बुधवार, 28 जून 2017

जयपुर। आनंदपाल के शव का दिल्ली एम्स में दोबारा हो पोस्टमार्टम : लोटवाड़ा


जयपुर। आनंदपाल के शव का दिल्ली एम्स में दोबारा हो पोस्टमार्टम : लोटवाड़ा


जयपुर। आनंदपाल एनकाउंटर मामले में पांच दिन बाद भी आनंदपाल के शव का अंतिम संस्कार नहीं हो सका है। इधर, राजधानी जयपुर में आज विभिन्न राजपूत संगठनों ने संयुक्त प्रेसवार्ता आयोजित कर आनंदपाल एनकाउंटर मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। साथ ही आनंदपाल के शव का दिल्ली के एम्स में पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की है।



प्रेसवार्ता में राजपूत संगठनों ने कहा कि यदि आनंदपाल के शव का पुलिस ने जबरन अंतिम संस्कार किया तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। सभी संगठनों ने आनंदपाल के शव का दिल्ली एम्स में पोस्टमार्टम कराने और उसकी बेटी समेत अन्य परिवार के सदस्यों पर लगे झूठे मुकदमों को वापस लेने समेत 8 मांगें सरकार से की है। इसमें राजनीतिक संलितप्ता है।


संयुक्त प्रेसवार्ता में राजस्थान के श्री राजपूत सभा, भवानी निकेतन, प्रताप फाउंडेशन, श्रीराजपूत करणी सेना, जय राजपूताना संघ, दुर्गादल, प्रताप युवा शक्ति, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, क्षत्रिय सेवा समिति, उत्तर प्रदेश राजपूत समिति समेत समाज के अन्य संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

मंगलवार, 27 जून 2017

बाड़मेर। बारिश ने गर्मी से दी राहत ,बिजली गुल ने किया परेशान

बाड़मेर। बारिश ने गर्मी से दी राहत ,बिजली गुल ने किया परेशान 


बाड़मेर। विधुत विभाग ने जिलेवासियो को बिजली लाइनों की मरम्मत कार्य के नाम पर बिजली सप्लाई बंदकर भारी यातना दी थी ताकि कि लोगों को मानसून के दौरान कोई तकलीफ न हो लेकिन मानसून अभी पूरी तरह से छाया भी नहीं कि उससे पहले ही विधुत विभाग फैल साबित होता नजर आ रहा है। मंगलवार देर रात करीब 11 बजे तेज हवा के साथ बारिश दौर शुरू हुआ इस दौरान शहर की बिजली गुल हुई जो सुबह से 4 बजे आई इस बीच बारिश दौर तो थम गया लेकिन बिजली गुल रही जिसे गर्मी व उमस ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। पूरे बाड़मेर से जो खबरे मिल रही है वह यही दर्शा रही है कि थोड़़ी से बारिश होते ही बिजली गुल हो जाती है तथा कई कई घंटे तक बिजली के वापस आने का लोग इंतजार करते हैं।

बिजली गुल ने किया परेशान के लिए चित्र परिणाम

शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण अंचलों में भी ट्रांसफार्मर्स को दुरस्त करने के नाम पर कई घंटे बिजली गुल रखकर लोगों को परेशान किया गया था.अभी बारिश की शुरूआत हैै किन्तु उपभोक्ताओं की शिकायतों के ढेर से ऐसा लगता है कि पूरा मानसून आते आते बिजली विभाग घुटने टेक देगा। बिजली गुल करने के बाद फोन नहीं उठाया जाता.इस वजह से बिजली उपभोक्ता इससे खासे परेशान हैं.काल सेंटर या किसी अधिकारी से बात नहीं हो पाती.फोन का हमेशा एंगेज टोन में मिलना आम बात है। विधुत सेवा बुरी हालत में पहुंच रही है तो उनका आक्रोश विधुत विभाग के रखरखाव की तो पोल खोल ही रहा है। जिम्मेदार अधिकारी आमजन के हालात को समझे और मानसून आने से पहले अपनी तैयारी पूर्ण कर ले ताकि लोगो को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। 

बाड़मेर। GST के विरोध जिले की सबसे बडी मण्डी 30 से बन्द

बाड़मेर। GST  के विरोध जिले की सबसे बडी मण्डी 30 से बन्द

बाड़मेर। राजस्थान खाद्य पदार्थ व्यापार संघ के आह्मवान पर जिले की प्रमुख मण्डी 30 जुन सें 03 जुलाई तक चार दिन तक जीएसटी के विरोध में बन्द रहेगा। जिला अनाज व्यापार संघ के सचिव दिनेष भुतड़ा, मण्डी व्यापार संघ के सचिव मदन बोथरा,मण्डी व्यापारी विकास समिति के सचिव कन्हैयालाल अरटी ने सयुक्त विज्ञप्ति जारी कर बताया कि 01 जुलाई से लागु होने वाले जीएसटी के कई प्रावधान न्याय संगत नही है। उन्होने बताया कि एक वर्श में 37 रिर्टन दाखिल करना,छोटी सी गलती पर भी सजा का प्रावधान,स्टाॅक की जांच के लिए अधिकारी की नियुक्ति सहित ऐसे कई कारण जिससे इन्सपेक्टरी राज को बढावा मिलेगा ओर देष को सर्वाधिक टेक्स देने वाले व्यापारीयों पर जबरन जीएसटी थोपा जा रहा है जिसके विरोध स्वरूप चार दिन का सांकेतिक बन्द रखा जा रहा है। उन्होने बताया कि व्यापारीयों की मांगो पर सरकार की ओर से ध्यान नही दिया गया जो आगे आन्दोलन ओर तेज होगा ओर व्यापारी दुकाने छोड सड़को पर उतरने पर मजबुर हो जायेगे।

GST के विरोध मंडी बंद के लिए चित्र परिणाम

बाड़मेर। खेताराम भील प्रकरण : पीड़ित परिवार का न्याय के लिये 26 वें दिन भी धरना जारी , 4,12,500 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत

बाड़मेर। खेताराम भील प्रकरण : पीड़ित परिवार का न्याय के लिये 26 वें दिन भी धरना जारी , 4,12,500 रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत 

बाड़मेर। दलित आदिवासी संघर्ष समिति प्रतिनिधि मण्डल जिला कलेक्टर बाड़मेर को मृतक खेताराम के हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौपा और जिला कलेक्टर बाड़मेर और प्रतिनिधि मण्डल के बीच वार्तालाप हुई और मृतक कि पत्नि लेहरी देवी के नाम सरकार द्वारा मिलने वाली आर्थिक सहायता राषि 4,12,500 रूपये का स्वीकृति आदेष मृतक कि पत्नि को सहायता राषि का स्वीकृत कापी देकर जांच बदलने का आष्वसन दिया। जुमाराम द्वारा तीसरे दिन लगातार भूख हड़ताल पर है।
फाइल फोटू 

Image may contain: 1 person, sitting

दलित आदिवासी संघर्ष समिति के संयोजक दानाराम वाघेला ने बताया कि मंगलवार को जिला प्रमुख बाड़मेर प्रियंका मेघवाल ने कहा कि इस संबंध में प्रषासन पुलिस अधिक्षक से बात कर जांच बदलने की कार्यवाही की जावें तथा जल्द ही न्याय दिलाया जायेगा।

वाघेला ने बताया कि धरना स्थल पर रात को जोरदार बारीष व आंधी आने से टेंट टूट गया तथा धरना स्थल पर रखा सामान पानी में बह गया जिससे धरनार्थीयों को काफी परेषानी का सामना करना पड़ रहा है। धरना स्थल पर टेंट टूटा पड़ा है तथा गन्दा पानी इकठ्ठा हो गया। जिला प्रषासन भील समाज के धैर्य की परीक्षा नहीं ले तथा जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। 

आज धरने के दौरान संयोजक दानाराम वाघेला, खमाणाराम हापों की ढाणी सताराम, पदमाराम , वेदाराम, मंगलाराम , रूपाराम महात्मा, बषीलाल, खेताराम, मजनाराम, अमोलख, सुरेष, सोहन मंसूरिया, कुटलाराम उप प्रधान, देसलाराम रितसिंगड़ी, चनणाराम आदि लोग उपस्थित रहे।

चौहटन। दीक्षा कल्याणक का वरघोड़ा निकला, हुआ अंजनशलाका विधान

चौहटन। दीक्षा कल्याणक का वरघोड़ा निकला, हुआ अंजनशलाका विधान

रिपोर्ट :- चन्द्रप्रकाश छाजेड़ /चौहटन

चौहटन।  नवोदित श्री लब्धिनिधान पाश्र्वनाथ मणिधारी जैन श्वेताम्बर तीर्थ, ढ़ोक(
चौहटन) परिसर में चलमन्दिर प्रतिष्टित होने वाली भाग्यवर्धन पाश्र्वनाथ, गौतमस्वामी एवं जिनचंन्द्रसूरिजी महाराज की प्रतिमाओं की अंजनश्लाका प्रतिष्ठा निमित आयोजित सप्त दिवसीय भव्यातिभव्य अंजनशलाका व प्रतिष्ठा महोत्सव तहत् प.पू. खरतरगच्छाचार्य जिनपीयूषसागर सूरिश्वर म.सा. की निश्रा में एवं साध्वी श्री प्रगुणाश्रीजी म.सा. के सान्निध्य एवं अंतर्राष्ट्रीय विधिकारक शासन रत्न मनोजकुमार हरण के सफल मार्गदर्शन में मंगलवार को महोत्सव के पांचवे दिन प्रातः स्नात्र पूजा तत्पश्चात् दीक्षा कल्याणक का भव्य वर्षीदान वरघोड़े का आयोजन किया गया जिसमें झूमते नाचते गाते हुए परमात्मा को दीक्षा मंडप में विराजित किया गया जहां पर आचार्य भगवंत द्वारा दीक्षा विधान किया गया। परमात्मा के दिव्य केशों का पंचमुष्ठि लोच किया गया, इन्द्र द्वारा परमात्मा को देवदुष्य वस्त्र अर्पित किया गया। परमात्मा के दीक्षा कल्याणक को चौहटन की धर्मप्रेमी जनता ने पहली बार नजदीक से निहारकर भावविभोर हो गये। प्रतिष्ठा महोत्सव में बुधवार को मुख्य प्रतिष्ठा समारोह आयाजित। 

