गुरुवार, 12 अप्रैल 2018

बाड़मेर। खुले पड़े बिजली बॉक्स दे रहे हादसों को न्योता

बाड़मेर। खुले पड़े बिजली बॉक्स दे रहे हादसों को न्योता



।। गली मोहल्ले में खुले पड़े मिनी ट्रांसफार्मर दुर्घटना को न्योता दे रहे हैं ।।




बाड़मेर। विधुत विभाग की अनदेखी से शहरी क्षेत्र में कई स्थानों पर बिजली बॉक्स खुले पड़े हैं। एेसे हालात ये खुले बिजली के बॉक्स कभी भी बड़ा हादसे का कारण बन सकते हैं। इसके बावजूद बिजली के बॉक्स बंद कराने को लेकर विधुत विभाग उदासीनता बरत रहा है।


No automatic alt text available.

जिला मुख्यालय पर दिनभर की गर्मी के बाद बुधवार दोपहर बाद अचानक इन्द्र देवता मेहरबान हो गए, उमस गर्मी सहते सहते आज लोगो ने थोडी राहत की साँस ली। वही बारिश के दौरान शहर में लगे बिजली के बॉक्स में पानी जाने की वजह से तारों से तेज स्पार्किग होना शुरू हो गई । वही स्थानीय लोगो ने तत्परता देखिते हुए चलती बारिश में डंडे की सहायता से कड़ी मशक्कत के बाद खुले बिजली के बॉक्स को किया जिसके बाद स्पार्किग होना बंद हो गया । लोगो ने राहत की सांस ली। लोगों की सूझबूझ की वजह से हादसा टल गया । अगर कोई बारिश के दिनों में गलती से कोई बच्चा या कोई राहगीर टकरा गया तो आने वाले दिनों एक बड़ा हादसा हो सकता है। शहरी क्षेत्रों में लगे बिजली के बोक्सो की देखरेख ओर उनकी सुध न लिये जाने से लगता है कि विभाग किसी बड़े हादसे के इन्तजार में है।

मंगलवार, 10 अप्रैल 2018

बाड़मेर। नहीं दिखा बंद का असर , जिला एवं पुलिस प्रशासन रहा सजग , सुरक्षाकर्मी जवान रहे मुस्तेद

बाड़मेर। नहीं दिखा बंद का असर , जिला एवं पुलिस प्रशासन रहा सजग , सुरक्षाकर्मी जवान रहे मुस्तेद 



बाड़मेर। दो अप्रैल को दलितों के भारत बंद के खिलाफ आज आारक्षण विरोधियों की तरफ से सोशियल मीडिया के माध्यम से भारत बंद का अह्वान किया गया था लेकिन सरहदी जिले बाड़मेर में बंद का कोई असर नहीं दिखा। हर दिन की भांति आज को भी लोगों ने अपने-अपने कार्यों को निपटाया। दुकान, दफ्तर,स्कूल, सभी खुले रहे। सड़क व रेल यातायात भी सामान्य रहा। एहतियात के तौर पर बाड़मेर जिला एवं पुलिस प्रशासन सजग रहा। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। इसके अलावा शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवान मुस्तेद रहे। उच्च अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते नजर आये। सुरक्षा को देखते हुए बाड़मेर में इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी। समाचार लिखे जाने तक जिले में शांति एवं कानून व्यवस्था कायम। 




बाड़मेर। भारत बंद का बाड़मेर में नहीं दिखा कोई असर , चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल मुस्तेद , इंटरनेट सेवा पर पाबंदी

बाड़मेर। भारत बंद का बाड़मेर में नहीं दिखा कोई असर , चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल मुस्तेद , इंटरनेट सेवा पर पाबंदी

बाड़मेर। आठ दिन पहले हुए दलित संगठनों के भारत बंद के जवाब में आरक्षण के विरोध में सोशल मीडिया पर दस अप्रेल को भारत बंद के आह्वान का बाड़मेर में कोई असर देखने को नहीं मिला। नियमित रूप से सभी स्थान पर प्रतिष्ठान खुले है। दस अप्रेल को भारत बंद के आह्वान का असर बाड़मेर में देखने को नहीं मिला। एहतियात के तौर पर पुलिस ने अपनी तरफ से पूरी तैयारी कर रखी है। शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस का कहना है कि बंद का किसी संगठन या संस्था ने समर्थन नहीं किया है यदि किसी ने जबरदस्ती बंद करवाने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। वही बाड़मेर शहर और सिवाना में धारा 144 लगी हुई है। सुरक्षा को देखते हुए बाड़मेर में इंटरनेट सेवा पर पाबंदी लगा दी। हालांकि जिले में अभी शांति बनी हुई है। इसके अलावा शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के जवान मुस्तेद है।





