गृह मंत्री
सुषमा स्वराज, विदेश मंत्री
स्मृति ईरानी, केन्द्रीय कपड़ा मंत्री
योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़, केन्द्रीय मंत्री
गजेन्द्र सिंह शेखावत, केन्द्रीय मंत्री
अर्जुन मेघवाल, केन्द्रीय मंत्री
पीपी चौधरी, केन्द्रीय मंत्री
सीआर चौधरी, केन्द्रीय मंत्री
विजय गोयल, केन्द्रीय मंत्री
किरोड़ीलाल मीणा, सांसद
नारायण पंचारिया, सांसद
रामनारायण डूडी, सांसद
रामकुमार वर्मा, सांसद
परेश रावल, सांसद
हेमा मालिनी, सांसद
किरण खेर, सांसद
गुलाबचंद कटारिया, गृह मंत्री
मदनलाल सैनी, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष
अशोक परनामी, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष
अविनाश राय खन्ना, प्रदेश प्रभारी
वी सतीश, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री
चंद्रशेखर, संगठन महामंत्री, प्रदेश भाजपा
मनोज तिवाड़ी, प्रदेशाध्यक्ष, दिल्ली भाजपा
प्रकाश सिंह बादल, पूर्व मुख्यमंत्री, पंजाब
जनार्दन सिंह गहलोत, वरिष्ठ भाजपा नेता
राजेन्द्र गहलोत, वरिष्ठ भाजपा नेता
जसवंत सिंह विश्नाई, वरिष्ठ भाजपा नेता

जेसलमेर। एलबीएस स्कूल में बच्चो ने उत्साह के साथ मनाई दीवाली

जैसलमेर । एलबीएस स्कूल में बच्चों ने उत्साह के साथ मनाई दिवाली


रिपोर्ट :- नवीन वाधवानी / जैसलमेर

— रोशनी के पटाखे छोड़े और विभिन्न साज सज्जा के मुकाबलों में हिस्सा लिया

जैसलमेर । स्थानीय एलबीएस स्कूल परिसार में, दिवाली छुट्टियों से पहले बच्चों के साथ स्कूल प्रबंधन ने जमकर दीपावली मनाई जिसमें बच्चों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया ।  इस अवसर पर दीपक सजाने का बच्चों में मुकाबला हुआ और स्कूल टीचर्स की देखरेख ने रोशनी के पटाखों को जला कर दिवाली त्यौंहार की उपयोगिता और महत्व समझा गया । इसमें विभिन्न प्रकार के मुकाबले जैसे रंगोली बनाना, दिये की सजावट, मोमबत्ती की सजावट, कार्ड बनाना आदि भी करवाए गए।


जैसलमेर । आज लाणेला के रण में दौड़ेंगे सैकड़ों घोड़े

जैसलमेर। आज लाणेला के रण में दौडेंगे सैकड़ो घोड़े

रिपोर्ट: -  नवीन वाधवानी / जैसलमेर

जैसलमेर । श्री लक्ष्मीनाथ जी पशुमेला आयोजन समिति द्वारा जैसलमेर में लाणेला के रण में 1 नवम्बर की रोज भव्य घुड़दौड़ का आयोजन किया जाएगा ।समिति द्वारा अपने स्तर पर आयोजित इस अनूठी घुड़दौड़ में भाग लेनें सैकडों घोड़े पहुंचेंगे। यहां लोगो के लिये 2 करोड़ की कीमत का टाकी घोड़ा भी आकर्षक का केन्द्र रहेगा । इस आयोजन में चार प्रकार की अलग अलग घुड़दौड़ों (बड़ी रेवाल, छोटी रेवाल, चोबाल या माधरी ओर गैलप) का आयोजन किया जाएगा ।



इसमें प्रथम, द्वितीय ओर तृतीय स्थान पर आने वाले घुड़सवारों को पुरस्कृत भी किया जाएगा । घुड़दौड़ के लिए जैसलमेर में दूर तक फैला यह लाणेला का रण लोगों के आकर्षण का केंद्र बन चुका है।


