गुरुवार, 19 जुलाई 2018

प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ को नई सूची में भी बाड़मेर जिले का कार्यभार


प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ को नई सूची में भी बाड़मेर जिले का कार्यभार


राठौड़ की कार्यकुशलता ,कर्मठता और कार्यशैली पर सैनी ने किया भरोसा



जयपुर भारतीय जनता पार्टी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मदन लाल सैनी द्वारा समस्त जिलो के संघठन प्रभारी बदलने के साथ ही एक मात्र बाड़मेर जिला ऐसा रहा जंहा अध्यक्ष ने वर्तमान प्रभारी प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ चेयरमेन एवं राज्य मंत्री की कार्यकुशलता एयर कार्यशैली पर पुनः भरोसा जताया। यह महत्वपूर्ण इसीलिए भी है कि सभी जिलों के प्रभारी बदले गए है मगर बाड़मेर में प्रो राठौड़ को यथावत रखा है। राठौड़ ने पिछले दो सालों में बाड़मेर में मृतप्राय पड़े भाजपा संगठन में नई जान फूंकी है। बूथ लेवल तक के कार्यकर्ता तैयार किये। उनकी मेहनत और निष्ठा पर भाजपा अध्यक्ष ने भरोसा जता फिर जिम्मेदारी दी है। प्रो राठौड़ को पुनः जिम्मेदारी देने के पीछे सबसे बड़ा कारण उनकी कार्यकर्ताओ के बीच लोकप्रियता और पकड़। साथ ही उनके सतत प्रयास से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पचपदरा सभा का सफल आयोजन हुआ था। प्रो महेंद्र सिंह राठौड़ कार्यकर्ताओ से सीधे जुड़े हुए है। पूरे जिले में सम्मान रूप से लोकप्रिय हर। भाजपा संगठन के निष्ठावान कार्यकर्ता और प्रखर वक्ता के रूप में उनकी खास पहचान है। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के भी उन्हें नजदीक माना जाता है। अभी हाल ही में गत 21 जून को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे जी से जोधपुर में जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 300 करोड़ के 3 ओवर ब्रिज के लोकार्पण एवम शिलान्यास के नामकरण से सामाजिक समरसता वीरदुर्गादास राठौड़,लोकदेवता वीर तेजाजी, शेरे राजस्थान भैरों सिंह शेखावत चर्चा में रहे थे इन्हें जोधपुर में विकास पुरुष के नाम से जाना जाता है। उनके पुनः प्रभारी बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह और जोश हैं।




बुधवार, 18 जुलाई 2018

बाड़मेर। सरली में मनरेगा से बनेगी सड़क ,पेयजल समस्या का होगा समाधान

बाड़मेर। सरली में मनरेगा से बनेगी सड़क ,पेयजल समस्या का होगा समाधान
बाड़मेर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मंगलवार को सरली ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित रात्रि चौपाल के दौरान आमजन की समस्याएं सुनी। उन्होंने महात्मा गांधी नरेगा योजना में  सड़क निर्माण करवाने तथा पेयजल समस्या का समाधान करवाने के निर्देश दिए।

इस दौरान जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के बारे मंे विस्तार से जानकारी देते हुए ग्रामीणांे से जल संरक्षण में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि टांकांे मंे आगोर एवं मकानांे की छत के जरिए बारिश के पानी का संग्रहण करें। साथ ही इस अभियान मंे किसी न किसी रूप मंे अपना सहयोग अवश्य करें। रात्रि चौपाल के दौरान ग्रामीणांे ने पेयजल समस्या, होदी एवं टांके टूटने की समस्या से अवगत करवाया। जिला कलक्टर नकाते ने इसका 15 दिन के भीतर समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सरली ग्राम पंचायत मंे करीब 300 टांकांे का निर्माण होगा, इससे बारिश के पानी के संग्रहण के साथ पेयजल समस्या से राहत मिलेगी। ग्रामीणांे ने श्मशान घाट तक रास्ते की समस्या से अवगत कराया। उन्हांेने इसके लिए आपसी सहमति अथवा उपखंड अधिकारी के समक्ष धारा 251 क मंे दावा करने के लिए कहा। ग्रामीणांे की सड़क निर्माण की मांग पर जिला कलक्टर ने सह खातेदारांे की सहमति के बाद मनरेगा मंे सड़क निर्माण की स्वीकृति जारी करवाने का आश्वासन दिया। इसी तरह मोबाइल नेटवर्क संबंधित समस्या के समाधान के निर्देश दिए गए। रात्रि चौपाल के दौरान पानी, बिजली एवं विभिन्न योजनान्तर्गत बकाया भुगतान का प्राथमिकता से समाधान करने के निर्देश विभागीय अधिकारियांे को दिए गए। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा, जिला रसद अधिकारी जितेन्द्रसिंह नरूका, बाड़मेर विकास अधिकारी कैलाश चौधरी, सहायक अभियंता रामलाल जैन समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पहले जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सरली ग्राम पंचायत मंे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित आवास, टांका निर्माण तथा अन्य विकास कार्याें का निरीक्षण किया। उन्हांेने टांका निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करते हुए इनको प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने अस्पताल का निरीक्षण कर कार्यरत कार्मिकांे, दवाइयांे की उपलब्धता एवं मरीजांे के बारे मंे जानकारी ली।


जोधपुर। ओजस एकेडमी के निशानेबाजों ने तीन गोल्ड मेडल सहित कई पदक जीतने में कामयाबी हासिल की

जोधपुर। ओजस एकेडमी के निशानेबाजों ने तीन गोल्ड मेडल सहित कई पदक जीतने में कामयाबी हासिल की
 

