मंगलवार, 10 अप्रैल 2018

बाड़मेर। भारत बंद आह्वान को लेकर पुलिस अलर्ट ,सीमा सुरक्षा बल मुस्तेद

बाड़मेर। भारत बंद आह्वान को लेकर पुलिस अलर्ट ,सीमा सुरक्षा बल मुस्तेद 


बाड़मेर। सामान्य वर्ग के संगठनों के भारत बंद आह्वान को लेकर बाड़मेर जिला पुलिस मंगलवार की रोज अलर्ट नजर आई। पूरे जिले में मंगलवार को अलर्ट नजर आया। हर चौराहे पर पुलिस बल तैनात रहा। सोशल मीडिया पर सामान्य वर्ग द्वारा मंगलवार को भारत बंद का संदेश तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस और जिला प्रशासन पूर्ण रूपेण सतर्क नजर आया । 2अप्रैल के भारत बंद के दौरान हुई हिंसा और बवाल के बाद पुलिस ने 60 लोगों को विभिन्न 17 मामलों में सलाखो के पीछे डाल दिया है।जानकारी के मुताबित समान्य वर्ग के संगठनों को कानून के दायरे में रह कर विरोध करने की चेतावनी पुलिस की तरफ से दी गई है।बीते दो अप्रैल को दलित समाज के संगठनों ने भारत बंद किया था। इस दौरान प्रदेश के कई जगहों के साथ साथ बाड़मेर में भी हिंसा हुई थी। इसे गंभीरता से न लेने की वजह से तैयारियां अधूरी रह गई थी और जिले में भी कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुए थे। वहीं, बताया जा रहा है कि दलित समाज के भारत बंद का जवाब देने के लिए सामान्य वर्ग के संगठनों ने भी 10 अप्रैल को भारत बंद करने का आहवान किया है। सोशल मीडिया और फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया पर संदेश वायरल हो रहा है कि समान्य वर्ग व पिछड़ा वर्ग के संगठन दस अप्रैल को भारत बंद करेंगे। पुलिस ने खूफिया विभाग से भी मामले की रिपोर्ट पर पैनी नजर रखी जा रही हैं। शहर में शांति व्यवस्था और आपसी सौहार्द के लिए चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था नजर आई। बाड़मेर के अम्बेडकर सर्किल, अहिंसा चौराहा, गांधी चौक, शहीद सर्किल, न्यू अम्बेडकर सर्किल, महावीर सर्किल समेत विभिन्न इलाकों में सीमा सुरक्षा बल और पुलिस की मुस्तेदी नजर आई।

Image may contain: 1 person, standing and outdoor

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें