शनिवार, 3 मार्च 2018

अब संस्था प्रधान होंगे शिक्षा विभाग से ऑनलाइन कनेक्टेड

अब संस्था प्रधान होंगे शिक्षा विभाग से ऑनलाइन कनेक्टेड
शिक्षा राज्यमंत्री ने की अनूठी शुरूआत, 3 हजार से अधिक संस्था प्रधानों को मिलेंगे टेबलेट
राजस्थान शिक्षा क्षेत्र में आया तीसरे स्थान पर
जिले के 167 प्रधानाध्यापक व प्रधानाचार्य को मिले टेबलेट
 

अजमेर, 03 मार्च।  शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि पिछले चार वर्षों में राजस्थान में स्कूली शिक्षा ने क्रान्तिकारी रूप से सकारात्मक बदलाव हुआ है। राजस्थान शिक्षा के क्षेत्र में 18वें से तीसरे स्थान पर आ गया है और बहुत ही शीघ्र हम पूरे देश में अव्वल होंगे। प्रदेश की यह सफलता हमारे योग्य शिक्षकों के बल पर है। हम इस परिवर्तन को और गति देंगे ताकि हमारे विद्यार्थी पूरे देश में सबसे आगे रहें। वर्तमान युग सूचनाओं के तेजी से आदान -प्रदान का युग है। राजस्थान के सभी संस्था प्रधान अब विभाग से ऑनलाइन भी कनेक्टेड होंगे।
शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने आज अजमेर से प्रदेश के सभी प्रधानाध्यापक एवं प्रधानाचार्याें को टेबलेट वितरण योजना का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि टेबलेट वितरण से संस्था प्रधान सीधे शिक्षा विभाग से सम्पर्क में रहेंगे। सूचना के आदान -प्रदान में तेजी आएगी। शैक्षिक गुणवत्ता के लिए हमने कक्षा एक से 8 तक विद्यालयों में लर्निंग लेवल तय किए हैं। राजस्थान प्राथमिक शिक्षा परिषद् और रमसा को एकीकृत करके प्रदेश में शिक्षा का और अधिक प्रभावी विकास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले चार वर्षाें में नवाचारों को अपनाते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहते हुए 85 हजार करोड़ रूपये बजट व्यय कर प्रदेश को शिक्षा क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने की पहल की है। इसी से हाल के आए राष्ट्रीय सर्वे में कभी 18 वें स्थान पर रहने वाला राजस्थान आज शिक्षा क्षेत्र में तीसरे स्थान पर आ गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले चार वषोर्ंं में प्रदेश में स्कूलों के एकीकरण, प्रत्येक ग्राम पंचायत में 9 हजार 895 आदर्श एव 9500 उत्कृष्ट विद्यालयों की स्थापना की जहां पहल की वहीं एक लाख 9 हजार शिक्षकों की रिकॉर्ड पदोन्नतियॉं प्रदान की। इसके साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी के सभी पद भर दिए गए। आज 142 जिला शिक्षा अधिकारी पद भरे हुए हैं साथ ही प्रधनाचार्य के भी 95 प्रतिशत से अधिक पद भर दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार जब सत्ता में आई तब शिक्षा क्षेत्र में 52 प्रतिशत शिक्षकाें के पद रिक्त थे जो अब घट कर मात्र 15 प्रतिशत तक ही रह गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में एक लाख 50 हजार के करीब नवीन नियुक्तियॉं की पहल की गई है।  इसमें सीधी भर्ती से 87 हजार 634 पदों पर शिक्षकों की जहां नई नियुक्तियां की है वहीं 16 हजार 669 पदों पर शिक्षकों की भर्ती प्रक्रियाधीन है।
उन्होंने कहा कि चार वर्ष पहले विद्यालयों में 60 लाख का नामांकन था। राज्य सरकार द्वारा राजकीय विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण के लिए किए प्रयासों से सरकारी विद्यालयों के स्तर में वृद्धि हुई। इसी का परिणाम रहा कि आज सरकारी विद्यालयों में 82 लाख के करीब नामांकन हो गया है। यानी पिछले चार सालों में नामांकन में 22 लाख की वृद्धि हुई है।
शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि पिछले चार वर्ष शिक्षा में बेहतरीन विकास के रहे हैं। राष्ट्रीय सर्वेक्षण में और ‘असर‘ की रिर्पोट में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में राजस्थान जहां पहले नम्बर पर रहा है वहीं भारत सरकार द्वारा ‘स्वच्छ विद्यालय‘ योजना के अंतर्गत भी देशभर में राजस्थान आंध्रप्रदेश और तमिलनाडू के बाद तीसरे स्थान पर रहा।  सरकारी विद्यालयों का परीक्षा परिणाम निजी विद्यालयों से आगे निकला। बालिका शिक्षा में राजस्थान अग्रणी हुआ और 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर मिलने वाले गार्गी पुरस्कार की संख्या में भी इन प्रयासों के कारण तीन गुना तक वृद्धि हुई। आज 1 लाख 46 हजार बालिकाओं को यह पुरस्कार दिया जा रहा है।
श्री देवनानी ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा में पंचायत स्तर पर सुदृढ मोनिटरिंग के लिए पंचायत एलिमेंट्री एजुकेशन ऑफिसर  लगाए गए हैं। देशभर में स्टार्फिंग पैटर्न की सराहना हुई है। चरणबद्ध तरीके से प्रदेश में प्री-प्राईमरी स्कूल की शुरूआत। इसके तहत 11500 आंगनबाड़ी केन्द्रों को स्कूलों से एकीकृत किया गया। विद्यालयों के विकास के लिए विद्यालय सलाहकार समितियों का गठन किया गया। मातृशक्ति से शैक्षिक उन्नयन के लिए पहली बार ‘मदर-टीचर्स‘ बैठकों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शिक्षा विभाग के अधिकारी, श्री सीताराम शर्मा एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
अजमेर पासपोर्ट सेवा केन्द्र का शुभारम्भ कल
विदेश राज्यमंत्री जनरल डॉ.वी.के.सिंह करेंगे शुरूआत
    अजमेर, 03 मार्च। कई सालों से जयपुर या दिल्ली जाकर पासपोर्ट बनवाने वाले अजमेर एवं आसपास के जिलों के नागरिकों को अब अजमेर में ही यह सुविधा उपलब्ध होगी। विदेश राज्यमंत्री जनरल डॉ.वी.के.सिंह (से.नि.) कल रविवार 4 मार्च को प्रातः 10 बजे प्रधान डाकघर अजमेर में पोस्ट ऑफिस  पासपोर्ट सेवा केन्द्र का शुभारम्भ करेंगे।

    कार्यक्रम में शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी, महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती अनिता भदेल, सांसद श्री भूपेंन्द्र यादव, लोकसभा सांसद श्री रघु शर्मा एवं विभागीय अधिकारी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

 
 
 
पोषण मेला 5 मार्च को अजमेर में
 अजमेर, 03 मार्च।  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आमामी 8 मार्च को झुंझुंनूं जिले से श्ुारू किए जाने वाले राष्ट्रीय पोषण मिशन की पूर्व तैयारियों के तहत कार्यक्रम के प्रचार -प्रसार एवं आमजन तक जानकारी व जागरूकता के लिए आगामी 5 मार्च को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अरबन हाट वैशाली नगर में जिला स्तरीय पोषण मेला आयोजित किया जाएगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक ने बताया कि 5 मार्च को प्रातः 10 से दोपहर 2 बजे तक यह आयोजन होगा। इसके साथ ही प्रत्येक ब्लॉक में भी पेाषण मेला आयोजित किया जाएगा। पोषण मेले में स्थानीय लोगों के साथ भी गर्भवती एवं धात्री माताएं, उनके पति,सास, परिवार के अन्य सदस्य, बुजुर्ग महिला पुरूष, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि एवं अन्य लोगों को आमंत्रित किया गया है। मेले में गोदभरायी, अन्नप्राशन, स्वास्थ्य चैकअप, परामर्श आदि भी दिया जाएगा।
 

बाड़मेर निजी विद्यालय संचालको का सम्मान समारोह आज विद्यार्थियांे सहित गुरूजनों का होगा सम्मान आठ सौ जनों का होगा सम्मान

