सोमवार, 2 जुलाई 2018

ब्रेकिंग न्यूज़ मिथुन चक्रवर्ती के बेटे और पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया

ब्रेकिंग न्यूज़ मिथुन चक्रवर्ती के बेटे और पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया 

रेप आरोपी हैं मिथुन के बेटे, इस एक्ट्रेस की बेटी से करेंगे शादी

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे और पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने मिथुन के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती और पत्नी योगिता बाली के खिलाफ बलात्कार के चार्ज में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है.

दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे और पत्नी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने मिथुन के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती और पत्नी योगिता बाली के खिलाफ बलात्कार के चार्ज में एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है. इतना ही नहीं इस मामले में बलात्कार के अलावा धोखाधड़ी और जबरन गर्भपात को भी एफआईआर में शामिल करने की बात कही गई है.


क्या है पूरा मामला


भोजपुरी फिल्मों में काम करने वाली एक अभिनेत्री ने आरोप लगाया था कि मिथुन के बेटे महाक्षय ने उनके साथ अप्रैल 2015 में शारीरिक संबंध बनाया था जब वह काम के सिलसिले में उनसे मिलने उनके घर गई थी. उसके बाद लगातार महाक्षय और पीड़िता संपर्क में थे और इस दौरान पीड़िता जब गर्भवती हुई तो महाक्षय ने उसको गर्भपात के लिए गोलियां लाकर दी और यह कहकर गर्भपात करवाया कि इससे उनके करियर पर असर पड़ेगा. हालांकि शादी का भरोसा लगातार दिया जाता रहा. कुछ वक्त पहले जब पीड़िता ने महाक्षय से शादी के बारे में सवाल पूछा तो महाक्षय ने पीड़िता से कुंडली मांगी. लेकिन महाक्षय ने यह कह कर मना कर दिया कि कुंडली नहीं मिली और 7 जुलाई को उनकी शादी है.इस दौरान महाक्षय की मां और मिथुन की पत्नी योगिता बाली ने पीड़िता को कई बार फोन कर धमकाते हुए कहा कि वह जानते नहीं कि उनका क्या रुतबा है? पीड़िता ने अपनी शिकायत के साथ में फोन पर हुई बातचीत के अंश और महाक्षय और पीड़िता के बीच हुई बातचीत के मैसेजेस अदालत के सामने पेश किए थे. जिसके बाद अदालत ने पुलिस को निर्देश दिया कि वह इस मामले में FIR दर्ज कर मामले की तफ्तीश करें


जिला प्रमुख ने ग्रामीणाॅंचल केहर फकीर की ढांणी में अन्नपूर्णा दुग्ध योजना का किया शुभारम्भ



राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन के लिए एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को
जैसलमेर, 02 जुलाई। निदेषक ,पब्लिक सर्विसेज जन अभियोग निराकरण विभाग राज. जयपुर के निर्देषानुसार जिले में वर्तमान में राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2011 के तहत 25 विभागों 221 सेवाएॅं हो गई है तथा राजस्थान लोक सेवाओं के प्रदान की गारंटी अधिनियम 2012 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये जिला स्तर पर 03 जुलाई ,मंगलवार को प्रातः 11 बजेः कलेक्ट्रेट सभागार में एक दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।

जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल ने संबंधित विभागीय अधिकरियों को निर्देषित किया गया है कि वे इस महत्वपूर्ण प्रषिक्षण षिविर में आवष्यक रुप से जरुरी रिकार्ड के साथ नियत समय पर भाग लेना सुनिष्चित करावें।

--000--

जनसुनवाई कार्यक्रम की बैठक का आयोजन 12 जुलाई गुरुवार को

जैसलमेर, 02 जुलाई। प्रषासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग जयपुर के निर्देषानुसार जिले में आमजन की परिवेदनाओं के निस्तारण एवं समस्याओं के समाधान के लिए गुरुवार , 12 जुलाई 2018 को प्रातः 10ः00 बजे कलेक्टेªट सभागार में जिला कलक्टर अनुपमा जोरवाल की अध्यक्षता में जनसुनवाई कार्यक्रम के संबंध में बैठक का आयोजन किया जाएगा।

प्रभारी अधिकारी ,सम्पर्क पोर्टल अनुभाग जैसलमेर ने संबंधित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण से आग्रह किया गया है कि वे इस बैठक के दौरान नियत समय पर आवष्यक रिकार्ड के साथ अनिवार्य रुप से उपस्थित होवें।

