मंगलवार, 30 अक्तूबर 2018

*थार की राजनीति और राजनीतिज्ञ फिर चोंकायेंगे* *कई दिग्गजों के इधर उधर होने की चर्चाएं।।*




*थार की राजनीति और राजनीतिज्ञ फिर चोंकायेंगे*

*कई दिग्गजों के इधर उधर होने की चर्चाएं।।*

*थार की राजनीति में टिकट को लेकर घमासान मचा है। ऐसा ग़दर टिकट को लेकर कोई पहली बार नही है।।भाजपा और कांग्रेस इस बार कोई रिस्क लेने की स्थति में नही है। प्रतिदिन टिकट फाइनल होने की अफवाहों का बाजार गर्म होता है। दोनो दलों ने पता नही कितनी स्तरीय कमिटियां टिकट वितरण के लिए बना रखी है।प्रतिदिन टिकटों को लेकर दोनो दलों के वरिष्ठजन मगजमारी कर रहे।।समस्या दोनो दलों में है कि सर्वे या रायसुमारी में जनता की अनदेखी की गई। रायसुमारी और सर्वे कार्यकर्ताओ से ली गई तो नाम वो के वो ही आ रहे। नए चेहरे कुछ सीट पर प्रभावी बन कर उभरे है तो कई जगह नए चेहरे ही नही मिल रहे।।बाड़मेर जेसलमेर की राजनीति में मतदाताओं और राजनीति में रुचि रखने वालों की धड़कने बढ़ी हुई है। उत्सुकता चरम पर है। हर नेता का समर्थक अपने नेता की टिकट फाइनल बता रहे है तो कई नेता समर्थकों के माध्यम से खबरे भी वायरल करा पार्टियों पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे है।तो कुछ नेताओं पार्टियों दवाई टिकट वितरण के लिए जारी गाइड लाइन और वरिष्ट नेताओ के वक्तव्य का सहारा लेकर खबरों में बने रह रहे है।।
*आने वाले दिनों में थार की राजनीति में बड़ी उठा पटक का दौर चलने की संभावना से इनकार नही किया जा सकता।।दोनो दलों के कई चेहरे पार्टियां बदलेंगे।।टिकट वितरण के साथ फिर धमाकों के दौर शुरू होगा।।सुप्रीम कोर्ट ने भले ही दीपावली को पटाखे चलाने का समय निर्धारित कर दिया पर राजनीतिक बम फूटने का समय निर्धारित नही है इसीलिए धमाके तो होने ही है।खासकर शिव,चौहटन,बाड़मेर, जेसलमेर की सीटों पर टिकट वितरण के बाद बम फूटेंगे। बाडमेर एक बड़े नेता दस जनपथ पुराने साथियों के माध्यम से सम्पर्क साधने के प्रयास कर रहे है ऐसी भी खबर है ।।भाजपा ने जो टिकट बाडमेर जेसलमेर केलिए तय किये थे उन नामो से अमित शाह द्वारा 4 दिन पहले ही कराए गए सर्वे में उन उम्मीदवारों को जीत के लायक नही समझा तो फिर स्क्रीनिंग हुई।।कल शिव से गिरधर सिंह कोटड़ा को खास तौर से मुख्यमंत्री ने जयपुर बुलाया।।कांग्रेस एक दो सीटों को छोड़ सबपे उम्मीदवार तय कर चुकी है।।एक नवम्बर को जेसलमेर को सीट का भविष्य निर्धारण होगा।।यह तय है दोनो दलों की सेफ सूची एक एक दिवाली से पहले आएगी बाकी दिवाली के बाद।।।भाजपा में टिकट संघ,वसुंधरा राजे और अमित शाह के बीच डोल रही है।।वसुंधरा राजे के प्रत्यासी संघ को पसन्द नही आ रहे।।अमित शाह डंडा लेकर तैयार है संघ की पैरवी और तवज्जो देने के लिए।।बार बार सर्वे और रायसुमारी के बाद भी उम्मीदवार तय नही हो रहे।।