बाड़मेर निजी विद्यालय संचालको का सम्मान समारोह आज
विद्यार्थियांे सहित गुरूजनों का होगा सम्मान
आठ सौ जनों का होगा सम्मान


बाड़मेर/03 मार्च 2018
निजी विद्यालयों का प्रदेश स्तरीय संगठन स्कूल शिक्षा परिवार से जुड़े हुए निजी विद्यालय संचालको का प्रतिभा सम्मान समारोह आज रविवार को आयोजित होगा। जिला प्रवक्ता लक्ष्मण टाक ने बताया कि स्थानीय डाक बंगले में निजी विद्यालयों का सम्मान समारोह आज रविवार को प्रातः 9ः30 बजे आयोजित होगा। इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि बायतू विधायक कैलाष चैधरी हांेगे। वहीं समारोह की अध्यक्षता उर्दू अकादमी के चैयरमेन राज्यमंत्री अशरफ अली करेंगे। समारोह में बतौर अति विशिष्ट अतिथि चैहटन विधायक तरूणराय कागा, यूआईटी चैयरपर्सन डाॅ. प्रियंका चैधरी, अतिरिक्त जिला कलक्टर ओपी बिश्नोई, कांग्रेस के युवा नेता आजादसिंह राठौड़ होंगे। समारोह के मुख्य वक्ता एसएसपी के प्रदेश महासचिव श्रवण बोहरा व प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश माण्डण हांेगे, जो अपने ओजस्वी उद्बोधन के साथ संस्था प्रधानों एवं विद्यार्थियांे को सम्बोधित करेंगे। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक ओमप्रकाश शर्मा, डाॅ. बीडी तातेड़, सोढ़ा, युवा समाज सेवी दिनेश सिंघल, ठाकराराम थोरी, युवा उद्यमी बालाराम गोदारा, पूर्व पार्षद छगनलाल जाटोल, पूर्व अधीशाषी अधिकारी जोधाराम चैधरी व पारसमल गोलेच्छा सहित कई अतिथि शिरकत करेंगे। टाक ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने को लेकर जिला प्रभारी डाॅ. आनन्द जे थोरी, जिलाध्यक्ष सुरेश जाटोल, जिला महामंत्री प्रेमसिंह महेचा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डूंगराराम बेनिवाल, जिला उपाध्यक्ष दीपाराम टाक, जिला कोषाध्यक्ष ईश्वर खत्री, बाड़मेर महामंत्री आसूराम कुकंणा, धोरिमन्ना प्रभारी भोमाराम सारण ने आयोजन स्थल का जायजा लेकर समारोह की रूपरेखा तैयार की।
आठ सौ जनों का होगा सम्मान-स्कूल शिक्षा परिवार के जिलाध्यक्ष सुरेश जाटोल ने बताया कि इस सम्मान समारोह में करीब साढ़े पांच सौ विद्यार्थियों और 250 गुरूजनो का का सम्मान होगा। 
तैयारियां पूर्ण-आयोजन को लेकर-कोर कमेटी की बैठक स्थानीय महेश पब्लिक स्कूल शास्त्री नगर में आयोजित हुई। जहां पर तैयारियों का अंतिम रूप दिया गया। वहीं अलग-अलग पदाधिकारियों व सदस्यों को जिम्मेदारियां सौंपी गई।

जैसलमेर राज परिवार सदस्य के स्वर्गवास पर शोक की लहर, अंतिम दर्शन करने उमडा जन सैलाब

जैसलमेर राज परिवार सदस्य के स्वर्गवास पर शोक की लहर, अंतिम दर्शन करने उमडा जन सैलाब