--000--

  जिला प्रमुख ने ग्रामीणाॅंचल केहर फकीर की ढांणी में

अन्नपूर्णा दुग्ध योजना का किया शुभारम्भ


जैसलमेर ,02 जुलाई। सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्नपूर्णा योजनान्तर्गत अंजना मेघवाल जिला प्रमुख जैसलमेर ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय केहर फकीर की ढाणी में बच्चों को दूध पिलाकर अन्नपूर्णा दुग्ध योजना का शुभारंभ किया गया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका मीना माथुर, अध्यापक विजेनन्द्रसिंह, ब्लाॅक अध्यक्ष मुराद फकीर एवं समाज सेवी सुलेमान फकीर एवं अन्य कई गणमान्य ग्रामीणजन उपस्थित थेे। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यपिका मीना माथुर ने विद्यालय की समस्याओ की ओर आकर्षित करते हुए बताया विद्यालय मे 120 विद्यार्थी होने के उपरान्त दो अध्यापक ही कार्यरत हैं, उन्होने विद्यालय मे अतिरिक्त अध्यापक लगाने की मांग की। इसके अतिरिक्त उन्होने विद्यालय सुविधा के लिए अतिरिक्त कक्षा कक्ष एवं खेल मैदान की मांग की ।

इस अवसर पर जिला प्रमुख नियमानुसार अति0 शिक्षक लगाने एवं जिला परिषद द्वारा अतिरिक्त कक्षा कक्ष एवं खैल मैदान आगामी कार्य योजना मे सम्मिलित कर स्वीकृत करवाने के लिए प्रयास करने आश्वासन दिया।

--000--

हज यात्रा के दौरान किए जाने वाले अरकान,विभिन्न
गतिविधियों,टीकाकरण का संशोधित प्रशिक्षण व टीकाकरण कार्यक्रम 10 जुलाई मंगलवार को


जैसलमेर, 2 जुलाई। हज 2018 में चयनित अभ्यर्थियों को हज यात्रा के दौरान किए जाने वाले अरकान, विभिन्न गतिविधियों, टीकाकरण एवं व्यवस्थागत निर्देशों की जानकारी उपलब्ध करवाए जाने के संबंध में आगामी मंगलवार 10 जुालाई के दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। स्टेट हज कमेटी प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए निम्न प्रशिक्षक नियुक्त किये गये है।- प्रशिक्षक- जाकिर हुसैन, शकील अहमद सामरिया, चांद मोहम्मद, मुख्तार अली, सै. हबीबुर्रहमान, अ. कययूम कुरैशी, जाकिर हुसैन-9828286910, अ. सलीम चैहान तथा जिला प्रभारी /संयोजक श्री मोलाना मोहम्मद आदम खांन कादरी एवं मौलवी हबीबुल्लाह चिन्नु है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी डाॅ. बृजलाल मीणा ने बताया कि जिले के 138 हाजियों का दिनांक 10.07.2018 को स्थान - मदरसा पोकरण में हज कमेटी द्वारा नियुक्त प्रशिक्षक हज 2018 के संबंध में प्रशिक्षक शिविर आयोजित कर सफलतापूर्वक कार्य को अंजाम देगें।

---000---



बाड़मेर समदडी बजरी खनन पर सख्त हुआ पुलिस प्रशासन एक के बाद एक हो रही अवैध खनन पर कार्यवाही,,

बाड़मेर समदडी बजरी खनन पर सख्त हुआ पुलिस प्रशासन एक के बाद एक हो रही अवैध खनन पर कार्यवाही,, 




