गुरुवार, 12 जुलाई 2018

बाड़मेर । हमारा स्वभाव ही बनता है संसार का स्वरूप:- मनितप्रभसागर

बाड़मेर । हमारा स्वभाव ही बनता है संसार का स्वरूप:- मनितप्रभसागर



बाड़मेर । थार नगरी बाड़मेर की धर्म धरा के अनमोल रत्न और खरतरगच्छाधिपति, आचार्य भगवन्त श्री जिन मणिप्रभ सूरीश्वर म.सा.के विद्वान शिष्य, प्रखर वक्ता व साहित्य सृजक मुनिराज मनितप्रभ सागर म.सा, मौन के आराधक मुनिराज समयप्रभ सागर म.सा, मुनिराज विरक्तप्रभ सागर म.सा.व मुनिराज श्रेयांसप्रभ सागर म.सा आदि ठाणा की पावन निश्रा में बुधवार को न्यू जैन मोहल्ला, बाड़मेर में मांगलिक प्रवचन एवं धर्मसभा का आयोजन हुआ ।




धर्मसभा में प्रखर वक्ता और साहित्य सृजक मुनिराज श्री मनितप्रभ सागर म.सा. ने धर्मप्रेमियों को प्रतिबोधित करते हुए कहा कि यह संसार हम सब के व्यवहार के अनुरूप ही कार्य करता है । मगर इस बात को आप-हम सब अज्ञानवश जान और समझ नही पाते है । अर्थात् इस संसार की प्रकृति हमारे स्वभाव पर ही निर्भर करती है । हम जिस प्रकार का सोचते, समझते और कार्य करते है, संसार उसी प्रकार क्रिया की प्रतिक्रिया करता है । संसार आईना है जो हमें हमारा सही चेहरा दिखाता है । लेकिन हम मन के विभिन्न भुलावों, लोभ, लालच व माया में आकर परम सत्य को भूल जाते है । कहने का तात्पर्य यह है कि हमारा स्वभाव ही संसार का मूल स्वरूप बनाता है । 

इस दौरान प्रवचन-माला में सैंकड़ों की संख्या में जैन समाज के गणमान्य नागरिक और श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित रहे।
Image may contain: 34 people, people smiling

बाड़मेर। युवा नेता आज़दसिह राठौड़ का ग्रामीणों ने गर्मजोश के साथ किया अभिनंदन

बाड़मेर। युवा नेता आज़दसिह राठौड़ का ग्रामीणों ने गर्मजोश के साथ किया अभिनंदन


Image may contain: 6 people, outdoor

बाड़मेर। काँग्रेस के युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ के आर.सी.ए. कोषाध्यक्ष बनने पर कवास, बांद्रा व उत्तरलाई के सर्वसमाज के युवाओं द्वारा उत्तरलाई में सम्मान और अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान कस्बे में पहुँचने से पूर्व बाइक रैली निकाली इसमें युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ को बाइक पर बिठा कर समारोह स्थल तक ले गए जहां पहले से उपस्थित स्थानीय ग्रामीणों द्वारा ढोल व थाली से स्वागत किया गया और साथ ही बालिकाओं द्वारा आरती उतार कर कुमकुम व मौली बाँध कर स्वागत किया गया।

Image may contain: 6 people, including जेठाराम पचार लोहारवा, people standing and outdoor


इस कार्यक्रम में बाड़मेर मठ के महंत खुशालगिरी महाराज भी उपस्थित रहे जिन्होंने अपने आशीर्वचनों से बधाई व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कवास सरपंच रमेश गोलिया , मुकनाराम माली , लूणाराम माली , भंवराराम माली , नारायण सिंह महेचा, भंवरसिंह राजपुरोहित, रूपाराम नामा , मंच पर उपस्थित रहे ।

Image may contain: 2 people, outdoor


जनविरोधी , दमनकारी और भ्रष्ट शासन का अंत होने वाला
इस दौरान आज़ाद सिंह राठौड़ ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि “कुछ ही महीने बचे हैं चुनावों में , इस जनविरोधी , दमनकारी और भ्रष्ट शासन का अंत होने वाला है और साथ ही मैं आज परिवार के सदस्यों के बीच में यह बात कहना चाहता हूँ कि आगे भी मेरा भविष्य यही परिवार तय करेगा तथा इसी तरह बुजुर्गों का आशीर्वाद व युवा साथियों का साथ मिलता रहे ।