इस पशुमेले में जैसलमेर के अलावा लगभग 18 शहरों बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, फलोदी, जालोर , सूरत, भीनमाल, सिणधरी, तिलवाड़ा, फैजाबाद, कच्छ भुज, नोसेरी, नारोली, सायण, अहमदाबाद ओर गांगन से भी घुड़सवार अपने घोड़ों के साथ भागलेने जैसलमेर आना शुरू हो गए है ।इस भव्य घुड़दौड़ में लगभग500 से 600 घोड़े अपना भाग्य आजमाएंगे। इस प्रकार के पशुमेलो के आयोजन से जैसलमेर के पशुप्रेमियो के साथ यहाँ के पर्यटन व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा।


रविवार से ही इस घुड़दौड़ में भाग लेने के लिए घुड़सवार अपने घोड़ों के साथ पहुंचना स्टार्ट हो गए है । आयोजन समिति द्वारा घोड़ों के चारे पानी की मुफ्त व्यवस्था व घुड़सवारों के मनोरंजन के लिये रात्रि में मंगनिहारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था भी रखी गयी है ।

*जेसलमेर पहुंचने पर मानवेन्द्र सिंह जसोल का ऐतिहासिक स्वागत।।


*जेसलमेर पहुंचने पर मानवेन्द्र सिंह जसोल का ऐतिहासिक स्वागत।।




भारी भीड़ उमड़ी स्वागत में।।फूलों की बरसात से स्वागत ।।खुली जीप में रोड शो लोगो का अभिवादन।।वरिष्ठ नेता रूपाराम धनदे,सुनीता भाटी,जिला प्रमुख अंजना मेघवाल,पूर्व सभापति अशोक तंवर,जेसलमेर प्रधान अमरदीन फकीर,युथ अध्यक्ष विकास बादशाह,पूर्व प्रधान मूलाराम चौधरी,छोटू खान कन्धारी सहित हज़ारो समर्थकों के साथ रोड शौ।।अभी कांग्रेस कार्यालय मे होगा भव्य स्वागत।।वरिष्ठ कांग्रेस जन कार्यालय में उपस्थित ।।*

मंगलवार, 30 अक्तूबर 2018

*3 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम का दूध, 750 ग्राम विनिर्मित अफीम व 93 किलो 100 ग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार व दो वाहन जब्त*

*3 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम का दूध, 750 ग्राम विनिर्मित अफीम व 93 किलो 100 ग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद,दो आरोपी गिरफ्तार व दो वाहन जब्त*
         

  बाड़मेर 30 अक्टूबर । बाड़मेर जिले की थाना कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से भरी मात्रा में 3 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम का दूध, 750 ग्राम विनिर्मित अफीम व 93 किलो 100 ग्राम अवैध पोस्त डोडा बरामद कर दो वाहन जब्त किये है ।
          पुलिस अधीक्षक बाड़मेर श्री मनीष अग्रवाल ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर व वृताधिकारी बाड़मेर के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया है ।
      श्री अग्रवाल ने बताया कि थाना सदर स्पेशल टीम प्रभारी श्री चुन्नीलाल की कोतवाली क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ  की खरीद फरोख्त होने की सूचना पर थानाधिकारी कोतवाली श्री लुणाराम मय पुलिस टीम द्वारा लक्ष्मी नगर स्थित रहवासीय मकान मे दबिश दी जाकर चौहटन बाड़मेर निवासी दमाराम पुत्र श्री देराजराम जाट (35)   व सदर बाड़मेर निवासी गोगाराम पुत्र श्री रामाराम जाट (20) के कब्जे से 3 किलो 100 ग्राम अवैध अफीम का दूध, 750 ग्राम विनिर्मित अफीम व 93 किलो 100 ग्राम पोस्त डोडा बरामद कर दो वाहन र्स्कोपियो व स्कुटी को जब्त करने मे महत्वूपर्ण सफलता  हासिल की गई है।
       अपराधियों के विरूद्व पुलिस थाना कोतवाली बाड़मेर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अन्वेषण जारी हैं।
                                   ----------