बाड़मेर न्यूज़ ट्रैक के लिए समदड़ी से सुनील दवे की खास रिपोर्ट 

समदड़ी सुप्रीम कोर्ट के पूर्णतया से रोक के बाद बजरी खनन माफियाओं की मौज देखने को मिल रही है जहां एक तरफ कई कमठा मजदूर बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ खनन माफिया सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए अवैध तरीके से बजरी का खनन कर रहा है जिससे राजस्व के नुकसान के साथ आमजन को भी भारी रकम चुकाकर जरूरत के हिसाब से बजरी खरीदनी पड़ रही है वहीं नए थाना अधिकारी धोलाराम माली  ने इन खनन माफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है एक के बाद एक लगातार खनन माफियाओं पर हो रही कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है, रविवार रात्रि को थाना अधिकारी ने  जाब्ते के साथ खनन माफियाओं पर शिकंजा कसते हुए बजरी से भरे हुए 3 डंपरों को जप्त किया जप्त किए डंपरों को पुलिस थाने में लाकर खनन विभाग को सूचना दी गई माइनिंग विभाग ने खनन माफियाओं पर कार्यवाई करते हुए तीनों डंपरों को अपने कब्जे में ले लिया वही प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी थाना अधिकारी धोलाराम माली ने बताया कि देर रात को गश्त के दौरान सूचना मिली कि खेजडियाली  के रास्ते अवैध बजरी खनन के टर्बो निकल रहे है जिस पर थाना अधिकारी ने बगैर देर किए उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार खेजडियाली के पास पीछा करते हुए डंपरों को रुकवा कर अपने कब्जे में लिया पुलिस के लिए बनी सबसे बड़ी चुनौती खनन माफिया सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के बाद बजरी खनन पूर्णतया रोक होने से खनन माफिया लूनी नदी में सक्रिय है वही खनन माफिया प्रशासन पर हर तरह की नजर गाड़ी रहते हैं जिसके चलते कार्यवाहीयो में दिक्कतें आ रही है खनन माफियाओं के सकोटिंग करने वाले हर गली हर नुक्कड़ पर खड़े रहते हैं जैसे ही प्रशासन की गाड़ी नजर आती है खनन माफियाओं को इनकी जानकारी पहले से दे दी जाती है जिसके चलते खनन माफिया सतर्क हो जाते हैं और कार्यवाही से पहले ही खनन बंद कर देते हैं वही माफियाओं के लोग प्रशासन के निकलते रास्तों पर भी नजर रखते हैं और अन्य रास्तों से डंपरों को पार करवा दिया जाता है जिससे बड़ी कार्रवाई नहीं हो पाती है लेकिन थानाधिकारी रात्रि गश्त में खुद निकल कर किसी प्रकार का संदिग्ध डंपर या ट्रैक्टर खनन की फिराक में घूमते हुए नजर आता है तुरंत उसको पकड़ कर कार्यवाही कर देते हैं अब खनन माफियाओं के लिए प्रशासन का ख्वाब देखने को मिल रहा है,,...........................          

हाल ही में मेने कार्य भार संभल है पदभार ग्रहण के बाद खुफिया सूत्रों से जानकारी जुटाई जा रही है रात्रि गश्त में निकलकर जहां जहां खनन हो रहा है उन जगहों पर जाकर लगातार कार्यवाही की जा रही है, आगे भी कार्यवाहियां जारी रहेगी थाना अधिकारी धोलारामजी समदड़ी पुलिस थाना

--

बाड़मेर, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों की कार्यशाला आज



बाड़मेर, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों की कार्यशाला आज
बाड़मेर, 02 जुलाई। दलित इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की राजस्थान इकाई एवं राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम के संयुक्त तत्वावधान मंे दलित उद्यमियों एवं युवाओं को व्यवसाय के लिए प्रोत्साहित करने के लिए होटल कैलाश इंटरनेशनल मंे मंगलवार को प्रातः 10 बजे से कार्यशाला आयोजित होगी।

डिक्की राजस्थान चेप्टर के अध्यक्ष डा.सत्यप्रकाश वर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उद्यमियों को व्यवसाय में बढ़ावा देने के अलावा नए लोगों को भी उद्यमी बनने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा। उनके मुताबिक इसमंे राज्य और केंद्र सरकार की ओर से संचालित सरकारी योजनाओं पर परिचर्चा का सत्र भी रहेगा। स्टैंडअप इंडिया स्कीम के जरिए ऋण सुविधा पर भी जानकारी दी जाएगी। इस कार्यशाला मंे मुख्य अतिथि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते होंगे। इसके अलावा जिला उद्योग केंद्र, खादी विकास उद्योग निगम, एमएसएमई समेत विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।

बाड़मेर दुष्कर्म पीडि़ता के परिजनांे को आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर   दुष्कर्म पीडि़ता के परिजनांे को आर्थिक सहायता स्वीकृत

बाड़मेर, 02 जुलाई। गिराब थानान्तर्गत दर्ज बालिका से दुष्कर्म एवं हत्या के मामले मंे अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति अत्याचार निवारण नियम 1995 यथा संशोधित नियम 2016 के तहत पीडि़ता के परिजनांे को 4 लाख 12500 रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है।

जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने एक आदेश जारी कर आर्थिक सहायता स्वीकृत करने के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक को स्वीकृत राशि का नियमानुसार निर्धारित अवधि मंे भुगतान करवाने के निर्देश दिए है।