शनिवार, 29 जुलाई 2017

बाड़मेर,गु्रप फोर पीपल आपदा प्रबंधन के सहायतार्थ आगे आया -जालीपा मंे आपदा प्रभावित ग्रामीणांे को भोजन के पैकेट किए वितरित





बाड़मेर,गु्रप फोर पीपल आपदा प्रबंधन के सहायतार्थ आगे आया

-जालीपा मंे आपदा प्रभावित ग्रामीणांे को भोजन के पैकेट किए वितरित

बाड़मेर, 29 जुलाई। सामाजिक सरोकार एवं नवाचार के प्रतीक गु्रप फोर पीपल बाड़मेर के सदस्य बाड़मेर मंे आई भीषण बारिश के बाद पानी से घिरे परिवारांे की सहायतार्थ आगे आए। गु्रप सदस्यांे ने शनिवार को जालीपा, भादरेश, विशाला और नांद मंे पानी से घिरे परिवारांे को भोजन के पैकेट वितरण किए।

गु्रप अध्यक्ष आजादसिंह राठौड़ ने बताया कि गु्रप मेम्बर्स प्राकृतिक आपदा के समय जिले की जनता के साथ है। शनिवार को मेम्बर्स ने आपदा से घिरे परिवारांे की सहायतार्थ 500 भोजन पैकेट तैयार कर जालीपा और नांद भेजे। उन्हांेने बताया कि संयोजक चंदनसिंह भाटी, संजय शर्मा, नरेन्द्र खत्री, रमेशसिंह इंदा, हितेश मंूदड़ा, ललित छाजेड़, धीरज गोटी, जय परमार, राजेन्द्र लहुआ, अमितसिंह भाटी, विपुल दवे, छगनसिंह चौहान, स्वरूपसिंह भाटी, रतन भवानी , जगदीश माली सहित कई कार्यकर्ताआंे ने भोजन के पैकेट तैयार करवाने मंे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए उक्त भोजन पैकेट जालीपा और नांद के प्रभावित परिवारांे तक पहुंचाकर राहत प्रदान की। उन्हांेने बताया कि प्रभावित परिवारांे के लिए तिरपाल की व्यवस्था की गई है। उन्हांेने बताया कि गु्रप मैम्बर्स चौहटन मंे भजनलाल पंवार, धोरीमन्ना मंे श्रीराम ढाका,समदड़ी मंे सुनील दवे समेत कई सदस्य आपदा प्रबंध सेवार्थ सक्रिय भूमिका निभा रहे है।

जैसलमेरराजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लें-जिला कलक्टर



जैसलमेरराजस्थान सम्पर्क पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को गंभीरता से लें-जिला कलक्टर
60 दिवस एवं उससे अधिक सभी बकाया प्रकरणों को 7 दिवस में निस्तारण के दिये निर्देष
जैसलमेर, 29 जुलाई। जिला कलक्टर कैलाष चन्द मीना ने जिला अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे राजस्थान सम्पर्क पोर्टल को गंभीरता से लेते हुए उसमें दर्ज आॅनलाईन प्रकरणों को नियमित रूप से देखें एवं इसके संबंध में रजिस्टर भी संधारण कर प्रकरणों के संबंध में की गई कार्यवाही का अंकण करें एवं दर्ज प्रकरणों को प्राथमिकता के साथ निर्धारित समय सीमा में निस्तारित कर परिवादी को राहत पहुंचावें। उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि पोर्टल में 60 दिवस से अधिक समय के जो भी प्रकरण बकाया है उनको 7 दिवस में निस्तारण करने की कार्यवाही करें एवं उनको शून्य की स्थिति में लावें।

जिला कलक्टर मीना ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित राजस्थान सम्पर्क पोर्टल, मुख्यमंत्री बजट घोषणा, स्वच्छ भारत मिषन एवं अन्य विकास गतिविधियों की समीक्षा बैठक में यह निर्देष दिये। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयनारायण, उप वन संरक्षक डाॅ.ख्याति माथुर, अनुप के.आर, अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेषन प्रहलाद मीणा, सचिव नगर विकास न्यास अषोक असेजा, उप खण्ड अधिकारी जैसलमेर हंसमुख कुमार, फतेहगढ रणसिंह के साथ ही जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थें।