Displaying IMG_20170627_120949.jpg

आचार्य जिनपीयूषसागर सूरिश्वर म.सा. ने संबोधित करते हुए कहा कि परमात्मा ने सर्वविरति चारित्र लेकर षट्काय जीव के साथ वैर नही, दुश्मनी नहीं तथा सवि जीव करी शासन रसी की मंगल भावना के साथ परमात्मा ने दीक्षा अंगिकार की थी। प्रतिष्ठा का महत्व बताते हुए कहा कि मंदिर में परमात्मा की प्रतिष्ठा करने का अर्थ है अपने अन्तर्मन में परमात्मा की स्थापना करना। जिस तरह से मंदिर साफ सफाई और स्वच्छता रखने के बाद ही परमात्मा को विराजमान कराया जाता और प्रतिदिन मंदिर को साफ सुथरा करके भगवान की पूजा की जाती है उसी तरह अपने अन्तर्मन को भी सभी बुराईयों से निकाल कर साफ करना चाहिए। ऐसा नहीं होने पर आप अन्र्मन में या मंदिर में कभी भी परमात्मा का वास नहीं हो सकता है। इसके बाद मध्यरात्रि में अधिवासना एवं अंजनशलाका केवलज्ञान कल्याणक, निर्वाण कल्याणक का विधान हुआ। विधान के दौरान परमात्मा के 18 अभिषेक व 250 अभिषेक किए गए। 

श्री लब्धिनिधान पाश्र्वनाथ मणिधारी जैन श्वेताम्बर तीर्थ के संयोजक मांगीलाल डोसी ने बताया प्रतिष्ठा स्थल पर अंजनशलाका के पवित्र विधान की विभिन्न धार्मिक क्रियाएं सम्पन्न हुई। विधान के दौरान प्रतिष्ठा संबंधी विभिन्न बोलियां लगी जिसमें प्रभुभक्तों ने बढ़चढ़कर लाभ लिया। आज के स्वामी वात्सल्य के लाभार्थी पाश्र्व-आनंद मंडल चौहटन  का था। महोत्सव के छठे दिन 28 जून को 28 जून को प्रातः स्नात्र पूजा तत्पश्चात् मंगल मुहुर्त में जिनबिम्बों आदि की प्रतिष्ठा सम्पन्न होगी दोपहर में शांति स्नात्र महापूजन आदि अनुष्ठान होगें। कार्यक्रम में लाभार्थियों के बहुमान किए जायेगें।

Displaying IMG_20170627_095643.jpg


ये रहेगें मुख्य समारोह के अतिथि- श्री लब्धिनिधान पाश्र्वनाथ मणिधारी जैन श्वेताम्बर तीर्थ के भंवरलाल डोसी बताया कि बुधवार को मुख्य प्रतिष्ठा समारोह में बाड़मेर शहर के लोकप्रिय विधायक मेवाराम जैन, नाकोड़ा ट्रस्ट अध्यक्ष अमृतलाल छाजेड़, जैन श्रीसंघ बाड़मेर अध्यक्ष सम्पतराज बोथरा, समाजसेवी जेठमल जैन, शिक्षाविद् डा. बी0डी0 तातेड़ उपखंड अधिकारी 
चौहटन ,भागीरथ चौधरी , पुलिस उपाधीक्षक चैहटन अर्जुनराम चौधरी सहित प्रशासनिक एवं समाजसेवी अपना आतिथ्य प्रदान करेगें। 

कार्यक्रम में जैन समाज के बाबूलाल धारीवाल(रामा), कुष्ठमल डोसी, प्रकाश धारीवाल, प्रकाश बोथरा, आसूलाल सेठिया, भंवरलाल सेठिया, मदनलाल सेठिया, मदनलाल धारीवाल, हंसराज बोथरा, प्रभूलाल मालू, पवन मालू, प्रकाश सोनी, बाबूलाल धारीवाल, मांगीलाल भंसाली, मिश्रीमल छाजेड़, रीखबदास बोथरा, पारसमल सेठिया, माणकमल सेठिया, मोहनलाल सेठिया, चम्पालाल सेठिया, के साथ बड़ी संख्या में जैन समुदाय के महिला-पुरुष व बालिकाएं उपस्थित रहे वहीं श्री लब्धिनिधान पाश्र्वनाथ मणिधारी जैन श्वेताम्बर तीर्थ के सदस्यगण, विचक्षण स्नात्र मंडल, पारस-आनंद मंडल, कुशल हेम बालिका मंडल, कुशल हेम महिला मंडल, वीतराग संस्कार वाटिका के कार्यकर्तागण व्यवस्थाओं को सुचारू बनाने में अपना सफलतम सहयोग प्रदान किया।