जैसलमेर राज परिवार सदस्य व जैसलमेर पर्यटनं में जानी मानी शख्शियत  महाराज महेंद्रसिंह भा टी के स्वर्गवास पर समूचे जिले में शोक की लहर छा गई।  महाराज  महेंद्र सिंह जी भाटी के अंतिम दर्शन के लिए जन सैलाब उमडा तथा नम आंखों के साथ राज परिवार सदस्य को अंतिम विदाई दी। जैसलमेर के सोनार क़िले के उनके पैतृक निवास जैसल केसल से महेंद्र सिंह की  बैकुण्ठी निकाली गई जिसे समूचे प्रदेश से आए गणमान्य नागरिकों ने महेंद्र सिंह को अंतिम विदाई दी। आज सवेरे राज परिवार सदस्य  की बैकुण्ठी  सोनार दुर्ग स्थित जैसल केसल  से निकाली गई तथा बडा बाग गांव में  भाटी का अंतिम संस्कार किया गया।आज सवेरे से ही सोनार दुर्ग स्थित उनके पैतृक निवास जैसल केसल में सवेरे से अंतिम दर्शनों के लिए आमजन की आवक प्रारंभ हो गई। इसी के चलते समूचे सोनार दुर्ग के व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रख अंतिम दर्शनों हेतु सभी रहवासी अपने घरो के बहार खड़े हो गए व् शव यात्रा पर पुष्प वर्षा कर महाराज को अंतिम विदाई दी.  इस अवसर पर जैसलमेर महारावल बृजराज सिंह, युवराज चैतन्यराज सिंह , नाचना ठाकर विक्रम सिंह, फ़क़ीर परिवार प्रतिनिधि प्रधान अमरदीन फकीर, यूआईटी अध्यक्ष जीतेन्द्रसिंह, सोनार दुर्ग पार्षद अरविन्द व्यास, भाजपा नेता कवराज सिंह, सहित जिले के कई गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

बाड़मेर कोतवाली पुलिस की बडी कार्यवाही, मकान में जुआ खेल रहे 6 जुआरी दस्तयाब, 2 लाख, 79 हजार, 260 रूपये जुआ राषी बरामद




बाड़मेर कोतवाली पुलिस की बडी कार्यवाही, मकान में जुआ खेल रहे 6 जुआरी दस्तयाब, 2 लाख, 79 हजार, 260 रूपये जुआ राषी बरामद
          


 डाॅ. गगनदीप सिंगला पुलिस अधीक्षक द्वारा होली त्यौहार पर संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखने के दिये गये निर्देषानुसार श्री अमरसिंह रतनू थानाधिकारी कोतवाली बाडमेर के  नेतृत्व में श्री हुकमाराम उपनिरीक्षक, करणसिह कानि. 765, सवाईसिह कानि.318, रतनसिह कानि. 1401, नरपतराम कानि. 1433, पवनकुमार कानि. 1274, राजेन्द्र कानि. 633 द्वारा शहर बाडमेर में होली के त्यौहार पर जुआरियो पर विषेष नजर रखते हुए मुखबीरी से दिनांक 02.03.2018 को रात्री में कल्याणपुरा मे पर्बतसिह रावणा राजपुत के मकान मे दबिष देकर मकान के अन्दर ताष के पतो पर दांव लगाकर जुआ खेल रहे छः लोग क्रमंष 1. पवनकुमार पुत्र पुखराज जाति जैन उम्र 31 साल पैशा व्यपार निवासी मोक्ष मार्ग बाङमेर 2. हुकुमल पुत्र प्रितमदास जाति सिन्धी उम्र 36 साल निवासी महावीरनगर बाङमेर, 3. रमेश पुत्र लेखराज जाति खत्री उम्र 25 साल निवासी खत्रियो का वास बाङमेर  4. भरत पुत्र सम्पतजी जाति जैन उम्र 28 साल पैशा व्यपार निवासी चैहटन रोङ बाङमेर 5. जितेन्द्रकुमार पुत्र पुखराज उम्र 36 साल निवासी माणक होस्पीटल के पास कल्याणपुरा बाङमेर व 6. मुकेशकुमार पुत्र जगदीश चन्द्र जैन उम्र 34 साल पैशा व्यपार निवासी कल्याणपुरा बाङमेर को दस्तयाब कर इनके कब्जा से 2,79,260 रूपये जुआ राषी व ताष के पते बरामद कर मुलजिमानों के विरूद्व नियमानुसार धारा 3/4 जुआ अध्यादेष अधि. 1949 के तहत इस्तगासा दर्ज कर जांच शुरू की गई है। 

                                                                      