*हेमाराम चौधरी पहुंचे मानवेन्द्र सिंह से मिलने,किया कांग्रेस में स्वागत*

*हेमाराम चौधरी पहुंचे मानवेन्द्र सिंह से मिलने,किया कांग्रेस में स्वागत*


*कांग्रेस के दिग्गज किसान नेता पूर्व राजस्व मंत्री हेमाराम चौधरी आज मानवेन्द्र सिंह से मिलने उनके निवास पहुंचे।।हेमाराम चौधरी ने मानवेन्द्र सिंह का कांग्रेस में स्वागत करते हुए कहा कि उनके आने से कांग्रेस मजबूत हुई।।नया इतिहास इन चुनाव में रचेंगे मिलकर।।हेमाराम चौधरी के साथ युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ थे।करीब आधा घण्टे तक दोनो के बीच राजनीतिक चर्चा हुई।। हेमाराम चौधरी के आने से उन कयासों पर विराम लगा जो हेमाराम के मानवेन्द्र सिंह के कांग्रेस प्रवेश पर नाराज होने की बात कह रहे थे। जातिवाद की राजनीति करने वालो के चेहरे पर शिकन आ गई इस मुलाकात से।*

सोमवार, 29 अक्तूबर 2018

विधानसभा चुनाव / राजस्थान में जाट नेता हनुमान बेनीवाल ने हुंकार रैली में किया नई पार्टी का ऐलान, बोतल होगा चुनाव चिन्ह

विधानसभा चुनाव / राजस्थान में जाट नेता हनुमान बेनीवाल ने हुंकार रैली में किया नई पार्टी का ऐलान, बोतल होगा चुनाव चिन्ह
जनसभा को संबोधित करते विधायक हनुमान बेनीवाल
जयपुर. राजस्थान में आगामी चुनाव से पहले निर्दलीय विधायक और जाट नेता हनुमान बेनीवाल ने नई पार्टी का एेलान कर दिया। बेनीवाल ने सोमवार को मानसरोवर के राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ग्राउंड पर आयोजित किसान हुंकार रैली के दौरान राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की घोषणा की। जिसका चुनाव चिन्ह बोतल रहेगा। रैली व आमसभा में प्रदेशभर से आए हजारों की संख्या में बेनीवाल के समर्थकों के अलावा विभिन्न पार्टी के प्रमुख मौजूद थे। इनमें तीसरे मोर्चे को समर्थन देने के लिए भारत वाहिनी पार्टी के प्रमुख घनश्याम तिवाड़ी, रालोद के अध्यक्ष जयंत सिंह चौधरी, दलित नेता उदाराम मेघवाल व अन्य शामिल थे।




निर्दलीय विधायक हनुमान बेनीवाल ने मंच पर एक छोटी बच्ची को बुलाया। फिर उसके हाथों के बटन दबवाकर नई पार्टी की घोषणा की। इन तीसरे मोर्चे की नई पार्टी का स्लोगन स्वच्छ, सरल और समर्पित रखा गया है।



बेनीवाल ने अपने भाषण में कहा कि आगामी चुनावों में राजस्थान में तीसरे मोर्चे की सरकार ही बनेगी। उन्होंने वर्तमान बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस पार्टी ने अपराधियों को संरक्षण दिया है।

राज्य कर्मचारियों का अपमान किया। जब वे हड़ताल पर थे तो उनकी भी सुनवाई नहीं कि और आचार संहिता लागू करवा दी। बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान की राजनीति में उन्होंने भगत सिंह की भूमिका में लड़ाई लड़ी है।

यदि हर युवा भगत सिंह और महिलाएं झांसी की रानी बनकर चुनाव में सरकार के खिलाफ लड़ेंगे तो ये दोनों पार्टियां साफ हो जाएंगी। हम बीजेपी ओर कांग्रेस में वोट को बंटने नहीं देंगे। प्रदेश में अगली सरकार तीसरा मोर्चा ही मिलकर बनाएगा।

भारत ने गोलाबारी कर रहे पाक के सैन्य प्रशासनिक मुख्यालय को निशाना बनाया, रिहायशी इलाकों को बचाया

भारत ने गोलाबारी कर रहे पाक के सैन्य प्रशासनिक मुख्यालय को निशाना बनाया, रिहायशी इलाकों को बचायाIndian Army Attack on Pakistani Army HQ in reply 23rd Oct attack in Poonch
श्रीनगर. पाकिस्तान के सीज फायर वॉयलेशन के जवाब में भारतीय सेना ने उसकी सेना के प्रशासनिक मुख्यालय को निशाना बनाया है। सैन्य अधिकारी के मुताबिक, 23 अक्टूबर को पाक सेना ने पुंछ और झलास इलाके में सीज फायर वॉयलेशन किया था। जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने एलओसी के पास पीओके स्थित पाक मुख्यालय पर फायरिंग की। हालांकि, इस दौरान सेना ने इस बात का पूरा ध्यान रखा कि रिहायशी इलाकों पर कार्रवाई का असर ना हो।न्यूज एजेंसी ने सोमवार को भारतीय सेना की कार्रवाई का वीडियो जारी किया। इसमें फायरिंग के बाद पाकिस्तानी सेना के उस हेडक्वॉर्टर से धुआं निकलता दिखाई दे रहा है, जिसे भारत ने निशाना बनाया था।



मुख्यालय से धुआं उठता देखा गया

लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया था- बीते मंगलवार को पुंछ मेें भारतीय सेना के कैंप और कृष्णा घाटी सेक्टर में पाकिस्तानी सेना की फायरिंग की वजह से विस्फोट हुए थे। हालांकि, इस दौरान किसी जवान को क्षति नहीं पहुंची थी। सूत्रों ने बताया कि जवाबी कार्रवाई के बाद पाकिस्तानी इलाके में सेना के प्रशासनिक मुख्यालय से धुआं उठता देखा गया था।



तीन पाकिस्तानी गांवों को कार्रवाई से दूर रखा

भारत ने जवाब देते वक्त इस बात का पूरा ध्यान रखा कि मुख्यालय से सटे तीन पाकिस्तानी गांव हजीरा, निकियाल और समानी के रहवासियों को जवाबी कार्रवाई से कोई नुकसान ना हो। ये तीनों गांव एलओसी के पास हैं।

*बालोतरा। निजी बस पलटने से एक कि मौत, 13 घायल*



*बालोतरा। निजी बस पलटने से एक कि मौत, 13 घायल*


बालोतरा । सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र में चलने वाली एक निजी बस सांय करीबन छः बजे  पलटी खा गई। बस के पलटने से उसमे सवार  आदा राम पुत्र श्री सवाराम उम्र-55 जाती देवासी निवासी डंडाली की हुई मौके पर मौत मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 13 जने घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक विक्रम सिह भाटी  व आस पास के गांवों के ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायलों को बस से बाहर निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। 108 मौके पर देरी से पहुची जिससे घायलों को निजी वाहनों से बालोतरा रैफर किया प्राप्त जानकारी के अनुसार बालोतरा से बायतु जाने वाली निजी बस गवरियों के टांके से आगे सिणली के समीप संतुलन बिगडऩे से पलटी खा गई। बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि बस में सवार घायल भोपाराम पुत्र गोरधनराम उम्र 51 निवासी सिणली, लाधु पत्नी डालू जाणी उम्र 40 वर्ष निवासी वजावास, हरबू पत्नी बाबूजी उम्र 25 वर्ष सिणली, कमला पत्नी आसुराम प्रजापत उम्र 35 वर्ष सिणली, मोहनलाल पुत्र कोजाराम मेघवाल उम्र 65 तिलवाड़ा, पुरखाराम पुत्र धुंधलाराम देवासी उम्र 32 वर्ष, जतना पत्नी लालसिंह राजपुत उम्र 70 वर्ष सिणली, श्रवण पुत्र बाबूलाल उम्र 5 वर्ष सिणली, सोमा भभूताराम उम्र 65 वर्ष तिलवाड़ा, गंगाराम पुत्र नाथाराम मेगवाल उम्र 60 वर्ष तिलवाड़ा, मीरा प्रहलादसिंह राजपूत उम्र 35 वर्ष सिणली, हरीश पुत्र गंगाराम उम्र 27 वर्ष जाट सिणली घायल हुए। जिसमें 4 गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया। जबकि शेष घायलों का राजकीय नाहटा अस्पताल में उपचार चल रहा हैं । घटना की सूचना मिलने पर थानाधिकारी पुष्पेंद्र वर्मा अस्पताल पहुंचे ।