जोधपुर। जयपुर में संपन्न हुई डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग चैंपियनशिप में जोधपुर की ओजस निशानेबाज एकेडमी के निशानेबाजों ने तीन गोल्ड मेडल सहित कई पदक जीतने में कामयाबी हासिल की ।इस प्रतियोगिता में देश भर के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई निशानेबाजों ने भाग लिया था। ओम जोधपुर निशानेबाजी एकेडमी ओजस की महिला जूनियर निशानेबाज सुहानी राने ने अकेले ही एक गोल्ड 1 सिल्वर और 1 ग्राम सहित 3 पदक जीते ।उन्होंने यह पदक एयर राइफल सब जूनियर व यूथ केटेगरी में जीते ।वही राष्ट्रीय युथ निशानेबाज दिया कंवर भाटी ने एयर पिस्टल में 600 में से 543 स्कोर करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया। उल्लेखनीय है कि दिवाकवर ने हाल ही में 300 मीटर राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में मात्र 13 साल की उम्र में रेनाउंड शॉट करने में कामयाबी हासिल की थी। वही एयर राइफल पुरुष वर्ग में सत्यवीर सिंह भाटी ने कंपटीशन के अंतिम दिन जोधपुर को स्वर्ण पदक दिलाने में सफलता प्राप्त की ।एकेडमी के प्रशिक्षक ओम सिंह व आकांशा ने बताया कि एकेडमी शूटिंग एकेडमी में निशानेबाज आ रहे सभी निशानेबाजों का प्रदर्शन काफी सराहनीय रहा। यह सभी निशानेबाज आने वाले अगस्त 2018 में स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में लेंगे।


शनिवार, 14 जुलाई 2018

बाड़मेर। फैन्सी ड्रेस सहित कई कार्यक्रमो का हुआ आयोजन , नन्हें-मुन्हे बच्चो ने लिया भाग

बाड़मेर। फैन्सी ड्रेस सहित कई कार्यक्रमो का हुआ आयोजन , नन्हें-मुन्हे बच्चो ने लिया भाग


बाड़मेर। महेश शिक्षण संस्थान बाड़मेर द्वारा संचालित दिल्ली पब्लिक स्कूल बाड़मेर मे फैन्सी ड्रेस और विभिन्न गतिविधि कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्र्रचार्य प्रषांत शर्मा की अध्यक्षता मे किया गया इस कार्यक्रम मे कक्षा LKG तथा UKG के छात्रो ने भाग लिया ।

समन्वयक चित्रलेखा शेखावत ने बताया कि छात्रो ने फैन्सी ड्रेस के कार्यक्रम की प्रस्तुत इस रूप किया कि प्रकृति ही बच्चो के रूप मे दिखने लगी । छात्रो ने सकारात्मक रूप मे संदेश देते हुए आघ्यात्मिक शिक्षा का वातावरण प्रस्तुत किया । आज के युग मे आध्यात्मिक शिक्षा का अभाव है । बच्चो ने पर्यावरणता का रक्षण करने का अच्छा संदेश दिया और बच्चो ने स्वंय को पोधो के रूप मे अपनी पिड़ा को प्रस्तुत किया । हम नही तो जीवन नही इसलिए हमे बचाईये और अपना जीवन बचाईये । बच्चो ने झासी की रानी लक्ष्मी बाई , सैनिक और पुलिस आदि रूप धारण कर देश भक्ति को प्रस्तुत किया । फैन्सी ड्रेस मे राजस्थान की सस्कृति का रूप देखा गया और बच्ची ने मिस वर्ड का रूप धारण कर बड़े अच्छे रूप मे आधुनिकता का रूप को प्रस्तुत किया । बच्चो ने संदेष के रूप मे कहा कि आज के युग मे बच्चे या बड़े काई भी हो फास्ट फूड और शीतल पेयजल प्रदार्थो को अधिक पसंद करते है। जो मानव के शरीर मे जहर का कार्य करता है । बच्चो ने बटी बचाओ - बटी पढाओ का संदेश दिया । बच्चो ने यह भी संदेष दिया कि डॉ किस किस रूप मे हमारी सहायता करता है जैसे सीमा पर सेनिक अपने देश की रक्षा करते है उसी प्रकार डॉ मानव के जीवन की रक्षा करते है । कक्षा 1 से 2 के छात्र-छात्राओ मे टेलीग्राफी का आयोजन कक्षा 3 से 5 के छात्र-छात्राओ ने डिस्पोजल वस्तुऐं से विभिन्न प्रकार की आकर्षक वस्तुऐं बनाई । कक्षा 6 से 9 तक के छात्र-छात्राओ ने सलाड डेकोरेशन से विभिन्न प्रकार की आकर्षक सलाड की डिसे तैयार की गई । कार्यक्रम का सचालन शिक्षिका प्रति जोशी ने किया ।


Image may contain: 11 people, people smiling, people standing and child

बाड़मेर। कुमावत सेवा संस्थान की बैठक कल

बाड़मेर। कुमावत सेवा संस्थान की बैठक कल
बाड़मेर। श्री कुमावत सेवा संस्थान की विशेष बैठक कल रविवार को कुमावत सभा भवन भाडखा में सुबह 10:00 बजे संस्थान के अध्यक्ष बलराम कुमावत की अध्यक्षता आयोजित होगी। जानकरी पुनमाराम बोरावट ने बताया की बैठक में कुमावत समाज के विकास सहित चुनावी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने इस बैठक में समाज के सभी बंधुओं को आवश्यक रूप से उपस्थित होने का आह्वान किया।
kumawat samaj के लिए इमेज परिणाम