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने वात्सल्य केंद्र और शिशु केंद्र में आवश्यक सामग्री भेंट की

बाड़मेर सत्कर्म आपके परिवार की खुशियों को आगे बढ़ाते हे। साध्वी सत्यसिद्धा 

बाड़मेर ग्रुप फॉर पीपल ने वात्सल्य केंद्र और शिशु  केंद्र में आवश्यक सामग्री भेंट की 


बाड़मेर सामाजिक सरोकार और नवाचार के प्रतिक ग्रुप फॉर पीपल और ग्रुप की महिला विंग ने वात्सल्य केंद्र और शिशु गृह केंद्र पहुँच आवश्यक सामग्री भेंट की ,ग्रुप सदस्यों ने वात्सल्य केंद्र में पढ़ रही बालिकाओ और साध्वी सत्यसिद्धा से भेंट कर उनकी दैनिक आवश्यकता की सामग्री भेंट की ,बालिकाओ के साथ ग्रुप और महिला विंग की सदस्यों ने रंगोत्सव का आयोजन भी किया ,इस अवसर पर साध्वी सत्यसिद्धा ने कहा की मनुष्य सत्कर्मो से ही जाना जाता हे ,आपके सत्कर्म आपके परिवार को खुशियां देते हैं ,उन्होंने कहा की संसार मोहमाया हे,व्यक्ति को अपना कुछ वक़्त अच्छे कार्यो में लगाना चाहिए जिससे आत्म संतुष्टि मिटी हैं उन्होंने कहा की आश्रम में पढ़ रही बालिकाओ के लिए ग्रुप द्वारा सुविधा उपलबध करना प्रेरणादायी हैं ,उन्होंने केंद्र की गतिविधियों की जानकारी दी ,साथ ही नन्ही बालिकाओ द्वारा बहुत सूंदर तरीके से मंत्रचारण और हनुमान चालीसा का पथ किया ,नन्ही बालिकाओ के मुक्तकंठ और मधुर वाणी से किया हनुमान चालीसा सुन ग्रुप सदस्य भाव विभोर हो गए ,ग्रुप संयोजक चन्दन सिंह भाटी ,महिला विंग संयोजिका श्रीमती ज्योति पनपालिया ने बताया की ग्रुप सदस्य अमित बोहरा ,नवीन भाटिया ,डॉ राधा रामावत ,गीता माहेश्वरी ,गरिमा सिंह जुगतावत ,गीता खत्री ,जसपाल सिंह डाभी द्वारा बालिकाओ के लिए आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराई गयी ,इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा ,महेश दादनी ,महेश पनपालिया ,एडवोकेट अमित बोहरा ,रमेश सिंह इन्दा  ,नरेंद्र खत्री ,जसपाल सिंह डाभी ,भुवनेश शर्मा ,जय परमार ,जगदीश परमार ,जनक गहलोत ,सहित श्रीमती ज्योति पनपालिया ,डॉ राधा रामावत ,गरिमा सिंह जुगतावत ,गीता माहेश्वरी,नीतू माहेश्वरी  उपस्थित थे ,साध्वी सत्यसिद्ध ने ग्रुप मेम्बर्स का आभार व्यक्त किया ,

शिशु केंद्र पहुंची महिला विंग 

ग्रुप फॉर पीपल की महिला विंग सदस्य श्रीमती ज्योति पनपालिया के नेतृत्व में शिशु बाल गृह केंद्र पहुँच नवजात बच्चो के लिए जरूरतमंद सामग्री भेंट की ,महिला सदस्यों ने शिशु केंद्र के बच्चो को लाड दुलासर दिया ,उनके साथ अपना वक़्त साझा किया ,नवजात बच्चो के लिए महिला ग्रुप समय समय पर आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराते रहे हैं ,केंद्र संचालिका की मांग पर आज आवश्यक सामग्री भेंट की ,इस अवसर पर ज्योति पनपालिया ,गरिमा सिंह जुगतावत ,डॉ राधा रामावत ,सुचित्रा छंगाणी ,नीतू माहेश्वरी गीता माहेश्वरी ,नरेंद्र खत्री ,जय परमार ,सहित महिला विंग की कई सदस्य उपस्थित थी ,