जिला कलक्टर मीना ने राजस्थान सम्पर्क पोर्टल में विभागवार दर्ज प्रकरणों, निस्तारित प्रकरणों, बकाया प्रकरणांे की विस्तार से समीक्षा की एवं अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को हर हालत में समय पर निस्तारित करें एवं इसमें किसी प्रकार की देरी नहीं बरतें। उन्होंने यह भी हिदायत दी कि पोर्टल में दर्ज प्रकरणों के संबंध में गुणात्मक एवं तथ्यों के साथ रिपोर्ट को आॅनलाईन दर्ज करावें। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि किसी भी अधिकारी द्वारा सही एवं तथ्यात्मक तथा गलत रिपोर्ट प्रकरण के संबंध में पेष की गई तो उस अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही भी अमल में लाई जायेगी।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देष दिये कि जिन प्रकरणों के संबंध मंे विभाग स्तर से राहत प्रदान की जा सकती है उसमें तत्परता के साथ कार्यवाही करते हुए परिवादी को रिलीफ प्रदान करावें। उन्होंने 30 दिन के अधिक के प्रकरणों को भी शीघ्र ही निस्तारित करने के निर्देष दिये। उन्होंने विषेष रूप से नगरीय निकाय, पंचायतीराज, उप निवेषन, जलदाय के साथ ही जिन विभागों के प्रकरण अधिक संख्या में थें उनको भी निर्देष दिये कि वे इस संबंध में तत्परता के साथ कार्यवाही कर उनकों निस्तारित करने की कार्यवाही करावें। उन्होंने आयुक्त को निर्देष दिए कि वे रविवार को ही कार्यालय खोलकर पोर्टल में दर्ज प्रकरणों को निपटाने की कार्यवाही करें।

उन्होंने सम्पर्क पोर्टल के नोडल अधिकारी को कहा कि जो भी अधिकारी इस बैठक में उपस्थित नहीं हुए है उनको नोटिस जारी करें। उन्होंने कहा कि पोर्टल में दर्ज षिकायतों के मामलें में जितनी जल्दी रिलीफ परिवादी को दी जा सकती है उसी भावना के साथ कार्य कर उसकी समस्या का समाधान करें एवं जो उनके स्तर से प्रकरण निस्तारित नहीं हो सकते है उनके संबंध में भी उच्च स्तर से सम्पर्क बनाकर प्रकरण को समय सीमा में निपटावें। उन्होंने कहा कि जो अधिकारी नियंत्रण अधिकारी है एवं उनके अधीन में जिन अधिकारियों के पास पोर्टल में दर्ज प्रकरण बकाया है उनकी भी वे नियमित रूप से माॅनेटरिंग कर आवष्यक कार्यवाही सुनिष्चित करावें।

सम्पर्क पोर्टल के नोडल अधिकारी एवं कोषाधिकारी जसराज चैहान ने बैठक में सम्पर्क पोर्टल की प्रगति से अवगत कराया एवं विभागवार दर्ज, बकाया एवं निस्तारित प्रकरणों की विस्तार से जानकारी दी।





बजट घोषणा के कार्यो को समय पर पूरा करावें

बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने बजट घोषणा की भी विस्तार से समीक्षा की एवं संबंधित अधिकरियों को निर्देष दिये कि बजट घोषणा में स्वीकृत कार्यो को समय सीमा में पूरा करावें एवं इसको प्राथमिकता से लेवें। उन्होंने यह भी निर्देष दिये कि बजट घोषणा के जो कार्य अभी तक चालू नहीं हुए है उनको भी समय पर चालू करें। उन्होंने कार्यो की गुणवता पर विषेष ध्यान रखने के निर्देष दिये।

अतिरिक्त जिला कलक्टर स्वामी ने बैठक में बजट घोषणा 2014-15, 2015-16 एवं 2016-17 के बारे में विस्तार से जानकारी दी एवं अब तक हुई प्रगति से भी अवगत कराया।

लक्ष्यों के अनुरूप लगाएं पौधें

जिला कलक्टर ने हरित जैसलमेर अभियान की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देष दिये कि जितने पौधे लगाने के लक्ष्य उनको दिये थें उसी अनुरूप पौधारोपण लगाने की कार्यवाही करें। उन्होेंने सभी पौधे चारदीवारी के अन्दर एवं सुरक्षित स्थान पर लगाने के निर्देष दिये एवं साथ ही कहा कि जितने भी पौधे लगें वे पूर्ण रूप से जीवित रहें इसके लिए वे उनके सार संभाल की पूरी व्यवस्था करें।

उन्होेंने विकास अधिकारी सम को निर्देष दिये कि वे घंटियाली से तनोट तक रोड के दोनो तरफ वृक्षारोपण कार्य के लिए महानरेगा में शीघ्र ही कार्य स्वीकृत कर पौधारोपण करने की कार्यवाही करें। उन्होंनें अतिरिक्त मुख्य अभियंता नहर परियोजना को निर्देष दिये कि वे भी उनके कार्यालय एवं अन्य क्षेत्रों में अधिक से अधिक पेड लगाने की व्यवस्था सुनिष्चित करें।

उप वन संरक्षक डाॅ.ख्याति माथुर ने बताया कि अब तक 1 लाख 94 हजार पौधे वितरित किए जा चुके है एवं जिन विभाग को भी पौधे लगाने है वे अभी नर्सरियों में लगभग 20-22 हजार पौधे है जो शीघ्र ही प्राप्त कर लगाने की कार्यवाही करें।

रामदेवरा मेले के लिए समय रहते सभी व्यवस्थाएं कर लें

जिला कलक्टर ने रामदेवरा मेले के संबंध में विभिन्न विभागों द्वारा की गई अब तक की तैयारी की भी समीक्षा की एवं निर्देष दिये कि वे समय रहते सभी व्यवस्थाएं कर दें।

-----000-----

अनुजा निगम द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के लिए

ऋण आवेदन पत्र 20 अगस्त तक आमंत्रित


जैसलमेर, 29 जुलाई। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम(अनुजा) योजनान्तर्गत जिले के अनुसूचित जाति वर्ग के व्यक्तियों के लिए स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए ऋण आवेदन पत्र 20 अगस्त तक आमंत्रित किए गए है। परियोजना प्रबंधक हिम्मतसिंह कविया ने बताया कि इसके अन्तर्गत महिला समृद्वि, लघु ऋण, महिला किसान योजना, लघु व्यवसाय शहरी एवं ग्रामीण, लघु व्यवसाय नई, षिक्षा ऋण योजना, जीप टैक्सी योजना, डेयरी योजना, बैटरी चालक रिक्षा योजना की परियोजनाओं के अन्तर्गत आवेदन पत्र लिए जाएगें।

परियोजना प्रबंधक ने बताया कि इन योजनाओं में अनुदान भी दिया जाएगा वहीं वार्षिक ब्याज दर भी कम है। उन्होंने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति वर्ग का इच्छुक व्यक्ति जो जिले का मूल निवासी हो तथा 18 से 50 वर्ष के मध्य आयु वर्ग का हो वह स्वयं के रोजगार के लिए आवेदन कर सकता है तथा आवेदक की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्र में 81 हजार व शहरी क्षेत्र में 1 लाख 4 हजार से अधिेक नही होनी चाहिए। अनुदान का लाभ केवल बीपीएल चयनित व ग्रामीण क्षेत्र में 54 हजार 300 व शहरी क्षेत्र में 60 हजार 120 रूपये वार्षिक आय वाले प्रार्थी को ही मिलेगा।

उन्होंने बताया कि ऋण आवेदन पत्र परियोजना प्रबंधक अनुजा निगम कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर जैसलमेर से कार्यालय समय में 10 रूपये शुल्क जमा कराकर प्राप्त कर सकते है। उन्होंने बताया कि फाॅर्म वितरण की अन्तिम तिथि 15 अगस्त है व आवेदन जमा कराने की अन्तिम तिथि 20 अगस्त है। योजना की विस्तृत जानकारी कार्यालय में सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।

-----000-----

शुक्रवार, 28 जुलाई 2017

बिहार में नीतीश ने हासिल किया विश्वासमत, 131 वोट मिले

बिहार में नीतीश ने हासिल किया विश्वासमत, 131 वोट मिले
नई दिल्ली: राष्ट्रीय जनता दल से संबंध तोड़ने के बाद बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में विश्वासमत जीत लिया. नीतीश कुमार को 131 वोट मिले, जबकि विरोध में 108 वोट पड़े. फ्लोर टेस्ट में पास होने से नीतीश के मुख्यमंत्री बनने की संवैधानिक औपचारिकताएं भी पूरी हो गई हैं.

नीतीश कुमार के लिए चित्र परिणाम

विश्वास मत में वोटिंग से पहले सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों का दावा था कि दूसरे दलों के विधायक अपनी अंतररात्मा की आवाज़ सुन कर वोट देंगे. लेकिन विधायकों ने अपनी पार्टी लाइन पर ही वोट दिए हैं. वहीं इस दौरान तेजस्वी यादव को विपक्ष नेता घोषित किया गया.

भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी को बिहार का उप मुख्यमंत्री बनाया गया है. नीतीश ने विधानसभा में बहुमत हासिल करने के साथ अपने विरोधियों खासकर तेजस्वी यादव और उनके पिता लालू यादव के लिए मुश्किलें भी खड़ी कर दी हैं. बिहार में नीतीश-मोदी राज के लौट आने से भाजपा को भी बड़ा फायदा मिला है.

विश्वास मत से पहले तेजस्वी यादव ने नीतीश पर जमकर हमला बोला. जवाब में नीतीश कुमार ने कहा कि ये कांग्रेस के लोग हैं अहंकार में जीने वाले लोग हैं. नीतीश ने कहा कि मैंने जो भी किया है बिहार के हित में किया है. कहा जा रहा है कि शुक्रवार को ही मंत्रिमंडल का ऐलान हो सकता है.

गौरतलब रहे कि गुरुवार को राजद के भारी विरोध के बीच नीतीश ने पद और गोपनीयता की शपथ ली और 15 घंटों के भीतर फिर से बिहार के मुख्यमंत्री बन गए. सुशील कुमार मोदी को उप मुख्यमंत्री का पद दिया गया है.

धोरीमन्ना। बाइक चोर गिरफ्तार , दो बाइक की बरामद

धोरीमन्ना। बाइक चोर गिरफ्तार , दो बाइक की बरामद 

धोरीमन्ना।  कस्बे में बाइक चोरी की एक के बाद एक घटना को अंजाम देकर पुलिस की परेशानी का सबब बने एक बाइक चोर युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर चोरी की गई दो बाइक भी बरामद की है. आरोपी से पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले बड़े गिरोह का बहुत जल्दी पर्दाफाश करने का संकेत दिया है.


आरोपी ने पूछताछ में अलग-अलग जगहों पर कई घटनाओ को अंजाम देना कबुला है । पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है

गुजरात कांग्रेस के चार और विधायकों ने दिया इस्तीफा

गुजरात कांग्रेस के चार और विधायकों ने दिया इस्तीफा


अहमदाबाद। गुजरात में कांग्रेस को विधान सभा चुनावों से पहले हालिया होने वाले राज्य सभा चुनावों में झटके पर झटका लग रहा है. वहां अब तक कुल सात कांग्रेस विधायक इस्तीफा दे चुके हैं. माना जा रहा है कि यह आंकड़ा और बढ़ेगा क्योंकि चार और विधायकों के इस्तीफा देने का संदेह है. बता दें कि गुरुवार को तीन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था उसके बाद आज शुक्रवार को भी चार और विधायकों ने इस्तीफा दे दिया.



कांग्रेस से विधायकों का यूं इस्तीफा देना पार्टी को मुश्किल में डाल सकता है। पार्टी ने आठ अगस्त को होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए अपने वरिष्ठ नेता अहमद पटेल को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस छोड़कर बीजेपी ने शामिल हुए बलवंत सिंह राजपूत को पार्टी ने अहमद पटेल के खिलाफ उम्मीदवार बनाया है.