किया पौधारोपण, नाम रखा आजाद
इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा स्वच्छ पर्यावरण का सन्देश देने के लिए युवा नेता आज़ाद सिंह राठौड़ के नाम से पौधारोपण भी करवाया गया जिसका नाम भी उन्होंने “आज़ाद “ रखा ।
Image may contain: 6 people, people standing, wedding and outdoor



यह थे उपस्थित

युवा कार्यकर्ताओं द्वारा भी आज़ाद सिंह का सम्मान किया गया जिसमें गोपाल माली , दिनेश माली , रतन लाल , प्रकाश , ओम प्रकाश , तगराज नामा , युधिष्ठिर मेघवाल , खुशाला राम , राम सिंह , हाकम सिंह , लक्ष्मण सिंह सहित उत्तरलाई, बांद्रा और कवास के युवाओं द्वारा स्वागत किया गया। युवाओ में जोश के साथ सम्मान किया।

जैसलमेर पुलिस की अनूठी पहल- इक्को फ्रेंडली साइकिल रैली 15 जुलाई को

जैसलमेर पुलिस की अनूठी पहल - इक्को फ्रेंडली साइकिल रैली 15 जुलाई को


ग्रुप फ़ॉर पीपल जैसलमेर के साथ कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया


~ वीडियो देखने के लिये👇यहाँ क्लिक करें ~  ( चैनल को जरूर सब्सक्राइब और बैल 🔔 आइकॉन को दबाएं )
https://youtu.be/Kkngg9k7ev0



जैसलमेर पुलिस विभाग जैसलमेर द्वारा सामाजिक सरोकार और नवाचार में भागीदारी निभाते हुए आम जन को पर्यावरण,सड़क सुरक्षा और पर्यटन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से 15 जुलाई रविवार को जैसलमेर से कुलधरा तक साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा।।पुलिस अधीक्षक गौरव यादव की इस अनूठी पहल में करीब तीन सौ साइकलिस्ट भाग लेंगे।।मंगलवार शाम को ग्रुप फ़ॉर पीपल के सदस्यों के साथ पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने इस आयोजन को अंतिम रूप दिया।।




पुलिस अधीक्षक गौरव यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई इस बैठक में ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी,दलवीर सिंह भाटी,अनिल शर्मा,देवेंद्र परिहार,विवेक भाटिया,डॉ हितेश चौधरी,राजेन्द्र सिंह चौहान,मान सिंह देवड़ा,दीनमोहम्मद रंगरेज़,संजय राहड़,अमित व्यास,नवीन वाधवानी,पार्षद पर्वत सिंह भाटी,स्नोफर अली,प्रदीप गौड़ सहित कई सदस्यो ने भाग लेकर कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया।




पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बताया कि इस रैली में भाग लेने जोधपुर से साइकलिस्ट पहुंच रहे है साथ ही जैसलमेर पुलिस ,सीमा सुरक्षा बल,वायुसेना, आई लव जैसलमेर,जैसलमेर बास्केटबॉल अकादमी,वन विभाग सहित कई संगठनों के करीब तीन सौ साइकलिस्ट भाग लेंगे।रैली का उद्देश्य स्थानीय लोगो को पर्यावरण सरंक्षण के प्रति जागरूक करने के साथ सड़क हादसों पर रोक लगाने,लोगो को जगरुक्त करने तथा जैसलमेर के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इक्को फ्रेंडली वातावरण तैयार करना हैं।।