बाड़मेर। भारत बंद आह्वान को लेकर पुलिस अलर्ट ,सीमा सुरक्षा बल मुस्तेद

बाड़मेर। भारत बंद आह्वान को लेकर पुलिस अलर्ट ,सीमा सुरक्षा बल मुस्तेद 


बाड़मेर। सामान्य वर्ग के संगठनों के भारत बंद आह्वान को लेकर बाड़मेर जिला पुलिस मंगलवार की रोज अलर्ट नजर आई। पूरे जिले में मंगलवार को अलर्ट नजर आया। हर चौराहे पर पुलिस बल तैनात रहा। सोशल मीडिया पर सामान्य वर्ग द्वारा मंगलवार को भारत बंद का संदेश तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन पूर्ण रूपेण सतर्क नजर आया । 2अप्रैल के भारत बंद के दौरान हुई हिंसा और बवाल के बाद पुलिस ने 60 लोगों को विभिन्न 17 मामलों में सलाखो के पीछे डाल दिया है।जानकारी के मुताबित समान्य वर्ग के संगठनों को कानून के दायरे में रह कर विरोध करने की चेतावनी पुलिस की तरफ से दी गई है।बीते दो अप्रैल को दलित समाज के संगठनों ने भारत बंद किया था। इस दौरान प्रदेश के कई जगहों के साथ साथ बाड़मेर में भी हिंसा हुई थी। इसे गंभीरता से न लेने की वजह से तैयारियां अधूरी रह गई थी और जिले में भी कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुए थे। वहीं, बताया जा रहा है कि दलित समाज के भारत बंद का जवाब देने के लिए सामान्य वर्ग के संगठनों ने भी 10 अप्रैल को भारत बंद करने का आहवान किया है। सोशल मीडिया और फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया पर संदेश वायरल हो रहा है कि समान्य वर्ग व पिछड़ा वर्ग के संगठन दस अप्रैल को भारत बंद करेंगे। पुलिस ने खूफिया विभाग से भी मामले की रिपोर्ट पर पैनी नजर रखी जा रही हैं। शहर में शांति व्यवस्था और आपसी सौहार्द के लिए चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था नजर आई। बाड़मेर के अम्बेडकर सर्किल, अहिंसा चौराहा, गांधी चौक, शहीद सर्किल, न्यू अम्बेडकर सर्किल, महावीर सर्किल समेत विभिन्न इलाकों में सीमा सुरक्षा बल और पुलिस की मुस्तेदी नजर आई।

Image may contain: 1 person, standing and outdoor

बाड़मेर। बंद करवाया तो होगी कानूनी कार्रवाई,शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील

बाड़मेर। बंद करवाया तो होगी कानूनी कार्रवाई,शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील
बाड़मेर। किसी भी संगठन या व्यक्ति की ओर से 10 अप्रैल को बंद को लेकर प्रशासन से स्वीकृति नहीं चाही गई है। इस संबंध में किसी भी संगठन अथवा व्यक्ति ने प्रशासन को पूर्व सूचना भी नहीं दी है। ऐसे में अगर किसी ने गैर कानूनी बंद करवाने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने बताया कि 10 अप्रैल को किसी भी संगठन एवं व्यक्ति की ओर से जुलूस या रैली आदि की पूर्व अनुमति नहीं चाही गई है। उन्होंने आमजन से असुरक्षा एवं भय की भावना से मुक्त तथा अफवाहों से दूर रहकर आपसी सद्भाव बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने बताया कि बाड़मेर शहर एवं सिवाना कस्बे में  धारा 144 लागू है। जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए माकूल सुरक्षा इंतजाम किए गए है। उन्होंने आमजन से अनुरोध किया है कि किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक एवं भडकाऊ संदेश प्राप्त होने पर उसे फॉरवर्ड करने की बजाय पुलिस एवं जिला प्रशासन के साथ शेयर करे,ताकि उसकी सत्यता व प्रमाणिकता की जांच की जा सके। जिला कलक्टर नकाते ने बताया कि बाड़मेर जिला मुख्यालय पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए चार कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। इसी तरह बालोतरा शहर एवं 14 तहसील क्षेत्रों में संबंधित उपखंड मजिस्टेªट एवं तहसीलदारो को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया हैं। जिला कलक्टर नकाते ने आमजन से शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है
barmer collector photo के लिए इमेज परिणाम