उन्होंने बताया कि ।रविवार प्रातः पांच बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय से यह रैली कुलधरा के लिए रवाना होगी तथा पहला पड़ाव मूलसागर के पाश होगा। इसके पश्चात रैली गंतव्य स्थान कुलधरा पहुंचेगी।।उन्होंने बताया कि रैली में भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को विभाग की और से प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। कुलधरा में प्रतिभागियों के साथ सघन पौधरोपण भी किया जाएगा ।उन्होंने सुझावों पर अमल करते हुए पूरी कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया।।बैठक में अहम निर्णयय लेते हुए प्रतिभागियों के लिए पानी की व्यवस्था के लिए केम्पर की बजाय परंपरागत मटकियों का उपयोग होगा।।उन्होंने बताया कि पूरी रैली में पर्यावरण को दूषित करने वाली किसी सामग्री का उपयोग नही किया जाएगा।।21 किलोमीटर दूरी की इस रैली में जैसलमेर की बेटियों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।इसके लिए ग्रुप फ़ॉर पीपल के सदस्य विभिन स्कूल में संपर्क करेंगे।।रैली के भव्य आयोजन को लेकर समस्त तैयारियां की जा रही है।सफल आयोजन को लेकर बुधवार को सिटी कोतवाली थानाधिकारी देरावर सिंगज सोढा के साथ ग्रुप अध्यक्ष मुकेश गज्जा,संयोजक चन्दन सिंह भाटी,राजेन्द्र सिंगज चौहान ने व्यापक चर्चा की। गुरुवार तक शहर के मुख्य मार्गो पर आयोजन संबंधित बेनर लगा लिए जाएंगे ।।ग्रुप मेम्बर्स ने आज मोंटेसरी स्कूल के व्यवस्थापक नाथू सिंह ,पूर्व चेयरमैन अशोक तंवर,समाज सेवी मनोहर सिंह चौहान से रैली के लिए सहयोग की चर्चा की।।रैली में डिस्पोजल (कागज के) उठाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान नगर परिषद की टेक्सी पीछे चलेगी।।जो कचरा एकत्रण का कार्य करेगी।

मंगलवार, 10 जुलाई 2018

बाड़मेर। गौरव सेनानियो व आश्रितों के लिए शिव में समस्या समाधान शिविर गुरूवार को

बाड़मेर। गौरव सेनानियो व आश्रितों के लिए शिव में समस्या समाधान शिविर गुरूवार को

बाड़मेर। गौरव सेनानियो एवं वीरांगनाओ की समस्याओ के समाधान के लिए शिव पंचायत समिति भवन में गुरूवार को प्रातः 11 बजे से समस्या समाधान शिविर आयोजित होगा। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर हरदत्त शर्मा ने बताया कि शिविर में  पूर्व सैनिकों की पेंशन समस्या, राज्य एवं केन्द्र सरकार की ओर से जारी नए आदेशो की जानकारी देने, गौरव सेनानियो के बच्चो के भाग दो आदेश, रिलेशन प्रमाण पत्र, परिचय प्रमाण पत्र बनाने, पीपीओ में  पत्नी के नामांकन, बच्चो को छात्रवृति योजना से जोड़ने समेत अन्य कार्य संपादित किए जाएंगे। सभी गौरव सेनानियो  एवं आश्रितो  को डिस्चार्ज बुक, बैंक पास बुक, पीपीओ, आधार कार्ड की प्रतिलिपि साथ लाना आवश्यक होगा। 

bnt के लिए इमेज परिणाम

बाड़मेर। जिला कलेक्टर ने बिजली कनेक्शनो की गति बढ़ाने के दिए निर्देश

बाड़मेर। जिला कलेक्टर ने बिजली कनेक्शनो की गति बढ़ाने के दिए निर्देश


बाड़मेर। जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर बिजली,पानी संबंधित व्यवस्थाओ की समीक्षा करते हुए डिस्काम के अधिकारियो को दीनदयाल ग्राम ज्योति विद्युतीकरण योजना के तहत विद्युत कनेक्शनो की गति बढाने के निर्देश दिए।


जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने डिस्काम के अधिकारियो को विद्युतीकरण योजना की प्रभावी मोनेटरिंग करते हुए अपेक्षित प्रगति लाने के लिए कहा। उन्होंने सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम के तहत स्वीकृत कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने जलदाय विभाग के बकाया विद्युत कनेक्शनो को यथाशीघ्र करवाने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

Image may contain: 2 people, including Harish Chandak, people sitting, screen and indoor